अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्रीराम जी की अक्षत कलश की निकाली जाएगी शोभा यात्रा
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्रीराम जी की अक्षत कलश की निकाली जाएगी शोभा यात्रा
*आमंत्रण*
प्रिय आत्मीय बन्धुवर आप सभी को सूचित करते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है कि श्री राम जन्मभूमि अयोध्या जी में प्रभु श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व 2 जनवरी 2024 , मंगलवार को अनूपपुर नगर में प्रभू श्रीराम जी की अक्षत कलश की शोभायात्रा निकाली जा रही है। यह चल समारोह रजहा श्री हनुमान मन्दिर ,पुरानी बस्ती से दोपहर 12 बजे प्रारंभ हो कर शंकर मन्दिर चौक, अमरकंटक तिराहा, अंडरब्रिज, राम जानकी मन्दिर ,आदर्श मार्ग होकर सामतपुर शिव - मारुति मन्दिर पहुँच कर पूर्ण होगी। निवेदन है कि आप सभी राम भक्त इस पावन शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो कर पुण्यलाभ अर्जित करें ।
निवेदक- श्रीराम जन्मभूमि शोभा यात्रा आयोजन समिति अनूपपुर, म.प्र.


