नगर विकास मंच के सौजन्य से अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के दिन होगा भव्य कार्यक्रम


*अयोध्या के शुभ मुहूर्त में नगर परिषद प्रांगण में भी होगा श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन*

अनूपपुर/जैतहरी

नगर विकाश मंच जैतहरी के आवाहन के बाद जैतहरी में 22 जनवरी को भव्य व अलौकिक कार्यक्रम कराने की रूपरेखा तैयार की गई है इस कार्यक्रम के संचालकों द्वारा बताया गया कि 500 साल की तपस्या के बाद अब समय आ गया है कि हम सभी के मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम जी के प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव 22 जनवरी दिन सोमवार को अयोध्या जी में होने जा रही है जिसके हम सभी साक्षी बने । 

आगे की कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार रखी गई है,

1- पूरे जैतहरी नगर में शनिवार 20/01/24 को दिप,तेल, बाती  वितरण का कार्यक्रम किया जायेगा 

2-अपने नगर जैतहरी में रविवार दिनांक 21/01/24 को भव्य रथ यात्रा निकली जाएगी जिसका समय दोपहर 2बजे से होगा जिसमे रथ पर सवार होंगे हमारे रामलला सपरिवार और हम सभी भव्य रथ यात्रा में शामिल होंगे... 

रथयात्रा श्री शारदा मढ़िया लाइनपार से प्रारम्भ होकर राम मंदिर जैतहरी  में संपन्न होगी. इस कार्यक्रम में संभाग एवं जिले से कही के भी राम भक्त अपनी अपनी झांकी लाके कार्यक्रम में शालिम हो सकते है और सबसे आकर्षक 3 झाकियों को प्रोत्साहन राशि के फलस्वरूप  क्रमशः 21000, 11000, 5100 और साथ ही सभी झाकियों को सांत्वना प्रोत्साहन राशि 22 जनवरी को भजन संध्या के समय प्रदान की जावेगी।

22 जनवरी दिन सोमवार को शाम 6 बजे सभी एक साथ अपने अपने घरों में दीप प्रज्वलित कर 7 बजे मिनी स्टेडियम जैतहरी में मुंबई से आ रहे संगीत कलाकारों द्वारा राम मय भक्ति संगीत से राम भक्त मंत्रमुग्ध होकर राम भजन का आनंद लेंगे साथ में भोजन प्रसाद भी ग्रहण करेंगे साथ में आतिशबाजी के साथ भव्य दिवाली भी मनाएंगे।

*नगर परिषद में होगा प्राण प्रतिष्ठा*

नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अत्यंत हर्ष का विषय है कि सदियों के लम्बे संघर्ष पश्चात श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में प्रभु श्रीरामजी की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होना सुनिश्चित है।यह एक सुखद संयोग है कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभू‌मि पर प्राण-प्रतिष्ठा के पावन पुनीत अवसर पर ही नगर परिषद जैतहरी प्रांगण में स्थित मंदिर में श्रीराम दरवार का प्राण-प्रतिष्ठा किया जाना सुनिश्चित हुआ है।

उन्होंने कहा कि हमारी प्रबल इच्छा है कि इस पुनीत अवसर पर जैतहरी नगर के सभी नागरिक एवं भक्तजन उपस्थित रहकर श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनें। नपध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता ने कहा कि इन महान ऐतिहासिक और गौरवमयी क्षण में नगर परिषद जैतहरी में ही अयोध्या धाम सदृश्य पुण्य कार्य में सहभागी बनकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।

उन्होंने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 20/01/2024, दिन-शनिवार कलश प्रतिष्ठा,जलाधिवास,अन्नाधिवास एवं मंडप पूजन,दिनांक  21/01/2024,दिन-रविवार देवस्नपन,फलाधिवास, मिष्ठान्नधिवास,शोभा यात्रा एवं शैयाधिवास,दिनांक 22/01/2024, दिन-सोमवार मंदिर शिखर पूजन,स्नान, प्राण-प्रतिष्ठा (12.28 बजे) हवन एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सभी कार्यक्रम नगर परिषद जैतहरी कार्यालय प्रांगण में संपन्न होंगे। उक्त प्राणप्रतिष्ठा अनुपपुर से आये आचार्य आलोक नारायण द्विवेदी व उनके सहयोगी विद्वानों द्वारा करवाया जाएगा। कार्यक्रम आयोजक श्री राम दरवार प्राण प्रतिष्ठा आयोजन समिति जैतहरी ने भी सभी से इस पुण्य अवसर का लाभ लेने की अपील की है।


हाई कोर्ट ने प्रमुख सचिव, कमिश्नर, कलेक्टर, रेरा समेत 8 लोगो पर लगाया दस दस हजार का जुर्माना


*विवेकानंद नंद स्मार्ट सिटी माहेश्वरी बिल्डर्स पर शासन की भूमि पर बिल्डिंग बनाकर बेचने का आरोप*


अनूपपुर

प्रमुख सचिव राजस्व, कमिश्नर शहडोल, कलेक्टर अनूपपुर, एसडीएम अनूपपुर, तहसीलदार अनूपपुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनूपपुर, असिस्टेंट डायरेक्टर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और रेरा समेत 8 लोगो पर पर लगा दस दस हजार रुपए का जुर्माना, ज्ञात हो कि अनूपपुर के सामाजिक कार्यकर्ता मधुकर चतुर्वेदी द्वारा मप्र उच्च न्यायालय जबलपुर के अधिवक्ता आशुतोष जोशी के माध्यम से नगर अनूपपुर में निर्मित विवेकानंद स्मार्ट सिटी के निर्माण में एमपी शासन की भूमि का अवैध उपयोग किया गया था, बंदोबस्त और शासन की भूमि पर निर्माण करके बेचा जा रहा था जिसकी जांच होने के बाद भी शासन द्वारा माहेश्वरी बिल्डर्स के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हो रही थी, इस संदर्भ में याचिका की सुनवाई चल रहीं थी जिसमे कई बार समय लेने के बाद भी शासन द्वारा जवाब नहीं दिया जा रहा था, याचिकाकर्ता ने याचिका में रिस्पोंडेंट बनाए गए शासन के सभी पक्ष जो याचिका में क्रमांक एक से आठ तक हैं सभी पर व्यक्तिगत दस दस हजार की कास्ट लगाई है और मामले को 05 फरवरी 2024 को सुनवाई के लिए नियत कर दिया है, एक सप्ताह के अंदर सभी आठ लोगों को राशि रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए है, उच्च न्यायालय के आदेश के बाद हड़कंप मच गया है, अब देखना यह है कि प्रशासन माहेश्वरी बिल्डर्स के खिलाफ कार्रवाई करती है या फिर से उसको अभयदान दे देती हैं। माहेश्वरी बिल्डर्स के रसूख के आगे प्रशासन कार्यवाही नही कर रही थी जिससे नाराज समाजसेवी ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, जिस पर हाई ने प्रशासन की लापरवाही की लापरवाही पर कोर्ट का डंडा चलाया हैं। जिन लोगो ने माहेश्वरी बिल्डर्स से स्मार्ट सिटी में फ्लैट खरीदा हैं उन लोगो का क्या होगा यह आने वाला समय बताएगा। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता आशुतोष जोशी ने बताया कि बिल्डर्स के खिलाफ जांच करने के बाद प्रशासन कार्यवाही नहीं कर रहीं थी और भवन की बिक्री यथावत चल रही थी, जांच में जो तथ्य सामने आए उनसे यह प्रतीत हो रहा था कि शासन को हो रहे नुकसान का भरपाई कर पाना कठिन हो जायेगा अगर बिक्री पर तत्काल रोक लग जाता।

नवनिर्मित पार्किंग के गड्ढे में अज्ञात व्यक्ति की अर्धनग्न सिर कुचली मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

*मौके पर एडीजी एवं एएसपी ने लिया जायजा, ₹30000 इनाम की घोषणा*


अनूपपुर

अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर रेलवे स्टेशन के बाहर जीआरपी चौकी के पीछे एक अज्ञात व्यक्ति का शव सिर कुचली अर्धनग्न अवस्था में सुबह लोगो ने देखा जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। मौके पर पुलिस और रेलवे पुलिस पहुंची हैं किन्तु विवाद कि स्थिति बनी हैं। रेल क्षेत्र में पडे शव को जीआरपी पुलिस ने यह कहते हुए शव उठाने की कार्यवाई नहीं कर कि यह क्षेत्र नगर पुलिस का हैं। वहीं नगर पुलिस का कहना हैं कि यह क्षेत्र रेल पुलिस के अंतगर्त आता हैं। अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक शिवकुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस कार्यवाई कर रहीं हैं। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे प्रकरण ₹30,000 के इनाम की घोषणा की है।

जानकारी के अनुसार अनूपपुर रेलवे स्टेशन में अमृत भारत योजना के तहत नये रेलवे स्टेशन का निर्माण हो रहा हैं। जहां पार्किंग स्थल के लिए कार्य किया जा रहा हैं। वहीं नींव के लिए खेदे गये गड्ढे में एक व्यक्ति का शव लोगों ने देख जीआरपी पुलिस एवं स्थानिय पुलिस को सूचना दी। मिला है। मृतक व्यक्ति के सिर को पत्थर से कुचला गया है। जिसके कारण उसके चेहरे की पहचान नहीं हो पा रही हैं। वहीं अज्ञात व्यक्ति का शव अर्धनग्न अवस्था में भी पड़ा था। जिसकी सूचना रेलवे पुलिस प्रशासन को दी गई। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने इसकी सूचना कोतवाली अनूपपुर को दिए जाने पर कोतवाली पुलिस ने इसे रेल पुलिस के अंतगर्त बताते हुए कार्यवाई करने से मना कर रहीं थी। मौके पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल डीसी सागर, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक शिवकुमार सिंह ने मौका निरिक्षण किया। दोनों पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है और मामले की जांच कर रहीं हैं। अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक शिवकुमार सिंह ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर मौके पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल के साथ पहुंच कर शव उठाने की कार्यवाई कोतवाली पुलिस कर रहीं हैं। पहली नजर में हत्या का मामला दिखाई देता हैं। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगीं।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget