125 बस, 80 चार पहिया वाहन, 36 ऑटो, 07 मैजिक एवं 87 मोटर सायकल की हुई चेकिंग, किया जुर्माना

*परमिट, फिटनेस, बीमा, ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड आदि की, की जा रही जांच*


अनूपपुर

जिला अनूपपुर में संचालित होने वाली यात्री बसों/वाहनों की सघन चेकिंग एवं जांच की जा रही है। इसी अनुक्रम में यात्री बसो/वाहनों के दस्तावेज जैसे रजिस्ट्रेशन, परमीट, बीमा, फिटनेस, प्रदूषण, जीवित लायसेंस, फस्टएड बाक्स, ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, अग्निशमन यंत्र, आकस्मिक द्वार आदि की चैकिंग की गई, यातायात नियमों के विरुद्ध वाहन चलाने वाले एवं नियमित दस्तावेज साथ नहीं होने पर 125 यात्री बसों, 80 चार पहिया वाहनों, 36 ऑटो, 07 मैजिक एवं 87 मोटर सायकल को चेक किया गया। इनमें से यातायात नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर 44 वाहनों चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही करते हुए 31,500/-रु. समन शुल्क वसूल किया गया। साथ ही यात्री बसों के चालक-परिचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये व बस मंे समस्त वैध दस्तावेज रखने व क्षमता से अधिक यात्रीयों का परिवहन नहीं करने की समझाइश दी गयी। जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत सघन जांच व चैकिंग में बस संचालकों से बसों को दुरुस्त रखने व सभी वैध दस्तावेज साथ रखने, ओव्हर लोड नहीं चलाने व बस में आवश्यक सुरक्षा उपकरण रखने आदि सम्बधी निर्देश भी दिए गए है। वाहन धारकों को यह भी बताया गया की सभी अपनी बसो के ड्रायवरों/चालकों को हिदायत दें कि बसो की गति नियत्रण में रखे और ओव्हर स्पीड न करें अपनी और यात्रीयों की सुरक्षा का दायित्व आपका है। वाहनों के चेकिंग की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवांर के द्वारा जिले के वाहन धारकों से अपील की है कि सभी बड़े वाहनों में जिसमें रजिस्ट्रेशन, परमीट, बीमा, फिटनेस, प्रदूषण, जीवित लायसेंस, फस्टएड बाक्स, अग्निशमन यंत्र एवं आकस्मिक द्वार आदि के बगैर वाहनों का संचालन कतई न करें, जिससे आम नागरिकों व यात्रियों की जान व सुरक्षा दुष्प्रभावित होती है।

नवोदय विद्यालय में गणितज्ञ रामानुजन की स्मृति में मनाया गया गणित सप्ताह


अनूपपुर/अमरकंटक

अमरकंटक में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में 7 दिवसीय गणित सप्ताह का शुभारंभ किया गया , जिसमें महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन विद्यालय प्राचार्य द्वारा किया गया । यह कार्यक्रम आयोजन प्रातः कालीन सभा के दौरान किया गया जिसमें गणित विभाग के शिक्षक डी.एस.सेंगर पी.जी. टी गणित ,  एचपी पटेल टी.जी.टी गणित तथा अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। गणित सप्ताह का आयोजन प्रत्येक वर्ष विद्यालय में किया जाता है ताकि विद्यार्थियों में गणित को लेकर अधिक से अधिक रुचि उत्पन्न हो सके तथा वह गणित के महत्व को समझ सके।

 गणित सप्ताह का आयोजन 7 दिन तक चला इस श्रृंखला में विद्यालय में अनेक गतिविधियों जैसे पहले दिन कक्षावार मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया जिसमें पूरी पूरी कक्षा ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा इन खेलों का आनंद भी प्राप्त किया।

गणित के प्रति विद्यार्थियों के रुझान को बढ़ाने तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपालन में एवम उसके उद्देश्यों को समाविष्ट करते हुए विद्यालय में खेल तथा कला विषयों को गणित जैसे जटिल विषय के साथ लाते हुए ओरिगेमी तथा पोर्ट्रेट प्रतियोगिता का आयोजन वरिष्ठ तथा कनिष्ठ दोनों वर्गों में किया गया , जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन बेहद ही रचनात्मक ढंग से किया । इस कड़ी में विद्यालय में गणित रिले रेस 4×100 मी का आयोजन किया गया जिसमें प्रत्येक 50 मीटर पर प्रश्न को हल करके प्रतिभागियों ने इस दौड़ को पूरा किया । इसमें क्रमशः अरावली तथा शिवालिक सदन प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे गणित सप्ताह के अंतिम दिन कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्गों के लिए बेहद ही मनोरंजक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कनिष्ठ वर्ग में शिवालिक सदन तथा वरिष्ठ वर्ग में नीलगिरी सदन विजय रहा।

 इस आकर्षक कार्यक्रम का समापन विजयी छात्र- छात्राओं को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र देकर किया गया । इस कार्यक्रम का विधिवत समापन विद्यालय के प्राचार्य डॉ एस.के.राय द्वारा किया गया । इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन गणित विभाग के शिक्षकों डी.एस.सेंगर पी.जी. टी गणित , एचपी पटेल टी.जी.टी गणित , श्रीमती मुक्ता सरीन टी.जी.टी गणित तथा गणित क्लब के विद्यार्थियों द्वारा बेहद ही अनूठे ढंग से किया गया । प्राचार्य द्वारा गणित विभाग के इस प्रयास की भूरि -भूरि प्रशंसा की तथा भविष्य में ऐसे ही अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के लिए विद्यालय सदस्यों को प्रेरित किया।

 कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक सचिन जाटव टी.जी.टी.अंग्रेजी द्वारा किया गया  । इस पूरे सप्ताह के विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान विद्यालय के अन्य शिक्षकों का सहयोग तथा उपस्थिति रही जिनमें मुख्य रूप से डॉ. ए.के.शुक्ला , शिक्षक महेश्वर द्विवेदी , श्रीमती दुर्गेश चंद्रा , श्रीमती आशा पटेल , शेख वहीद , आशीष कुमार ,सुश्री अंबिका राय , श्रीमती संध्या रे , रमेश कुमार नरवरिया , इंद्रजीत पटेल , श्रीमती मंजू मालवीय , सुश्री शुभ जैन उपस्थित रहे।

मवेशियों से भरा पिकअप पुलिस ने पकड़कर वाहन सहित किया जब्त, दो पर मामला दर्ज


अनूपपुर। 

अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत निगवानी चौराहे के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पिकअप वाहन से 6 नग मवेशी जब्त करते हुए चालक 28 वर्षीय बसंत कुमार पुत्र सुभेलाल पटेल निवासी पूर्वा थाना रामपुर बघेलान जिला सतना एवं वाहन मालिक दीपक कुशवाहा निवासी बीरनई थाना रामपुर बघेलान जिला सतना के खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 एवं मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 66/192 के तहत कार्यवाही की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 19 जीए 5973 में अवैध रूप से मवेशी पड़ा लोड कर ग्राम गोडारू की तरफ से निगवानी की ओर जाने वाला है। जहां सूचना मिलते ही निगवानी चौराहा के पास घेराबंदी की गई, जहां उक्त पिकअप वाहन सारंगगढ़ रोड की तरफ से आते दिखा, जिसे रोक गया। जहां पिकअप वाहन में क्रूरता पूर्वक 6 नग पड़ा लोड़ था, जिसके बाद वाहन सहित मवेशी को जब्ति करते हुए मवेशियों को सुरक्षार्थ कांजी हाउस गोविंदा कोतमा में रखवाया गया तथा पिकअप वाहन को थाना परिसर में खड़ा कराते हुए वाहन चालक वा मालिक के खिलाफ कार्यवाही की गई।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget