शिकायत के बाद लापरवाह पर छात्रावास अधीक्षक को पद से पृथक कर भेज विद्यालय

*फर्जी बिल आहरण करने, छात्रों को भरपेट भोजन न देना, धमकी देना रसोई व शौचालय में गंदगी की हुई थी शिकायत*


अनूपपुर

शासकीय सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास चोलना के छात्रो को भरपेट भोजन नही देने तथा भोजन में रोटी नही देने तथा मांगने पर घर चले जाने की धमकी दिए जाने के साथ ही 50 बच्चों की उपस्थिति लगाकर फर्जी बिल आहरण करने, रसोई व शौचालय की साफ-सफाई नही होने की शिकायत पर शासकीय उ.मा. विद्यालय के प्राचार्य के प्रतिवेदन पर सहायक आयुक्त ने सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास अधीक्षक सतनू राठौर को पद से पृथक करते हुए शासकीय उमा. विद्यालय चोलना में शैक्षणिक कार्य किए जाने हेतु आदेशित किया है।

जानकारी के अनुसार 19 दिसम्बार को जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर के क्षेत्र संयोजक एस.के. बाजपेयी एवं सहायक आयुक्तए जनजातीय विभाग अनूपपुर द्वारा संयुक्त् रूप से आदिवासी बालक छात्रावास चोलना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 50 छात्र ऑनबोर्ड पाये गए किन्तु 18 छात्र ही उपस्थित रहें। छात्रो से चर्चा करने पर बताया कि हमेशा पूरे छात्र उपस्थित नही रहते है मात्र 18- 19 छात्र ही उपस्थित रहते है। भोजन मीनू अनुसार नही दिया जाता है। दाल, चावल सब्जी मात्र हर रोज दिया जाता है, रोटी के साथ विशेष भोजन नही दिया जाता है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि छात्रावास में कोई भी व्यवस्थाएं नही है और ना ही अधीक्षक छात्रावास में निवास करते है। अधीक्षक द्वारा छात्रावास की व्यवस्थाओं में कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। शासन के निर्देशों का पालन न किया जाना एवं पदीय दायित्वों के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही पाई गई। जिस पर सहायक आयुक्त जनजातीय विभाग अनूपपुर ने सतनू राठौर माध्यमिक शिक्षक (अधीक्षक) को आदिवासी बालक छात्रावास चोलना के अधीक्षक पद से पृथक करते हुये शा.उ.मा.वि.बालक चोलना में शैक्षणिक कार्य किये जाने हेतु आदेश दियाहैं। तथा छात्रावास संचालन के लिए माध्यमिक शिक्षक, शासकीय माध्यमिक विद्यालय चोई गीतराम केवट को छात्रावास चोलना के अधीक्षक का प्रभार दिया गया है।

राज्यमंत्री दिलीप जैसवाल का तीन दिवसीय संसदीय क्षेत्र का दौरा, कई कार्यक्रमो में लेगे भाग


अनूपपुर

मध्यप्रदेश शासन के नवनियुक्त स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल का तीन दिवसीय शहडोल संसदीय क्षेत्र का दौरा कार्यक्रम जारी किया गया है। जो इस प्रकार से है। 29 दिसंबर 2023 से शहडोल संसदीय क्षेत्र के चंदिया से उनका दौरा कार्यक्रम प्रारंभ होगा। 29 दिसंबर को सड़क मार्ग से कटनी से चंदिया आगमन होगा। जहां पर प्रातः 08.45 बजे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। 09.30 बजे चंदिया से प्रस्थान कर 09.45 बजे उमरिया सर्किट हाउस आगमन एवं स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। 10.30 बजे उमरिया से प्रस्थान कर 11.00 बजे पाली पहुंचेंगे। जहां मां बिरासनी देवी के दर्शन के पश्चात 11.30 बजे घुनघुटी के लिए प्रस्थान करेंगे। 12.05 बजे घुनघुटी आगमन एवं स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। 12.30 बजे घुनघुटी से शहडोल हेतु प्रस्थान 13.00 बजे शहडोल सर्किट हाउस आगमन जनता एवं जनप्रतिनिधियों से भेंट स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे भाजपा कार्यालय में भाजपा पदाधिकारी से भेंट करेंगे। 14.30 बजे शहडोल से बुढार हेतु प्रस्थान 14.45 बजे बुढार आगमन स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। 15.15 बजे बुढार से अनूपपुर हेतु प्रस्थान 15.30 बजे अनूपपुर सर्किट हाउस आगमन जनता एवं जनप्रतिनिधियों से भेंट स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे बीजेपी कार्यालय में भाजपा पदाधिकारी से भेंट करेंगे। 17 00 बजे अनूपपुर से कोतमा हेतु प्रस्थान 17.45 बजे कोतमा आगमन एवं स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। 18.45 बजे कोतमा से बिजुरी हेतु प्रस्थान 19 बजे बिजुरी आगमन एवं स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम निज निवास में करेंगे।

30 दिसंबर 2023 को प्रातः 10.30 बजे बिजुरी में एसीसीएल हरदेव क्षेत्र बिजुरी के वेलकम गेट से रेलवे ओवरब्रिज दलदल तिराहे से लेकर दलैया टोला होते हुए कपिलधारा रोड वेलकम रोड से ऊर्जा माइंस तक मार्गों का भूमि पूजन करेंगे। 12.00 बजे हनुमान मंदिर बिजुरी से सुंदरकांड भंडारे में सम्मिलित होंगे तथा रात्रि विश्राम निज निवास में करेंगे।

31 दिसंबर 2023 को बिजुरी में दुर्गा मंदिर हनुमान मंदिर भक्ति भवनिया देवी मंदिर के दर्शन पूजन के बाद अमरकंटक हेतु प्रस्थान करेंगे। 11.00 बजे अमरकंटक रेस्ट हाउस आगमन एवं मे माई के दर्शन कन्या भोज एवं स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 13.00 बजे अमरकंटक से कटनी हेतु प्रस्थान करेंगे 18.00 बजे कटनी सर्किट हाउस आगमन 22.40 बजे कटनी रेलवे स्टेशन से भोपाल हेतु प्रस्थान करेंगे।

सशक्त हस्ताक्षर संस्था को साहित्यिक, सामाजिक व सांस्कृतिक जागरण के परिपेक्ष्य में मिला सम्मान


जबलपुर

पाथेय साहित्य कला अकादमी के तत्वाधान में डॉ. गायत्री तिवारी जन्म स्मृति समारोह में अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त साहित्यकार महाकवि आचार्य भगवत दुबे का स्तवन किया गया၊  मंगलभाव डॉ. कृष्णकांत चर्तुवेदी पूर्व निदेशक कालीदास अकादमी उज्जैन, डॉ. राजकुमार सौमित्र, अभिव्यक्ति श्रीमती साधना उपाध्याय, प्रतुल श्रीवास्तव ने दी। भव्य समारोह में दिनांक 27 दिसम्बर 2023 को सशक्त हस्ताक्षर संस्था को साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक जागरण के परिपेक्ष्य में सम्मानित किया गया। बहुत ही कम समय में सशक्त हस्ताक्षर संस्था ने संस्कारधानी में अपनी जगह बनाई है। संचालन राजेश पाठक प्रवीण ने किया। सशक्त हस्ताक्षर के संस्थापक गणेश श्रीवास्तव प्यासा का माला शाल और मानपत्र देकर सभी पदाधिकारियों कार्यकारिणी की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।

सशक्त हस्ताक्षर परिवार से सलाहकार कवि संगम त्रिपाठी , अध्यक्ष मदन श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष डॉ. मुकुल तिवारी, सह सचिव तरूणा खरे, प्रभा विश्वकर्मा शील, रजनी कटारे, श्रीमती भावना शुक्ल, प्रेमनारायण शुक्ल, अरुण शुक्ल, कालीदास ताम्रकार , केशरी प्रसाद पाण्डेय, दीनदयाल तिवारी, सुशील श्रीवास्तव, राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त चंदा देवी स्वर्णकार, उमा मिश्रा, सिद्धेश्वरी सराफ, प्रभा बच्चन श्रीवास्तव, चंद्रप्रकाश वैश्य आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget