धान खरीदी केंद्र में प्रबंधक किसानों से अवैध रुपया वसूलने का लगा आरोप 

*धान उपार्जन केंद्र में भारी अव्यवस्था, धान को ढकने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नही*


अनूपपुर

एक मामला आदिम जाति सेवा सहकारी समिति केंद्र भेजरी का है जो अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ क्षेत्र अंतर्गत आता है जहां पर किसान ने प्रबंधक सत्यनारायण पांडे पर रुपया मांगने का आरोप लगा है। किसान रामकुमार चंद्रवंशी ने मुलाकात के दौरान बताया कि पंजीयन कराते वक्त मुझसे 500 रूपये लिए थे उसके आलावा अब फिर से टोकन के बदले 500 रु की मांग की जा रही है और खरीदी केंद्र में प्रबंधक के द्वारा सिर्फ मुझसे ही नहीं अन्य सभी किसानों से पैसे की मांग की जाती है और किसान के पास रूपया नहीं होने पर लैंमप्स प्रबंधक सत्यनारायण पांडेय द्वारा टोकन न देने कि तरह तरह बहाने बताना चालू कर दिया जाता है। जब मीडिया के साथ धान खरीदी केंद्र पर किसान पहुंचा तब मीडिया के सामने भी प्रंबधक ने इधर उधर कहीं पटवारी तो कहीं पंजीयन न होना बताया लेकिन मीडिया ने जब पड़ताल की और पटवारी को फोन लगाना चालू किया तब प्रंबधक ने तुंरत किसान का टोकन काटकर दे दिया गया। इस तरह के हालात में जिला प्रशासन चौकसी का दावा बेकार साबित हो रहा है अगर किसान को मीडिया का सहारा ना मिला होता तो ऐसे भ्रष्ट जिम्मेदार कर्मचारियों के शोषण का शिकार होना तय होता।

*बारिश से धान की सुरक्षा की नहीं व्यवस्था*

वर्तमान समय में इन दोनों मौसम का मिजाज कुछ बदला बदला सा लगता है बादल छाने और पानी गिरने के संभावना बनती जा रही है जिसको लेकर के धान खरीदी केंद्र प्रबंधक से सवाल किया गया तो कहते हैं कि तिरपाल है सब ठीक है जबकि  पड़ताल में देखा गया कि फटे तिरपालों के सहारे प्रंबधक सत्य नारायण पांडेय की सुरक्षा और बारिश से धान के स्टाक की सुरक्षा के दावों की पोल खुल गयी। खरीदी केंद्र में चारों ओर अव्यवस्था का आलम है वहां पर जो भी धान खरीदी करके बोरों में भरी गई है उनको ढकने के लिए पर्याप्त मात्रा में तिरपाल आदि की व्यवस्था नहीं है जो कुछ है भी वह भी पूरी तरह से फटे टूटे हैं जिससे बारिश के कारण अनाज भीग कर सड़ सकता है और शासन को ऐसे स्वेच्छाचारी कर्मचारियों की वजह से नुकसान उठाना पड़ सकता है और किसान तो कृत्रिम प्राकृतिक सभी प्रकार की मार झेल ही रहा है।

*इनका कहना है*

हमारे खरीदी केंद्र में पर्याप्त मात्रा में धान को ढकने के लिए टेंट तिरपाल की व्यवस्था है किसानों का आरोप गलत है।

*सत्यनारायण पांडे (लैम्पस प्रबंधक भेजरी)*

प्रबंधक द्वारा मुझसे ही नहीं धान खरीदी केंद्र पर आने वाले सभी किसानों से पैसे की मांग की जाती है अन्यथा इधर-उधर की बातें करके परेशान किया जाता है।

*रामकुमार चंद्रवंशी (कृषक लैम्पस क्षेत्र भेजरी)*

अज्ञात वाहन की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार की घटना स्थल पर हुई मौत


 अनूपपुर

कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 में बुधवार की रात पसला गांव के पास अनूपपुर में अपनी पान दुकान बंद कर पसला स्थित घर जा रहे 48 वर्षीय सुरेश यादव पिता सीताराम यादव पर कोतमा की ओर से आ रहे अज्ञात बड़े वाहन द्वारा ठोकर मारने के कारण मोटरसाइकिल सवार सुरेश यादव की मौके पर मौत हो गई घटना की सूचना पर मृतक के शव को देर रात जिला चिकित्सालय अनूपपुर के शव विच्छेदन कक्ष के फ्रीजर में रखकर गुरुवार की सुबह पुलिस चौकी अनूपपुर द्वारा परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा एवं ड्यूटी डॉक्टर से मृतक के शव का पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर प्रारंभिक कार्यवाही करते हुए प्रकरण की डायरी कोतवाली थाना अनूपपुर को अग्रिम कार्रवाही हेतु भेजा गया है।

नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर बनाये शारीरिक संबंध, मामला दर्ज, आरोपी फरार


अनूपपुर/कोतमा

अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र के गांड़ारू गाव की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने 15 साल की नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। बुधवार रात परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट में अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मैं अपनी मौसी के घर शहडोल जिले के चुहिरी आती जाती थी। तब मेरी जान पहचान वहां के अज्जू उर्फ अजय नट से हुई। 8 जून 2023 को मेरे माता-पिता अमलाई काम करने गए थे। मैं घर में अकेली थी, तभी अज्जू उर्फ अजय नट ने मेरे घर आकर शादी का झांसा देकर मेरे साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए।

वह मुझे अपने साथ अपने घर चुहिरा ले गया और जाकर अपने माता पिता से दूर अलग कमरे में रखकर 6 महीनों तक मेरे साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता रहा। तब मैंने 20 दिसम्बर को अपने घर आकर माता पिता को घटना बताई। इसके बाद परिजनों ने कोतमा थाने में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी हैं।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget