श्रुति बियानी बनी चार्टर्ड अकाउंटेंट, लोगो ने दी शुभकामनाएं


अनूपपुर 

अगर लगन है तो सफलताएं कदम चूमती हैं। अनूपपुर की होनहार छात्रा कु.श्रुति बियानी चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बन गई है। यह उपलब्धि उनकी मेहनत का ही परिणाम है।उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा संत तुलसी मॉडल स्कूल अनूपपुर एवं हाई स्कूल कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन अमरकंटक में पूरी की। इसके पश्चात नागपुर से सीए आर्टिकलशिप पूरी की।

कु.श्रुति बियानी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु के साथ ही अपने दादा अशोक बियानी,दादी किरण बियानी, पापा विवेक बियानी एवं मम्मी जयश्री बियानी को देती है।उन्होंने कहा कि सभी ने मेरे को पढ़ाई के लिए सदैव आगे ही बढ़ाया।जिसका परिणाम अब जाकर सामने आया। उन्होंने कहा कि वह अपना अधिकांश समय विद्या अध्ययन में देती थी और सफलता पाने के लिए काफी कड़ी मेहनत की।ज्ञातव्य हो की चार्टर्ड अकाउंटेंसी भारत में सबसे अधिक मांग वाले प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में से एक है।

नर्मदा एक्सप्रेस को बेवजह रेलवे ने 10 से पहले ही कर दिया  निरस्त, यात्री परेशान 


                 

अनूपपुर 

लंबी दूरी की ट्रेन एवं राजधानी, महाकाल एवं मिनी मुंबई इंदौर जाने के लिए पूरे क्षेत्र की लाइफ लाइन कहे जाने वाली 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर- बिलासपुर ट्रेन को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर ने 8 जनवरी 2023 से ही निरस्त कर दिया। जबकि अन्य ट्रेन 10 से 16 तक निरस्त होनी है। बताया गया कि अनूपपुर जंक्शन स्टेशन पर एनआई वर्क चलने के कारण कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। लेकिन बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर को 8 तारीख को निरस्त कर इंदौर नहीं भेजा गया। जबकि उसका खाली रैक 9 तारीख को तीन नंबर प्लेटफार्म पर खड़ा देखा गया। एवं उसके बाद उसे अंबिकापुर या चिरमिरी लाइन के लिए खाली रैक को रवाना कर दिया गया।

जबकि यह ट्रेन एक चक्कर इंदौर तक जा सकती थी। लेकिन रेलवे ने एडवांस में ही उस ट्रेन को बंद कर दिया। जबकि काफी संख्या में यात्री उस ट्रेन से सफर करते हैं। यात्रियों का कहना है कि एनआई वर्क अनूपपुर में चल रहा है तो शहडोल से ट्रेन को इंदौर तक रवाना किया जा सकता था।लेकिन रेलवे प्रारंभिक स्टेशन से अंतिम स्टेशन तक पूरी तरह ट्रेन को निरस्त कर देती है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

कोचिंग रैक से बैटरी तांबा तार चोरी, कबाड़ी के दुकान में छापा सामान सहित 5 आरोपी गिरफ्तार


अनूपपुर

8 जनवरी को हरद रेलवे स्टेशन पर स्टेबल कोचिंग रैक में हुई बैटरी और तांबा तार चोरी होने की सूचनापर अपराध 02/24 दिनांक 03.01.24 RP(up) एक्ट में कुल 5 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं चोरीत संपति बरामद करने में अनूपपुर रेल सुरक्षा बल की विशेष टीम ने पोस्ट प्रभारी निरीक्षक की सक्रियता से बरामद करने में अहम कामयाबी हासिल की है।

अनुपपूर आरपीएफ मुखबिर की सूचना के आधार पर जैतहरी के वार्ड नं. 07 जैन मंदिर के पास निवासरत अब्दूल रसूल वल्द-मो0 शमी के निवास पर पहुंचे जहां उससे पूछताछ में बताया कि, हरद रेलवे स्टेशन में खड़ी रेलवे कोच से चोरी में उसका भाई ईलाही व इलाही के मित्र शामिल है। आरोपी का लोकेशन कटनी में बड़गांव का होना पाया गया। रसूल को लेकर पूरी टीम के साथ बड़गांव के लिए रवाना हुए। जहां ईलाही खान वल्द-मो0शमी, उम्र-31वर्ष, निवासी-मेन मार्केट जैतहरी, जिला-अनुपपूर (म.प्र.) मिला और अपना अपराध स्वीकार किया। ईलाही खान से पूछताछ में उसने अपने साथियों राहुल सोनी, रोहित बसोड़, सन्नी सिंह व अन्य के साथ मिलकर हरद रेलवे स्टेशन पर खड़ी रेलवे कोचो से बैटरी व तांबा तार का केबल चुराकर जबलपुर स्थित कबाड़ी को बेचना स्वीकार किया।  जबलपुर स्थित ए.एन. ट्रेडर्स नामक कबाड़ दुकान पर पुलिस से समन्वय कर दबिश दी गई। रेलवे संपत्ति खरीदने वाले नौषाद खान वल्द-सलीम, उम्र-40 वर्ष, निवासी-मकान नं. 506 नदी मोहल्ला इंदराना, तहसील-मंझौली, थाना-मंझौली, जिला-जबलपुर (म.प्र.) की पहचान की गई। आगे पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि, उसने ही रेलवे संपत्ति (बैटरी व तांबा तार) ईलाही खान से खरीदी है व उसे डिस्पोज करने जा रहा था। रास्ते में सूचना प्राप्त हुई कि, पिकअप का ड्राईवर घर पर है अतः दबिश देने हेतु कोतमा रवाना होकर दिनांक 08 जनवरी 2024 को कोतमा पहूंचे व पिकअप ड्राईवर के निवास पर दबीश दी गई जहां दिलीप वंसकार, पिता रामलाल बंसोड़, उम्र-29 वर्ष, निवासी-वार्ड नं. 07 बनिया टोला, थाना-कोतमा, जिला-अनुपपूर (म.प्र.) मिला। आगे पूछताछ में उसने अब्दुल रसुल व उसके भाई ईलाही खान को पहचाना तथा अब्दुल रसूल तथा ईलाही खान ने भी उसे पहचाना। मौके पर पहचान पंचनामा तैयार किया व दिलीप बंसकार ने भी चोरित संपत्ति को ढोने व अपराध में सहभागिता देने का अपराध स्वीकार किया । अब्दुल रसुल के भी अपराध में संलिप्त होने की पुष्टि होने पर अब्दुल रसूल का स्वीकारोक्ती कथन दर्ज किया गया व दिलीप वसंकार ने बताया की चोरी में ईलाही का साला मो0 अब्दुल उर्फ अफजल भी शामिल था। मौके पर दस्तावेजी कार्यवाही कर पहले घटना स्थल का शिनाख्त कर पंचनामा तैयार किया गया व दिलीप वंसकार की निशानदेही पर मो. अब्दुल उर्फ अफजल के निवास पर दबिश दी गयी और पकड़ कथन दर्ज किया गया। मामले में अभी भी 3 नामजद आरोपियों की धरपकड़ और पिक अप को पकड़ना शेष है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget