लोकसभा की सांसद हिमांद्री सिंह पवित्र नगरी में द्विवेदी परिवार के कार्यक्रम में की शिरकत
अनूपपुर/अमरकंटक
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में आज शुक्रवार 12 जनवरी 2024 को रात्रि कालीन द्विवेदी परिवार के एक पारिवारिक कार्यक्रम में शहडोल लोगसभा सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह यहा पहुंच सम्मिलित हुई।
अमरकंटक के सांसद प्रतिनिधि प्रकाश द्विवेदी (विक्की) के पुत्र वियांश द्विवेदी के प्रथम जन्म दिवस पर तीर्थम ग्रीनबेली दक्षिण तट में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद महोदया पहुंच हुई सम्मिलित । शहडोल लोकसभा की सांसद महोदया ने कार्यक्रम में पधारकर द्विवेदी परिवार के नन्हे वियाँश द्विवेदी को अपना आशीष प्यार दे और परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की । उन्होंने द्विवेदी परिवार से मुलाकात कर खास वार्तालाप कर सभी अन्य सदस्यों से भी भेंट वार्तालाप की । उसके बाद पारिवारिक भोज् में भी सम्मिलित हुए । अमरकंटक नगर आगमन पर नगर भाजपा कार्यकर्ता जानो ने उनका आभार प्रगट किया । सांसद महोदया ने द्विवेदी परिवार के सदस्यों और भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात कर अति प्रसन्नता भी प्रगट की । भाजपा कार्यकर्ताओं से रूबरू होने पर अमरकंटक की वस्तुस्थिति की चर्चा और हो रहे शासकीय कार्यों की जानकारी से भी रूबरू हुई । यहां कुछ समय व्यतीत करने के बाद वे रात्रि ही अपने ग्रह निवास पुष्पराजगढ़ रवाना हो गंयी।