गांधीवादी विचारधारा वाली राष्ट्रीय युवा संगठन का तीन दिवसीय युवा शिविर सम्पन्न

गांधीवादी विचारधारा वाली राष्ट्रीय युवा संगठन का तीन दिवसीय युवा शिविर सम्पन्न


अनूपपुर

राष्ट्रीय युवा संगठन के 3 दिवसीय युवा शिविर का आयोजन 31 दिसम्बर से 02 जनवरी 2024 तक  सामुदायिक भवन करपा में हुआ। युवा शिविर के में राष्ट्रीय युवा संगठन के राष्ट्रीय संयोजन समिति के सदस्य प्रेरणा देसाई और ज्ञानेश्वर पूर्व राष्ट्रीय संयोजक अजमत खान के साथ प्रदेश संयोजक शिवकांत त्रिपाठी, सर्व सेवा संघ के राष्ट्रीय युवा सेल के संयोजक भूपेश भूषण और युवा गज़लकार महेश अजनबी उपस्थित रहे। युवा  शिविर को उद्धबोधन देते हुए राष्ट्रीय युवा संगठन की मार्गदर्शक प्रेरणा देसाई ने कहा कि आपातकाल के समय जब नागरिक अधिकारों को स्थगित कर दिया गया था, उस समय जयप्रकाश नारायण ने लोकतंत्र बचाने के लिए संघर्ष किया। आजादी की लड़ाई में सामाजिक सद्भावना, सत्याग्रह, अहिंसा जैसे मानवीय मूल्यों के आधार पर देश आजाद हुआ। आज इन मानवीय मूल्यों पर संकट है। राष्ट्रीय संयोजन समिति सदस्य ज्ञानेश्वर ने बताया कि गांधी के युवा का अर्थ है आपसी प्रेम और सत्याग्रह के साथ समाज को आगे ले जाने वाले युवक। अध्यक्ष के रूप में अपने उद्गार प्रकट करते हुए राष्ट्रीय युवा संगठन के संरक्षक भूपेश भूषण ने कहा कि मानवता को धर्म, जाति, क्षेत्र के आधार पर बांटा जा रहा है। गांधी विचार को युवाओं को समझाने के लिए आयोजित इस शिविर में शहडोल संभाग के 50 युवाओं ने भाग लिया। युवा शिविर को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संयोजन समिति के सदस्य ज्ञानेश्वर ने कहा कि सामाजिक सद्भावना, विश्व शांति, स्वदेशी का आग्रह और जाति लिंग या सम्प्रदाय के आधार पर भेदभाव मिटाना हमारे संगठन के मूल्य हैं। संगठन की मार्गदर्शक प्रेरणा देसाई ने नुक्कड़ नाटकों की सामाजिक सरोकार के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ाने में जो भूमिका है उस पर प्रकाश डालते हुए युवा समूहों को लघु नाटिका का प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी। प्रदेश संयोजक शिवकांत त्रिपाठी ने संगठन के संविधान का परिचय देते हुए बताया कि राष्ट्रीय युवा संगठन 15 से 35 वर्ष के युवाओं का संगठन है। गांधी, विनोबा, जयप्रकाश को अपने आदर्श के रुप में स्वीकार कर हम शिक्षण, संगठन, रचना और संघर्ष की पद्धति से युवाओं को गांधी विचार से जोड़ते हैं। महेश अजनबी ने संगठन के शिविर में प्रकृति प्रार्थना का महत्व बताते हुए कहा कि सूर्य सत्य का चन्द्र प्रेम का और पर्वत दृढ़ता का प्रतीक है। प्रेम सत्य की छाया है इसलिए सत्य के आधार पर दोस्ती बढ़ाकर संगठन मजबूत करना है। अपने उद्बोधन में पूर्व राष्ट्रीय संयोजक अजमत खान ने कहा गांधी के युवा निडर होकर सामाजिक सरोकार को लेकर संघर्ष खड़ा करने में अग्रणी भूमिका निभाते हैं। सर्व सेवा संघ के राष्ट्रीय युवा सेल प्रभारी भूपेश भूषण ने कहा कि राष्ट्रीय युवा संगठन ने जन भागीदारी से समाज की समस्याओं का समाधान करने के अनेक आंदोलन किए हैं। क्षेत्र के गांव गांव के युवाओं की ग्राम इकाई बनाकर शिविर के माध्यम से उन्हें प्रशिक्षित करके संगठन और समाज को तर्कशील, प्रगतिशील और मानवीय बनाने के आयोजन होते रहेंगे। शिविर के समापन सत्र में पूर्व राष्ट्रीय संयोजक अजमत खान, सर्वसेवा संघ के युवा सेल के प्रभारी भूपेश भूषण, करपा की स्थानीय इकाई से पिंकी, संगठन के प्रदेश संयोजक शिवकांत त्रिपाठी उपस्थित रहे। समापन समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साथी चन्द्रशेखर सिंह ने और संचालन महेश अजनबी ने किया। ने वर्ष के संकल्पों के साथ शिविर सम्पन्न हुआ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget