छत्तीसगढ़ से जिले के धनगवां में पहुंचे दो हाथियों का समूह चोलना में तोड़ा मकान का दरवाजा


अनूपपुर

विगत 6 जनवरी को रात अनूपपुर वन मंडल के जैतहरी एवं कोतमा वन परिक्षेत्र की सीमा को पार करता हुआ एक हाथी छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन परिक्षेत्र अंतर्गत घुसरिया के जंगल में पहुंचकर घुसरिया में चार दिन पूर्व से रह रहे एक दो दांत वाले बड़े आकार के हाथी से मुलाकात कर विचरण करते हुए बुधवार एवं गुरुवार की मध्य रात छत्तीसगढ़ राज्य के करहनी के जंगल से होता हुआ जैतहरी रेंज के चोलना गांव में पहुंचकर 2 बजे रात अनिल पिता ददनराम केवट के घर का दरवाजा तोड़ते हुए कोतमा वन परिक्षेत्र के पडौंर में मेला के संगम स्थल के पास पहुंचकर सोननदी पार कर वन परिक्षेत्र जैतहरी के कुकुरगोड़ा एवं चोई गांव के मध्य धनगवां बीट के कक्ष क्र. आर एफ 338 के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहा है इस जंगल में अत्यधिक लेंटाना होने के कारण वर्तमान समय तक दोनों हाथियों के प्रत्यक्ष दर्शन नहीं हो सके हैं किंतु ग्रामीण एवं वन विभाग के मैदानी अमला को हाथियों के विचरण दौरान सोननदी एवं उसके आसपास विचरण पर पड़े पैरों के निशान झाड़ियो को तोड़कर खाते, चलने से हाथियों के आ जाने का आभास हुआ है अनूपपुर वन मंडलाधिकारी एस के प्रजापति ने हाथी प्रभावित क्षेत्र एवं देर रात हाथियों के संभावित विचरण क्षेत्र के ग्रामीणों से सतर्कता बरतते हुये जंगल एवं गांव के मध्य अलग-थलग खेतों में घर बनाकर रह रहे ग्रामीणों को साम को अंधेला होने के पूर्व ही सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील करते हुए जैतहरी एवं कोतमा वन परिक्षेत्र के वन परिक्षेत्र अधिकारियो एवं वन विभाग के मैदानी अमले को सतत निगरानी रखते हुए सतर्कता एवं ग्रामीणों की सुरक्षा करने के निर्देश दिए हैं दोनों हाथियों का समूह देर शाम एवं रात को किस ओर अपना विचरण क्षेत्र बनाएंगे यह देर रात होने पर ही पता चल सकेगा।

बस स्टैंड कोतमा में अराजकता का माहौल व्याप्त,जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन मौन

*खड़े रहते हैं सैकड़ों बेपरवाह वाहन, बस स्टैंड में खुले आम होता है जुआ,सट्टा, यात्री प्रतीक्षालय बना मदिरालय*


अनूपपुर

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मंसूबे पर अनूपपुर जिले के अनुविभाग कोतमा के अधिकारी किस तरह से पानी फेर रहे हैं इसका जीता जागता उदाहरण कोतमा के बस स्टैंड केसवाही तिराहा में देखने को मिल रहा है, बस स्टैंड कोतमा अराजकता एवं आसमाजिक तत्वों का जमावड़े का केंद्र बन गया है यहां के बस स्टैंड में सुबह 6 बजे से लेकर अर्धरात्रि तक गांजा,शराब, जुआड़ियो का अड्डा बन गया है। बताया गया है कि बस स्टैंड कोतमा में लगभग 50 से अधिक बसें बेपरवाह खड़ी होती हैं यहां के बस एजेंट आपस में लड़ाई कर एक दूसरे की कॉम्पटीशन में बसों को आगे पीछे एडा़ बेड़ा, खड़ी कराकर यात्रियों के साथ-साथ अन्य आवाजाही करने वाले लोगों को परेशान करते हैं इतना ही नहीं बस स्टैंड कोतमा में ठेला, ऑटो, पिकअप चालक भी बेपरवाह खड़े होकर आवाजाही अवरुद्ध करते हैं। जानकारी मिली है कि बस स्टैंड कोतमा के कई दुकानों में दिन-रात जुआ का कारोबार चल रहा है सूर्य ढलते ही यात्री प्रतीक्षालय में खुले आम लोग शराब पीकर एक दूसरे को गाली गलौज करते रहते हैं। जिसके चलते आमजन का जीना दुर्लभ हो गया है जबकि बस स्टैंड कोतमा के समीप गणेश मंदिर एवं गौरीशंकर मंदिर है इनके हुरदंगबाजी के चलते श्रद्धालु मंदिरों में आना-जाना बंद कर दिए हैं साथ ही  पुराने नगर पालिका परिषद को तोड़कर भवन का निर्माण कराया जा रहा है उस भवन निर्माण के लिए ठेकेदार ने मुख्य मार्ग बंद कर दिया है जिसके चलते अस्पताल, नगर पालिका, बिजली ऑफिस, छात्रावास, विद्यालय के आने जाने वाले हजारों छात्रों एवं अन्य लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर बस स्टैंड में ठेला ऑटो बस की धमा चौकड़ी दूसरी और ठेकेदार ने मुख्य मार्ग में भवन निर्माण का  सामान रखकर रास्ता  बंद कर दिया है। यात्रियों ने बताया कि बस स्टैंड में बने यात्री प्रतीक्षालय में खुले आम शराबियों द्वारा गाली गलौज मारपीट किया जाता है जिसके चलते वहां बैठकर 10 मिनट समय व्यतीत कर लेना मुश्किल हो जाता है इतना ही नहीं भवन निर्माण के ठेकेदार ने मुख्य मार्ग बंद कर दिया है जिसके चलते यात्री सुलभ काम्पलेक्स तक नहीं पहुंच पाते जबकि इस गंभीर विषय की जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष अजय शराफ, सीएमओ, नपा उपाध्यक्ष एवं थाना प्रभारी को है फिर भी बस स्टैंड कोतमा पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा ।लोगों ने कलेक्टर आशीष वशिष्ठ,पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार, एसडीएम कोतमा, तहसीलदार कोतमा, एसपी, थाना प्रभारी से मांग किए हैं कि बस स्टैंड कोतमा की व्यवस्था सही तरीके से किया जाए जिसके चलते यात्रियों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके।

माइक्रोफाइनेंस कंपनी में शाख बनाने के नाम पर 40 महिलाएं हुई लाखो की ठगी का शिकार

*मोदी के राज में धोखा धडी की घटनाओं में हुए हैं जबरदस्त वृद्धि - जुगुल राठौर*


अनूपपुर

मोदी सरकार देशभर में भारत विकसित संकल्प यात्रा चला रही है , लेकिन आज लोगों के अंदर अविश्वास की भावना बढ़ती जा रही है । कि कब उसे कोई अपना बना कर उसके साथ धोखाधड़ी कर उसको कंगाल बना दे कहा नहीं जा सकता है । 

उक्त आशय की जानकारी सीटू  नेता जुगुल किशोर राठौर ने देते हुए बताया कि अभी हाल ही में ग्राम चोई ग्राम पंचायत पड़रिया के 40 से 50 महिलाओं को माइक्रोफाइनेंस कंपनी में साख बनाए जाने का झांसा देकर गांव के ही निवासी माया राठौर पति पूरनलाल राठौर के द्वारा बैंक में शाख बनाएं जाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी कर फरार हो चुकी है। ठगी के शिकार महिलाओं का कहना है कि माया राठौर 7-8 साल से माइक्रोफाइनेंस कंपनी में साख बनाए जाने के नाम पर 6 से 7 बैंकों में लोन दिलवा कर बैंक के बाहर निकासी की सम्पूर्ण राशि वापस ले लेती थी ।

सीटू नेता ने बताया कि माया देवी राठौर कुछ दिन तक कंपनी को मासिक किस्त स्वयं चुकाती थी । किंतु 8-10 दिन से गांव से फरार हो चुकी है अब माइक्रोफाइनेंस कंपनी के एजेंट धोखा धडी की शिकार पीड़ितों के घर किस्त वसूली के लिए डेरा जमा कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक महिला पर डेढ़ लाख रुपए से लेकर 4 लाख रुपए तक का कर्ज़ है । उन्होंने बताया कि महिला लोगों के पास संकट उत्पन्न हो गया है कि वह अपनी संपूर्ण चल एवं अचल संपत्ति को बेच करके भी इतनी बड़ी कर्ज की राशि का अदायगी कैसे कर पाएगी । महिला लोगों ने यह भी जानकारी दिया कि माया देवी राठौर बैंक से किस्त निकलवाने के बाद जब वापस ले लेती थी जिसकी जानकारी माइक्रोफाइनेंस कंपनी के एजेंट एवं शाखा प्रबंधक को समय-समय पर दिया जाता रहा है । माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट एवं शाखा प्रबंधक के द्वारा यह ढांढस दिया जाता रहा है कि माया देवी राठौर सुचारू रूप से किस्तों का चुकारा कर रही है । तुम्हें डरने की जरूरत नहीं है इससे तुम्हें फायदा ही फायदा है कि माया देवी राठौर संपूर्ण किस्त चुकाएगी और बैंक में तुम्हारी साख बन जाएगी आने वाले दिनों में तुम्हारे बाल बच्चों के शिक्षा एवं शादी विवाह में बड़ी रकम की जरूरत होगी तब बैंक बेहिचक तुम्हें लोन दे देगी । जिससे महिलाएं माइक्रो फाइनेंस बैंक के एजेंट एवं शाखा प्रबंधक के बातों में विश्वास करके आज ठगी की शिकार हो चुकी है ।

सीटू नेता ने पुलिस, जिला प्रशासन और मध्य प्रदेश सरकार से मांग किया है कि इस धोखा धडी में शामिल शाखा प्रबंधक एजेंट एवं माया देवी राठौर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध करते हुए संपूर्ण कर्ज की अदायगी माया देवी राठौर माइक्रोफाइनेंस कंपनी के एजेंट एवं शाखा प्रबंधक से वसूली कर गांव के सीधी-साधी भोली भाली महिलाओं को कर्ज से मुक्ति दिलाई जाए।

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी महिला प्रकोष्ठ के राज्य सचिव चन्दा देवी राठौर ने महिलाओं के साथ हुए स्कैम की घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए धोखा धडी में शामिल लोगों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा पंजीबद्ध कर महिलाओं के ऊपर लादे गए कर्ज़ माया राठौर एवं माइक्रोफाइनेंस कंपनी के एजेंट एवं शाखा प्रबंधक से वसूली करने की मांग की है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget