हसदेव क्षेत्र में एटक यूनियन की बैठक में कम्पनी का सम्मेलन का सम्मेलन होना तय*ल

*भारत सरकार एवं कोयला प्रबंधन के ख़िलाफ़ संघर्ष करेंगे तेज -हरिद्वार सिंह*


अनूपपुर

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हसदेव षेत्र के राजनगर में शहीद भगत सिंह चौक पर स्थित एटक कार्यालय में कामरेड आर एन राम की अध्यक्षता में एक विशाल किन्तु सारगर्भित बैठक हुई। बैठक में केंद्रीय महासचिव  कामरेड हरिद्वार सिंह एवं केंद्रीय अध्यक्ष कॉमरेड अजय विश्वकर्मा मार्गदर्शन के लिए विशेष रूप से मौजूद थे, मंच का संचालन कामरेड विजय सिंह ने किया। स्वागत क्षेत्रीय सचिव कामरेड कन्हैया सिंह ने शाल एवं श्रीफल से किया सर्वप्रथम  हसदेव क्षेत्र के सभी इकाइयों के सचिव ने अपने खदान के रिपोर्ट को प्रस्तुत किया, कुर्जा ,सेंट्रल हॉस्पिटल मनेंद्रगढ़ ,रैस्क्यू मनेंद्रगढ़ ,महाप्रबंधक कार्यालय लेदरी , राजनगर ओपन कास्ट, रिजनल वर्कशाप बिजुरी के साथियों को अपने अपने युनिटो में सदस्यता सत्यापन में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बधाई दिया गया। बहेरा बांध एवं राजनगर आर ओ के साथियों को विगत वर्ष से अपने शाखा में अधिक सदस्य बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया, जिन शाखाओं में सदस्यता घटी है उनको समझाइश दी गई कि अगले साल हर हाल में सदस्यता बढ़ाएं और मज़दूरों के लिए संघर्ष तेज करे कामरेड दिनेश सिंह अपने कई साथियों के साथ बी एम एस छोड़कर एटक यूनियन की सदस्यता ग्रहण की, केंद्रीय महामंत्री क़ामरेड हरिद्वार सिंह एवं केन्द्रीय अध्यक्ष कॉमरेड अजय विश्वकर्मा ने अपने उद्बोधन मे ठेका मजदुरों की लड़ाई तेज करने का आह्वान किया। आज सिविल का काम शून्य है अस्पतालों में दवाई नहीं है, एग्जलरी प्रमोशन नहीं हो रहा है, पात्र कर्मचारियों को ड्रेस नहीं मिल रहा है, रिटायर कर्मचारियों का एन सी डब्लूए 11  का एरियर नहीं मिल रहा है, बोनस बाक़ी है, हसदेव क्षेत्र का कार्मिक विभाग हास्य विभाग बन गया है। हसदेव क्षेत्र में 12 हज़ार घर है चार हज़ार कर्मचारी हैं किन्तु प्रबंधन उनको घर नहीं दे पा रही है आए दिन हज़ारों घरों में अवैध क़ब्ज़ा किया गया है, राष्ट्रीय संपत्ति को कोई देखने सुनने वाला नहीं है, कोई माई बाप नहीं है खदानों की हालत बहुत ख़राब है समूचे कोल इंडिया में हसदेव क्षेत्र की जो ग़रीमा थी, वह तार तार हो गई है ऐसी परिस्थिति में मज़दूरों की रक्षा करने के लिए और हसदेव क्षेत्र के आन बान शान को बचाए रखने के लिए एटक आंदोलन करने के लिए बाध्य हैं। उपस्थित सभी एटक के कार्यकर्ताओं ने तालियों के गड़गड़ाहट से आंदोलन का समर्थन किया, इस गरिमामय वातावरण में केंद्रीय महासचिव कामरेड हरिद्वार सिंह एवं केंद्रीय अध्यक्ष कामरेड अजय विश्वकर्मा ने अपील किया कि एस के एम एस का सम्मेलन हसदेव क्षेत्र में कराया जाना चाहिए, कामरेड कन्हैया सिंह के नेतृत्व में हसदेव क्षेत्र एटक के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से इस प्रस्ताव का स्वागत किया, मार्च महीने में सम्मेलन कराने का आश्वासन दिया। बैठक में कामरेड संजय सिंह, कामरेड नबीन खान, कामरेड भूषण सिंह, कामरेड डी एन सिंह, कामरेड भास्कर पांडेय, कामरेड भारत भूषण सिंह, कामरेड आर के गिरी, कामरेड रामचरण पटेल, कामरेड एन पी सिंह, कामरेड तिवारी, कामरेड भट्टाचार्या, कामरेड रविन्द्र सिंहा, कामरेड यादव, कामरेड रामाज्ञा शुक्ला, कामरेड जितेन्द्र, कामरेड अजय सिंह, कामरेड अफजल खान, कामरेड पी डी मिश्रा एवं सैकड़ों कार्यकर्ता से हाल भरा था गगनभेदी नारों के साथ हर मोर्चे पर संघर्ष करने का आव्हान के साथ सभा की समाप्ति हुई।

नगर में घर घर जाकर दिया अक्षत, चित्र और आमंत्रण पत्र साथ प्राण-प्रतिष्ठा के दिवस मनाए उत्साह


अनूपपुर/अमरकंटक

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए अक्षत , निर्माणाधीन मंदिर छायाचित्र और मंदिर विवाणिका ( निमंत्रण पत्र ) के साथ घर घर जाकर आमंत्रित किया गया । अक्षत दे आग्रह कर कहा गया की श्री राम जन्म भूमि पर नव निर्मित निर्माणाधीन मंदिर के भूतल गर्भगृह में प्रभु श्री राम के बाल रूप नूतन विग्रह को 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा की जावेगी , इस दिन आप सपरिवार भी अपने घर , मंदिर आदि में रंगोली , दीपोत्सव , लाईटिंग , भजन , रामायण पाठ आदि से अनंत उत्साह मनाए । प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत प्रभु श्री रामलला नवनिर्मित मंदिर के दर्शन हेतु अपने अनुकूल समयानुसार अयोध्या में सपरिवार सहित पधार कर दर्शन लाभ लेवे । 

अपने मंदिर में स्थित देवी देवताओं का भजन कीर्तन , आरती पूजा तथा श्रीराम जय राम जय जय राम विजय महामंत्र का 108 बार सामूहिक जाप करे । इसके साथ हनुमान चालीसा , सुंदरकांड , रामरक्षा स्त्रोत आदि का सामूहिक पाठ भी कर सकते है । आज अमरकंटक के वार्ड क्र. दस में ओम प्रकाश अग्रवाल  , मुनीश पांडेय व अन्य साथीगणों के साथ घर घर जाकर अक्षत , चित्र , निमंत्रण दे कर श्रीरामलला के इस प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किए।

बैगाओ को कलेक्टर के प्रयास से मिल सकेगी आवागवन की सुविधा, अधिकारियों ने किया स्थल का निरीक्षण


अनूपपुर

जिला मुख्यालय अनूपपुर से 12 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत लखनपुर के बैगा बाहुल्य पचरीपानी टोला में बैगा समाज के ग्रामीण जो लगभग 80 वर्ष पूर्व से चारों ओर से घिरे वनक्षेत्र में रहकर जीवन यापन कर रहे हैं के यहां तक पहुंचने के लिए वर्तमान समय तक पक्का मार्ग एवं नाला में पुल न होने के कारण वर्षा काल एवं कई वर्षों से असमय हो रही अत्यधिक वर्षा के चलते आवागवन नहीं कर पा रहे हैं इस गांव में कई वर्षों से संचालित प्राथमिक विद्यालय के साथ मार्ग न होने के कारण वर्षाकाल में भी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था एक वर्ष के मध्य दो बार उल्टी दस्त, हैजा के फैलने पर मरीजों को लाने के लिए बड़े मुश्किल से गांव के पास तक एम्बुलेंस जा सकी थी। वही बैगा समाज के कुछ बच्चे जो पड़ोस के गांव लखनपुर,अगरियानार के साथ अनूपपुर में अध्यापन करने वर्षाकाल दौरान पैदल नहीं जा पाते रहे हैं इस संबंध में लगभग तीन पंचवर्षीय कार्यकाल के सरपंच गणों, ग्रामीणों द्वारा निरंतर 20 वर्षों से लखनपुर से पचरीपानी तक पांच किलोमीटर लम्बे मार्ग का निर्माण एवं मार्ग के मध्य पड़ रहे दो नाले में पुल के निर्माण की मांग जिला प्रशासन,जिले के जनप्रतिनिधियों से करते चले आ रहे हैं वनक्षेत्र के मध्य बसे इस गांव में सरकार की तमाम योजनाओं के बाद भी वनविभाग एवं पंचायत विभाग के आपसी सामंजस्य ना होने के कारण लंबित पड़ा है जिसको देखते हुए जनप्रतिनिधियों के पत्राचार के साथ विगत दिनों अनूपपुर जिला मुख्यालय के वन्यजीव संरक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल ने पचरीपानी की इस महत्वपूर्ण समस्या से अवगत होते हुये समाचारों के प्रकाशन के साथ अनूपपुर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ को स्थिति से अवगत कराते हुए वनविभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग के मध्य समन्वय बनाकर मार्ग का सर्वेक्षण कराते हुए मार्ग निर्माण की चर्चा कर दस्तावेज प्रस्तुत किए जाने पर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ द्वारा समस्या को गंभीरता से लेते हुए निराकरण किये जाने हेतु अपने टाईम लिमिट कार्यक्रम में सम्मिलित कर सप्ताह में प्रत्येक सोमवार को समीक्षा करना प्रारंभ किया जिस पर कलेक्टर के निर्देशानुसार अनुसार अनूपपुर के प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी वन अनूपपुर बादशाह रावत,जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बी एम मिश्रा ग्राम पंचायत लखनपुर सरपंच रामकुमार कोल, सचिव रामलली पटेल एवं ग्रामीणों के साथ वनक्षेत्र का भ्रमण कर निरीक्षण करते हुए शीघ्र अग्रिम कार्यवाही का आश्वासन दिया इसके बाद बैगा बाहुल्य पचरीपानी के बैगाऔ को जल्द ही आवागमन की सुविधा मार्ग के निर्माण पर मिल पाने की संभावना बन गई है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget