किराना दुकान में चोरों ने बोला धावा, नकद समेत हजारों का सामान किया पार


शहडोल

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक किराना दुकान में धावा बोलकर वहाँ से नकद समेत हजारो रुपए का सामान पार कर दिया। बुधवार सुबह जब दूकान संचालक दुकान खोलने पहुँचा तब उसे घटना की जानकारी लगी। जिसके बाद थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई।

ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखा तिराहा के वार्ड नंबर 13 में स्थित धनंजय किराना दुकान का शटर तोड़ कर चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया। बुधवार की सुबह जब दुकान मालिक दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान का शटर टूटा हुआ था। जिसके बाद उसने आस पड़ोस के लोगों को इसकी जानकारी दी, और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई , जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर दुकानदार ने किसी तरीके से टूटे शटर को उठाया तो देखा कि अंदर रखे सामान बिखरे पड़े थे। इस वारदात में उसे करीब 20 हजार रुपए से अधिक का नुक्सान हुआ है। आए दिन नगर में होने वाली चोरी की वारदात से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोग अब रात्रि गस्त व पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रहें हैं।

*बढ़ रही चोरी की घटनाएं*

दूकान में रखे नगद रूपए के साथ किराना सामान की चोरी हुई है, दुकानदार ने थाने पहुंचे मामले की शिकायत पुलिस से की है, दुकानदार ने पुलिस को बताया की दुकान में नगद 6 हजार एवं किराना सामान मिलाकर 20 हजार से अधिक की चोरी चोरों ने की है। ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ी है, आए दिन चोरी की वारदात इस क्षेत्र में हो रही है, बीते कुछ माह पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में कई बड़ी चोरियां हुई हैं, चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक ने इनाम की भी घोषणा की, लेकिन कोतवाली पुलिस इन चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हुई है। थाना प्रभारी अरुण पांडे का कहना है की चोरी के मामले पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।

श्रद्धालुओ की पीकप अनियंत्रित होकर पलटी, 13 घायल


अनूपपुर

अनूपपुर में कोतवाली थाना क्षेत्र में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 13 लोग घायल हो गए। सभी अमरकंटक से दर्शन कर लौट रहे थे। पिकअप में 18 लोग सवार थे।

पुलिस के अनुसार हादसा मंगलवार रात अनूपपुर से 15 किलोमीटर पहले हुआ। हादसे में एक महिला और अमन (22) को शहडोल मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिकअप में सवार सभी कोतमा के ग्राम पंचायत कोठी के रहने वाले हैं। यात्रियों ने बताया कि पिकअप चालक शराब के नशे में धुत था। जिला चिकित्सालय में ड्यूटी डॉक्टर मोहम्मद ओजैर ने बताया कि अस्पताल में उपचार के लिए 11 लोग भर्ती हैं।

रंगदारी दिखा गुंडागर्दी कर मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार 


अनूपपुर

जिले के थाना कोतमा पुलिस द्वारा रंगदारी दिखाकर गुंडागर्दी कर मारपीट करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार किया है। पीड़ित सतीश सिंह बारगाही उर्फ किला पिता सुरेंद्र सिंह निवासी पुरानी बस्ती कोतमा के द्वारा रिपोर्ट किया कि नीरज गुप्ता के ढाबा कोतमा में रात्रि करीब 10 बजे चाय पी रहा था, उसी समय अतुल मिश्रा निवासी बदरा के द्वारा अपनी सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 65-ZA- 6653 से अपने दोस्त पप्पू मिश्रा, गोल्डी मिश्रा एवं शिवम मिश्रा तीनों निवासी पसान थाना भालूमाड़ा के साथ ढाबा में आकर रंगदारी करते हुए पैसे की मांग करने लगे, पैसा देने से मना करने पर मां बहन की गंदी-गंदी गाली गलौज कर राड, पत्थर एवं हाथ मुक्का से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 443/24 धारा 296,115 (2), 351(3),119(1),3/5 बीएसएस के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया, आरोपी अतुल मिश्रा पिता विपिन मिश्रा उम्र 31 वर्ष निवासी बदरा के पास से घटना में प्रयुक्त सफेद रंग कार क्रमांक एमपी 18-ZC-6653 को एवं राड को जप्त किया गया, आरोपी अतुल मिश्रा पिता विपिन मिश्रा उम्र 31 वर्ष निवासी बदरा थाना भालूमाड़ा एवं पप्पू मिश्रा उर्फ वीरेंद्र मिश्रा पिता पारसनाथ मिश्रा उम्र 28 वर्ष निवासी पसान थाना भालूमाड़ा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

अज्ञात नकाबपोशों ने घर में घुस कर धारदार हथियार से किया हमला पत्रकार दंपति लहुलुहान

*पुलिस पर खड़े हो रहे सवाल, मामला दर्ज करने के इतनी देरी क्यू*


अनूपपुर

राजेन्द्रग्राम थाना से कुछ ही दूरी रात में अज्ञात नकाबपोश हमलावारो ने राजेन्द्रग्राम के वरिष्ठ पत्रकार व उनकी पत्नी पर घर में घुस कर धारदार हथियार से हमला कर लहुलुहान कर दिया। लोगो ने आहट पाकर दुबे दंपत्ति को स्थानीय  चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां चिकित्साकों ने खतरे से खाली बताया हैं। वहीं पुलिस ने घटना के 18 घंटे बाद अपराध किया पंजीबद्ध करते हुए जांच शुरू कर दी हैं।

पुष्पराजगढ क्षेत्र में पत्रकारिता और सक्रिय राजनीति के पर्याय रहे राजेन्द्रग्राम निवासी यदुवंश दुबे और उनकी पत्नी पर कुछ अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने घर में घुस कर धारदार हथियार से हमला करते हुए घायल कर दिया। रात में ही घायलों को राजेन्द्रग्राम चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। जहाँ उनका इलाज जारी रहा चिकित्साकों ने खतरे से खाली बताया हैं। उसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंच कर कार्यवाही जारी है, पुलिस मामला दर्ज न कर हीलाहवाली करती रही, पत्रकारों द्वारा पुलिस महानिरीक्षक को जानकारी देने के बाद मामला दर्ज होने की बात राजेन्द्रग्राम पुलिस ने बताई। वहीं जिले में एक के बाद घट रही घटनाओं में प्रकरण दर्ज करने में विलंब या हीलाहवाली पुलिस की नयी कार्य पद्धति बनती जा रहीं है। इस घटना से राजेन्द्रग्राम पुलिस पर सवाल उठ रहें हैं। जिले की पुलिस उच्चधधिकारियों के सह पर प्रकरण देरी से दर्ज कर अपराधियों को बचानेका कार्य कर रहीं हैं।

एसडीओपी नवीन तिवारी ने बताया कि बताया मामला दर्ज कर लिया गया हैं मौके पर एफएस एल की टीम गयी थी। पुलिस जांच करने के बाद मामला दर्ज करना चाहती है।

घर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार युवक को अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई मौत


शहडोल

काम से घर लौट रहे बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर की। घटना खैरहा थाना क्षेत्र के चौराडीह में हुई है।

बताया गया कि सिंहपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला 22 वर्षीय युवक अखिल द्विवेदी पिता कृष्णकांत द्विवेदी केशवाही अपने काम से गया हुआ था। सोमवार की रात करीब 8:00 बजे युवक वहां से सिंहपुर अपने घर के लिए मोटरसाइकिल में सवार होकर निकल पड़ा, लेकिन वह पूरी रात घर नहीं आया। उसकी लाश मंगलवार को खैरहा थाना क्षेत्र के चौरा डीह गांव के पास मिली है। युवक के शव के पास युवक की मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की। मोटरसाइकिल और युवक की लाश देखकर पुलिस ऐसा अनुमान लगा रही है कि युवक को बीती रात किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई है।

थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने मंगलवार की सुबह बताया कि गांव के बीच रास्ते में मोटरसाइकिल और लाश देख स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस की डायल हंड्रेड को दी थी। जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की पहचान कर उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी गई। पता लगा कि युवक सोमवार को घर से निकला था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। फोन बंद आने से परिजन परेशान भी थे। हालांकि पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। घटना के बाद से युवक के घर और गांव में मातम पसर गया है। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।

खेलने के लिए दौड़े रहे मासूम बच्चे को ट्रक ने रौंदा, हुई मौत, पसरा मातम


शहडोल

जिले में घर से खेलने के लिए निकले चार वर्षीय बालक को मिनी ट्रक ने घर के सामने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद परिवार सदमे में हैं और गांव में मातम पसर गया है। ब्यौहारी थाना क्षेत्र के कोठिया गांव में यह दर्दनाक हादसा मंगलवार की सुबह तकरीबन 11 बजे हुआ है।

बताया गया कि ब्यौहारी मानपुर मुख्य मार्ग पर कोठिया गांव में सड़क किनारे अजय सिंह का घर है, जिनका पुत्र सिब्बु सिंह (चार) घर से खेलने के लिए सड़क पर दौड़ पड़ा, तभी मानपुर की ओर जा रहा एक मिनी ट्रैक ने बालक को घर के सामने रौंदते हुए मौके से फरार हो गया है। आवाज सुनकर घर के लोग बाहर के लिए दौड़े, तब तक वाहन मौके से फरार हो गया था। बालक की मौके पर मौत हो चुकी थी। घटना देख स्थानीय लोग मौके पर दौड़ पड़े और बालक को अस्पताल ले जाने की लोग तैयारी कर रहे थे तो पता लगा कि उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी है।

मामले की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई। जानकारी लगने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंच पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों ने मिनी ट्रैक को तेज रफ्तार जाते हुए देखा है। लेकिन वाहन का नंबर लोगों ने नहीं देख पाए हैं। पुलिस ने मानपुर थाने में इसकी जानकारी दी गई है। अज्ञात मिनी ट्रक की तलाश के लिए पुलिस टीम रावना की गई है।

ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडे से जब इस संबंध में बात की गई तो उनका कहना है कि घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस टीम मौके पर भेजी गई है। वाहन की तलाश जारी है, मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।

हाथियों का दल वन परिक्षेत्र में कर रहा विचरण दहशत में ग्रामीण


शहडोल

10 हाथियों की मौत से मचे बबाल के बाद बांधवगढ़ में विचरण कर रहे हाथियों का एक दल ने ब्यौहारी की ओर रुख कर दिया, पिछले कुछ दिनों से लगभग 10 हाथियों का एक दल ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा है, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों के मौत को लेकर देश में बबाल मचा है, इस दौरान हाथियों ने दो किसानों को भी मौत घाट उतार दिया था, जिसके बाद बेकाबू हाथी यहां वहा पलायन कर रहे है, इसी प्रकार बांधवगढ़ के हाथियों का दल   बांधवगढ़ से लगे शहडोल जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में दस्तक दे दी है। हाथियों का दल खाने की तलास में रिहायशी इलाकों में नजर आ रहे है, हाथियों के आने की खबर सुनकर क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा, वही वन विभाग के अधिकारी  कर्मचारी हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है। बीते साल हाथियों ने लगभग 6 से अधिक ग्रामीणों के एक- एक करके हमला कर मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद से हाथियों के प्रति लोगो में आज भी दहशत है, वही ये हाथियों का दल छत्तीसगढ़ से होकर ब्यौहारी होते हुए उमरिया बांधवगढ़ पहुंचा था जिसके बाद से क्षेत्र में हाथियों की संख्या बढ़ गई, जिससे अक्सर हाथी खाने की तलास में कभी बांधवगढ़ तो कभी शहडोल के ब्यौहारी में विचरण करता रहते है।

 घर मे घुसकर मारपीट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

*307, एसटी, एससी सहित विभिन्न धारा के तहत मामला दर्ज*

अनूपपुर


थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम ताराडाँड़ में 02 नवंबर 2024 की रात्रि में दो पक्षों (भरिया परिवार एवं मुस्लिम परिवार) में पटाखा फोटने पर विवाद और मारपीट की घटना हुई थी। जिसमें दोनों पक्ष के लोगों घायल हुए थे। जिसकी सूचना प्राप्त होने पर थाना कोतवाली में मारपीट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अपराध क्र. 474/24 एवं 475/24 पंजीबद्ध किया गया है। पुनः मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा भरिया समाज के लोगों के घर में घुसकर तोड़फोड़ व लोगों से मारपीट किया गया था, जिस पर रामजनम भरिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्र. 476/24 पंजीबद्ध किया जाकर सुसंगत धाराओं 307 हत्या का प्रयास एवं एसटी/एससी एक्ट एवं विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की गयी है। उक्त प्रकरण हिन्दु एवं मस्लिम दो समुदायों से संबंधित होने के कारण अत्यंत संवेदनशील एवं गंभीर प्रकृति का था जिस पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के द्वारा गंभीरता से लेते हुए अति. पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एवं एसडीओपी अनूपपुर के नेतृत्व में विषेष टीम गठित कर आरोपियों को त्वरित गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए भरिया पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर अभी तक 04 अरोपियो वाहिद अली पिता जमुरुद्दीन अली उम्र 24 वर्ष, शाहिल, शाबिर एवं फैज सभी निवासी ग्राम ताराडांड को गिरफ्तार किया गया है। तथा 02 आरोपी जमरुद्दीन खान उम्र 56 वर्ष एवं कादिर खान पिता जमरुद्दीन खान उम्र 35 वर्ष निवासी ताराडांड दोनों की चोट ज्यादा होने के कारण मेडिकल कालेज शहडोल में उपचार हेतु भर्ती है। इसी प्रकार दूसरे पक्ष के रिर्पोट के आधार पर 03 आरोपियों दिनेश पिता रामजनम भरिया, राजा पिता प्रेम भरिया, राहुल पिता रामकृत भरिया को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। उक्त आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा, तथा दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु बाउण्ड ओवर की कार्यवाही भी की जा रही है। वर्तमान में ग्राम ताराडांड में स्थिति नियंत्रित है एवं शांति व्यवस्था कायम है।

वेयरहाउस गोदाम प्रभारी प्रीति शर्मा वर्षों से धान खरीदी चावल भंडारण में करोड़ों का लगा रही चूना 

*किस मिलर्स का मिला संरक्षण, 9 जिलों में गोदाम से भेजे गये चावल निकले कीड़े युक्त*


अनूपपुर

वेयरहाउस गोदाम प्रभारी प्रीति शर्मा अपने आप को महाप्रबंधक का दर्जा देकर अनूपपुर जिले के तहसील कोतमा, जैतहरी, अनूपपुर, राजेंद्र ग्राम ,के धान खरीदी केंद्रों एवं चावल भंडारण व गेहूं खरीदी में प्रत्येक वर्ष विगत कई वर्षों से कई करोड़ रुपए का चूना लगा रही है, डुप्लीकेट महा प्रबंधक प्रीति शर्मा को अनूपपुर नगर के किसी बड़े व्यापारी राइस मिलर का खुला संरक्षण प्राप्त होने की खबर है जिसके चलते धान खरीदी में धान की जगह रेत, गिट्टी, मिट्टी, पत्थर धान की बोरियों में भर कर छल्ली दिखा दिया जाता है और राइस मिलरो के साठ गांठ से फर्जी धान का उठाव धान मिलिंग एवं चावल का भंडारण की फर्जी कागजी कार्रवाई की जाती है जो उच्चस्तरीय जांच का विषय माना जा रहा है। जबकि प्रदेश सरकार द्वारा गरीब तबके के लोगों को सुविधाएं देने कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है वहीं नागरिक आपूर्ति विभाग एवं वेयर हाउस द्वारा जिले के गोदामो में भंडारित गुणवत्ताविहीन व अमानक चावल गरीबों की थाली में परोसने को तैयार है। जहां नये मामले में अनूपपुर जिले सहित प्रदेश के नौ अन्य जिलो में भेजे गये चावल के गुणवत्ताविहीन व कीड़े युक्त होने का पत्राचार किया गया है।सूत्रों से जानकारी मिली है कि मध्य प्रदेश वेयर हाउसिंग एवं लाजिस्टिक कार्पोरेशन अनूपपुर के दार सागर गोदाम में भंडारित चावल के गुणवत्ताविहीन होने के बाद भी उन्हेेें शासकीय उचित मूल्य दुकानो में भेजा रहा है। उक्त भंडारित चावल के गुणवत्ता की न तो नागरिक आपूर्ति विभाग के क्यू वाई द्वारा जिले के राईस मिल से धान की मीलिंग कर भंडारित की गई अमानक चावल को गुणवत्ता युक्त बना दिया गया।

*नौ जिलो में भेजी गए चावल मिले कीड़े*

अनूपपुर जिले से प्रदेश के नौ जिलो में 16500 मैट्रिक टन चावल दार सागर गोदाम से भेजा गया। जिले से एलआरटी हुये चावल खरगौन, देवास, डिण्डौरी, मुरैना, टीकमगढ़, छतरपुर, छिंदवाड़ा सहित अन्य जिलो में पहुंचने के बाद एलआरटी चावल प्राप्तकर्ता ने चावल की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिये। प्राप्तकर्ता जिलो के द्वारा नागरिक आपूर्ति निगम अनूपपुर के प्रबंधक से पत्राचार कर प्राप्त हुये चावल के बोरो में कीड़ की बहुतायत मात्रा होने की शिकायत दर्ज कराई।

*गोदाम के चावल का नहीें किया कीटोपचार*

प्रदाय केन्द्र प्रभारी कोतमा द्वारा भी दार सागर गोदाम में भंडारित चावल के गुणवत्ताविहीन व अमानक होने की पुष्टि की गई, जिस पर दार सागर गोदाम के प्रभारी पर गोदाम में भंडारित चावल के भंडारण में वैैज्ञानिक पद्धति को दरकिनार करते हुये समय पर दवाईयों का छिडक़ाव व मानसून के अवसर पर कीटोपचार नहीं किया गया जिसके कारण चावल की गुणवत्ता लगातार गिरती चली गई। प्रदेश के नौ जिलो से आ रही शिकायतों को सही मानते हुये गोदाम प्रभारी पर लापरवाही का आरोप मढ़ दिया गया।

*प्रीति शर्मा की चल रही हिटलर शाही*

धान खरीदी चावल भंडारण गेहूं खरीदी के साथ-साथ अन्य खाद्यानों का रख रखाव सुरक्षित ढंग से कार्य करने वाले जिम्मेदार गोदाम प्रभारी प्रीति शर्मा अपने आप को महाप्रबंधक मानकर हिटलर शाही कर रही है जिसके चलते दैखल पयारी निगवानी दार सागर चावल के गोदाम में जहां कीड़े लगे हुए हैं वहीं हजारों क्विंटल खाद्यान्न सार्ट बताया जा रहा है।

*प्रबंधक प्रीती शर्मा के ऊपर लगे आरोप*

दार सागर गोदाम में भंडारित चावल की गुणवत्ता व गोदाम में चावल के रख रखाव पर वेयर हाउस प्रबंधक प्रीति शर्मा के उपर लापरवाही के आरोप लगे हैं। प्रदाय केन्द्र प्रभारी कोतमा द्वारा भी उक्त गोदाम मे भंडारित चावल में वैज्ञानिक पद्धति का उपयोग नहीं किये जाने का आरोप है जबकि नियमत: गोदाम में भंडारित चावल का समय समय पर कीटनाशन दवाईयों को छिडक़ाव किया जाना आवश्यक होता है लेकिन कीटोपचार नहीं होने के कारण चावल की बोरियो में कीड़े लग गये।

*कलेक्टर के आदेशो की अवहेलना*

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को प्रदाय करने वाली खाद्यान्न के गुणवत्ता की शिकायत पर तत्कालीन कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने 17 सितम्बर को जिले के आठ गोदामों में भंडारित चावल की परीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये थे। जिसमें गोदाम में भंडारित चावलों की गुणवत्ता की जांच हेतु नागरिक आपूर्ति निगम, वेयर हाउस एवं खाद्य विभाग के अधिकारियेां की संयुक्त जांच दल बनाया गया था जिन्हें तुलसी वेयर हाउस, बीओटी बरबसपुर, श्री शिवाय वेयर हाउस, अन्नपूर्णा वेयर हाउस, बतूल वेयर हाउस, एसडब्ल्यूसी कोतमा वेयर हाउस, बेंदी वेयर हाउस, एसडब्ल्यूसी राजेन्द्रग्राम वेयर हाउस में जांच दल द्वारा संयुक्त रूप से उक्त गोदामो के स्टेको का चयन कर खाद्यान्न की गुणवत्ता परीक्षण किया जाकर दो दिवस के अंदर जांच प्रतिवेदन मंगाया गया था। किंतु जांच के बाद संबंधित विभाग के अधिकारियेां द्वारा अब तक उक्त 8 गोदामों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई। उल्लेखनीय है कि प्रीति शर्मा अनूपपुर के किसी राइस मिलर के इशारे पर कार्य करते हुए जिले के अन्य राइस मिलरो को हमेशा परेशान करती हैं अगर इन्हें इस साल धान खरीदी एवं धान भंडारण से दूर नहीं रखा गया तो पुनः करोड़ों रुपए के घोटाले की आशंका अभी से मानी जा रही है।

दो लोगों को मौत के घाट उतारने वाले जंगली हाथी का किया रेस्क्यू


उमरिया

जिले में 2 लोगों को मौत के घाट उतारने वाले जंगली हाथी का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम ने रेस्क्यू किया। इस जंगली हाथी को इसकी सजा भी दी जाएगी, जिसमें इसे कम से कम 6 माह की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद इसे विभागीय काम में रखा जाएगा।

बतादें कि, जिले में चंदिया से लगे ग्राम देवरा और बांका बरही में जंगली हाथी का रेस्क्यू किया गया। रविवार की सुबह से ही वन विभाग हाथी की तलाश में जुटा था। कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग के अमले को सफलता मिली। झुंड से बिछड़े हाथी को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली कोर जन से रेस्क्यू किया।

बताया जा रहा है की बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे चंदिया वन परिक्षेत्र में इस जंगली हाथी ने दो लोगों को कुचल दिया था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी। घटना के बाद से ही वन विभाग हाथी हाथी की तालाश कर रहा था। कड़ी मशक्क्त के बाद विभाग के अमले को सफलता मिली और हाथी का रेस्क्यू किया गया।

मेडिकल व्यवसायी ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या, कारण अज्ञात

*नौरोजाबाद रेलवे फाटक का मामला, भीड़ के सामने हुई घटना*


शहडोल

जिले के प्रतिष्ठित दवा व्यापारी व चित्रा मेडिकल के संचालक की लाश रेल ट्रैक के पास मिलने से सनसनी फैल गयी। ऐसी आशंका जताई जा रही रही है कि दवा व्यापारी सुरेश कुमार लोहरानी ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्म हत्या की है । क्योकि समीप ही उनकी कार भी खड़ी हुई है। वह आज सुबह घर से बिना किसी को बताए निकले थे, जिसके बाद दोपहर में नौरोजाबाद रेलवे ट्रैक में उनकी क्षत विक्षत लाश पड़ी हुई मिलने की जानकारी आई।

शहडोल के एक प्रतिष्ठित व्यापारी व समाजसेवी सुरेश कुमार लोहरानी 55 के अचानक मौत की खबर से शहडोल में मातम पसर गया है। किसी को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है कि इतना हसमुख व मिलनसार व्यक्ति अपने जीवन से थककर ऐसा कदम भी उठा सकता है। हालाकि जिस तरह वह सुबह कार से अकेले घर से निकले और घटना स्थल से कुछ ही दूर पर उक्त कार के मिलने से फिलहाल ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने स्वयं यह आत्मघाती कदम उठाया है।

साथ ही कई सारी आशंकाओं को लेकर भी नगर में चर्चाए होना शुरू हो गयी है। उन्होंने किन परिस्थिति में ऐसा कदम उठाया यह अब तक किसी को समझ नहीं आ रहा है। एक साधन संपन्न व्यापारी के सामने आखिर कौन सी ऐसी दिक्कत सामने आ गयी कि उन्होंने परिवार की परवाह किए बगैर ऐसा आत्मघाती कदम उठा लिया।

घटना की जानकारी लगने के बाद रोते बिलखते परिवार के सदस्य व मित्रगण नौरोजाबाद के लिए रवाना हो गयें हैं। मृतक श्री लोहरानी के एक पुत्र व एक पुत्री है। उनकी सीए पुत्री पुणे में रहती है जबकि पुत्र उनके साथ मेडिकल स्टोर्स में रहता था। करीब 6 माह पूर्व ही पुत्र का उन्होंने विवाह किया था। जाहिर है कि परिवार हंसी ख़ुशी चल रहा था, इस बीच ऐसा क्या हुआ जो उन्होंने ऐसा कदम उठा लिया, यह हर कोई सोचने पर मजबूर हो रहा है।घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुँच गयी है। पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा जाएगा। पीएम हो जाने के बाद शव को शहडोल लाया जाएगा।

*भीड़ के सामने कूदकर की आत्महत्या*

जिले के प्रतिष्ठित दवा व्यवसायी सुरेश कुमार लोहरानी की मौत की आशंकाओं को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लगाते हुए नौरोजाबाद रेलवे फाटक में तैनात गेट कीपर अनुराग कुमार गुप्ता ने बताया की आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे उक्त व्यवसायी व्यक्ति फाटक के नीचे से ट्रैक पर आकर ट्रेन देखने लगा और जैसे ही ट्रेन फाटक के सामीप आई तो वह ट्रेन के सामने कूद गया। फाटक बंद होंने की वजह से वहां काफी लोग थे लेकिन कोई समझ नही पाया की आखिर वह क्या करने वाले है। गेट कीपर अनुराग कमार गुप्ता ने बताया कि उसने चिल्लाकर साइड होने को भी कहा लेकिन मृतक ने उसकी आवाज को अनसुना कर दिया। मृतक अपने कार क्रमांक एमपी - 18- सीए-0099 से नौरोजाबाद रेलवे फाटक के पास अपनी कार खड़ी करने के बाद सबके सामने ही आत्महत्या कर ली।

एसपी ऑफिस के सामने खुद पर मिट्टी तेल डालकर सो गया युवक


शहडोल। 

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ठीक सामने जिले के खैरहा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले ग्रामीण दंपति यहां पहुंचे, उन्होंने कार्यालय के ठीक सामने अपने ऊपर मिट्टी तेल डाल दिया, जिसे देखकर कुछ लोग वहां आ गए उसे रोकने लगे, पति-पत्नी में ही इस बात को लेकर कहा सुनी होने लगी, पत्नी पति को बचाने लगी और कुछ लोगों ने आकर बीच बचाव किया, जिस कारण कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई, क्या कारण था कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने आकर यह सब करना पड़ा, यह पूरा कोई सोची समझी साजिश थी या मजबूरी थी यह तो पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगा। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय को एक शिकायत भरा पत्र भी दिया और वहां पर मौजूद लोगों के समक्ष अपने दुख को भी बयां किया।

दो बच्चों के सीने में धड़क रहा एक दिल, दो जिस्म और एक दिल वाले बच्चे का हुआ जन्म

*ऑपरेशन आसान नही, चिंता में है परिवार*


शहडोल 

जिले के मेडिकल कॉलेज में जुड़ा बच्चों ने जन्म लिया है. बच्चों के शरीर की बनावट देख परिजन सहित डॉक्टर भी हैरान रह गए. क्योंकि बच्चों के दो शरीर तो हैं लेकिन दिल एक ही है. यानी दोनों शरीर से जुड़े हुए हैं. मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉक्टर नागेंद्र सिंह का कहना है कि, दोनों बच्चे सीने से जुड़े हुए हैं. जिन्हें एसएनसीयू वार्ड में रखकर उपचार दिया जा रहा है. बच्चे दो हैं लेकिन दिल एक ही है।

*दो जिस्म, एक दिल वाले बच्चों का जन्म*

अनूपपुर जिले के कोतमा के रहने वाले रवि जोगी की पत्नी वर्षा जोगी को प्रसव पीड़ा हुई तो उसे शहडोल मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां मेडिकल कॉलेज में उनका सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया जिसके दिल एक ही हैं, विशेषज्ञों के मुताबिक, ऐसे मामले यदा कदा ही सामने आते हैं, जिसमें दो अलग-अलग भ्रूण प्रारंभ व्यवस्था में गर्भ के अंदर एक दूसरे से चिपक जाते हैं, जिससे ऐसी स्थिति निर्मित हो जाती है, ऐसे बच्चों का जीवन आगे स्थिर रह पाना बड़ा ही कठिन होता है।

*लाखों में एक ही होता है ऐसा बच्चा*

मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉक्टर नागेंद्र सिंह का कहना है, ऐसे मामले लाखों में एक ही आते हैं, ऐसे नवजातों को सीमन्स ट्विंस भी कहा जाता है, जिसमें दो अलग-अलग भ्रूण शुरुआती अवस्था में गर्भ के अंदर एक दूसरे से चिपक जाते हैं, जिससे ऐसी स्थिति निर्मित होती है. ऐसे बच्चों का जीवन आगे स्थिर रह पाना बहुत कठिन होता है, दोनों के दो सर है दो चेहरे हैं लेकिन किडनी, लीवर और ब्लेंडर एक-एक हैं, इन्हें अलग नहीं किया जा सकता, ऐसे बच्चों को कोजॉइंड ट्विंस भी कहा जाता है, डॉक्टर का कहना है कि दुनिया में 2 लाख में से एक बच्चा ऐसा पैदा होता है. ऐसे 95 फीसदी बच्चे जन्म के 1 साल के भीतर दम तोड़ देते हैं, एक अनुमान यह भी है कि 2 लाख में से केवल एक जुड़वा बच्चा ही ऐसा होता है जो लंबा जीवन जीता है।

ऑपेरशन आसान नहीं

शहडोल मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक नागेंद्र सिंह का कहना कि दोनों बच्चे सीने से जुड़े हुए हैं, इनका शरीर सामान्य तरीके से विकसित नहीं हो सका है, बनावट के कारण ऑपरेशन भी कठिन है, नवजातों का शरीर सीने के पास से आपस में जुड़ा है. लेकिन दिल एक होने के कारण स्थिति सामान्य नहीं है, बच्चों के माता-पिता उन्हों कहीं ले जाने को तैयार नहीं हैं, बच्चो की जांच की जा रही है, कहीं और कोई विकृति तो नहीं है।

चिंता में परिवार*

इस तरह के बच्चों के जन्म के बाद परिजन का कहना है कि, नवजातों को जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग भी चिंता में हैं, उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े बच्चों का पालन पोषण कैसे करेंगे, भविष्य में इनके स्वास्थ्य का क्या होगा।

वन क्षेत्र में निगरानी की कमी के लिए फील्ड डायरेक्टर व प्रभारी एसीएफ का निलंबन

*राज्य स्तरीय हाथी टास्क फोर्स गठित होगा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव*


उमरिया

भोपाल :मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में राज्य स्तरीय हाथी टास्ट फोर्स गठित किया जाएगा। हाथी- मानव सह अस्तित्व सुनिश्चित करने के लिए हाथी मित्र बनाए जाएंगे। जिन क्षेत्रों में हाथियों की आवाजाही अधिक है वहां किसानों की फसलों को बचाने के लिए सोलर फेंसिंग की व्यवस्था होगी। 

*घटना दुखद व दर्दनाक*

मुख्यमंत्री डॉ.  यादव ने कहा है कि प्रदेश में उमरिया जिले के वन क्षेत्र में पिछले दिनों 10 हाथियों की अलग-अलग दिन हुई मृत्यु की घटना दुखद एवं दर्दनाक है जिसे राज्य शासन ने गंभीरता से लिया है। वन राज्य मंत्री सहित वरिष्ठ अधिकारियों के दल ने क्षेत्र का भ्रमण किया है। प्रारंभिक रिपोर्ट में कोई कीटनाशक नहीं पाया गया है। पोस्ट मार्टम की विस्तृत रिपोर्ट आना शेष है। हाथियों के बड़े दल के रूप में आने की घटना गत दो तीन वर्ष में एक नया अनुभव भी है। उमरिया और सीधी जिले में बड़ी संख्या में हाथियों की मौजूदगी दिख रही है।  ऐसे में फील्ड डायरेक्टर एवं अन्य अधिकारियों को सतर्क और सजग रहने की जरूरत है। 

दोषी 2 अधिकारियों का निलंबन

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि हाथियों की मृत्यु की इतनी बड़ी घटना के समय फील्ड डायरेक्टर का अवकाश से वापस न आना और पूर्व में हाथियों के दल आने के संदर्भ में जो आवश्यक चिंता की जाना चाहिए, वह नहीं की गई। इस लापरवाही के लिए फील्ड डायरेक्टर गौरव चौधरी को सस्पेंड किया गया है। साथ ही प्रभारी एसीएफ फतेहसिंह निनामा को भी निलंबित किया गया है। 

*कर्नाटक, केरल व असम जाकर करेंगे अध्ययन*

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि बांधवगढ़ क्षेत्र एवं अन्य वन क्षेत्रों में हाथियों के रहने की अनुकूल और आकर्षक स्थिति है। वन क्षेत्रों का प्रबंधन उत्तम होने से हाथियों के दल जो छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों से आया करते थे और वापस चले जाते थे वे अब वापस नहीं जा रहे हैं। यहां बड़े पैमाने पर हाथियों द्वारा डेरा डालने की स्थिति देखी जा रही है। यह मध्यप्रदेश की वन विभाग की गतिविधियों का हिस्सा बन गए हैं। ऐसे में हाथियों की आवाजाही को देखते हुए स्वाभाविक रूप से स्थाई प्रबंधन के लिए शासन के स्तर पर हाथी टास्क फोर्स बनाने का निर्णय लिया जा रहा है। हाथियों को अन्य वन्य प्राणियों के साथ किस तरह रहवास की सावधानियां रखना चाहिए, इसके लिए योजना बनाई जा रही है। इसमें कर्नाटक, केरल और असम जैसे राज्यों की बेस्ट प्रेक्टिसेस को शामिल किया जाएगा। इन राज्यों में बड़ी संख्या में हाथी रहते हैं । इन राज्यों में मध्यप्रदेश के अधिकारियों को भेजा जाएगा ताकि सहअस्तित्व की भावना के आधार पर हाथियों के साथ बफर एरिया, कोर एरिया में बाकी का जन जीवन प्रभावित न हो, इसका अध्ययन किया जाएगा। हाथियों की सुरक्षा को भी खतरा न हो। इस पर हमने गंभीरता से विचार किया है। अभी जो घटना घटी है इसमें जनहानि को लेकर 8 लाख रुपए प्रत्येक व्यक्ति को दिया जाता था, उसको बढ़ाकर 25 लाख रुपए प्रति व्यक्ति करने का निर्णय लिया है। जो इस घटना में दो व्यक्तियों की मृत्यु हुई है उनके परिवारों को भी इससे जोड़ा है। कृषि वानिकी में अन्य प्रकार से वन क्षेत्र के प्राइवेट सेक्टर को जोड़कर पम्परागत खेती के अलावा अन्य कार्यों के लिए किसानों को प्रोत्साहित करेंगे। इससे किसान सामान्य फसल लेने के बजाए वन क्षेत्र की व्यवस्थाओं से जुड़ें और उसका लाभ लें।  

*मुख्यमंत्री ने ली विस्तार पूर्वक जानकारी*

मुख्यमंत्री डा यादव ने आज मुख्यमंत्री निवास में हुई बैठक में उमरिया से लौटे उच्च स्तरीय दल से हाथियों की मृत्यु के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की। वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार और अपर मुख्य सचिव वन अशोक बर्णवाल ने उमरिया जिले के दौरे  में विभिन्न पहलुओं की जांच और अध्ययन का विवरण दिया। मुख्य सचिव अनुराग जैन बैठक से वर्चुअल रूप से शामिल हुए। बैठक में अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय डॉ राजेश राजौरा, पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री के सचिव श्री भरत यादव, आयुक्त जनसम्पर्क डॉ सुदाम खाड़े और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

लहूलुहान मिले युवक की मौत, परिजनो ने लगाया हत्या का आरोप


उमरिया

मानपुर। जनपद क्षेत्र की अमरपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम मुंगवानी मे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई। इस मामले मे मृतक के रिश्तेदारों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है। जानकारी के मुताबिक शिवम पिता छोटे लाल चौधरी 20 निवासी टंकी टोला मुंगवानी एक दिन पहले किसी काम से अपने घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। शनिवार को वह लहुलुहान हालत मे सिद्ध बाबा के पास मिला। कुछ ही देर मे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुंलिस ने मौके पर आ कर हालात का जायजा लिया तथा कार्यवाही शुरू की। पोस्टमार्टम के उपरांत मृतक का शव परिजनो को सौंप दिया गया। परिजनो का कहना है कि गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी-डंडों तथा कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर शिवम चौधरी की जान ली है। इस बात की जानकारी उसने मृत्यु से पहले अपने भाई को दी थी। पुलिस ने इस मामले मे प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की है।

आदिवासी परिवार पर दबंगो ने घर मे घुसकर किया हमला, घर मे रखे बाइक व सामान को तोड़ा


अनूपपुर

कोतवाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम ताराडांड में एक विशेष समुदाय के लोगो ने एक आदिवासी परिवार के साथ पहले गाली गलौच की और मन करने पर हमला कर दिया जिसमें एक महिला सहित 3 लोग घायल हो गए उसके बाद दबंगो ने आदिवासी परिवार के घर मे घुसकर भद्दी भद्दी गालिया दी और घर मे रखी मोटरसाइकिल व अन्य सामान में तोड़फोड़ की, हमले में घायलों को जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया है। जिसमे गंभीर घायल को शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ताराडाँड़ के भरिया परिवार पर आधा दर्जन लोगों ने 2 नवम्बर की रात घर पर हमला एक महिला समेत परिवार के 3 सदस्यों को घायल कर दिया जिसमें से एक गंभीर घायल को शहडोल रेफर कर दिया गया है वही दो का जिला अस्पताल अनूपपुर में इलाज जारी है। कोतवाली के ग्राम जमुड़ी के आदतन आपराधिक महाजन के बेटों और उनके साथियों पर हमला करने के आरोप में कोतवाली थाना ने सामान्य धाराओं में मामला दर्ज किया है भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115(2), 351(2), 3 (5) के तहत वाहिद खान, मोइद्दीन उर्फ महाजन और कादिर पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।

पीड़ित परिवार के अनुसार रात 2 बजे के करीब एक पिकआप में भर कर विशेष समुदाय के लोगो ने हमारे घर मे हमला कर दिया महिलाओं और बच्चों को मारा गम्भीर चोट पर एक महिला को शहडोल अस्पताल में भर्ती कराया गया और लोग जिला अस्पताल अनूपपुर में इलाज चल रहा है एक विशेष समुदाय के लोगो ने हमारे घर मे तोड़ फोड़ व लूट पाट किया है।

रेलवे यार्ड से निकल रही मालागाड़ी के दो डिब्बे हो गए बेपटरी, गिट्टी से भरे थे डिब्बे

*दो डिब्बे हुए क्षतिग्रस्त, रेलवे विभाग ने सुधार कार्य किया शुरू*


शहड़ोल

बिलासपुर-कटनी रेल खण्ड के बीच शहडोल रेलवे यार्ड से निकल रही एक मालागाड़ी कुछ देर पहले बेपटरी हो गई। जिसके बाद वहां गहमा गहमी का माहौल बन गया है। रेस्क्यू कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

बिलासपुर-कटनी रेल खण्ड के बीच शहडोल रेलवे यार्ड से निकल रही एक मालागाड़ी बेपटरी हो गईं। जिसके बाद वहां गहमा गहमी का माहौल बन गया। मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी स्थानीय रेल प्रबंधन तक पहुंची, वहां अफरा तफरी मच गयी।

जानकारी के अनुसार गिट्टी लोड मालगाड़ी (बीओबी) रेल यार्ड से मेन लाइन की और बढ़ी तभी अचानक एक-एक करके मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरते चले गये। इस हादसे में कुछ डिब्बे क्षतिग्रस्त भी हुए हैं। घटना के स्थानीय रेल प्रबंधन के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गये। हालांकि यार्ड से इतने मध्यम गति से मालगाड़ी निकलने के बावजूद वह बेपटरी कैसे हो गयी, इसे लेकर सवाल खड़े हो रहें हैं।

घटना के बाद रेल अमला युद्ध स्तर पर सुधार कार्य में जुटा हुआ है। रेलवे सूत्रों के अनुसार मालगाड़ी में गिट्टी लोड थी, जो स्थानीय स्तर पर रेल निर्माण कार्य के लिए यहां आई थी। लेकिन जिस तरह मालगाड़ी के पहिये डिब्बे से निकलकर अलग दिखाई दे रहें हैं, इससे किसी बड़ी लापरवाही के संकेत मिल रहे हैं।

इस संबंध में स्थानीय रेल प्रबंधन कुछ भी कहने से कतरा रहा है, क्योंकि जैसी स्थिति पटरी और पहिए की स्थल पर नजर आ रही है, उससे किसी बड़ी लापरवाही से इनकार नहीं किया जा सकता है। फिलहाल स्थानीय रेल अमला सुधार कार्य में लगा हुआ है। स्थिति को देखते हुए मशीनरीज की सहायता के लिए मंगाई जा सकती है।

पुलिस ने जुआ फड़ में मारा छापा, पांच आरोपी गिरफ्तार 


अनूपपुर

जिले में बिजुरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बिजुरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम भागता लोहसरा ग्राउंड के बगल में जुआ के फड़ पर रेड कार्यवाही की गई जिसमें ताश के पत्तो से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 05 आरोपी बबलू महरा  (32 वर्ष) , मनी लाल साहू (58) वर्ष , करन केवट (30 वर्ष),  संजय सिंह (38 वर्ष)  , अमित तिवारी (29 वर्ष) सभी  निवासी ग्राम भागता को आरक्षक सतीष मिश्रा आर लक्ष्मण डांगी, राकेश चौहान, राजदेव सिंह,आनंद सिंह, नरेंद्र जाट, सुनील यादव , अनिल मरावी के द्वारा रंगे हाथ पकड़ा जाकर कुल 3250 रूपये एवं ताश के पत्ते जप्त किया जाकर थाना बिजुरी जिला अनूपपुर के अपराध क्रमांक 271/24 धारा 13 जुआ एक्ट में गिरफ्तार किया गया है।

अवैध वन कटाई में प्रशासन की उदासीनता, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला रवैया

*जनता के भ्रष्टाचारियो के खिलाफ खोला मोर्चा, डीएफओ से की कार्यवाही की मांग*


अनूपपुर

जिले के कोतमा वन परिक्षेत्र बीट धुरवासिन कोटमी में व्यापक अवैध वन कटाई और भ्रष्टाचार का खुलासा होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई न होने से स्थानीय जनता में असंतोष और रोष व्याप्त है। स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि कई सरई और साजा के कीमती पेड़ों को अवैध रूप से काटा गया, जिससे वन विभाग को लाखों रुपये की आर्थिक क्षति हुई है। इस कृत्य में सहायक परिक्षेत्र अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा, वन रक्षक  सोमपाल सिंह कुशराम, और तत्कालीन प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी अशोक निगम को दोषी पाया गया, लेकिन आज तक इनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

*भ्रष्टाचार के खुले प्रमाण*

प्रशासन का यह उदासीन रवैया न केवल उनके कर्तव्य से विमुख होने को दर्शाता है, बल्कि भ्रष्टाचार को सीधा-सीधा बढ़ावा देता है। जिस प्रकार से जांच रिपोर्ट में अधिकारियों की लापरवाही और मिलीभगत के प्रमाण सामने आए हैं, उससे यह सवाल उठता है कि आखिर कब तक प्रशासन भ्रष्टाचारियों को बचाता रहेगा? स्पेशल टास्क फोर्स की स्पष्ट रिपोर्ट के बावजूद संबंधित अधिकारियों को अपने पद पर बनाए रखना वन विभाग की विश्वसनीयता पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है।

सरकार द्वारा इस मामले में ठोस कदम न उठाना यह दर्शाता है कि वन विभाग खुद अवैध गतिविधियों के खिलाफ एक प्रभावी निवारण लागू करने में पूरी तरह असमर्थ है। प्रशासन की यह ढिलाई एक खतरनाक संदेश देती है कि ऐसे भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारी बिना किसी डर के अपनी मनमानी कर सकते हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी।

*पर्यावरण की अनदेखी व धन की बर्बादी*

अवैध कटाई से न केवल पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा है, बल्कि इससे जनता के कर के पैसों का दुरुपयोग भी हुआ है। वन विभाग, जिसका उद्देश्य पर्यावरण और वन्यजीवों की सुरक्षा है, अपने ही उद्देश्यों के खिलाफ काम करता नजर आ रहा है। जनता का कहना है कि अधिकारियों पर प्रस्तावित आर्थिक दंड और पदोन्नति रोकने  की नोटिस जैसी मामूली सजा देकर उन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है। यह भ्रष्टाचारियों के लिए एक तरह की प्रोत्साहना है कि वे जनता के हितों को ताक पर रखकर अपने स्वार्थ को साधें।

*जनता की मांग: कठोर कार्रवाई की जरूरत*

जनता अब इस मामले में त्वरित और कठोर कदम उठाने की मांग कर रही है। जिम्मेदार अधिकारियों को न केवल उनके पद से तुरंत हटाया जाना चाहिए, बल्कि उनके खिलाफ म.प्र. सिविल सेवा नियम 1966 की धारा 16 के अंतर्गत सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो। यदि प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर चुप्पी साधे रहता है, तो यह सरकार की विश्वसनीयता और पारदर्शिता पर गहरा धब्बा होगा।

यह प्रकरण दर्शाता है कि जब तक भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दिया जाएगा, तब तक पर्यावरण और समाज की सुरक्षा असंभव है। सरकारी विभागों की ऐसी लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना रवैया न केवल जनता के विश्वास को ठेस पहुंचाता है बल्कि सरकार की नीतियों और उद्देश्यों पर भी सवाल खड़े करता है।

लापरवाही पर सचिव को जिपं. सीईओ ने किया निलंबित 



अनूपपुर

जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत परासी के सचिव शिवकुमार पनिका को निर्देश के बाद भी ग्राम पंचायत परासी में 02 नवम्बर को गोवर्धन पूजा कार्यक्रम की व्यवस्था अत्यन्त खराब होने से कार्यक्रम के सम्पादन में बहुत कठिनाई होने के कारण तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए आदेश-निर्देश की अवहेलना कर अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन न करते हुए घोर लापरवाही बरतने पर मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999, भाग 2, नियम-4 के तहत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा द्वारा निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में सचिव शिवकुमार पनिका का मुख्यालय जनपद पंचायत अनूपपुर नियत किया गया है। इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget