सचिव महेन्द्र त्रिपाठी और ठेकेदार संतलाल कि जोड़ी पंचायत में कर रहे हैं गोलमाल

*निर्माण कार्य मे कर रहे हैं भ्रष्टाचार, चोरी के रेत से करवा रहे है कार्य, जिम्मेदार मौन*


अनुपपुर

ग्राम सोन मौहरी में हो रहे  भ्रष्टाचार की शिकायत ग्रामीणों ने की है सचिव महेन्द्र त्रिपाठी जिस भी पंचायत में में रहते हैं उनके आपने ठेकेदार साथ चलते हैं और यहीं कुछ हाल इन दिनों ग्राम पंचायत  मौहरी का है जहां पुलिया निर्माण में  भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया और ठेकेदार संतलाल पटेल कर द्वारा इस आरसीसी पुलिया निर्माण में मौहरी से सोन नदी से चोरी की रेत सप्लाई कि गई और चोरी के रेत से पुलिया का निर्माण किया गया ठेकेदार संतलाल से लगातार  रियलिटी पर्ची की मांग की गाई पर उनके पास जब रियलिटी पर्ची होंगी तब तो दी जाएगी पंचायत ठेकेदार में संतलाल पटेल एक ऐसा नाम है जो इस तरह के  भ्रष्टाचार में पंचायत सचिव के साथ कंधे से कंधे मिला कर चलता है ग्राम पंचायत मौहरी में आरसीसी पुलिया निर्माण बाबादीन गोड के खेत के पास पांचवा राज्य वित्त आयोग से 7590000 में स्वीकृत हुई थी मिला जानकारी के मुताबिक इस पुलिया में आधारित को जेसीबी लगा कर गड्डे की खुदाई कर चोरी छुपे निर्माण शुरू किया गया शिकायत में इस बात का ऊल्लेख भी किया गया कि सचिव महेन्द्र त्रिपाठी के द्धारा जो सरिया का स्तेमाल किया गया वो भी नियम के मुताबिक़ पतली सरिया लगाई गई तो दूसरी तरफ संतलाल पटेल से चोरी का रेत खरीद कर पुलिया निर्माण किया गया ग्रामीणों का आरोप है कि जिस जगह पर पुलिया की उयोगिता नही थी वहां महज पुलिया के निर्माण इस लिए किया गया कि 7590000 कि पुलिया महज  तीन से साढ़े तीन  लाख रुपए का खर्ज  कर बाकी के पैसों का  बंदरबाट  कर लिया जाए और हुआ वही  सचिव महेन्द्र त्रिपाठी  पर और  अन्य कई आरोप  शिकायत के लगाए गए है जिसका खुलासा  हम जल्द करेंगे  साथ ही सबसे दुर्भाग्य इनका जनक तो यह है  कि शिकायत करने के बाद बावजूद कोई भी जिम्मेदार इस पुलिया को नहीं पहुंचा  नतीजन सचिव महेन्द्र त्रिपाठी ने आनन फानन पुलिया पर मिट्टी डाल कर कार्य पूर्ण कर दिया गया अब सवाल  यह उठता है कि जब पुलिया निर्माण कार्य  चाल रहा था  तो इंजीनियर और बाकी के जिम्मेदार कहां सोए थे।

इस पूरे मामले में पंचायत की इंजीनियर से बात की तो  पहली बार तो उन्होंने फोन उठाया और कहा  मेरे द्धारा उक्त पुलिया के मूल्यांकन  नहीं किया गया हमने कहा  कि युक्त पुलिया के सीमेंट उपलब्ध कर दिया गया तो उनके द्वारा हां तो कहा  गया उनके  बाद दोबारा फोन उठाना बंद कर दिया गया सूत्रों से मिली जानकारी में मुताबिक उपयत्री की अपनी पांच प्रतिशत है जो सचिव महोदय द्धारा पूर्ण की जाती है अब आप सोचिए 7590000 कि पुलिया में उपयंत्री  का पांच प्रतिशत एपीओ सीईओ एसडीओ सभी का कमीशन फिक्स है फिर भला पुलिया का गुणवत्ता से किसी की क्या  लेना देना और इसके  बाद सरपंच उपसरपंच सचिव सब का अपना पेट है, और ठेकेदार साहब तो है ही अवैघ उत्खनन और परिवहन कर सामग्री सप्लाई की है तो उनका भुगतान भी लाजमी है अब सवाल यह उठता है कि एक पुलिया में जब इतना कमीशन निकलेगा तो उसका निर्माण कैसा होगा अदाजा लगाया जा सकता है महेन्द्र त्रिपाठी सचिव का नाम किसी से छुपा नहीं है ये उन सचिवों की फेहरिस्त में एक नाम जो अपना ठेकेदार और  भ्रष्टाचार का सिस्टम साथ ले कर चलते है और इनको एक नही कई पंचायतों का प्रभार एक साथ महज इसलिए चाहिए होता है की  भ्रष्टाचार करने की कोई सीमा तय न हो। अब देखना यह होगा कि ग्रामीणों की शिकायत पर जिला पंचायत सीईओ तन्यम वशिष्ठ वर्मा क्या कदम उठाते है हम अगले एपिसोड में संतलाल पटेल और महेन्द्र त्रिपाठी की कारगुजारियो का भंडाफोड़ करेगे संतलाल पटेल ने जीतने भी पंचायत में रेत की सप्लाई की हैं  उन  सभी की जांच की जानी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।

माहेश्वरी महिला मंडल के बैनर तले माहेश्वरी समाज का स्नेह मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न


अनूपपुर

माहेश्वरी महिला मंडल के बैनर तले नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया।जिसे बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया।यह कार्यक्रम माहेश्वरी महिला मंडल अमलाई द्वारा बुढ़ार में होटल फ्लेवर्स में आयोजित किया गया था। जिसमें अनूपपुर,जैतहरी,अमलाई,धनपुरी एवं बुढार माहेश्वरी समाज के सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें पुरुष,महिलाएं,बच्चे सभी शामिल थे।कार्यक्रम के शुभारंभ में माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ लोगों ने भगवान महेश की पूजा,अर्चना,दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।स्नेह मिलन कार्यक्रम में सभी के लिए तंबोला के  कार्यक्रम के साथ ही बच्चों एवं बड़ों के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताएं रखी गई।जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।सफल प्रतियोगियों को पुरस्कृत भी किया गया। समाज के सभी लोगों ने जय श्री महेश कहकर एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी। इसके साथ ही परिवार के साथ एक दूसरे का परिचय कराया गया।

कार्यक्रम के मध्य में पुरुषों की एक बैठक का आयोजन भी किया गया।जिसमें सामाजिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए विचार-विमर्श हुआ।साथ ही यह निर्णय लिया गया कि समाज की प्रतिमाह बैठक आयोजित की जाए। इसके साथ ही मंथली,त्रैमासिक या वार्षिक सदस्यता शुल्क  के लिए भी विचार विमर्श हुआ।साथ ही होली मिलन समारोह के पूर्व एक और बैठक आयोजित कर कार्यक्रम को अंतिम रूप देने की बात बैठक में की गई।  बैठक में अनूपपुर, जैतहरी, अमलाई, धनपुरी एवं बुढार से नए पदाधिकारी का मनोनयन भी किया गया एवं ग्रुप एडमिन बनाए गए।कार्यक्रम के मध्य में नए जुड़े लोगों का परिचय कराते हुए उनका सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के अंत में स्नेह भोज का आयोजन किया गया।उसके बाद कार्यक्रम की समापन की घोषणा की गई। माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष शशि इनानी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि माहेश्वरी महिला मंडल का स्नेह मिलन समारोह में समाज के सभी सदस्यों की उपस्थित सराहनीय थी और आगे भी हम समाज के कार्यक्रम में चाहते हैं कि इसी तरह उपस्थित हमेशा बनी रहे और हमारा परिवार आगे बढ़ता रहे। उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से स्नेह मिलन समारोह का कार्यक्रम सफल हुआ।जिसकी में बहुत-बहुत आभारी हूं और आप लोगों के सहयोग के लिए सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं।उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से संगठन मजबूत होगा और उन्नति के पथ पर अग्रसर होगा।

जबलपुर, बिलासपुर- रीवा, इंदौर सहित 30 यात्री गाड़ियां रद्द, यात्री की परेशानी बढ़ी


अनूपपुर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अनूपपुर स्टेशन में तीसरीलाइन कनेक्टीविटी हेतु प्री-एनआई व एनआई का कार्य किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरूप अम्बिकापुर- जबलपुर, बिलासपुर रीवा सहित 30 यात्री गाड़ियों का परिचालन एक सप्ताह के लिये बंद रहेगा। वहीं गोंदिया- बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया बालाघाट नैनपुर - जबलपुर कटनी के रास्ते चलेगी। शहडोल अम्बिकापुर मेमू पैसेंजर स्पेशल अनूपपुर से प्रारम्भ होगी तथा शहडोल - अनूपपुर के मध्य रद्द रहेगी।

*रद्द होने वाली 30 गाडियां*

10 से 16 जनवरी तक गाडी संख्या 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल, गाडी संख्या 08270 चंदिया रोड - चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल, गाडी संख्या 08740 बिलासपुर- शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल, गाडी संख्या 08739 शहडोल - बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

11, 13 व 16 जनवरी को चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 05755 चिरमिरी अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल, गाडी संख्या 05756 अनूपपुर चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल, 10, 12 व 15 जनवरी को रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस, 11, 13 व 16 जनवरी को चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 08 से 16 जनवरी तक गाडी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, 09 से 17 जनवरी तक गाडी संख्या 18233 इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

07 से 16 जनवरी 2024 तक गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 09 से 18 जनवरी तक गाडी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 09 से 16 जनवरी तक गाडी संख्या 11265 जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस, 10 से 17 जनवरी तक गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर- जबलपुर एक्सप्रेस, 08 से 16 जनवरी 2024 तक गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस एवं 09 से 17 जनवरी 2024 तक गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 09 से 15 जनवरी तक गाडी संख्या 18257 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस, 10 से 16 जनवरी तक गाडी संख्या 18258 चिरमिरी बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 11 व 15 जनवरी को गाडी संख्या 12535 लखनऊ- रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस, 12 व 16 जनवरी को गाडी संख्या 12536 रायपुर- लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 13 जनवरी को गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, 14 जनवरी को गाडी संख्या 20972 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 10 जनवरी को गाडी संख्या 20828 सांतरागाछी जबलपुर एक्सप्रेस, 11 जनवरी को गाडी संख्या 20827 जबलपुर सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 13 जनवरी को गाडी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस, 16 जनवरी 2024 को गाडी संख्या 22829 भुज -शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 14 जनवरी को गाडी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, 15 जनवरी को गाडी संख्या 18214 अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 10 जनवरी को गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस, 11 जनवरी को वाली गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

*रास्ते में समाप्त/प्रारम्भ होने वाली गाड़ियां*

10 से 16 जनवरी तक गाड़ी संख्या 08750 अम्बिकापुर - शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल अनूपपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा 10 से 16 जनवरी तक शहडोल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08749 शहडोल अम्बिकापुर मेमू पैसेंजर स्पेशल अनूपपुर से प्रारम्भ होगी तथा शहडोल - अनूपपुर के मध्य रद्द रहेगी।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget