बिना निविदा व टेंडर के छात्रवासों व विद्यालयो में धोखाधड़ी कर दिया नलकूप खनन

*साँठ गाँठ करके पुराने आदेश का हवाला देकर करवा दिया गया नया नलकूप खनन, भूमिका संदिग्ध*


अनूपपुर

आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग भोपाल के अनुसूचित जनजाति बस्ती विकास मद से वर्ष 2023-24 नियम 2018 के परिपालन पर जिले को आवंटित राशि 112.36 लाख के विरूद्ध कार्यों की तकनीकी स्वीकृति के अनुमोदन उपरांत कलेक्टर आषीष वषिष्ठ ने 9 दिसम्बर 2023 को प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदाय कर जिले के 21 कार्यों में से 8 छात्रावासों, 7 विद्यालयों में नलकूप खनन समर्सिबल पंप का कार्य आदेश पारित किया गया। जिसमें छात्रावासों में पालक शिक्षा समिति एवं विद्यालयों में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति को निर्माण एजेंसी बनाया गया तथा उक्त कार्यो का सुपरविजन व सत्यापन कार्यपालन यंत्रिकी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा किया जाना है। लेकिन सहायक आयुक्त कार्यालय में पदस्थ सहायक संचालक अशोक शर्मा ने नियमविरूद्ध तरीके से हैण्डपंप खनन पर हस्ताक्षेप करते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 3 मई 2023 के पुराने आदेशों का हवाला देते हुए धोखाधड़ी कर छात्रावास के अधीक्षकों एवं विद्यालयों के प्राचार्यो पर दवाब बनाकर मेसर्स गणेश बोर बेल शहडोल से दबाब देकर जबरन कार्य करवाये जाने का आरोप लगा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय विभाग अनूपपुर में पदस्थ सहायक संचालक द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अनूपपुर में रजिस्टर्ड फर्म को छोड़कर पड़ोसी जिला शहडोल के मेसर्स गणेश बोर बेल से सांठगांठ करते हुए उसे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अनूपपुर का एक पुराने आदेश क्रमांक 116, 3 मई 2023 का पत्र का हवाला देकर उक्त छात्रावासों के अधीक्षकों एवं विद्यालयों के प्राचार्यों से जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त द्वारा उक्त कार्य को करवाये जाने की बात कहते हुए कार्य करवाया गया है। जबकि उक्त विद्यालयों एवं छात्रावासों में नलकूप खनन समर्सिबल पंप का आदेश कार्यालय कलेक्टर जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर के आदेश 9 दिसम्बर 2023 को किया गया है। आखिकर मेसर्स गणेश बोर वेल को 6 माह पुराना आदेश का दुरूपयोग क्यो किया गया, यह जांच का विषय है।

*8 छात्रावासों, 7 विद्यालयो होना था नलकूप खनन*

जिले के 8 छात्रावासों एवं 7 विद्यालयों में नलकूप खनन समर्सिबल पंप के कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति आदेश 9 दिसम्बर 2023 को जारी हुआ है। जिसमें आदिवासी सीनियर उत्कृष्ट कन्या छात्रावास अनूपपुर, अनुसूचिज जाति कन्या महाविद्यालय छात्रावास परिसर निर्माण कार्य, आदिवासी सीनियर उत्कृष्ट बालक छात्रावास अनूपपुर, आदिवासी उत्कृष्ट कन्या छात्रावास जैतहरी, अनुसूचिज जाति महाविद्यालय बालक छात्रावास अनूपपुर, आदिवासी बालक आश्रम अंग्रेजी माध्यम अनूपपुर, आदिवासी कन्या छात्रावास कोतमा, अनुसूचिज जाति छात्रावास कोतमा, शासकीय हाई स्कूल छिल्पा, शासकीय हाई स्कूल देवरी, शासकीय सीएलके उमा. विद्यालय बिजुरी, शासकीय मॉडल उमा. विद्यालय कोतमा, शासकीय उमा. विद्यालय कन्या कोतमा, शासकीय हाई स्कूल बैहाटोला एवं शासकीय स्कूल पथरौड़ी है। जिनमें उक्त प्रत्येक कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति राशि 3.32 लाख रूपए है।

*आदेश पुराना काम कर दिया नया* 

पूरे मामले में आदिवासी विभाग के सहायक संचालक व मेमर्स गणेश बोर वेल शहडोल द्वारा जिले के विद्यालयों एवं छात्रावासों में स्वीकृत बोरवेल वा समर्सिबल के कार्यों के लिए कार्यालय कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अनूपपुर के 6 माह पुराने आदेष जिसमें जिले में साधारण नलकूप खनन एवं हैण्डपंप स्थापना कार्य हेतु दिए गए कार्यदेश को दिखाया गया, जबकि विद्यालयों एवं छात्रावासों में नलकूप खनन एवं हैण्डपंप स्थापना कार्य स्वीकृत ही नही है। पूरे मामले में जिस आदेश को लेकर प्राचार्यों एवं अधीक्षकों को भ्रमित किया गया उसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अनूपपुर के एसडीओ ने उक्त कार्यों के लिए किसी भी तरह का मेसर्स गणेश बोर बेल के नाम पर कार्य करने संबंधित आदेश जारी ही नही किया गया है।

*बिना निविदा, टेंडर के धोखाधड़ी*

जिले के 8 छात्रावासों, 7 विद्यालयों में नलकूप खनन समर्सिबल पंप एवं 6 ग्राम पंचायतों में विद्युतीकरण हेतु कुल 21 कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति 112.36 लाख के कार्यदेश पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर द्वारा न तो कोई निविदा निकाली गई और न ही उक्त कार्यों को करने के लिए टेंडर प्रक्रिया अपनाई गई। जिसके कारण लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अनूपपुर में पंजीकृत फर्म इस कार्यों में अपनी सहभागिता नही निभा सकें साथ ही उक्त कार्यों के लिए कलेक्टर, सहायक आयुक्त सहित प्राचार्यों व छात्रावास के अधीक्षको को भ्रम में रखकर पुराने आदेश का हवाला देकर मेसर्स गणेश बोर बेल शहडोल द्वारा धोखाधड़ी की गई है।

*इनका कहना है*

 सरिता नायक ने कहा कि आपके द्वारा 

मामला संज्ञान में लाया गया है, जिसकी विधिवत अधीक्षको एवं प्राचार्यों को बुलाकर उनके बयान एवं समस्त दस्तावेजों का परीक्षण के उपरांत कार्यवाही की जाएगी साथ उक्त फर्म के सही कार्यों पर ही पेमेंट करवाया जाएगा।

*सरिता नायक, सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग, अनूपपुर*

विभाग द्वारा किसी तरह का आदेष नही दिया गया है, हमें सिर्फ मॉनीटरिंग व सत्यापन का कार्य दिया गया है, अगर उक्त फर्म द्वारा अगर फर्जी या पुराना आदेश का हवाला देकर कार्य किया गया है, तो संबंधित विभाग को एफआईआर दर्ज करवानी चाहिए।

*दीपक साहू, लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी विभाग, प्रभारी एसडीओ, कोतमा*

  ने कहा कि 

इस संबंध में मुझे कोई नही जानकारी नही है, लेकिन सहायक आयुक्त कार्यालय में पदस्थ कोई शर्मा जी द्वारा बताया गया था यह वहीं जानते हैं।

*नीलिमा सिंह, लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी विभागएसडीओ, अनूपपुर*

लोकसभा की सांसद हिमांद्री सिंह पवित्र नगरी में द्विवेदी परिवार के कार्यक्रम में की शिरकत


अनूपपुर/अमरकंटक

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में आज शुक्रवार 12 जनवरी 2024 को रात्रि कालीन द्विवेदी परिवार के एक पारिवारिक कार्यक्रम में शहडोल लोगसभा सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह यहा पहुंच सम्मिलित हुई।

अमरकंटक के सांसद प्रतिनिधि प्रकाश द्विवेदी (विक्की) के पुत्र वियांश द्विवेदी के प्रथम जन्म दिवस पर तीर्थम ग्रीनबेली दक्षिण तट में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद महोदया पहुंच हुई सम्मिलित । शहडोल लोकसभा की सांसद महोदया ने कार्यक्रम में पधारकर द्विवेदी परिवार के नन्हे वियाँश द्विवेदी को अपना आशीष प्यार दे और परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की । उन्होंने द्विवेदी परिवार से मुलाकात कर खास वार्तालाप कर सभी अन्य सदस्यों से भी भेंट वार्तालाप की । उसके बाद पारिवारिक भोज् में भी सम्मिलित हुए । अमरकंटक नगर आगमन पर नगर भाजपा कार्यकर्ता जानो ने उनका आभार प्रगट किया । सांसद महोदया ने द्विवेदी परिवार के सदस्यों और भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात कर  अति प्रसन्नता भी प्रगट की । भाजपा कार्यकर्ताओं से रूबरू होने पर अमरकंटक की वस्तुस्थिति की चर्चा और हो रहे शासकीय कार्यों की जानकारी से भी रूबरू हुई । यहां कुछ समय व्यतीत करने के बाद वे रात्रि ही अपने ग्रह निवास पुष्पराजगढ़ रवाना हो गंयी।

मैराथन दौड़ के साथ, नवोदय, सरस्वती, कल्याणिका विद्यालय में संपन्न हुआ सूर्य नमस्कार


अनूपपुर/अमरकंटक

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक के अनेक विद्यालयों में आज 12 जनवरी 2024 राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में बड़े ही उल्लास और उत्साह पूर्वक मनाया गया । स्वामी विवेकानंद जी का जन्म बारह जनवरी अठारह सौ त्रेसठ कलकत्ता के एक मध्य परिवार में हुआ था , उनकी जयंती को देशभर में युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है । 

अमरकंटक में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ एस के राय के कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया जिसमे सर्वप्रथम विवेकानंद के छायाचित्र पर पुष्प , माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित पश्चात कार्यक्रम शुभारंभ किया गया । विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवनी पर हिंदी , अंग्रेजी और उड़िया में भाषण दिया । गीत , कविता और रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई । शिक्षक रमेश सिंह ने अपने विचार प्रस्तुति दी । इसके उपरांत युवा मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया गया जिसमे 35 विद्यार्थी विद्यालय परिसर से दौड़ प्रारंभ कर सोनमूड़ा , माई की बगिया से होते हुए वापस विद्यालय पहुंच समाप्त की । विद्यालय में सामूहिक 500 विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार आयोजन में भाग लिया । चित्रकला प्रतियोगिता में 32 विद्यार्थियों ने भाग लिया । स्कूल प्राचार्य ने स्वामी विवेकानंद जीवनी पर प्रकाश डाला और अंत में आभार वरिष्ठ शिक्षक डॉ ऐ के शुक्ला द्वारा व्यक्त किया गया । 

सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक में आज राष्ट्रीय युवा दिवस पर विद्यालय के 200 विद्यार्थियों द्वारा प्रातः बंदना सत्र के बाद सूर्य नमस्कार में भाग लिए उसके पश्चात योग व्यायाम के कार्यक्रम भी संपन्न हुए । विद्यालय प्राचार्य ब्रजकिशोर शर्मा ने विद्यार्थियों को योग के माध्यम से कैसे निरोग रहा जा सकता है । अपने उद्बोधन में स्कूल के भैया/ बहनों को कई प्रेरक प्रसंग भी सुनाए । इस अवसर पर आचार्य बलराम साहू ,  रोहित लाल त्रिपाठी , लखन द्विवेदी , शिव प्रसाद त्रिपाठी , महेंद्र गुप्ता , रविशंकर तिवारी , राम मिलन , अमित सेन , ओम प्रकाश , बिंदु शर्मा , अनुराधा दीदी आदि उपस्थित रहे । 

कल्याणिका पब्लिक स्कूल अमरकंटक में भी आज राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्कूल में योगा और सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया । स्कूल प्रार्थना के बाद प्रातः ही स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर पुष्प , माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर स्कूल के उप प्राचार्य रघुनाथ पात्रा , पूर्व प्राचार्य श्रीमती अर्चना राव और कार्यालय सुप्रीटेंडेंट एम के शर्मा की सराहनीय उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । उनके जीवनी पर प्रकाश डाला गया । स्कूल के समस्त शिक्षकगण व सभी बच्चे आज के कार्यक्रम में उपस्थित रहे । योग प्रशिक्षक रीता गुप्ता और खेल प्रशिक्षक सुभाष चंद गुप्ता की देखरेख में व्यायाम और सूर्य नमस्कार का आयोजन करवाया गया । स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक श्रीराम त्रिपाठी ने अपना उद्बोधन प्रस्तुत कर स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी पर प्रकाश डाला और बच्चो को स्वस्थ रहने का मूल मंत्र भी बताया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget