टक्कर के बाद कोयला से लोड ट्रक में लगी आग, नेशनल हाइवे में लगा जाम, इंजन जलकर हुआ खाक
शहडोल
सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-43 पर शनिवार–रविवार की दरमियानी रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब धुरवार टोल प्लाजा के पास कोयला लोड एक ट्रक में अचानक आग लग गई। घटना रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। आग लगते ही टोल प्लाजा पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही सोहागपुर पुलिस दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पाया गया। इस घटना में ट्रक का इंजन पूरी तरह जल गया, हालांकि ट्रक में लोड कोयले तक आग नहीं पहुंच पाई, जिससे एक बड़ी क्षति होने से बच गई।
पुलिस के अनुसार कोयला लोड ट्रक बुढार से कटनी की ओर जा रहा था। इसी दौरान आगे चल रहे एक ट्रैक चेसिस वाहन से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रक के इंजन में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख ट्रक चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वाहन से उतरकर अपनी जान बचाई। आग की घटना के कारण कुछ समय के लिए शहडोल–बुढार हाईवे पर यातायात बाधित हो गया और जाम की स्थिति निर्मित हो गई, क्योंकि घटना मुख्य हाइवे पर हुई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को नियंत्रित किया और हालात सामान्य कराए।
थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस एवं दमकल कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि यदि आग को समय पर नहीं बुझाया जाता तो ट्रक में लोड कोयले में भी आग लग सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और टक्कर के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
