क्रेन से पाइप उतरते श्रमिक की हुई थी मौत 3 अधिकारियों सहित 5 पर मामला दर्ज


अनूपपुर

रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आमाड़ाड कोयला खदान में क्रेन से पाइप उतारते समय लापरवाही से हुई दुर्घटना में कर्मचारी की मौत के मामले में रामनगर पुलिस ने एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के आमाड़ाड कोयला खदान के तीन अधिकारियों सहित दो अन्य के विरुद्ध धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है।

*यह था मामला*

एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत आमाड़ाड कोयला खदान में 6 अगस्त को मृतक बाल करण पिता चितैया नापित जोकि सीनियर फोरमैन के रूप में कार्यरत था। जिसकी ड्यूटी क्रेन मशीन से ट्रक में पाइप उतारने के लिए उनके साथ ड्यूटी में राजेश शर्मा फोरमैन, शिवकुमार टेंडलमैन तथा प्रीतम दास चौधरी क्रेन ऑपरेटर ड्यूटी पर थे। पाइप उतारने के दौरान पाइप फिसल कर मृतक बालकरण के ऊपर जा गिरा जिसके सर पर गंभीर चोट होने की वजह से उसकी मौत हो गई थी। जिस पर पुलिस के द्वारा मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच की जा रही थी।

3 अधिकारी व 2 अन्य सहित 5 पर मामला*

मामले में रामनगर पुलिस के द्वारा विवेचना के दौरान खान सुरक्षा महानिदेशक कार्यालय धनबाद से पत्राचार करते हुए विभागीय जांच की रिपोर्ट मांगी गई। जांच में अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही पाई गई। जिसके आधार पर रामनगर पुलिस द्वारा आमाड़ाड कोयला खदान के उप क्षेत्रीय प्रबंधक विपिन कुमार, खान प्रबंधक अनवर सुहैल अंसारी, उपयंत्री विद्युत एवं यांत्रिकी एस बाबू शंकर, फोरमैन राजेश शर्मा एवं क्रेन ऑपरेटर प्रीतम दास चौधरी के लापरवाही पाए जाने पर धारा 304 ए, 34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

 महिला से सामूहिक बलात्कार करने वाले 03 आरोपियो को आजीवन कारावास की सजा

*पी‍डिता के मानसिक विकास व पुनर्वास हेतु चार लाख देने का दिया आदेश पारित*


अनूपपुर

द्वतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनूपपुर आ.पी.सेवेतिया के न्यायालय में  प्रकरण क्र0 19/21, थाना भालूमाडा के अपराध क्रमांक 17/21 अन्तर्गत धारा 363, 365, 34, 366, 376, 376 (2) (एन), 120 बी, 376(डी), 392 भादवि के आरोपीगण बबलू राठौर पिता मुन्नू राठौर उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नं. 13 जैतहरी जिला अनूपपुर, नत्थूलाल राठौर पिता शुद्धू राठौर उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम पाटन अमहाटोला थाना जैतहरी जिला अनूपपुर, अनुरूद्ध प्रताप राठौर पिता चरणलाल राठौर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम क्योंटार टिकरीटोला थाना जैतहरी जिला अनूपपुर को दोषी पाते हुए अधिकतम आजीवन कारावास (शेष प्राकृत जीवन तक) तथा कुल 30000/- रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया है। मामले में राज्य की ओर से लोक अभियोजक पुष्पेंद्र कुमार मिश्रा ने पैरवी की है। लोक अभियोजक ने न्यायालयीन निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि पीडिता दिनांक 11 जुलाई 2020 को अपने 10 महीने के अबोध पुत्र की चिकित्सा कराकर लौट रही थी, जैसे ही वह नगर पालिका के गेट के पास पहुंची, आरोपी नत्थू और बबलू ने उसे जबरन उसके अबोध पुत्र सहित मोटरसाईकिल में बैठाकर आगे लेकर आये जहां से अन्य अभियुक्त अनुरूद्ध भी शामिल हो गया, जिन्होंने पीडिता को तहसील कार्यालय के पास लाकर एक निजी क्लीनिक में उसके साथ उसकी मर्जी के बिना बलात्संग कारित कर उसे अन्य स्थान में ले जाकर पीडिता के साथ बलात्संग की घटना कारित की, जिसके संबंध में वह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची उसी समय उसके पति भी पीडिता एवं उसके पुत्र की गुमशुदगी की शिकायत करने पहुचे थे, जिसके आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी कायम की, उसी दौरान पुलिस द्वारा पीडिता के थाने पहुंचने पर पीडिता द्वारा बतायी गई घटना की जानकारी के आधार पर पीडिता की दस्तयाबी संबंधी कार्यवाही करते हुए पीडिता को चिकित्सीय परीक्षण हेतु भेजते हुए मामले को विवेचना में लिया गया, दौरान विवेचना अभियुक्तगण को अभिरक्षा में लेकर अनुसंधान समाप्ति के बाद अभियोगपत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां विचारण पश्चासत न्यायालय द्वारा आरोपीगण को दोषी पाते हुए उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया है।

हाथी के हमले से विधवा घायल, जिला अस्पताल में भर्ती, चल रहा है उपचार


 अनूपपुर

अनूपपुर जिले में 14 दिनों से निरंतर विचरण कर रहा एक नर हाथी द्वारा वन परिक्षेत्र जैतरी के गोवरी बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक आर,एफ,302 ठेंगरहा के जंगल से शाम-रात को विचरण करते हुए शुक्रवार की सुबह 3:30 बजे छुलहा स्टेशन के पास सेन्दुरी गांव के निवासी 36 वर्षीय फूलबाई पति स्व. कामता प्रसाद राठौर पर अचानक तिपान नदी के किनारे स्थित खेत में बने घर में अपनी पुत्री रोषनी के साथ सो रही थी तभी अचानक तिपान नदी के ओर से आए हाथी की आहट पाकर मां एवं पुत्री घर से भागने का प्रयास कर रही थी इसी दौरान फूलबाई को पकड कर जमीन में पटक दिया जिससे फूलबाई के चेहरा, पैर एवं पीठ में चोट आई वन विभाग के रात्रि गश्ती दल के राजबली साकेत, पंकज सिंह, राकेश रौतेल, वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल ग्राम पंचायत सेंदुरी के उप सरपंच मोहन राठौर,ग्राम पंचायत छुल्हा के सरपंच प्रतिनिधि पप्पू रौतेल मौके पर पहुंचकर हाथी के हमले से घायल महिला को गश्ती दल वाहन से जिला चिकित्सालय अनूपपुर ले जाकर ड्यूटी डॉक्टर विपिन कुमार से परीक्षण कराया तथा उपचार हेतु भर्ती कर उपचार प्रारंभ किया गया। विधवा फूलबाई की पति की की वर्ष पूर्व बीमारी से मौत हो गई थी।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget