तलाब में नहाने गए बुजुर्ग का पैर फिसलने से डूबने से हुई मौत, तीन दिन बाद मिला शव
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र के बसही गांव के तलाब में नहाने गये बुजुर्ग पैर फिसलने से डूबने से मृत्यु हो गई। घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम ने बुजुर्ग की तलाश शुरू की। दोपहर बुजुर्ग का शव तालाब से निकाला गया। राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसही के ग्रामीणों ने बताया कि बुजुर्ग 55 वर्षीय इतवारी दास पनिका तालाब में नहाने गया था, जहां डूब गया। पुलिस मौके पर पहुंच कर सूचना एसडीआरएफ की टीम को दी जिस पर एसडीआरएफ की टीम ने तीन दिनों बुजुर्ग इतवारी दास पनिका को ढूढती रहीं। घटना के तीन दिन बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शव को तालाब से बाहर निकाल लिया। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की हर तरह की जांच कर रही है।
