भारत सरकार एवं कोयला प्रबंधन के ख़िलाफ़ संघर्ष करेंगे तेज -हरिद्वार सिंह

हसदेव क्षेत्र में एटक यूनियन की बैठक में कम्पनी का सम्मेलन का सम्मेलन होना तय*ल

*भारत सरकार एवं कोयला प्रबंधन के ख़िलाफ़ संघर्ष करेंगे तेज -हरिद्वार सिंह*


अनूपपुर

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हसदेव षेत्र के राजनगर में शहीद भगत सिंह चौक पर स्थित एटक कार्यालय में कामरेड आर एन राम की अध्यक्षता में एक विशाल किन्तु सारगर्भित बैठक हुई। बैठक में केंद्रीय महासचिव  कामरेड हरिद्वार सिंह एवं केंद्रीय अध्यक्ष कॉमरेड अजय विश्वकर्मा मार्गदर्शन के लिए विशेष रूप से मौजूद थे, मंच का संचालन कामरेड विजय सिंह ने किया। स्वागत क्षेत्रीय सचिव कामरेड कन्हैया सिंह ने शाल एवं श्रीफल से किया सर्वप्रथम  हसदेव क्षेत्र के सभी इकाइयों के सचिव ने अपने खदान के रिपोर्ट को प्रस्तुत किया, कुर्जा ,सेंट्रल हॉस्पिटल मनेंद्रगढ़ ,रैस्क्यू मनेंद्रगढ़ ,महाप्रबंधक कार्यालय लेदरी , राजनगर ओपन कास्ट, रिजनल वर्कशाप बिजुरी के साथियों को अपने अपने युनिटो में सदस्यता सत्यापन में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बधाई दिया गया। बहेरा बांध एवं राजनगर आर ओ के साथियों को विगत वर्ष से अपने शाखा में अधिक सदस्य बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया, जिन शाखाओं में सदस्यता घटी है उनको समझाइश दी गई कि अगले साल हर हाल में सदस्यता बढ़ाएं और मज़दूरों के लिए संघर्ष तेज करे कामरेड दिनेश सिंह अपने कई साथियों के साथ बी एम एस छोड़कर एटक यूनियन की सदस्यता ग्रहण की, केंद्रीय महामंत्री क़ामरेड हरिद्वार सिंह एवं केन्द्रीय अध्यक्ष कॉमरेड अजय विश्वकर्मा ने अपने उद्बोधन मे ठेका मजदुरों की लड़ाई तेज करने का आह्वान किया। आज सिविल का काम शून्य है अस्पतालों में दवाई नहीं है, एग्जलरी प्रमोशन नहीं हो रहा है, पात्र कर्मचारियों को ड्रेस नहीं मिल रहा है, रिटायर कर्मचारियों का एन सी डब्लूए 11  का एरियर नहीं मिल रहा है, बोनस बाक़ी है, हसदेव क्षेत्र का कार्मिक विभाग हास्य विभाग बन गया है। हसदेव क्षेत्र में 12 हज़ार घर है चार हज़ार कर्मचारी हैं किन्तु प्रबंधन उनको घर नहीं दे पा रही है आए दिन हज़ारों घरों में अवैध क़ब्ज़ा किया गया है, राष्ट्रीय संपत्ति को कोई देखने सुनने वाला नहीं है, कोई माई बाप नहीं है खदानों की हालत बहुत ख़राब है समूचे कोल इंडिया में हसदेव क्षेत्र की जो ग़रीमा थी, वह तार तार हो गई है ऐसी परिस्थिति में मज़दूरों की रक्षा करने के लिए और हसदेव क्षेत्र के आन बान शान को बचाए रखने के लिए एटक आंदोलन करने के लिए बाध्य हैं। उपस्थित सभी एटक के कार्यकर्ताओं ने तालियों के गड़गड़ाहट से आंदोलन का समर्थन किया, इस गरिमामय वातावरण में केंद्रीय महासचिव कामरेड हरिद्वार सिंह एवं केंद्रीय अध्यक्ष कामरेड अजय विश्वकर्मा ने अपील किया कि एस के एम एस का सम्मेलन हसदेव क्षेत्र में कराया जाना चाहिए, कामरेड कन्हैया सिंह के नेतृत्व में हसदेव क्षेत्र एटक के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से इस प्रस्ताव का स्वागत किया, मार्च महीने में सम्मेलन कराने का आश्वासन दिया। बैठक में कामरेड संजय सिंह, कामरेड नबीन खान, कामरेड भूषण सिंह, कामरेड डी एन सिंह, कामरेड भास्कर पांडेय, कामरेड भारत भूषण सिंह, कामरेड आर के गिरी, कामरेड रामचरण पटेल, कामरेड एन पी सिंह, कामरेड तिवारी, कामरेड भट्टाचार्या, कामरेड रविन्द्र सिंहा, कामरेड यादव, कामरेड रामाज्ञा शुक्ला, कामरेड जितेन्द्र, कामरेड अजय सिंह, कामरेड अफजल खान, कामरेड पी डी मिश्रा एवं सैकड़ों कार्यकर्ता से हाल भरा था गगनभेदी नारों के साथ हर मोर्चे पर संघर्ष करने का आव्हान के साथ सभा की समाप्ति हुई।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget