हिट एंड रन कानून का विरोध लगातार जारी ड्राइवर का शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी
हिट एंड रन कानून का विरोध लगातार जारी ड्राइवर का शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी
*सांसद को ड्राइवरो ने घेरा, अपने हक के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे ड्राइवर संघ*
अनूपपुर
अनूपपुर जिले सहित पूरे भारतवर्ष में हिट एंड रन कानून और नए परिवहन नियम के विरोध में ड्राइवर का विरोध प्रदर्शन जारी है इसी कड़ी में अनूपपुर जिले के थाना भालू माडा के अंतर्गत ग्राम बदरा तिराहा में एन एच 43 में सैकड़ो की संख्या में ड्राइवर द्वारा आज दिनांक 2 जनवरी 2024 को शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए अनुरोध किया कि यह काला कानून जब तक वापस नहीं होता है तब तक ड्राइवर कोई भी गाड़ी नहीं चलाएगा चाहे वह आवश्यक सेवा हो या कोई और सेवा हो बदरा तिराहा में ड्राइवरों के आंदोलन को गति दे रहे ड्राइवर वीरेंद्र दुबे ने बताया कि भारत सरकार ने ड्राइवर के विरोध में काला कानून लाया है जो दुखदाई देने वाला कानून है हम लोग अपना काम धाम छोड़कर रोड पर उतरे हैं इसे हर हाल में सरकार को वापस लेना होगा हम ₹10 हजार तनख्वाह पाने वाले ड्राइवर 10 लाख रुपए जुर्माना कहां से भरेंगे और 10 साल की सजा कैसे कटेगा हमारा परिवार नहीं है क्या नेताओं का भी परिवार है और उनको कुछ नहीं होना है जब तक यह काला कानून वापस नहीं होगा हम गाड़ियां नहीं चलाएंगे हम ड्राइवर कभी नहीं चाहते की दुर्घटना हो यह आकस्मिक दुर्घटना होती है लेकिन मोदी और अमित शाह ने इस कानून को लाकर हमको मजबूरन रोड में ला दिया है और यह काला कानून वापस ले लेंगे तो हम अपने-अपने काम पर चले जाएंगे हम भी खुश रहेंगे आप भी खुश रहोगे जनता भी खुश रहेगी नही तो और जनता परेशान होगी आज पेट्रोल बंद हुआ है कल हर चीज बंद हो जाएगी महंगाई चरम पर चली जाएगी और लोग भूखों मरने लगेंगे हम सब ड्राइवर बंधु एक हैं और अंतिम तक एक रहेंगे और अंतिम सांस तक लड़ेंगे
*ड्राइवरो ने शहडोल सांसद को घेरा*
नए हिट एंड रन और नए परिवहन नियम के विरोध में देशभर में ड्राइवर पिछले दो दिनों से हड़ताल कर रहे हैं और नए काले कानून को बदलने की मांग कर रहे हैं इसी कड़ी में बदरा तिराहा एन एच 43 पर विरोध प्रदर्शन कर रहे ड्राइवर द्वारा शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह को रोक कर गाड़ी अपनी बात सुनाई जिस पर हिमाद्री सिंह ने कहा कि आप लोग ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात लिखकर मुझे दीजिए मैं उसे ऊपर तक पहुंचाऊंगी और आपके खिलाफ किसी तरह का अन्याय नहीं होने दूंगी क्योंकि मैं आप लोग की जनप्रतिनिधि हूं इस दौरान कहानी मैडम जिंदाबाद तो कहीं सरकार तेरी तानाशाही नहीं चलेगी कि नारे लगते रहे जो कि आप वीडियो में स्पष्ट देख सकते हैं


