तेंदुआ ने किया मवेशी का शिकार, कार्यालय में पशु मालिक का बाबू ने आवेदन लेने से किया इनकार

तेंदुआ ने किया मवेशी का शिकार, कार्यालय में पशु मालिक का बाबू ने आवेदन लेने से किया इनकार


अनूपपुर

जिला मुख्यालय से 05 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत बरबसपुर के पुरनिहाटोला निवासी 50 वर्षीय रामप्रसाद पिता स्व,शंकर प्रसाद पाठक का एक पालतू चार वर्ष का उम्र का नाटा जिसे पुरनिहा तालाब के जंगल के पास अन्य मवेशियों के साथ चर रहा था तभी एक जंगली जानवर द्वारा नाटा को पकड़ कर जंगल में घसीट ले गया वहीं पास मलिक का जंगली जानवर तेंदुआ से सामना होने पर आवाज देते हुए भाग कर अपनी जान बचाई आवाज सुनकर पड़ोस में परिवार के पहुंचे इस बीच डर के कारण मवेशी को देखने जंगल में कोई नहीं गया बस में खोजबीन करने पर मवेशी नहीं मिल सका लेकिन सुबह खोजबीन करने पर लाल रंग का नाटा का शव पेड़ में लगभग सात फीट की ऊंचाई में टंगा मिला इस बीच जंगली जानवर के पेड़ में चढ़ने पर नाखून के निशान मिले घटना की जानकारी पशु मालिक द्वारा पोड़ी बीट के वनरक्षक को देते हुए वनरक्षक के निर्देश पर वन परिक्षेत्र कार्यालय अनूपपुर में आवेदन देने पुत्र अजय पाठक के साथ गया कार्यालय में पदस्थ एक बाबू द्वारा घंटो इंतजार के बाद भी आवेदन लेने से मना कर दिया इस बीच शिकायत पर डीएफओ अनूपपुर के हस्तक्षेप पर परीक्षेत्र सहायक फुनगा रमेश प्रसाद पटेल द्वारा पशु मालिक का आवेदन स्वीकार करते हुए पावती प्रदान की गई, वन परिक्षेत्र कार्यालय में पदस्थ इस बाबू को इतना मालुम नही है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह का आवेदन कार्यालय में प्रस्तुत करता है तो उसे लेते हुए पद मुद्रा के साथ पावती प्रदान किया जाना अनिवार्य रहता है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget