नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर बनाये शारीरिक संबंध, मामला दर्ज, आरोपी फरार
अनूपपुर/कोतमा
अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र के गांड़ारू गाव की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने 15 साल की नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। बुधवार रात परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट में अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मैं अपनी मौसी के घर शहडोल जिले के चुहिरी आती जाती थी। तब मेरी जान पहचान वहां के अज्जू उर्फ अजय नट से हुई। 8 जून 2023 को मेरे माता-पिता अमलाई काम करने गए थे। मैं घर में अकेली थी, तभी अज्जू उर्फ अजय नट ने मेरे घर आकर शादी का झांसा देकर मेरे साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए।
वह मुझे अपने साथ अपने घर चुहिरा ले गया और जाकर अपने माता पिता से दूर अलग कमरे में रखकर 6 महीनों तक मेरे साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता रहा। तब मैंने 20 दिसम्बर को अपने घर आकर माता पिता को घटना बताई। इसके बाद परिजनों ने कोतमा थाने में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी हैं।
