अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्रीराम जी की अक्षत कलश की निकाली जाएगी शोभा यात्रा 


*आमंत्रण*

प्रिय आत्मीय बन्धुवर आप सभी को सूचित करते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है कि श्री राम जन्मभूमि अयोध्या जी में प्रभु श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व 2 जनवरी 2024 , मंगलवार को अनूपपुर नगर में प्रभू श्रीराम जी की अक्षत कलश की शोभायात्रा निकाली जा रही है। यह चल समारोह रजहा श्री हनुमान मन्दिर ,पुरानी बस्ती से दोपहर 12 बजे प्रारंभ हो कर शंकर मन्दिर चौक, अमरकंटक तिराहा, अंडरब्रिज, राम जानकी मन्दिर ,आदर्श मार्ग होकर सामतपुर शिव - मारुति मन्दिर पहुँच कर पूर्ण होगी। निवेदन है कि  आप सभी राम भक्त इस पावन शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो कर पुण्यलाभ अर्जित करें ।

निवेदक- श्रीराम जन्मभूमि शोभा यात्रा आयोजन समिति अनूपपुर, म.प्र.

तानसेन समारोह में तबला वादन पर उमंग अग्रवाल ने गिनीज बुक में दर्ज कराया नाम


अनूपपुर

वग्वालियर में 99 वां तानसेन समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम में 1500 तबला वादकों द्वारा एक साथ तबला वादन कर ताल दरबार में सम्मिलित हुए तथा 1500 तबला वादकों ने एक साथ प्रस्तुति देकर विश्व रिकॉर्ड बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड। रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया। उक्त आयोजन में अनूपपुर की बिटिया स्वाति अग्रवाल स्वर्गीय प्रमोद अग्रवाल के पुत्र एवं मनीष अग्रवाल के भांजे उमंग अग्रवाल ने तानसेन समारोह में भाग लेकर समाज और माता-पिता का गौरव बढ़ाया है।छात्र उमंग अग्रवाल संगीत महाविद्यालय मैहर में अध्यनरत है। 25 दिसंबर को भारत के ग्वालियर में 99वें अंतर्राष्ट्रीय तानसेन समारोह के दौरान संस्कृति विभाग, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गिनीज बुक में दर्ज कराने का प्रमाण पत्र प्रदत किया गया।

तेंदुआ ने किया मवेशी का शिकार, कार्यालय में पशु मालिक का बाबू ने आवेदन लेने से किया इनकार


अनूपपुर

जिला मुख्यालय से 05 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत बरबसपुर के पुरनिहाटोला निवासी 50 वर्षीय रामप्रसाद पिता स्व,शंकर प्रसाद पाठक का एक पालतू चार वर्ष का उम्र का नाटा जिसे पुरनिहा तालाब के जंगल के पास अन्य मवेशियों के साथ चर रहा था तभी एक जंगली जानवर द्वारा नाटा को पकड़ कर जंगल में घसीट ले गया वहीं पास मलिक का जंगली जानवर तेंदुआ से सामना होने पर आवाज देते हुए भाग कर अपनी जान बचाई आवाज सुनकर पड़ोस में परिवार के पहुंचे इस बीच डर के कारण मवेशी को देखने जंगल में कोई नहीं गया बस में खोजबीन करने पर मवेशी नहीं मिल सका लेकिन सुबह खोजबीन करने पर लाल रंग का नाटा का शव पेड़ में लगभग सात फीट की ऊंचाई में टंगा मिला इस बीच जंगली जानवर के पेड़ में चढ़ने पर नाखून के निशान मिले घटना की जानकारी पशु मालिक द्वारा पोड़ी बीट के वनरक्षक को देते हुए वनरक्षक के निर्देश पर वन परिक्षेत्र कार्यालय अनूपपुर में आवेदन देने पुत्र अजय पाठक के साथ गया कार्यालय में पदस्थ एक बाबू द्वारा घंटो इंतजार के बाद भी आवेदन लेने से मना कर दिया इस बीच शिकायत पर डीएफओ अनूपपुर के हस्तक्षेप पर परीक्षेत्र सहायक फुनगा रमेश प्रसाद पटेल द्वारा पशु मालिक का आवेदन स्वीकार करते हुए पावती प्रदान की गई, वन परिक्षेत्र कार्यालय में पदस्थ इस बाबू को इतना मालुम नही है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह का आवेदन कार्यालय में प्रस्तुत करता है तो उसे लेते हुए पद मुद्रा के साथ पावती प्रदान किया जाना अनिवार्य रहता है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget