नए वर्ष पर पहुंची भारी भीड़, हजारों की संख्या में श्रद्धालु , पर्यटक पहुंचे उद्गम स्थल


अनूपपुर/अमरकंटक

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में वर्ष 2023 की अंतिम बिदाई और वर्ष 2024 के आगमन अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु , पर्यटक पहुंचे अमरकंटक । स्कूलों की छुट्टियां , पर्व आदि कारणों से देश के अनेक प्रदेशों से तथा अमरकंटक के चारो दिशाओं के गांव , शहर से तीर्थ यात्री , पर्यटक , नर्मदा परिक्रमा वासी , चारो धाम यात्रा टूरिस्ट आदि भारी संख्या में अमरकंटक पहुंच मां नर्मदा जी का दर्शन लाभ लिए । आज हफ्तों से ज्यादा समय से अमरकंटक में लोग पहुंच कर मां नर्मदा उद्गम स्थल , मंदिर और यहां के पर्यटक स्थलों का भ्रमण कर लुफ्त उठा रहे है । खास कर नर्मदा मंदिर के बाद माई की बगिया , सोनमुड़ा, कपिलधारा , ज्वालेश्वर आदि स्थलों में भारी भीड़ देखी गई । कुछ स्थलों पर भीड़ की वजह से वाहनों की आवा जाही में परेशानी व पार्किंग के लिए भी यात्रियों को भारी दिक्कत झेलनी पड़ी । कुछ पर्यटक स्थलों पर प्रशासन की व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण भी बाहर से आए वाहनों तथा टूरिस्ट जनो को कई बार पार्किंग स्थलों में तू तू - में में भी होता रहा । कई जगह होटल वाले रोड तक दुकान , कुर्सियां रख कब्जा किए हुए रखे थे , उस वजह से भी विवाद की स्थिति निर्मित हो रही थी । नए वर्ष 2024 के आगमन पर आज परिवार के अनेक सदस्यों सहित लोग जन , स्कूलों के बच्चे , टूरिस्ट , परिक्रमा वासी , पर्यटक आदि भारी संख्या में अमरकंटक पहुंचे और सुबह से श्रद्धालुओं ने नर्मदा स्नान पश्चात नर्मदा मंदिर दर्शन किए । इस हेतु आज घंटो कतार में लगकर देवी मां नर्मदा के दर्शन किए , पूजन किए  और मंदिर प्रांगण में बने अनेक मंदिरों का दर्शन पश्चात अमरकंटक के अनेक धार्मिक , पर्यटक स्थलों का भ्रमण कर लुफ्त उठाया । अमरकंटक में आज सुबह धुंध होने के कारण लोग सूर्योदय समय का लुफ्त नही उठा सके जिससे लोगो में मायूसी भी देखी गई । 

बिजुरी से शुक्ला परिवार बेटी आरजू और फुंनगा से पांडेय परिवार सब एक साथ नए वर्ष में पधारे अमरकंटक मां नर्मदा दर्शन समय चर्चा के दौरान बताया की अमरकंटक एक धार्मिक और पर्यटक नगरी है । निश्चित ही यहां लोगो का आना जाना बना रहता है । हम परिवार सहित यहां आए सो बहुत अच्छा लगा । बच्चे भी बहुत उत्साहित है । अमरकंटक में अनेक सुंदर जगह है जहां जाने पर मन रमणीय हो जाता है लोगो को भी आनंद आता है , प्रिय लगता है । मुख्य रूप से मंदिर , माई बगिया , सोनमूड़ा , कपिलधारा , ज्वालेश्वर धाम , कल्याण आश्रम , जैन मंदिर , यंत्र मंदिर आदि जगह देखने में बड़ा आनंद की अनुभूति होती है । अमरकंटक में और भी अनेक जगह यहां पर भ्रमण के लिए स्थल है जो बहुत ही रमणीय है । चिल्हारी ग्राम(बरही) से पधारे रमाकांत तिवारी ने कहा की अमरकंटक पूरा भ्रमण करना हो तो दो तीन दिन रुक कर किया जा सकता है । हम सभी को यंहा आने पर खूब आनंद आया।

गांधीवादी विचारधारा वाली राष्ट्रीय युवा संगठन का तीन दिवसीय युवा शिविर सम्पन्न


अनूपपुर

राष्ट्रीय युवा संगठन के 3 दिवसीय युवा शिविर का आयोजन 31 दिसम्बर से 02 जनवरी 2024 तक  सामुदायिक भवन करपा में हुआ। युवा शिविर के में राष्ट्रीय युवा संगठन के राष्ट्रीय संयोजन समिति के सदस्य प्रेरणा देसाई और ज्ञानेश्वर पूर्व राष्ट्रीय संयोजक अजमत खान के साथ प्रदेश संयोजक शिवकांत त्रिपाठी, सर्व सेवा संघ के राष्ट्रीय युवा सेल के संयोजक भूपेश भूषण और युवा गज़लकार महेश अजनबी उपस्थित रहे। युवा  शिविर को उद्धबोधन देते हुए राष्ट्रीय युवा संगठन की मार्गदर्शक प्रेरणा देसाई ने कहा कि आपातकाल के समय जब नागरिक अधिकारों को स्थगित कर दिया गया था, उस समय जयप्रकाश नारायण ने लोकतंत्र बचाने के लिए संघर्ष किया। आजादी की लड़ाई में सामाजिक सद्भावना, सत्याग्रह, अहिंसा जैसे मानवीय मूल्यों के आधार पर देश आजाद हुआ। आज इन मानवीय मूल्यों पर संकट है। राष्ट्रीय संयोजन समिति सदस्य ज्ञानेश्वर ने बताया कि गांधी के युवा का अर्थ है आपसी प्रेम और सत्याग्रह के साथ समाज को आगे ले जाने वाले युवक। अध्यक्ष के रूप में अपने उद्गार प्रकट करते हुए राष्ट्रीय युवा संगठन के संरक्षक भूपेश भूषण ने कहा कि मानवता को धर्म, जाति, क्षेत्र के आधार पर बांटा जा रहा है। गांधी विचार को युवाओं को समझाने के लिए आयोजित इस शिविर में शहडोल संभाग के 50 युवाओं ने भाग लिया। युवा शिविर को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संयोजन समिति के सदस्य ज्ञानेश्वर ने कहा कि सामाजिक सद्भावना, विश्व शांति, स्वदेशी का आग्रह और जाति लिंग या सम्प्रदाय के आधार पर भेदभाव मिटाना हमारे संगठन के मूल्य हैं। संगठन की मार्गदर्शक प्रेरणा देसाई ने नुक्कड़ नाटकों की सामाजिक सरोकार के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ाने में जो भूमिका है उस पर प्रकाश डालते हुए युवा समूहों को लघु नाटिका का प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी। प्रदेश संयोजक शिवकांत त्रिपाठी ने संगठन के संविधान का परिचय देते हुए बताया कि राष्ट्रीय युवा संगठन 15 से 35 वर्ष के युवाओं का संगठन है। गांधी, विनोबा, जयप्रकाश को अपने आदर्श के रुप में स्वीकार कर हम शिक्षण, संगठन, रचना और संघर्ष की पद्धति से युवाओं को गांधी विचार से जोड़ते हैं। महेश अजनबी ने संगठन के शिविर में प्रकृति प्रार्थना का महत्व बताते हुए कहा कि सूर्य सत्य का चन्द्र प्रेम का और पर्वत दृढ़ता का प्रतीक है। प्रेम सत्य की छाया है इसलिए सत्य के आधार पर दोस्ती बढ़ाकर संगठन मजबूत करना है। अपने उद्बोधन में पूर्व राष्ट्रीय संयोजक अजमत खान ने कहा गांधी के युवा निडर होकर सामाजिक सरोकार को लेकर संघर्ष खड़ा करने में अग्रणी भूमिका निभाते हैं। सर्व सेवा संघ के राष्ट्रीय युवा सेल प्रभारी भूपेश भूषण ने कहा कि राष्ट्रीय युवा संगठन ने जन भागीदारी से समाज की समस्याओं का समाधान करने के अनेक आंदोलन किए हैं। क्षेत्र के गांव गांव के युवाओं की ग्राम इकाई बनाकर शिविर के माध्यम से उन्हें प्रशिक्षित करके संगठन और समाज को तर्कशील, प्रगतिशील और मानवीय बनाने के आयोजन होते रहेंगे। शिविर के समापन सत्र में पूर्व राष्ट्रीय संयोजक अजमत खान, सर्वसेवा संघ के युवा सेल के प्रभारी भूपेश भूषण, करपा की स्थानीय इकाई से पिंकी, संगठन के प्रदेश संयोजक शिवकांत त्रिपाठी उपस्थित रहे। समापन समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साथी चन्द्रशेखर सिंह ने और संचालन महेश अजनबी ने किया। ने वर्ष के संकल्पों के साथ शिविर सम्पन्न हुआ।

हिट एंड रन कानून का विरोध लगातार जारी ड्राइवर का शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी

*सांसद को ड्राइवरो ने घेरा, अपने हक के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे ड्राइवर संघ*


अनूपपुर

अनूपपुर जिले सहित पूरे भारतवर्ष में हिट एंड रन कानून और नए परिवहन नियम के विरोध में ड्राइवर का विरोध प्रदर्शन जारी है इसी कड़ी में अनूपपुर जिले के थाना भालू माडा के अंतर्गत ग्राम बदरा तिराहा में एन एच 43 में सैकड़ो की संख्या में ड्राइवर द्वारा आज दिनांक 2 जनवरी 2024 को शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए अनुरोध किया कि यह काला कानून जब तक वापस नहीं होता है तब तक ड्राइवर कोई भी गाड़ी नहीं चलाएगा चाहे वह आवश्यक सेवा हो या कोई और सेवा हो बदरा तिराहा में ड्राइवरों के आंदोलन को गति दे रहे ड्राइवर वीरेंद्र दुबे ने बताया कि भारत सरकार ने ड्राइवर के विरोध में काला कानून लाया है  जो दुखदाई  देने वाला कानून है हम लोग अपना काम धाम छोड़कर रोड पर उतरे हैं इसे हर हाल में सरकार को वापस लेना होगा हम ₹10 हजार तनख्वाह पाने वाले ड्राइवर 10 लाख रुपए जुर्माना कहां से भरेंगे और 10 साल की सजा कैसे कटेगा हमारा परिवार नहीं है क्या नेताओं का भी परिवार है और उनको कुछ नहीं होना है जब तक यह काला कानून वापस नहीं होगा हम गाड़ियां नहीं चलाएंगे हम ड्राइवर कभी नहीं चाहते की दुर्घटना हो यह आकस्मिक दुर्घटना होती है लेकिन मोदी और अमित शाह ने इस कानून को लाकर हमको मजबूरन रोड में ला दिया है और यह काला कानून वापस ले लेंगे तो हम अपने-अपने काम पर चले जाएंगे हम भी खुश रहेंगे आप भी खुश रहोगे जनता भी खुश रहेगी नही तो और जनता परेशान होगी आज पेट्रोल बंद हुआ है कल हर चीज बंद हो जाएगी महंगाई चरम पर चली जाएगी और लोग भूखों मरने लगेंगे हम सब ड्राइवर बंधु एक हैं और अंतिम तक एक रहेंगे और अंतिम सांस तक लड़ेंगे

*ड्राइवरो ने शहडोल सांसद को घेरा*

नए हिट एंड रन और नए परिवहन नियम के विरोध में देशभर में ड्राइवर पिछले दो दिनों से हड़ताल कर रहे हैं और नए काले कानून को बदलने की मांग कर रहे हैं इसी कड़ी में बदरा  तिराहा एन एच 43 पर विरोध प्रदर्शन कर रहे ड्राइवर द्वारा शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह को रोक कर गाड़ी अपनी बात सुनाई जिस पर हिमाद्री सिंह ने कहा कि आप लोग ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात लिखकर मुझे दीजिए मैं उसे ऊपर तक पहुंचाऊंगी और आपके खिलाफ किसी तरह का अन्याय नहीं होने दूंगी क्योंकि मैं आप लोग की जनप्रतिनिधि हूं इस दौरान कहानी मैडम जिंदाबाद तो कहीं सरकार तेरी तानाशाही नहीं चलेगी कि नारे लगते रहे जो कि आप वीडियो में स्पष्ट देख सकते हैं

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget