नवनिर्मित पार्किंग के गड्ढे में अज्ञात व्यक्ति की अर्धनग्न सिर कुचली मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

*मौके पर एडीजी एवं एएसपी ने लिया जायजा, ₹30000 इनाम की घोषणा*


अनूपपुर

अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर रेलवे स्टेशन के बाहर जीआरपी चौकी के पीछे एक अज्ञात व्यक्ति का शव सिर कुचली अर्धनग्न अवस्था में सुबह लोगो ने देखा जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। मौके पर पुलिस और रेलवे पुलिस पहुंची हैं किन्तु विवाद कि स्थिति बनी हैं। रेल क्षेत्र में पडे शव को जीआरपी पुलिस ने यह कहते हुए शव उठाने की कार्यवाई नहीं कर कि यह क्षेत्र नगर पुलिस का हैं। वहीं नगर पुलिस का कहना हैं कि यह क्षेत्र रेल पुलिस के अंतगर्त आता हैं। अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक शिवकुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस कार्यवाई कर रहीं हैं। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे प्रकरण ₹30,000 के इनाम की घोषणा की है।

जानकारी के अनुसार अनूपपुर रेलवे स्टेशन में अमृत भारत योजना के तहत नये रेलवे स्टेशन का निर्माण हो रहा हैं। जहां पार्किंग स्थल के लिए कार्य किया जा रहा हैं। वहीं नींव के लिए खेदे गये गड्ढे में एक व्यक्ति का शव लोगों ने देख जीआरपी पुलिस एवं स्थानिय पुलिस को सूचना दी। मिला है। मृतक व्यक्ति के सिर को पत्थर से कुचला गया है। जिसके कारण उसके चेहरे की पहचान नहीं हो पा रही हैं। वहीं अज्ञात व्यक्ति का शव अर्धनग्न अवस्था में भी पड़ा था। जिसकी सूचना रेलवे पुलिस प्रशासन को दी गई। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने इसकी सूचना कोतवाली अनूपपुर को दिए जाने पर कोतवाली पुलिस ने इसे रेल पुलिस के अंतगर्त बताते हुए कार्यवाई करने से मना कर रहीं थी। मौके पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल डीसी सागर, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक शिवकुमार सिंह ने मौका निरिक्षण किया। दोनों पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है और मामले की जांच कर रहीं हैं। अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक शिवकुमार सिंह ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर मौके पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल के साथ पहुंच कर शव उठाने की कार्यवाई कोतवाली पुलिस कर रहीं हैं। पहली नजर में हत्या का मामला दिखाई देता हैं। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगीं।

अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने भाजपा मंडल अध्यक्ष ने थाना प्रभारी को लिखा पत्र


अनुपपुर

नई सरकार के गठन के पश्चात प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पहला निर्णय प्रदेश में अवैध कार्यों पर प्रतिबंध लगाने का लिया था किंतु स्थानी शराब ठेकेदार द्वारा शासन के आदेशों को दरकिनार कर क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की पैकारी करवाई जाती रही आलम यह है की की शराब ठेकेदार के गुर्गे दिन में ही खुलेआम रूप से जगह-जगह शराब पहुंचते हैं जिन्हें स्थानी प्रशासन का अभय दान भी मिला हुआ है। जिसे लेकर भाजपा युवा मोर्चा के बैनर तले भाजपा नेताओं ने थाना प्रभारी रामनगर को आवेदन देकर क्षेत्र में तत्काल अवैध पैकारी पर रोक लगाने की मांग की है

जनप्रतिनिधियों ने थाना प्रभारी को दिए आवेदन में लिखा है कि नगर परिषद वनगंवा अंतर्गत जगह-जगह अवैध रूप से शराब की बिक्री शराब ठेकेदार द्वारा कराई जाती है जिससे महिला एवं बच्चों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। तो क्षेत्र में अपराधी गतिविधियां भी बढ़ रही हैं। और मुख्यमंत्री महोदय का सख्त आदेश की मध्य प्रदेश में अवैध रूप से शराब की पैकारी बंद कराई जाए जिसको देखते हुए क्षेत्र में अवैध शराब की पैकारी पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए।

गौर तलब हो की इसके पूर्व भी स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा थाना प्रभारी रामनगर को अवैध शराब की पैकारी बंद करने का वेतन दिया था फिर भी स्थानीय शराब ठेकेदार पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। उसके बाद फिर से स्थानीय नेताओं ने पुलिस प्रशासन को दोबारा आवेदन अवैध शराब बिक्री पर रोक की मांग की है।

जिले का कवि अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में करेगा काव्य पाठ, लोगो ने दी शुभकामनाएं


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के फुनगा निवासी यादवेंद्र गौतम (प्रबंधक सहकारी समिति ) के सुपुत्र कवि आस्तिक अभिलाष इंदौर के सुप्रसिद्ध नवयुग अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में काव्य पाठ करने जा रहा जो पूरे अनूपपुर जिले के लिए बड़े हर्ष का विषय है। आस्तिक अभिलाष बचपन से ही नैसर्गिक रूप से उन्हे साहित्य में रुचि आ गया था। तब से निरंतर अच्छा लिखने की जद्दोजहत चल रही थी। आखिर वो समय आ ही गया जब इंदौर के आयोजकों की नज़र आस्तिक अभिलाष पर पड़ी और उन्होंने अपने समृद्ध मंच में उन्हें भी स्थान दिया। हम सब अनूपपुर वासी कवि  आस्तिक अभिलाष की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। अभिलाष गौतम प्रारंभ से प्रतिभावान छात्र रहे है उन्होंने अपनी शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर शहडोल से प्राप्त की है और वो वर्तमान में इंदौर में रहकर एमपी पीएचसी की तैयारी कर रहे है अखिल भारतीय कवि सम्मेलन इंदौर में वो अपनी कविता का पाठ करेंगे यह अनूपपुर जिले के लिए गर्व का विषय है क्यू की ऐसी प्रतिभाएं हमारे जिले से निकलकर आ रही है। इसके पहले भी अनूपपुर के कवि पूरे देश मे अपना नाम रोशन किये हैं। कवि आस्तिक अभिलाष को लोगोंने शुभकामनाएं दी है।

ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग होने के कारण 2 घंटे रहेगी नगर की विद्युत सप्लाई बंद


अनूपपुर/कोतमा

विद्युत मंडल कोतमा के सहायक अभियंता राहुल कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ अभियंता के एस पटेल ने बताया कि गुरुवार 18 जनवरी को कोतमा नगर के पुरानी बस्ती शिव सागर तालाब के पास लगे ट्रांसफार्मर को अन्य जगह शिफ्ट करना है जिसका निर्माण कार्य किया जाना है। जिसके कारण गुरुवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक नगर की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। कार्य को देखते हुए समय घटाया बढ़ाया जा सकता है । विद्युत उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए अधिकारियों ने खेद व्यक्त करते हुए विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग करने की अपील की है।

कलेक्टर कार्यालय के मुख्य गेट के सामने अजगर का किया रेस्क्यू


अनूपपुर

अनूपपुर जिला कलेक्टर कार्यालय के मुख्य गेट में बनी नाली में एक छ: फिट के लगभग लंबा अजगर सांप जो कई दिनों से घूमते नजर आ रहा था के होने की सूचना कलेक्टर स्टेनो राकेश केवट द्वारा सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल को दिए जाने पर श्री अग्रवाल अपने सहयोगी मनोज यादव के साथ मुख्य गेट के सामने नाली के अंदर छिप कर बैठे छ: फीट लंबे अजगर सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे बोरी में रखते हुए स्वतंत्र विचरण हेतु जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।

कलेक्टर ने मड़फा तालाब व तहसील का किया निरीक्षण, सौन्दर्यीकरण का कार्य 31 करे पूर्ण


अनूपपुर

कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने नगरपालिका क्षेत्र अनूपपुर के सामतपुर तालाब के सौन्दर्यीकरण के लिए नवीन टेण्डर के मुताबिक कार्यों की पूर्णता के संबंध में प्रशासकीय अमले व संविदाकार के साथ भ्रमण कर जायजा लिया तथा कार्यों के संबंध में दिशानिर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, एसडीएम अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत, तहसीलदार अनूपपुर जी.एस. शर्मा, नगरीय निकाय अनूपपुर के कर्मचारी उपस्थित रहे। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने बाउण्ड्रीवाल, पेपर ब्लाक, रेलिंग, ग्रिल, तालाब में फाउन्टेन लाईट सहित, आंतरिक वाल पेंटिंग कार्य, पिचिंग आदि कार्य के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने इस कार्य को 31 मार्च तक पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। सामतपुर तालाब परिसर में एलईडी लाईट, पाथवे में लाईटिंग तथा तालाब के साफ-सफाई के लिए एक नाव तथा एक व्यक्ति की स्थाई नियुक्ति के निर्देश दिए। उन्होंने नगरपालिका अनूपपुर के इंजीनियर को समय-सीमा में कार्य की पूर्णता के लिए मॉनीटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

*तहसील कार्यालय अनूपपुर का कलेक्टर ने किया निरीक्षण लंबित प्रकरणों के निराकरण दिए निर्देश*

तहसील कार्यालय अनूपपुर का कलेक्टर आशीष वशिष्‍ठ ने निरीक्षण कर लंबित प्रकरणों की संख्या ज्यादा होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने आरसीएमएस पोर्टल में दर्ज प्रकरणों की जानकारी लेकर मूल फाईल निकालकर की गई कार्यवाही के अद्यतन स्थिति का अवलोकन किया गया। जिसमें संतोषजनक कार्य पूर्णता नही होने पर कलेक्टर ने इस कार्य को तत्परता से कार्यवाही कर सभी लंबित प्रकरणों के निराकरण के संबंध में निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, एसडीएम अनूपपुर दीपशिखा भगत, तहसीलदार अनूपपुर जी.एस. शर्मा, नायब तहसीलदार, आरडीएम संतोष तिवारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण तथा कार्यालय की व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रकरण को दर्ज करने के उपरांत समय-सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने फाईलों का निरीक्षण करते हुए हितग्राहियों की उपस्थिति सुनिश्चित कर उनका पक्ष दर्ज करने के निर्देश दिए तथा अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनूपपुर को अपने अधीनस्थ राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण कर 6 माह से अधिक के लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता में निराकृत किए जाने के निर्देश दिए।


डेयरी व होटल में खाद्य सामग्री की हुई जांच, गुणवत्ताविहीन पाए जाने पर होगी कार्यवाही


अनूपपुर

मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत मंगलवार को डेयरी एवं खाद्य प्रतिष्ठानों का खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। अनूपपुर स्थित होटल आरएमजी, सुधा स्वीट्स एण्ड डेयरी, गौतम डेयरी, अनमोल स्वीट्स आदि प्रतिष्ठानों में चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के द्वारा दूध, दही, खोवा, मिठाई आदि की मौके पर जांच की गई। संचालकों को निर्देशित किया गया कि प्रतिष्ठान में साफ-सफाई के साथ ही खराब सामग्री का विक्रय न करें तथा खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जावे। नागरिकों को उच्च गुणवत्ता की खाद्य सामग्री उपलब्ध हो इस हेतु निरन्तर जांच की कार्यवाही मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत की जाएगी तथा गुणवत्ताहीन अमानक खाद्य सामग्री पाए जाने पर विक्रेता के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

वन राजस्व सीमा भूमि का सीमांकन आदेश के बाद भी नही हुआ निराकरण, कलेक्टर से हुई शिकायत 


अनूपपुर

अनूपपुर तहसील हल्का पटवारी धुरवासिन के ग्राम कोटमी में जंगल की मुनारा परिवर्तन करने से वन राजस्व की सीमा लाइन में किसानो के बीच विवाद खड़ा हो चुका था, स्थिति विवाद को देखते हुए हरी प्रसाद यादव के द्वारा लिखित शिकायत कर वन राजस्व की सयुक्त टीम से सीमा सीमंकन कराने का अनुरोध किया था जिसके संदर्भ में कलेक्टर भू अभि.अनूपपुर के पत्र क्रमांक 505/18 दिनाक 05 जुलाई 2023 को अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर को पत्र भेजा गया जिसमें  अनुविभागीय राजस्व अधिकारी द्वारा पत्र क्रमांक 637 आदेश दिनांक 05 जुलाई 2023 में लेख किया गया की तहसील अनूपपुर हल्का पटवारी धुरवासिन के ग्राम कोटमी आराजी खसरा क्रमांक 198, 235, 197, 182, 121, 128 व 236 वन परिक्षेत्र कोतमा सर्किल लतार RF442 के समीप जंगल की सीमा लाइन से जुड़ा हुआ है उक्त खसरा वन राजस्व की सीमा लाइन की सीमांकन कराने का प्रभारी नायब तहसीलदार मंगलदास चक्रवर्ती, कोतमा रेंजर विकास सेठ, परिक्षेत्र सहायक विनोद मिश्रा, राजस्व निरीक्षक गनिसाय पैकरा, पटवारी संदीप सिंह, पटवारी शिवशंकर सिंह का राजस्व वन सीमा सीमांकन का एसडीएम अनूपपुर के द्वारा टीम गठित किया गया था पर 6 माह बीत जाने के बाद भी सीमांकन नही हुआ वन राजस्व की सीमा लाइन का सीमांकन करने को लेकर लिखित शिकायत देकर कलेक्टर से सीमा सीमांकन कराने का किया मांग किया गया है।

*इनका कहना है*

 वन राजस्व भूमि की सीमा जल्द सीमांकन करवा दिया जायेगा

*मिथला प्रसाद पटेल, नायब तहसीलदार, अनूपपुर*

आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट, पुलिस की किया मामला दर्ज


अनूपपुर/बिजुरी

अनूपपुर जिले के बिजुरी में पड़ोसियों में आपसी रंजिश की वजह से दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 09 गलैया टोला में हुए विवाद में गंभीर चोट आने पर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी में भर्ती कराया है। जहां बिजुरी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि बिजुरी के गलैया टोला में रहने वाली सत्तू बाई कोल, रनिया बाई, रानू, द्रौपदी, अर्जुन और दूसरे पक्ष से उर्मिला केवट, सुमन एवं शीतल केवट के बीच पुरानी रंजिश को लेकर के काफी दिनों से विवाद चल रहा था। एक बार फिर किसी बात को लेकर पड़ोसियों में कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते यह झगड़ा मारपीट में बदल गया। इसमें दोनों पक्षों की महिला और पुरुषों में मारपीट हो गई। इसमें रनिया बाई की हालत गंभीर बताई जा रही है। मारपीट की वजह से महिला का हाथ टूट गया है। सत्तू बाई कोल, रानू, द्रौपदी, अर्जुन व दूसरे पक्ष की उर्मिला केवट, सुमन एवं शीतल केवट को भी सिर व हाथ में चोट आई है। पुलिस ने सभी घायलों को बिजुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। रनिया बाई को जिला अस्पताल रेफर किया है।

इस मामले में दोनों पक्ष के द्वारा बिजुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें रनिया बाई की ओर से की गई शिकायत के आधार पर उर्मिला केवट सुमन केवट तथा शीतल केवट के विरूद्ध धारा 452, 506, 34, 294, 323 तथा एसटी-एससी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। वहीं, दूसरे पक्ष की उर्मिला सुमन तथा शीतल की शिकायत पर सूरज बसर तथा बशीर के विरूद्ध धारा 323, 294, 506 बी का अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

रेलवे यार्ड में मिला अज्ञात महिला का संदिग्ध अवस्था मे शव, शरीर मे चोट के निशान, हत्या की आशंका 


शहड़ोल

शहडोल के रेलवे यार्ड में अज्ञात महिला का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। महिला के गर्दन में गंभीर चोट के निशान हैं। पुलिस हत्या की आशंका जता रही है। वहां से गुजर रहे लोगों ने शव देख मामले की खबर कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी का कहना है कि रेलवे यार्ड में महिला का संदिग्ध अवस्था में शव देख लोगों ने मामले की जानकारी दी थी। जानकारी लगते ही डॉग एस्कॉर्ट के साथ कोतवाली टीम मौके पर पहुंची। मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही एडीजी-डीसी सागर डीआईजी एवं पुलिस कप्तान कुमार प्रतीक घटना स्थल पहुंचे हैं और मौके का जायजा लिए। वहीं, कोतवाली पुलिस अज्ञात महिला की पहचान करने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि महिला के गर्दन में धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी गई और शव को यार्ड में फेंक दिया है।कोतवाली पुलिस ने मामले पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी का कहना है कि अज्ञात महिला की पहचान की जा रही है, पहचान होते ही आरोपी की गिरफ्तारी भी की जाएगी।

*घटनास्थल पहुंचे एडीजी ने की इनाम की घोषणा*

एडीजी डीसी सागर के द्वारा घटनास्थल पहुंच मौके का जायजा लिया। महिला की हत्या मामले पर कोतवाली थाना प्रभारी सहित कोतवाली टीम को जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए है। साथ ही साथ आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एडीजी ने 30 हजार का नकद इनाम की घोषणा भी कर दी है।

आजादी के 75 वर्ष बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं राज्यमंत्री के नगर की जनता

*जनप्रतिनिधि मौन क्या यही है भाजपा का विकास, कब पूरी होगी जनता की उम्मीदें*


अनूपपुर/बिजुरी

अनूपपुर जिले की सबसे धनी नगरपालिका परिषद बिजुरी के वार्ड नम्बर सात के बरघाट जहाँ आज भी आदिवासी परिवार मूलभूत सुविधाओं से वंचित मूलभूत सुविधाओं के लिये दर दर भटकने को मजबूर बूंद बूंद पानी के लिये करीब दो किलो मीटर दूर जाने को मजबूर बिजली सड़क जैसी सारी सुविधाओं से वंचित।

बिजुरी के वार्ड नम्बर सात बरघाट कुडाकु मोहल्ले में आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं जैसे सड़क पानी बिजली नाली सभी सुविधाओं से वंचित रहने को मजबूर जबकि बरघाट में आदिवासी करीब 100 से 150 लोगो का परिवार इस मोहल्ले पर जीवन यापन करने को मजबूर है यहां के लोगो को पानी के लिए करीब दो किलो मीटर दूर जाना पड़ता है साथ ही जाने के लिये सड़क भी नही है न ही बिजली देखने को मिलती है।आखिर इन आदिवासियों का कौन करेगा विकास जबकि ये नगर पालिका क्षेत्र में आता है उसके बावजूद विकास के नाम पर कुछ भी नहीं है।

सड़क न होने के कारण छोटे छोटे बच्चों को स्कूल जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है जो हमारे कल का भविष्य है उसके बाद भी इन लोगो को मूलभूत सुविधाओं के लिये दर दर भटकना पड़ता है। वही बरसात के मौसम में कीचड़ होने के कारण स्कूल भी नही जा पाते क्योंकि उसे बस्ती से करीब 2 से 3 किलोमीटर दूर स्कूल जाना पड़ता है। और आने जाने के लिये कोई भी सड़क न है और पकडण्डी रास्तो में कीचड़ हो जाता है जिससे बच्चे स्कूल नही जाते है। अब कैसा होगा कल का भविष्य।

गर्भवती महिलाओं प्रसव का जब समय आता है या फिर गंभीर बीमारी के वक्त यह के लोगो को खाट का सहारा लेना पड़ता है अब आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी यह के लोगो सुविधाओं से वंचित रहने को मजबूर जबकि एक तरफ जनप्रतिनिधियों द्वारा बड़े-बड़े विकास के वादे किये जाते हैं पर जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है अब दिखने वाली बात यह है कि आखिर कब तक विकास देखने को मिलेगा या फिर इसी प्रकार से बरघाट के लोगो के रहना पड़ेगा।

नदी का अस्तित्व खतरे में, रेत माफिया खुलेआम कर रहे हैं रेत का अवैध उत्खनन

*शासन व रेत ठेकेदार को लग रहा है लाखो का चूना, जिम्मेदार विभाग मौन*


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के कोतमा क्षेत्र की नदियों का दोहन कोई नया काम नहीं है यह लंबे समय से चलता आ रहा है जब जिसका मन चाहता है वह अपनी गाड़ी लेकर आ जाता है और नदी को खोद कर वहां से रेत उठाकर लेकर चल देता है।ऐसे ही एक मामले में कोतमा क्षेत्र अंतर्गत देवगवा जमुनिहा ग्राम पंचायत क्षेत्र में बहने वाले जोगी नाला से रोज 20 से 30 ट्रेक्टर अवैध रेत क्षेत्रीय माफियाओं द्वारा आसपास के क्षेत्र वा ग्राम पंचायतों में बेचा जा रहा है।अनूपपुर जिला प्राकृतिक संपदा से भरपूर धरती है,जहां धूल,मिट्टी,रेत,गिट्टी से लेकर के काला सोना तक यहां की धरती और नदियां उगलती हैं,लेकिन जिले के प्रशासनिक अधिकारियो ने इस प्राकृतिक संपदा को कभी भी गंभीरतापूर्वक आजतक ध्यान में नहीं लिया।

*जोगीनाला बना रेत माफियाओं का अड्डा*

यहां नदियों के आखिरी अस्तित्व पर हमला कुछ तथाकथित रेत माफिया करने में लग गए हैं और इसका शिकार देवगवा पंचायत अंतर्गत बहने वाला जोगीनाला बन चुका है।सूत्रों के अनुसार सुनहरे रेत की चाह में शुभम, भोलू, रमेश, सुरेश, छोटू, ओपी नामक रेत चोरों के अलावा कुछ और बड़े रेत माफियाओं का सबसे बड़ा अड्डा बन गया है। जोगीनाला के आसपास के क्षेत्र में रेत माफियाओं का एक बड़ा समूह काम कर रहा है और उनकी इस अनैतिक सक्रियता से जोगीनाला और आसपास के नालों और नदियों के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है।प्रतिदिन 20-30 ट्रैक्टर  अवैध रेत का उत्खनन किया जा रहा है,लेकिन इसके बावजूद भी खनिज,राजस्व और पुलिस विभाग इस पर जरा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।अब सवाल यह है कि क्षेत्र की अस्मिता कैसे बचेगी और यहां के नदी और नाले जिंदा रह पाएंगे या नहीं।

*अवैध उत्खनन पर मिलीभगत का आरोप*

जोगीनाला से प्रतिदिन 20-30 ट्रैक्टर अवैध रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है।और जब वहां के स्थानीय लोगो द्वारा ट्रैक्टर चालकों और इन रेत माफियाओं को ऐसा करने से मना किया जाता है तो उन्हें देख लेने की धमकी देते हुए अवैध रेत उत्खनन और परिवहन धड़ल्ले से किया जाता है। क्षेत्रवासियों के मुताबिक प्रशासन की मिली भगत से ही अवैध रेत उत्खननकर्ताओं के हौंसले बुलंद होने से वो ऐसे कामों को अंजाम दे रहे हैं। जबकि जोगीनाला से रेत का अवैध उत्खनन अपने चरम पर है इस अनैतिक कार्य से शासन व रेत ठेकेदाए को प्रतिदिन लाखों रूपये के राजस्व की हानि उठानी पड़ रही है,परंतु प्रशासन के अफसरान इस हानि को रोकने में अक्षम साबित हो रहे हैं। रेत माफियाओं पर लगाम लगाने की ताकत खनिज अफसरों में दिखाई नहीं दे रही है,जिससे यहां के नदी नाले खोखले होते जा रहे है।

*आदेश से बेपरवाह जिम्मेदार*

जमुना कोतमा क्षेत्र में लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं सट्टा, जुआ,अवैध रेत उत्खनन, चोरी, लूटपाट, ठगी के कारण आम जनमानस का पुलिस पर से लगातार ही विश्वास घटता जा रहा है।और हालत यह है कि संभाग में कुछ दिनों पूर्व अवैध रेत के मामले में ही रेत माफियाओं द्वारा पटवारी की जघन्य हत्या के बाद मामले को संज्ञान में लेकर एडीजीपी द्वारा इन घटनाओं पर रोक लगाने हेतु समस्त पुलिस अधीक्षकों तथा थाना प्रभारियों को निर्देशित किए जाने के बाद भी ऐसा प्रतीत होता है कि कोतमा और भालूमाड़ा थाना प्रभारी ने तो एडीजीपी के आदेश को भी दरकिनार कर दिया हैं।यही कारण है कि क्षेत्र के रेत माफिया और जुआरी निर्भीक होकर अपने अवैध कारोबार में लगे हुए है।एडीजीपी के सख्त निर्देश के बाद भी क्षेत्र में संचालित इतने गंभीर मामलों में भी इन दोनों थाना प्रभारियों के द्वारा कार्रवाई ना किया जाना क्षेत्र की पुलिसिया व्यवस्था पर कई तरह के सवाल खड़ा करती है।

उपयंत्री संध्या शुक्ला व ठेकेदार सिल्लू एवं सरपंच पति भृष्टाचार की लिख रहे नया इबारत

*पंचायत में पुलिया निर्माण के नाम पर भृष्टाचार, शिकायत के बावजूद भी नही हो रही कार्यवाही*


अनूपपुर

ग्राम पंचायत चुकान में हो रहे भृष्टाचार की शिकायत ग्रामीणों ने की है उपयंत्री शुक्ला जिस भी पंचायत में रहते है उनके अपने ठेकेदार साथ चलते है और यही कुछ हाल इन दिनों ग्राम पंचायत चुकान  का है जहां पुलिया निर्माण में भृष्टाचार को अंजाम दिया गया और ठेकेदार सिल्लू द्वारा इस आरसीसी पुलिया निर्माण में चोरी की रेत सप्लाई की गई और चोरी के रेत से पुलिया के निर्माण भी किया गया जा रहा है ठेकेदार से गांव वाले ने लागातर रॉयल्टी पर्ची की मांग की गई पर उनके पास जब रॉयल्टी पर्ची होगी तब तो दीया जाए,पंचायत ठेकेदारों में सिल्लू एक ऐसा नाम है जो इस तरह के भृष्टाचार में पंचायत सरपंच सचिव के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलता है,ग्राम पंचायत चुकान में आरसीसी पुलिया निर्माण बांकी नाला बांध के पास पांचवा राज्य वित्त आयोग से लगभग 15 लाख की लागत से  स्वीकृत हुई थी मिली जानकारी के मुताबिक इस पुलिया में जेसीबी लगा कर गड्ढे की खुदाई कर चोरी छुपे निर्माण कार्य शुरू किया गया शिकायत मे इस बात का उल्लेख भी किया गया कि उप यंत्री ठेकेदार सरपंच पति के द्वारा जो सरिया का स्तेमाल किया गया वो भी  प्राक्कलन के विपरीत 8 एम एम एवं 10 एम एम का सरिया लगाया गया हैं।

गांव वालों ने बताया कि यह जो गुणवत्ता बिहीन बांधा बगल से पुलिया का निर्माण भ्रष्टाचारी उप यंत्री ठेकेदार सरपंच पति के द्वारा बनवाया जा रहा है  वह वह मुख्य मार्ग है जो भाद चुकान को जोड़ता है जिससे 16 किलोमीटर घूम कर नहीं जाना पड़ेगा पर मुताबिक की विपरीत पतली सरिया लगाकर भ्रष्टाचार का नेवता परोस रहे हैं, दूसरी तरफ घटिया सीमेंट और चोरी का रेत खरीद कर पुलिया निर्माण कराया जा रहा, ग्रामीणों का आरोप है कि जिस जगह पर पुलिया की उयोगिता दो गांव को जोड़ने के लिए बहुत ही हम है  वहां महज पुलिया के निर्माण पर पंचायत के पैसों को सरपंच उप यंत्री और ठेकेदार आपस में बंदर बांट करने में तुले हुए हैं।  इसके पहले भी अप यांत्रिक संध्या शुक्ला के द्वारा सरकारी जमीन की वजह पट्टी के जमीन में पुलिया निर्माण कराया गया है जिसका कोई उपयोग नहीं जहां पर पुलिया बनाना था वहां न बनाकर एक ठाकुर साहब के जमीन पर बना दिया गया भ्रष्टाचार का लिपा पोती करते हुए उप यांत्रि ठेकेदार आपस में पैसों का बंदर बांट कर लिया वही बांकी नाला में 2 साल पहले संध्या शुक्ला के द्वारा ठेकेदार के साथ मिलकर 50 50 मीटर के अंतराल में गुणवत्ता विहीन प्राक्कलन की विपरीत लगभग 16 -16 लाख का तीन स्टाफ डेम का निर्माण कराया गया, एक स्टाफ डेम तो सरकारी जमीन के वजह पट्टे की जमीन पर बनवाया गया  जिस पर सीएम हेल्पलाइन भूस्वामी के द्वारा लगाया गया पर आपस में बैठ चडोत्री रखकर 181बंद करा दिया गया। 

गुणवत्ता विहीन संध्या शुक्ला के द्वारा बनाए गए पुलिया और स्टाफ डेम के संबंध में कुछ समाजसेविक जनप्रतिनिधि के द्वारा भी सीएम हेल्पलाइन में शिकायत किया गया, साथ ही सबसे दुर्भाग्य जनक तो यह है कि शिकायत करने के बावजूद कोई भी जिम्मेदार इस पुलिया और स्टाफ डेम को देखने नही पहुंचा नतीजतन उप यंत्री ठेकेदार ने आनन फानन पुलिया पर मिट्टी डाल कर कार्य को पूर्णं करने मे लगे हुए हैं, *अब सवाल यह उठता है कि जब निर्माण कार्य चल रहा था तो दूरभाष शिकायत के बाद भी इंजीनियर और जनपद सीईओ और एसडीओ बांकी के जिम्मेदार कहाँ सोये थे।

इस पूरे मामले में हमने पंचायत की इंजिनियर महत्वाकांक्षी से बात करना चाहा तो नंबर को ब्लॉक कर दिया गया पाया गया इसके बाद जिला वा जनपद सीईओ से बात करना चाहा तो  जिला सीईओ के द्वारा कहा गया लिखित रूप से शिकायत करिए मैं कार्यवाही करूंगा पर वही जनपद सीईओ को जब अवगत कराया गया गुणवत्ता विहीन पुलिया निर्माण के संबंध में मैडम जी के द्वारा कहा गया की मैं पुलिया निर्माण कार्य को बंद करवा दी हूं  वहां कोई काम अब नहीं चलेगा पर अभी भी भ्रष्टाचार का लेप लगाते हुए पुलिया निर्माण का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीईओ व उपन्यत्री की महत्वाकांक्षी  अपनी पांच से दस प्रतिशत महत्वाकांक्षा है जो सचिव सरपंच पति और ठेकेदार महोदय द्वारा प्राक्कलन की विपरीत गुणवत्ता विहीन कार्य को पूर्ण की जाती है अब आप सोचिये 15 लाख की पुलिया में उपयंत्री का पांच प्रतिशत,एपीओ,सीईओ,

एसडीओ सभी का कमीशन फिक्स है फिर भला पुलिया की गुणवत्ता से किसी को क्या लेना देना और इसके बाद सरपंच, उपसरपंच,सचिव सब का अपना पेट है और ठेकेदार साहब तो है ही अवैध रेता पावर सरिया गिट्टी सीमेंट और परिवहन कर सामग्री सप्लाई की है तो उनका भुगतान भी लाजमी है, अब सवाल यह उठता है कि एक पुलिया में जब इतना कमीशन निकलेगा तो उसका निर्माण कैसा होगा अंदाजा लगाया जा सकता है, उप यंत्री ठेकेदार सरपंच पति का नाम किसी से छुपा नही है ये उन  फेहरिस्त में एक नाम है जो अपना ठेकेदारी और भृष्टाचार का सिस्टम साथ ले कर चलते है और इनको एक नही कई पंचायतों का प्रभार एक साथ महज इसलिए चाहिए होता है कि भृष्टाचार करने की कोई सीमा तय न हो 

अब देखना यह होगा कि ग्रामीणों की शिकायत पर जिला पंचायत सीईओ तन्यम वसिष्ट शर्मा क्या कदम उठाते है हम अगले एपिसोड में भ्रष्टाचारी उप यंत्री और ठेकेदार सिल्लू की कारगुजारियों का भंडाफोड़ करेंगे भ्रष्टाचारी उप यंत्री और ठेकेदार जिन-जिन ग्राम पंचायत में काम किया है वहां भ्रष्टाचार का नई कहानी ही लिखते आ रहें है जो जांच का विषय है। भ्रष्टाचारी उप यंत्री संध्या शुक्ला और ठेकेदार सल्लू जोशी के द्वारा जितनी भी पंचायतों में विकास कर हुई है उन सब का जांच हो तथा जो रेत की सप्लाई की है उन सभी का भी एक साथ जांच।की जानी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।

*इनका कहना है*

लिखित शिकायत मुझे करे मैं इस मामले की जांच करुंगा।

*तन्मय वशिष्ठ शर्मा, जिला पंचायत सीईओ अनूपपुर*

 एक-दो दिन में स्वयं कार्यस्थल पर जाऊंगी जैसे मुझे शिकायत मिली है मैं काम को बंद करवा दी हूं अभी वहां काम नहीं होंगे।

उषा किरण गगुप्ता सीईओ जनपद अनूपपुर*

अभी मैं वहां नहीं हूं छुट्टी पर हूं।

*अभिषेक श्रीवास्तव एसडीओ जनपद अनूपपुर*

राज्यमंत्री ने खेल मैदान का लोकार्पण व इनडोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स निर्माण का किया भूमिपूजन 


अनूपपुर 

मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रांगण अनूपपुर में खेल मैदान लागत 3 लाख 50 हजार रुपये का लोकार्पण तथा इनडोर स्पोर्टस काम्प्लेक्स निर्माण कार्य लागत 4.16 करोड़ का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर मनरेगा अंतर्गत निर्मित खेल परिसर में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष प्रीति सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष पार्वती राठौर, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, अनिल गुप्ता, मध्यप्रदेश जनजातीय आयोग के पूर्व अध्यक्ष  नरेन्द्र मरावी, प्रेमचंद्र यादव, अरुण सिंह, गजेन्द्र सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, खिलाड़ी व पत्रकार उपस्थित थे।

निर्माण कार्यों के संबंध में दिए निर्देश पर लापरवाही, शिथिलता बरतने पर कलेक्टर हुए नाराज


अनूपपुर

कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने समय-सीमा बैठक में कहा कि जिले की सभी तहसीलों में शासन के निर्देशानुसार खसरे के सुधार, नक्‍शा तरमीम, नामांतरण आदि सभी प्रकार के राजस्व प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अभियान के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि के सभी लंबित प्रकरणों में समग्र के आधार से ईकेवायसी, समग्र आधार से लिंकिंग के आदेश राजस्व अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने पीएम जन-मन अभियान के तहत दूरसंचार विभाग को चिन्हित स्थानों पर भूमि आवंटन की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना व विद्युत विभाग द्वारा सर्वेक्षण कार्य कर योजना के तहत चिन्हित क्षेत्रों को लाभान्वित किए जाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में राजस्व वसूली, उपार्जन की समीक्षा करते हुए सतत् कार्यवाही के निर्देश दिए गए। उन्होंने बिजुरी नगरीय निकाय के निर्माण कार्यों के संबंध में दिए गए निर्देश के अनुसार कार्यों में शिथिलता बरतने पर नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी को आज ही कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

बैठक में कलेक्टर ने राजस्व न्यायालय के भूमि संबंधी प्रकरणों में हितग्राहियों को समक्ष में बुलाकर उनकी समस्या का निराकरण सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के भूमि संबंधी विवादों का निदान तत्परता से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत लंबित अनुकम्पा नियुक्त के प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने राजस्व विभाग को सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों के निराकरण की कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खाद्य तथा राजस्व सहित अन्य विभागों को सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों के निराकरण के संबंध में आवश्‍यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए आगामी एक सप्ताह में स्थिति के सुधार के निर्देश दिए।

मड़फा सरोवर भ्रष्टाचार के साथ आर्थिक आय का उद्गम स्थल- बृजेन्द्र पंत


     

अनूपपुर

भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अनूपपुर  मंडल अध्यक्ष बृजेंद्र पंत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 01 में शिव मारुति मंदिर और उससे लगा हुआ मड़फा जलाशय है कहते हैं इस मंदिर और  जलाशय का निर्माण पांडवों ने किया था, तब शायद पांडवों को यह आभास ना रहा होगा कि जिस जलाशय का वे जनकल्याण के लिए निर्माण कर रहे हैं वह जलाशय कलयुग में कर्मचारी, अधिकारियों और राजनीतिक पार्टी के नेताओं के भ्रष्टाचार का माध्यम बन जाएगा, इस क्षेत्र की जनता की आस्था और आवश्यकता का यह सरोवर भ्रष्ट तरीके से आर्थिक आय का स्रोत बनता चला जा रहा है। नगर पालिका परिषद व इस वार्ड के हर पार्षद ने चुनाव से पहले इस जलाशय के सौंदर्यीकरण कराए जाने का वादा अपने घोषणा पत्र में किया ,आम जनता की भावना के साथ खिलवाड़ और इस जलाशय के सौंदर्यीकरण के नाम पर आई राशि का दुरुपयोग इस जलाशय की नियति बन गई है। अधूरा पड़ा सौंदर्यीकरण का कार्य, किए गए कार्य की निम्न कोटि को दर्शाने के साथ होने वाले कार्य की गुणवत्ता पर भी प्रश्न चिन्ह पैदा कर रहा है इस जलाशय में वर्तमान समय में सुलभ शौचालय निर्माण हेतु ले आउट प्रथम पूज्य गणेश जी व मां भगवती की गणेश चतुर्थी व नवदुर्गा में की जाने वाली स्थापना की जगह के सामने डाले जाने पर जनता की भावना का आहत होना स्वाभाविक है सो जनमानस ने इस ले आउट का विरोध किया जिस पर यह ले आउट शिव मारुति मंदिर के पीछे बने पूज्य पंडित दीनदयाल श्रमिक सेड की बगल में डाला गया, इस जगह पर लाखों रुपए खर्च कर पहले ही बाउंड्री का निर्माण है पथ का निर्माण है और मूल्यवान वृक्ष लगे हुए हैं फिर इस जगह को बदलकर जलाशय के उत्तरी मेढ़ में नर्मदेश्वर शिवालय के पीछ व नगर की जनता द्वारा सदियों से जिस पीपल के वृक्ष के नीचे अपने पूर्वजों का क्रिया कर्म किया जाता है उसके मध्य में ले आउट डाल दिया गया है। प्रश्न यह उठता है कि यह सुलभ शौचालय जलाशय में आने वाले आम नागरिकों की सुविधा के लिए बनाया जाना है तो क्या जब सौंदरीकरण का नक्शा बना तब यह सुलभ कंपलेक्स उस नक्शे में शामिल नहीं था और यदि यह नक्शे में शामिल है तो फिर उसी जगह पर क्यों नहीं बनाया जा रहा है इस जलाशय के पश्चिमी मेढ़ से लगी हुई नगर जल निकास की बड़ी नाली है पश्चिम और दक्षिण के कोने की जगह पर्याप्त जगह है यहां पर इस शौचालय का निर्माण निरापद रूप से किया जा सकता है।  जलाशय के पश्चिमी मेढ़ का कार्य रुका हुआ है कहते हैं कि वार्ड नंबर 6 के पार्षद गणेश  रौतेल  द्वारा इस भूमि पर अपना कुछ विवाद बताया जा रहा है प्रशासन इस समस्या का निराकरण क्यों नहीं कर रहा है। यह नगर हमारा है इसके विकास के लिए पराश्रित रहना उचित नहीं है हमारी जवाबदारी है की विकास के कार्यों का पैसा शत प्रतिशत विकास के कार्य में खर्च हो और इस विकास की राशि का कोई दुरुपयोग न किया जा सके। इस जलाशय के सौंदर्यीकरण के नाम पर राशि का दुरुपयोग ना हो किसी भी निर्माण से जनमानस की भावना आहत न हो और इस जलाशय का नगर हित में सौंदर्यीकरण करण पूर्ण हो। वैसे इतिहास साक्षी है कि इस पवित्र जलाशय की विस्तार एवं सौंदर्य करण के नाम पर जिनने भी अपने पद और अधिकार का दुरुपयोग किया है वह दोबारा उस पद और अधिकार के लायक रह नहीं गए।। बाकी निर्णय शिव मारुति करेंगे ऐसा विश्वास है।

एक तहसील में दो तहसीलदार पदस्थ, लोगो मे हो रहा भ्रम असली नकली कौन 


अनूपपुर/कोतमा

अनूपपुर जिले के कोतमा तहसील में वर्तमान समय में दो तहसीलदार है अब अधिवक्ता संघ पूछ रहे हैं की असली कौन यह तो लोगों को भ्रमित करने जैसा है दरसल बात कोतमा तहसील में पदस्थ तहसीलदार ईश्वर प्रधान जो विगत दो से तीन वर्षों से यहां पर पदस्थ है लेकिन अभी कुछ माह पूर्व ही कोतमा तहसील में आए संजय कुमार जाट नायब तहसीलदार इनका मूल पद है लेकिन यह अपनी गाड़ी में तहसीलदार नाम का अपनी गाड़ी में प्लेट चस्पा किए हुए हैं जाट साहब की गाड़ी का नंबर एमपी 66 सी 6031 जब की जो कोतमा तहसीलदार है उनकी गाड़ी का नंबर एमपी 65 टी 1302 है इस संबंध में जब तहसीलदार ईश्वर प्रधान से पूछा गया कि कोतमा में क्या दो तहसीलदार हैं तो उनके द्वारा बताया गया कि वह नायब तहसीलदार है और मैं तहसीलदार हूं, लेकिन उनको अपनी गाड़ी में तहसीलदार शब्द नहीं बल्कि नायब तहसीलदार लिखा होना चाहिए जो तहसीलदार के समकक्ष होता है लेकिन उन्हें कुछ माह पूर्व अन्य तहसीलों में तहसीलदार का प्रभार दिया गया था लेकिन वह अपनी गाड़ी में तहसीलदार नहीं लिख सकते है। मगर तहसीलदार पद के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सोनी ने भी कहा की संजय कुमार जाट नायब तहसीलदार है उन्हे अपना मूल पद ही लिखा जाना चाहिए। किसी अधिकारी को इस तरह से दूसरे के पदनाम का दुरुपयोग नही करना चाहिए। अब देखने वाली बात यह होगी कि इनकी गाड़ी से तहसीलदार के नाम की प्लेट कब उतरती है।

पवित्र नगरी में उमड़ी भारी भीड़ , कपिलधारा में लगा जाम, आज मनाया जाएगा मकर संक्रांति पर्व


अनूपपुर/अमरकंटक

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में अंग्रेजी कलेंडर अनुसार 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जाती थी लेकिन पंचांग तिथि अनुसार इस बार 15 जनवरी 2024 को मनाई जाएगी । मकर संक्रांति हिंदू धर्म का प्रमुख त्योहार है । जब भगवान सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते है तब मकर संक्रांति मनाई जाती है । मकर संक्रांति तब मनाई जाती है जब सूर्य भगवान उत्तरायण में प्रवेश करते है । इस दौरान प्रकाश में वृद्धि होती है । नर्मदा मंदिर पुजारी पंडित धनेश द्विवेदी कहते हैं की इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी को पड रही है आज के दिन सुबह स्नान करने के बाद सूर्य भगवान को आर्घ दे फिर श्रद्धा पूर्वक भगवान विष्णु , नवग्रह जो ईस्ट हो पूजन करे । अपने श्रद्धानुसार दान करे।

*अमरकंटक में उमड़ी भारी भीड़*

अमरकंटक में प्रातःकाल से ही लोगो का आना प्रारंभ हो गया था । आज मुख्य रूप से गोंडवाना मेला भी कई वर्षो से लगता आ रहा है जिस वजह से 14 जनवरी को भारी भीड़ होती आ रही है । मकरसंक्रांति 14 जनवरी को लोग मानते आ रहे थे लेकिन पंचांग , तिथि में परिवर्तन होने के कारण इस बार 15 जनवरी को मनाया जाएगा।

*भारी भीड़ के कारण कपिलधारा में लगा जाम*

14 जनवरी को अमरकंटक में खूब गाड़ियों की भीड़ होने के कारण कपिलधारा में  पार्किंग स्थल फुल होने के बाद , रोड़ किनारे व अन्यत्र जो जिसको जंहा जगह मिला वहीं वाहन खड़े करके लोग स्थल भ्रमण करते है , जिस वजह से कपिलधारा क्षेत्र में आज जमकर जाम की स्थिति पैदा हो गई थी जिसे प्रशासन ने वाहन को बांधा तिराहा से कपिलधारा जाने वाले वाहन को कुछ समय के लिए प्रतिबंध कर दिया गया था । 

*उद्गम स्थल, मंदिर, दार्शनिक स्थलों पर खूब रही भीड़*

सुबह से लोग नर्मदा स्नान करने के बाद नर्मदा मंदिर , माई की बगिया , सोनमुडा , जैन मंदिर , कल्याण आश्रम , यंत्र मंदिर , कपिलधारा , ज्वालेश्वर धाम आदि जगहों पर सुबह से ही लोगो की भारी भीड़ रही । सुबह से शाम तक सभी जगहों पर व क्षेत्र के अन्य जगहों पर भी लोग जाते नजर आए। 15 जनवरी को भी भीड़ ज्यादा होने की आशंका बनी हुई है।

मेला से सवारी लेकर जा रही ऑटो बिल्ली को बचाने में पलटी, 9 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती


अनूपपुर

जिला मुख्यालय अनूपपुर से जमुड़ी मार्ग में 14 जनवरी 2024 को जिला जेल अमरकंटक सड़क मार्ग में शाम 6 बजकर 30 मिनट के लगभग ऑटो वाहन क्रमांक MP 18 Z B 1489 मकर संक्रांति मेला से सवारी लेकर जमुड़ी जा रहा था उसी समय जिला जेल पास सड़क क्रॉस कर रही बिल्ली को बचाने के चक्कर मे ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। ऑटो ने पुरूष महिला व बच्चो को मिलाकर  लगभग 10 से 15 लोग थे। इस घटना में लगभग 9 से 10 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को 3 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया गया है, जहाँ पर सभी घायलों का इलाज चल रहा रहा। ड्यूटी डॉक्टर ने घटना की सूचना अस्पताल चौकी में दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई हैं। ऑटो का ड्राइवर 
नरेंद्र रौतेल उम्र 32 वर्ष निवासी जमुड़ी का हैं और वह दोनों पैर से विकलांग हैं।

*देखे वीडियो*

मोगली उत्सव में मिला तीसरा स्थान, माँ तुझे सलाम योजना में दिया गया प्रमाण पत्र

राज्यस्तरीय मोगली उत्सव क्विज कम्पटीशन मुबारक चंद्रवंशी ने प्राप्त किया तीसरा स्थान


अनूपपुर

विकास खण्ड पुष्पराजगढ़ के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र शाउमावि करौंदी के कक्षा 7 वी के छात्र मुबारक चंद्रवंशी पिता सतरूपा चंद्रवंशी ग्राम करौंदी ने राज्यस्तरीय मोगली उत्सव क्विज कम्पटीशन में हिस्सा लेकर तृतीय स्थान लाकर अपने विद्यालय वा जिले का नाम रोशन किया साथ ही उसी विद्यालय के कक्षा चौथी के छात्र विक्रमादित्य चंद्रवंशी पिता डीलन चंद्रवंशी ने  राज्यस्तरीय अंग्रेजी ओलंपियाड में भाग लेकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया उक्त दोनों छात्रों की उपलब्धि के लिये विद्यालय परिवार की ओर से शेफाली पाण्डे, राजश्री मिश्रा, कीर्ति सोनी, महेंद्र मरावी, संदीप मिश्रा सहित शुभकामनाएं देते हुये चयनित विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

मां तुझे प्रणाम योजना के लाभार्थी छात्र, छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

अनूपपुर

भारत सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश भर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 13 जनवरी को नगर पालिका क्षेत्र अनूपपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान खेल युवा कल्याण विभाग अनूपपुर द्वारा समतपुर तालाब के पास स्थानीय बच्चों द्वारा खेलो इंडिया के तहत कराटे का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही खेलों इंडिया के तहत प्रतिभावान खिलाड़ियों एवं मां तुझे प्रणाम योजना के लाभार्थी छात्र, छात्राओं का सम्मान किया गया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget