फर्जी मैसेज डाल छात्रा से धोखाधड़ी, ऑनलाइन हड़प लिए 72 हजार रुपए, मामला दर्ज


अनूपपुर। 

अनूपपुर जिले के चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत देवहरा पुलिस चौकी में साइबर फ्रॉड का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां साइबर फ्रॉड ने पहले तो छात्र के फोन पे पर 30000 रुपए भेजने का फर्जी मैसेज भेजा और फिर कहा कि ज्यादा पैसे डाल दिए हैं वापस करो और छात्र को डरा धमका कर 9 बार में 72000 अपने खाते में डलवा लिए। जिसकी शिकायत पीड़ित के द्वारा थाने में दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की गई है।

शिकायतकर्ता सत्येंद्र कुमार पांडे पिता सनत कुमार पांडे उम्र 46 वर्ष निवासी देवहरा के द्वारा देवहरा चौकी में शिकायत दर्ज कराई हैं कि पुत्री शिवांगी पांडे के मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें कहा गया कि आपको भारत सरकार श्रम विभाग से पैसा मिलना है इसके बाद शिवांगी के फोन पे पर पहले तो 10000 रुपए और फिर 20000 रुपए प्राप्त होने का फर्जी मैसेज मिला। इसके बाद साइबर फ्रॉड ने कहा कि खाते में ज्यादा पैसा चला गया है इसे वापस करो इसके बाद छात्रा को डरा धमका कर 9 बार में 72000 रुपए अपने खाते में डलवाए लिए।

छात्रा शिवांगी पांडे को हायर सेकेंडरी की परीक्षा में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मध्य प्रदेश सरकार से स्कूटी खरीदी के लिए 72000 प्रदान किए गए थे और यही राशि छात्रा के खाते में था जिस पर साइबर फ्रॉड के द्वारा धोखाधड़ी करते हुए छात्रा के खाते से यह राशि अपने खाते में डलवा ली गई। जिसकी शिकायत देवहरा पुलिस चौकी में करते हुए पीड़ित के पिता ने इस पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। पुलिस  आईटी एक्ट एवं धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है।

बीमार बच्ची को गर्म हंसिये से 51 बार दागा, उपचार के दौरान मौत, अंधविश्वास की चढ़ गई बलि


अनूपपुर

अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ताराडांड में मासूम बच्चे को दागने का मामला सामने आया है। जहां सामाजिक कुरीतियों को लेकर 3 माह की बच्ची के पेट को गर्म हंसिया की नोंक से 51 बार दागा गया है। जहां 31 दिसम्बर को उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम ताराडांड निवासी उषा पति मोहन सिंह की तीन माह की बालिका को निमोनिया होने पर परिजनों ने अंधविश्वास पुरानी रूढ़ीवादिता में बालिका के पेट में गर्म हंसिया से दगवाया गया। जिसके बाद अचानक बालिका की हालत बिगड़ती देख परिजनों ने तत्काल बालिका को उपचार हेतु गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने बालिका की नाजुक हालत देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर कर दिया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

प्रशासन नही हटा पाई मेला की जमीन पर अवैध कब्ज़ा, अतिक्रमण कारी के हौसले बुलंद

*मकर संक्रांति में लगता हैं मेला, आने वाले समय में मेला लगना हो सकता है बंद*


अनूपपुर

जिले के बरगवां नगर परिषद् में सोन नदी से लगे हनुमान मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है. मकर संक्रांति के दिन यहां प्रत्येक वर्ष मेला लगता है, मकर संक्रांति के दिन से दो दिवसीय मेला का आयोजन यहां किया जाता है इस मेला में आस पास के अलावा दूर दराज से  लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं जो सोन नदी में स्नान कर हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए आते है, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही व उदासीनता के कारण बरगवां हनुमान मंदिर से लगी हुई मेला मैदान की जमीन पर अतिक्रमण कर कब्ज़ा कर लिया गया है। मेला जमीन पर कब्ज़ा होने से मेला प्रांगण में पार्किंग और मेले में आने वाले व्यापारियों को दुकाने लगाने में समस्या होने लगी है ।  पहले मेला देखने, दुकान लगाने और पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह हुआ करती थी, बीते कुछ वर्षों से  मैदान के रोड के किनारे से  लगी जमीन  (खसरा क्रमांक 144 /1) में पहले अस्थाई बागड़ बनाकर अतिक्रमण करते हुए  पक्की दीवार एवं कमरे का निर्माण कर लिया गया है ,जिसे हटवाने के लिए ग्रामीणों द्वारा जिलादण्डाधीकारी एवं बरगवां नगर परिषद् के तात्कालिक सीएमओ को आवेदन भी दिया था, तदुपरांत  राजस्व विभाग   द्वारा कार्यवाही करते हुए जमीन की नपती कर अवैध कब्जे की जमीन को चिन्हित कर लिया गया, किन्तु कब्जे वाली जमीन को खाली नहीं कराया गया। इस पूरे वाकया  को लगभग एक वर्ष व्यतीत हो गए। ज्ञात हो की खसरा क्रमांक 144 /1  रकवा 0.9100  मध्यप्रदेश शासन के नाम  है जिस पर चेतराम चौरसिया द्वारा अतिक्रमण कर पक्का दिवार एवं मकान बनाकर अतिक्रमण किया गया है।

*इनका कहना है*

मेला भूमि में जो अतिक्रमण है उसे मेला लगने के पहले हटाया जाएगा, और मेला की सारी व्यवस्था पूर्व की भांति यथावत रहेंगी।

*अनंत धुर्वे*

 *मुख्य नगर परिषद् अधिकारी बरगवां अमलाई*

अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु हम प्रयासरत है कार्यवाही की जा रही है

*गीता गुप्ता अध्यक्ष, नगर परिषद् बरगवां अमलाई*

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget