स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में अमरकंटक का राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु हुआ चयन


अनूपपुरअमरकंटक

अनूपपुर जिले के अमरकंटक को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत अमरकंटक को राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है। स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु यह पुरस्कार 11 जनवरी 2024 को दिल्ली के भारत मंडपम में नगर परिषद अमरकंटक को प्रदान किया जाएगा । इस पुरस्कार हेतु मध्य प्रदेश के 6 शहरो को नामांकित किया गया है , जिसमे अमरकंटक निकाय के अलावा इंदौर , भोपाल , महू कैंट , नौरोजाबाद एवम् बुधनी शामिल है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के संपूर्ण परिणामों की घोषणा 11 जनवरी 2024 को समारोह के पश्चात की जावेगी । 

नगर परिषद से प्राप्त जनकारी अ नुसार जबकि "ODF++" एवम् "गार्वेज फ्री सिटी" प्रतिस्पर्धा के परिणाम घोषित कर दिए गए है । नगर परिषद अमरकंटक को ODF++ प्रमाणीकरण प्राप्त हुआ है , साथ ही जीएफसी 1 स्टार रेटिंग भी निकाय द्वारा अर्जित की गई है। अमरकंटक नगर परिषद के सीएमओ चैन सिंह परस्ते ने कहा की अमरकंटक को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है तो यह पूरे नगर के लिए सम्मान और गर्व की बात है , साथ ही यह सब माननीय कलेक्टर महोदय अनूपपुर के सतत मार्गदर्शन और प्रयास का ही परिणाम है।

अमरकंटक नगर परिषद के उपयंत्री देवल सिंह बघेल ने इस पर कहा की अमरकंटक को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है यह माननीय कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन और सतत प्रयासों का नतीजा ही आज इस रूप में हमे प्राप्त हो रहा है । अमरकंटक के सभी जागरूक नगरवासियों के सहयोग  से ही संभव हो सका है । भविष्य में इसी प्रकार का प्रदर्शन करने हेतु यह पुरस्कार सदैव हमे प्रेरित करता रहेगा।

नगर परिषद के स्वच्छता प्रभारी मदन सिंह ने इस पर कहा की यह हमारे लिए गर्व की बात है साथ ही अमरकंटक नगरवासियों के लिए भी गर्व करने की बात है । हमारे सभी सफाई कर्मचारी जो इस मुहिम में रोजाना कार्य करने में लगे रहते है वो सब अपनी जवाबदेही सुनिश्चित कर अमरकंटक को स्वच्छता (सफाई)  कार्य में बखूबी सेवाए प्रदान करते है , जिसका परिणाम आज हम अनुभव कर रहे है । नगर परिषद अध्यक्ष पार्वती सिंह उइके का कथन है की होने वाली इस उपलब्धि पर सभी अधिकारी , कर्मचारी और नगरवासी सभी बधाई के पात्र है।

नगर परिषद के सफाई कर्मचारी शारदा प्रसाद मोंगरे व मनीष मानिकपुरी ने भी इस पुरस्कार प्राप्त होने की खुसी के लिए अमरकंटक वासियों को , अपने अधिकारियों तथा अपनी सफाई कर्मचारियों के पूरी टीम को धन्यवाद कहा। यह पूरे नगर, जिला , संभाग और प्रदेश के लिए सम्मान तथा गर्व की बात है । यह सब निकाय के अधिकारियों सीएमओ चैन सिंह परस्ते , उपयंत्री देवल सिंह बघेल , अध्यक्ष श्रीमती पार्वती उईके, स्वच्छता प्रभारी मदन सिंह , लेखा शाखा प्रभारी चैन सिंह मंडलोई , सहायक राजस्व प्रभारी मनीष कुमार विश्वकर्मा आदि सभी नगर परिषद के कर्मचारीगण , सफाई कर्मचारीगण , पार्षदगण इस राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु अमरकंटक को चयन किया गया है । सभी काफी खुश और आनंद का अनुभव कर रहे है।

पर्यवेक्षक को कलेक्टर ने किया निलंबित, 10 आंगनवाडी कार्यकर्ताओं 1 दिन का वेतन कटा


अनूपपुर 

विगत दिवस कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देश पर जिले में पदस्थ विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों द्वारा जिले की कतिपय आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बाल विकास परियोजना जैतहरी की सेक्टर पर्यवेक्षक सुश्री अपोलीना लकडा द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र धनगवां क्रमांक-3 का निरीक्षण 78 दिवस पूर्व एवं धनगवां केन्द्र क्रमांक-4 का निरीक्षण 54 दिवस पूर्व किया गया है। जिससे सिद्ध होता है कि सेक्टर पर्यवेक्षक सेक्टर जैतहरी क्रमांक-2 सुश्री अपोलीना लकडा द्वारा शासनादेश अनुसार आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण नही किया जा रहा है। अतः संबंधित सुश्री अपोलीना लकडा पर्यवेक्षक बाल विकास परियोजना जैतहरी को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में सुश्री अपोलीना लकडा का मुख्यालय कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अनूपपुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में संबंधित को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। इसी प्रकार निरीक्षण के दौरान 10 आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के अनुपस्थित मिलने पर कलेक्टर के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा 10 आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के एक-एक दिवस के मानदेय को अमान्य किया गया है। कलेक्टर द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमले को विभागीय निर्देशों के अनुसार सभी पात्र हितग्राहियों को नियमानुसार सभी सेवाएं प्रदान करने तथा अन्तरविभागीय समन्वय से कुपोषण को दूर करने संबंधी कार्य पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा  से करने के निर्देश दिए गए हैं।

 माफियाओ ने काटा सागौन का पेड़, तार टूटा बिजली सप्लाई हुई बन्द, डीएफओ ने किया निरीक्षण

*लगातार हो रही हैं सागौन के हरे पेड़ की अवैध कटाई, विभाग नही कर पा रहा है कार्यवाही*


अनूपपुर

विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं मध्यप्रदेश अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष रामलाल रौतेल सुबह ग्राम पंचायत लखनपुर के पचरीपानी टोला में विगत दिनों एक हाथी द्वारा किए गए तीन घरों में तोड़फोड़ के निरीक्षण के लिए जा रहे थे तभी उन्हे लखनपुर से पचरीपानी वनमार्ग के मध्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जो पूर्व में भी अगरियानार बीट अंतर्गत वन क्षेत्र में लगे बहु कीमती सागौन प्रजाति के हरे पेड़ों को आरा मशीन से काटकर उठाकर ले गए, पर वन विभाग द्वारा प्रभावी कार्यवाही न करने के कारण लकड़ी चोर खुले आम आरा मशीन से सागौन के एक बड़े पेड़ को काटा जो इस मार्ग में गिरता हुआ लखनपुर से पचरीपानी को गयी बिजली लाइन को तोड़ते हुए जमीन में पड़े होने के कारण आवागवन अवरुद्ध रहा है रास्ते में पहुंचने पर पेड़ के गिरने से बिजली तार टूट कर जमीन में पड़े होना देखकर श्री रौतेल ने बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर विद्युत तार को ठीक कर लाइन चालू करने के निर्देश के साथ वन मंडलाधिकारी अनूपपुर एस,के,प्रजापति एवं मुख्य वन संरक्षक शहडोल व्रृत एल,एल, उईके को फोन कर अज्ञात तत्वों द्वारा काटे गए बहु कीमती सागौन प्रजाति के हरे पेड़ों की अवैध कटाई की जानकारी देते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से तत्काल जांच कर कर हरे पेड़ों को काटने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के की बात कहीं इस बीच वनसुरक्षा समिति अध्यक्ष पचारीपानी अनूप सिंह ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा काटे गए सागौन पेड़ जो मुख्य मार्ग में पड़ा रहा है को काटकर मुख्यमार्ग के किनारे किया इस दौरान ग्राम पंचायत लखनपुर सरपंच रामकुमार रौतेल,अनूपपुर जिला मुख्यालय के सामाजिक कार्यकर्ता एवं वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल सम्मिलित रहे हैं। सूचना के बाद दोपहर में अनूपपुर वन वन मण्डलाधिकारी एस,के,प्रजापति ने वन अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण कर पूर्व में काटे गए बहु कीमती सागौन प्रजाति के हरे पेड़ों की अवैध कटाई को देखते हुए कार्यवाही की।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget