माइक्रोफाइनेंस कंपनी में शाख बनाने के नाम पर 40 महिलाएं हुई लाखो की ठगी का शिकार

*मोदी के राज में धोखा धडी की घटनाओं में हुए हैं जबरदस्त वृद्धि - जुगुल राठौर*


अनूपपुर

मोदी सरकार देशभर में भारत विकसित संकल्प यात्रा चला रही है , लेकिन आज लोगों के अंदर अविश्वास की भावना बढ़ती जा रही है । कि कब उसे कोई अपना बना कर उसके साथ धोखाधड़ी कर उसको कंगाल बना दे कहा नहीं जा सकता है । 

उक्त आशय की जानकारी सीटू  नेता जुगुल किशोर राठौर ने देते हुए बताया कि अभी हाल ही में ग्राम चोई ग्राम पंचायत पड़रिया के 40 से 50 महिलाओं को माइक्रोफाइनेंस कंपनी में साख बनाए जाने का झांसा देकर गांव के ही निवासी माया राठौर पति पूरनलाल राठौर के द्वारा बैंक में शाख बनाएं जाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी कर फरार हो चुकी है। ठगी के शिकार महिलाओं का कहना है कि माया राठौर 7-8 साल से माइक्रोफाइनेंस कंपनी में साख बनाए जाने के नाम पर 6 से 7 बैंकों में लोन दिलवा कर बैंक के बाहर निकासी की सम्पूर्ण राशि वापस ले लेती थी ।

सीटू नेता ने बताया कि माया देवी राठौर कुछ दिन तक कंपनी को मासिक किस्त स्वयं चुकाती थी । किंतु 8-10 दिन से गांव से फरार हो चुकी है अब माइक्रोफाइनेंस कंपनी के एजेंट धोखा धडी की शिकार पीड़ितों के घर किस्त वसूली के लिए डेरा जमा कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक महिला पर डेढ़ लाख रुपए से लेकर 4 लाख रुपए तक का कर्ज़ है । उन्होंने बताया कि महिला लोगों के पास संकट उत्पन्न हो गया है कि वह अपनी संपूर्ण चल एवं अचल संपत्ति को बेच करके भी इतनी बड़ी कर्ज की राशि का अदायगी कैसे कर पाएगी । महिला लोगों ने यह भी जानकारी दिया कि माया देवी राठौर बैंक से किस्त निकलवाने के बाद जब वापस ले लेती थी जिसकी जानकारी माइक्रोफाइनेंस कंपनी के एजेंट एवं शाखा प्रबंधक को समय-समय पर दिया जाता रहा है । माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट एवं शाखा प्रबंधक के द्वारा यह ढांढस दिया जाता रहा है कि माया देवी राठौर सुचारू रूप से किस्तों का चुकारा कर रही है । तुम्हें डरने की जरूरत नहीं है इससे तुम्हें फायदा ही फायदा है कि माया देवी राठौर संपूर्ण किस्त चुकाएगी और बैंक में तुम्हारी साख बन जाएगी आने वाले दिनों में तुम्हारे बाल बच्चों के शिक्षा एवं शादी विवाह में बड़ी रकम की जरूरत होगी तब बैंक बेहिचक तुम्हें लोन दे देगी । जिससे महिलाएं माइक्रो फाइनेंस बैंक के एजेंट एवं शाखा प्रबंधक के बातों में विश्वास करके आज ठगी की शिकार हो चुकी है ।

सीटू नेता ने पुलिस, जिला प्रशासन और मध्य प्रदेश सरकार से मांग किया है कि इस धोखा धडी में शामिल शाखा प्रबंधक एजेंट एवं माया देवी राठौर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध करते हुए संपूर्ण कर्ज की अदायगी माया देवी राठौर माइक्रोफाइनेंस कंपनी के एजेंट एवं शाखा प्रबंधक से वसूली कर गांव के सीधी-साधी भोली भाली महिलाओं को कर्ज से मुक्ति दिलाई जाए।

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी महिला प्रकोष्ठ के राज्य सचिव चन्दा देवी राठौर ने महिलाओं के साथ हुए स्कैम की घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए धोखा धडी में शामिल लोगों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा पंजीबद्ध कर महिलाओं के ऊपर लादे गए कर्ज़ माया राठौर एवं माइक्रोफाइनेंस कंपनी के एजेंट एवं शाखा प्रबंधक से वसूली करने की मांग की है।

हसदेव क्षेत्र में एटक यूनियन की बैठक में कम्पनी का सम्मेलन का सम्मेलन होना तय*ल

*भारत सरकार एवं कोयला प्रबंधन के ख़िलाफ़ संघर्ष करेंगे तेज -हरिद्वार सिंह*


अनूपपुर

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हसदेव षेत्र के राजनगर में शहीद भगत सिंह चौक पर स्थित एटक कार्यालय में कामरेड आर एन राम की अध्यक्षता में एक विशाल किन्तु सारगर्भित बैठक हुई। बैठक में केंद्रीय महासचिव  कामरेड हरिद्वार सिंह एवं केंद्रीय अध्यक्ष कॉमरेड अजय विश्वकर्मा मार्गदर्शन के लिए विशेष रूप से मौजूद थे, मंच का संचालन कामरेड विजय सिंह ने किया। स्वागत क्षेत्रीय सचिव कामरेड कन्हैया सिंह ने शाल एवं श्रीफल से किया सर्वप्रथम  हसदेव क्षेत्र के सभी इकाइयों के सचिव ने अपने खदान के रिपोर्ट को प्रस्तुत किया, कुर्जा ,सेंट्रल हॉस्पिटल मनेंद्रगढ़ ,रैस्क्यू मनेंद्रगढ़ ,महाप्रबंधक कार्यालय लेदरी , राजनगर ओपन कास्ट, रिजनल वर्कशाप बिजुरी के साथियों को अपने अपने युनिटो में सदस्यता सत्यापन में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बधाई दिया गया। बहेरा बांध एवं राजनगर आर ओ के साथियों को विगत वर्ष से अपने शाखा में अधिक सदस्य बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया, जिन शाखाओं में सदस्यता घटी है उनको समझाइश दी गई कि अगले साल हर हाल में सदस्यता बढ़ाएं और मज़दूरों के लिए संघर्ष तेज करे कामरेड दिनेश सिंह अपने कई साथियों के साथ बी एम एस छोड़कर एटक यूनियन की सदस्यता ग्रहण की, केंद्रीय महामंत्री क़ामरेड हरिद्वार सिंह एवं केन्द्रीय अध्यक्ष कॉमरेड अजय विश्वकर्मा ने अपने उद्बोधन मे ठेका मजदुरों की लड़ाई तेज करने का आह्वान किया। आज सिविल का काम शून्य है अस्पतालों में दवाई नहीं है, एग्जलरी प्रमोशन नहीं हो रहा है, पात्र कर्मचारियों को ड्रेस नहीं मिल रहा है, रिटायर कर्मचारियों का एन सी डब्लूए 11  का एरियर नहीं मिल रहा है, बोनस बाक़ी है, हसदेव क्षेत्र का कार्मिक विभाग हास्य विभाग बन गया है। हसदेव क्षेत्र में 12 हज़ार घर है चार हज़ार कर्मचारी हैं किन्तु प्रबंधन उनको घर नहीं दे पा रही है आए दिन हज़ारों घरों में अवैध क़ब्ज़ा किया गया है, राष्ट्रीय संपत्ति को कोई देखने सुनने वाला नहीं है, कोई माई बाप नहीं है खदानों की हालत बहुत ख़राब है समूचे कोल इंडिया में हसदेव क्षेत्र की जो ग़रीमा थी, वह तार तार हो गई है ऐसी परिस्थिति में मज़दूरों की रक्षा करने के लिए और हसदेव क्षेत्र के आन बान शान को बचाए रखने के लिए एटक आंदोलन करने के लिए बाध्य हैं। उपस्थित सभी एटक के कार्यकर्ताओं ने तालियों के गड़गड़ाहट से आंदोलन का समर्थन किया, इस गरिमामय वातावरण में केंद्रीय महासचिव कामरेड हरिद्वार सिंह एवं केंद्रीय अध्यक्ष कामरेड अजय विश्वकर्मा ने अपील किया कि एस के एम एस का सम्मेलन हसदेव क्षेत्र में कराया जाना चाहिए, कामरेड कन्हैया सिंह के नेतृत्व में हसदेव क्षेत्र एटक के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से इस प्रस्ताव का स्वागत किया, मार्च महीने में सम्मेलन कराने का आश्वासन दिया। बैठक में कामरेड संजय सिंह, कामरेड नबीन खान, कामरेड भूषण सिंह, कामरेड डी एन सिंह, कामरेड भास्कर पांडेय, कामरेड भारत भूषण सिंह, कामरेड आर के गिरी, कामरेड रामचरण पटेल, कामरेड एन पी सिंह, कामरेड तिवारी, कामरेड भट्टाचार्या, कामरेड रविन्द्र सिंहा, कामरेड यादव, कामरेड रामाज्ञा शुक्ला, कामरेड जितेन्द्र, कामरेड अजय सिंह, कामरेड अफजल खान, कामरेड पी डी मिश्रा एवं सैकड़ों कार्यकर्ता से हाल भरा था गगनभेदी नारों के साथ हर मोर्चे पर संघर्ष करने का आव्हान के साथ सभा की समाप्ति हुई।

नगर में घर घर जाकर दिया अक्षत, चित्र और आमंत्रण पत्र साथ प्राण-प्रतिष्ठा के दिवस मनाए उत्साह


अनूपपुर/अमरकंटक

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए अक्षत , निर्माणाधीन मंदिर छायाचित्र और मंदिर विवाणिका ( निमंत्रण पत्र ) के साथ घर घर जाकर आमंत्रित किया गया । अक्षत दे आग्रह कर कहा गया की श्री राम जन्म भूमि पर नव निर्मित निर्माणाधीन मंदिर के भूतल गर्भगृह में प्रभु श्री राम के बाल रूप नूतन विग्रह को 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा की जावेगी , इस दिन आप सपरिवार भी अपने घर , मंदिर आदि में रंगोली , दीपोत्सव , लाईटिंग , भजन , रामायण पाठ आदि से अनंत उत्साह मनाए । प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत प्रभु श्री रामलला नवनिर्मित मंदिर के दर्शन हेतु अपने अनुकूल समयानुसार अयोध्या में सपरिवार सहित पधार कर दर्शन लाभ लेवे । 

अपने मंदिर में स्थित देवी देवताओं का भजन कीर्तन , आरती पूजा तथा श्रीराम जय राम जय जय राम विजय महामंत्र का 108 बार सामूहिक जाप करे । इसके साथ हनुमान चालीसा , सुंदरकांड , रामरक्षा स्त्रोत आदि का सामूहिक पाठ भी कर सकते है । आज अमरकंटक के वार्ड क्र. दस में ओम प्रकाश अग्रवाल  , मुनीश पांडेय व अन्य साथीगणों के साथ घर घर जाकर अक्षत , चित्र , निमंत्रण दे कर श्रीरामलला के इस प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किए।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget