खबर छपने के बाद भी नहीं चेता प्रशासन, बरगवां मेला में पलटा हाइड्रा, चालक की हालत गंभीर, बड़ा हादसा टला
*नगर परिषद पुलिस व प्रशासन की लचर व्यवस्था से हुई दुर्घटना*
अनूपपुर
जिले में रविवार की सुबह नगर परिषद बरगवां के हनुमान मंदिर बरगंवा मेला प्रांगण मे मीना बाजार का भारी भरकम झूला, खोलते समय, हाइड्रा मशीन अनियंत्रित होकर जमीन पर धड़ाम से गिर गई जिस समय हाइड्रा मशीन ने अपना नियंत्रण खोया उस वक्त राजू द ग्रेट कंपनी तथा नगर परिषद के सैकड़ो कर्मचारी सहित एक बड़ी संख्या में लोग वहां मौजूद थे, हाइड्रा के गिरते ही मेले में अफरा तफरी मच गई प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया की मीना बाजार के पास मौजूद कई ग्रामीण एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बाल बाल बच गए, गनीमत यह रही की लगभग 50 फीट ऊंची हाइड्रा मशीन की चपेट में कोई आम जन नहीं आया, वही हादसे का शिकार हुआ हाइड्रा चालक गंभीर रूप से घायल बताया है जा रहा है, गौरतलब है कि दैनिक रेवांचल टाइम्स ने अपने 16 जनवरी के अंक में प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित कर मेले की लचर व्यवस्था एवं राजू द ग्रेट के कारनामे सूचीबद्ध तरीके से शासन प्रशासन के जिम्मेदारों को अवगत कराया था, लेकिन विडंबना है कि हमेशा की तरह किसी बड़े हादसे के इंतजार में प्रशासन इस बार भी हाथ पर पर हाथ धरे मुख दर्शक बन ल बैठ रहा, प्रशासन ने समय रहते यदि थोड़ी सी भी तत्परता दिखाई होती तो निश्चित रूप से हादसा टल सकता था, लेकिन अफसोस ऐसा हुआ नहीं और नतीजा यह है कि हादसे में हाइड्रा चालक की जान पर बन आई है।
*सुरक्षा में चूक आखिर, जिम्मेदार कौन*
मकर संक्रांति के अवसर पर लगने मेलों की सूची में जिले के प्रमुख मेला में शुमार बरगवां मेले के आयोजन मे मेले की सुरक्षा मे हुई चूक का ठीकरा किसके सर फूटेगा यह तो जांच का विषय है, लेकिन अगर नगर परिषद अध्यक्ष गीता गुप्ता की माने तो सरासर मनमानी राजू ग्रेट एंड कंपनी की और इशारा करती है, हादसे के संबंध में मीडिया कर्मी द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब पर अध्यक्ष गीता गुप्ता का साफ तौर पर कहां है कि जब बरगवां मेला परिषद की ओर से मेला पांच दिवसीय घोषित है, तो फिर मीना बाजार के संचालक राजू द ग्रेट का मनमानी तरीके से 4 दिन में ही अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के बिना किसी सुरक्षा यंत्र के भारी भीड़ के बीच हाइड्रा जैसी बड़ी मशीन लगाकर बड़े-बड़े झूलों को खोलना गंभीर हादसों को आमंत्रण देने जैसा है।
*मेले में जमकर हुआ अवैध वसूली का खेल*
सूत्रों की माने तो मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह की सह पर पांच दिवसीय आयोजित बरगवां मेले में जमकर अवैध वसूली के खेल चला है, जहां एक तरफ साहब के अधीनस्थ इंजीनियर साहब ने इस पूरे खेल को बखूबी अंजाम दिया है, वहीं सीएमओ साहब ने भी दिखावे के तौर पर अवैध वसूली के खिलाफ छोटी मोटी कार्रवाई कर झंडा गाड़ने का काम किया है। वही अपराधी प्रवृत्ति का राजू द ग्रेट अपने अपराधी प्रवृत्ति के गुर्गों के माध्यम से झूलो का संचालन व मेला की।अवैध वसूली करवा रहा था, इन सभी लोगो की मुसाफिर भी थाने में दर्ज नही कराई गई थी। जब कि इसके सभी लोग 15 दिन पहले से मेला क्षेत्र में डेरा डाले हुए थे।
