नगर विकास मंच के सौजन्य से अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के दिन होगा भव्य कार्यक्रम

नगर विकास मंच के सौजन्य से अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के दिन होगा भव्य कार्यक्रम


*अयोध्या के शुभ मुहूर्त में नगर परिषद प्रांगण में भी होगा श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन*

अनूपपुर/जैतहरी

नगर विकाश मंच जैतहरी के आवाहन के बाद जैतहरी में 22 जनवरी को भव्य व अलौकिक कार्यक्रम कराने की रूपरेखा तैयार की गई है इस कार्यक्रम के संचालकों द्वारा बताया गया कि 500 साल की तपस्या के बाद अब समय आ गया है कि हम सभी के मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम जी के प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव 22 जनवरी दिन सोमवार को अयोध्या जी में होने जा रही है जिसके हम सभी साक्षी बने । 

आगे की कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार रखी गई है,

1- पूरे जैतहरी नगर में शनिवार 20/01/24 को दिप,तेल, बाती  वितरण का कार्यक्रम किया जायेगा 

2-अपने नगर जैतहरी में रविवार दिनांक 21/01/24 को भव्य रथ यात्रा निकली जाएगी जिसका समय दोपहर 2बजे से होगा जिसमे रथ पर सवार होंगे हमारे रामलला सपरिवार और हम सभी भव्य रथ यात्रा में शामिल होंगे... 

रथयात्रा श्री शारदा मढ़िया लाइनपार से प्रारम्भ होकर राम मंदिर जैतहरी  में संपन्न होगी. इस कार्यक्रम में संभाग एवं जिले से कही के भी राम भक्त अपनी अपनी झांकी लाके कार्यक्रम में शालिम हो सकते है और सबसे आकर्षक 3 झाकियों को प्रोत्साहन राशि के फलस्वरूप  क्रमशः 21000, 11000, 5100 और साथ ही सभी झाकियों को सांत्वना प्रोत्साहन राशि 22 जनवरी को भजन संध्या के समय प्रदान की जावेगी।

22 जनवरी दिन सोमवार को शाम 6 बजे सभी एक साथ अपने अपने घरों में दीप प्रज्वलित कर 7 बजे मिनी स्टेडियम जैतहरी में मुंबई से आ रहे संगीत कलाकारों द्वारा राम मय भक्ति संगीत से राम भक्त मंत्रमुग्ध होकर राम भजन का आनंद लेंगे साथ में भोजन प्रसाद भी ग्रहण करेंगे साथ में आतिशबाजी के साथ भव्य दिवाली भी मनाएंगे।

*नगर परिषद में होगा प्राण प्रतिष्ठा*

नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अत्यंत हर्ष का विषय है कि सदियों के लम्बे संघर्ष पश्चात श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में प्रभु श्रीरामजी की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होना सुनिश्चित है।यह एक सुखद संयोग है कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभू‌मि पर प्राण-प्रतिष्ठा के पावन पुनीत अवसर पर ही नगर परिषद जैतहरी प्रांगण में स्थित मंदिर में श्रीराम दरवार का प्राण-प्रतिष्ठा किया जाना सुनिश्चित हुआ है।

उन्होंने कहा कि हमारी प्रबल इच्छा है कि इस पुनीत अवसर पर जैतहरी नगर के सभी नागरिक एवं भक्तजन उपस्थित रहकर श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनें। नपध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता ने कहा कि इन महान ऐतिहासिक और गौरवमयी क्षण में नगर परिषद जैतहरी में ही अयोध्या धाम सदृश्य पुण्य कार्य में सहभागी बनकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।

उन्होंने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 20/01/2024, दिन-शनिवार कलश प्रतिष्ठा,जलाधिवास,अन्नाधिवास एवं मंडप पूजन,दिनांक  21/01/2024,दिन-रविवार देवस्नपन,फलाधिवास, मिष्ठान्नधिवास,शोभा यात्रा एवं शैयाधिवास,दिनांक 22/01/2024, दिन-सोमवार मंदिर शिखर पूजन,स्नान, प्राण-प्रतिष्ठा (12.28 बजे) हवन एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सभी कार्यक्रम नगर परिषद जैतहरी कार्यालय प्रांगण में संपन्न होंगे। उक्त प्राणप्रतिष्ठा अनुपपुर से आये आचार्य आलोक नारायण द्विवेदी व उनके सहयोगी विद्वानों द्वारा करवाया जाएगा। कार्यक्रम आयोजक श्री राम दरवार प्राण प्रतिष्ठा आयोजन समिति जैतहरी ने भी सभी से इस पुण्य अवसर का लाभ लेने की अपील की है।


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget