पत्नी से विवाद होने पर युवक ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
अनूपपुर/बिजुरी
अनूपपुर जिले के बिजुरी में एक युवक ने पत्नी से विवाद होने पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना परिजनों ने बिजुरी पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी भिजवाया हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र के कपिलधारा कालोनी में निवासरत 23 वर्षीय राजमणी कोल की पत्नी से विवाद हुआ था। इसी विवाद की वजह से राजमणी कोल पति ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों के मुताबिक, बीती रात पत्नी से किसी बात को लेकर कहा सुनी होने पर युवक ने जान दी हैं। 2-3 वर्ष पहले ही राजमणी कोल शादी हुई थी। इसकी सूचना डायल-100 को दी है। बिजुरी पुलिस ने पंचनामा बनाकर मामले की जांच में जुटी हैं।