घर में घुस कर मारपीट करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही करने हेतु पीड़िता ने एसपी से की शिकायत


अनूपपुर/चचाई

अनुपपुर चचाई थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत धिरौल में निवास करने वाली महिला सियाबाई चंदेल पति सुखनन्दन सिंह, राजेश्वरी सिंह पति स्व. ओंकार सिंह सभी निवासी ग्राम धिरोल वार्ड नम्बर 03 की निवासी ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर बताया कि रात्रि लगभग 11:00 बजे हमारे घर में आरोपी राजा पटेल पिता बालकरण, मस्तराम पिता बालकरण, कैलास साहू, पप्पू पटेल पिता श्रीधर पटेल, सुनील यादव पिता हीरालाल यादव, आलोक पाण्डेय पिता लक्ष्मीकांत पाण्डेय, विवेक गौतम पिता ओमप्रकाश सभी निवासी घिरौल साथ ही राजन तिवारी पिता विनोद तिवारी निवासी देवहरा सभी गिरोह बनाकर सबसे पहले घर के बाहर का बल्ब फोड दिए व घर का दरवाजा खटखटाने लगे व लकड़ी के दरवाजे को लात, हाकी, डण्डा व तलवार से तोड दिये घर के बाहर भी लगभग 20 से 25 लोग खड़े थे जिनको हम नहीं पहचान पाए व उक्त आरोपी 1 से 8 तक जो घर में दरवाजा तोडकर घुसे थे गंदी-गंदी गाली देने लगे व प्रार्थिनी के हाथ में व शरीर में डण्डा से वार किए तो प्रार्थिनी वही गिर गई फिर प्रार्थिनी के पति जो बृद्ध व 85 वर्ष के हॉर्ट पेसेन्ट है वह विस्तर में ही रहते है चलना फिरना बहुत कम होता है उनको विस्तर से उठाकर जमीन में पटक दिए घर के अंदर सब तोड फोड़ दिए व एक व्यक्ति का कपडा भी आंगन व किचन में छूट गया। घर पर शोर सुनकर प्रार्थिया की बहु राजेश्वरी सिंह स्व. ओंकार सिंह उठ गई तो उसे भी इन आरोपियो के द्वारा धक्का मारते हुए अभद्रता की गई हम दोनो की इनके मारपीट व झीना झपटी से हाथ कि चूड़ियों भी टूट गई इनके द्वारा लाए गए कुछ डण्डे व कपडे मफलर घर में पड़े है इनके इस गिरोह बनाके की गई बलवा से हमारा परिवार डरा सहमा हुआ है। जब हमारे बच्चे पुलिस को फोन किए और पुलिस का सायरन सुनने के बाद भागने लगे व बोले कि कब तक तुम लोगो को पुलिस बचाएगी हम आज किसी भी को जॉन से खत्म नही कर रहे है फिर एक दिन आएगे और सभी को इसी घर में बोटी-बोटी कर फेक देगे। आरोपीगण द्वारा फोन से भी लगातार धमकिया दी जा रही है। आरोपियो द्वारा घर में घुसकर किए गए बलवा मारपीट गाली व जॉन से मारने की धमकी की रिपोर्ट विधिवत लिखवाकर प्रार्थिनीगण व उनके परिवार की जॉन माल की रक्षा कराए।

रील बनाने के लिए कार में खतरनाक स्टंटबाजी, नियम कानून की उड़ा रहे है धज्जियां, देखे वीडियो


अनूपपुर /राजेन्द्रग्राम

रील बनाने बेखौफ स्टंटबाजी, कार का गेट खोलकर स्टैंड बाजी करते युवक युवती और दो लोग बोनट पर बैठकर शूट किया वीडियो यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  दो लड़के और लड़कियां गाड़ियों के बोनट पर बैठे दिखाई दे रहे है, वहीं और दो लोग गेट के अगल-बगल खड़े हैं। सोशल मीडिया और शॉर्ट वीडियो के चस्के में डूबे युवाओं के ऊपर रील्स और शॉर्ट वीडियो को लेकर गजब का क्रेज चढ़ा हुआ है और कुछ लोग तो लाइक्स और व्यूज़ के लिए खतरनाक वीडियो तक बनाने से भी परहेज नहीं करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है।

*देखे वायरल वीडियो*👇👇👇


बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र का है यह भी बताया जा रहा है   कुछ युवक गाड़ियों में सवार हो कर खतरनाक स्टंटबाजी करते नजर आ रहे हैं। जन्मदिवस की आड़ में नियम कानून ताक में रखकर सरे राह आजकल के युवा स्टंट करते नजर आ रहे हैं बीच सड़क पर बोलरो वाहन के बोनट पर गाने की धुन पर थिरकते नजर आ रहे हैं और इस वाहन में सम्मानित और राष्ट्र की शान तिरंगा ध्वज लगा करके राष्ट्र और संविधान को ठेंगा दिखाते हुए अनैतिक कार्य कर रहे हैं ऐसे युवाओं को सबक सिखाने के लिए शासन प्रशासन को संज्ञान लेकर कार्यवाही करने की आवश्यकता है।

ये स्टंट बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में किया गया, जिसमें 1 चलती कार के बीच 4 युवक युवती ने खड़े होकर इस खतरनाक स्टंट को अंजाम दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 15 सेकेंड के इस वीडियो में वाइट रंग की बोलेरो गाड़ी नंबर MP 54 C0635 के गाड़ी के  बोनट पर एक-एक लड़का  और लड़की बैठा हुआ है, जबकि तीसरा और चौथा लड़का लड़की ल गाड़ियों के बीच में खड़ा हो कर वीडियो शूट करवाता नजर आ रहा है. इस दौरान दोनों ही गाड़ियां चलती नजर आ रही हैं. पुलिस प्रशासन क्या कार्रवाई करती है यह देखना होगा।

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्रीराम जी की अक्षत कलश की निकाली जाएगी शोभा यात्रा 


*आमंत्रण*

प्रिय आत्मीय बन्धुवर आप सभी को सूचित करते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है कि श्री राम जन्मभूमि अयोध्या जी में प्रभु श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व 2 जनवरी 2024 , मंगलवार को अनूपपुर नगर में प्रभू श्रीराम जी की अक्षत कलश की शोभायात्रा निकाली जा रही है। यह चल समारोह रजहा श्री हनुमान मन्दिर ,पुरानी बस्ती से दोपहर 12 बजे प्रारंभ हो कर शंकर मन्दिर चौक, अमरकंटक तिराहा, अंडरब्रिज, राम जानकी मन्दिर ,आदर्श मार्ग होकर सामतपुर शिव - मारुति मन्दिर पहुँच कर पूर्ण होगी। निवेदन है कि  आप सभी राम भक्त इस पावन शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो कर पुण्यलाभ अर्जित करें ।

निवेदक- श्रीराम जन्मभूमि शोभा यात्रा आयोजन समिति अनूपपुर, म.प्र.

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget