समाचार 01 फ़ोटो 01

दो युवती एक दूसरे बाल खींचकर को पटक-पटक कर मारा, बीच सड़क बना अखाड़ा

*यातायात हुआ प्रभावित*

अनूपपुर

जिले में कानून व्यवस्था और सामाजिक मर्यादा पर सवाल खड़े करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र का है, जहां बीच सड़क पर दो युवतियों के बीच जमकर गुत्थम-गुत्थी हुई। देखते ही देखते सड़क अखाड़े में तब्दील हो गई और दोनों युवतियां एक-दूसरे को पटक-पटक कर पीटती नजर आईं।  

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना व्यस्त सड़क पर हुई, जहां अचानक दोनों युवतियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों ने सरेआम हाथापाई शुरू कर दी। सड़क पर चल रहे वाहन रुक गए, यातायात प्रभावित हुआ और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। हैरानी की बात यह रही कि काफी देर तक लोग तमाशबीन बने रहे और किसी ने भी बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं जुटाई।

मारपीट के दौरान दोनों युवतियां एक-दूसरे को जमीन पर पटकती और घसीटती दिखीं। इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है और लोग खुलेआम सड़क पर कानून को हाथ में लेने की प्रवृत्ति पर चिंता जता रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, मारपीट के पीछे आपसी विवाद या पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है, हालांकि वास्तविक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। वीडियो की सत्यता की पुष्टि के बाद संबंधित युवतियों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना ने एक बार फिर सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ते आपसी विवाद और कानून के भय के खत्म होते प्रभाव को उजागर किया है। प्रशासन और पुलिस से आमजन ने मांग की है कि ऐसी घटनाओं पर सख्ती बरती जाए, ताकि भविष्य में कोई भी बीच सड़क कानून को चुनौती देने की हिम्मत न कर सके। वहीं पूरे मामले में राजेंद्रग्राम थाना प्रभारी प्रकाशचंद्र कोल ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर घटनास्थल में पहुंचे थे लेकिन वहां कोई भी शिकवा शिकायत के लिए कोई नहीं था।

समाचार 02 फ़ोटो 02

विज्ञान के नाम पर तमाशा, मोबाइल साइंस प्रदर्शनी बनी आदिवासी बच्चों के लिए खुला छलवा

*मॉडल बंद, अधिकारी गायब, कैमरा देखते ही भागे कर्मी, लाखों खर्च पर उठे सवाल*

अनूपपुर

विज्ञान को बच्चों तक पहुँचाने के सरकारी दावों की पोल बदरा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विद्या निकेतन में आयोजित मोबाइल विज्ञान प्रदर्शनी ने खोलकर रख दी दो दिनों तक चली यह प्रदर्शनी विज्ञान शिक्षा का माध्यम बनने के बजाय पूरी तरह से खानापूर्ति और दिखावे का उदाहरण साबित हुई।

प्रदर्शनी के पहले दिन स्थल पर केवल 15–20 बच्चे ही मौजूद थे न तो किसी तरह की वैज्ञानिक जिज्ञासा दिखाई दी और न ही सीखने जैसा वातावरण बना प्रदर्शनी में तैनात कर्मी रोहित पाटिल द्वारा बच्चों को रटा-रटाया पाठ पढ़ाया गया किसी भी मॉडल को प्रयोगात्मक रूप से चलाकर नहीं दिखाया गया, न प्रश्न-उत्तर सत्र हुआ और न ही संवादात्मक गतिविधियाँ कराई गईं।

“ऊर्जा के रूप”, “विद्युत ऊर्जा”, “ध्वनि को देखें”, “एसी-डीसी करंट” और “ऊर्जा स्थानांतरण एवं संरक्षण” जैसे महत्वपूर्ण विषयों के मॉडल लगाए तो गए, लेकिन अधिकांश मॉडल या तो बंद पड़े थे या सिर्फ देखने की वस्तु बनकर रह गए पुराने और जर्जर उपकरण बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदा करने में पूरी तरह नाकाम रहे। दूसरे दिन जब पूछा गया कि उन्होंने क्या सीखा, तो कोई भी बच्चा कुछ बताने की स्थिति में नहीं था कई बच्चों ने साफ कहा कि उन्हें कुछ भी समझ नहीं आया, कैमरा देखते ही रोहित पाटिल बयान देने से बचते नजर आए और यह कहते हुए वहां से हट गए कि “ऊपर से बोलने का आदेश नहीं है।

विद्यालय के प्राचार्य संजू तिवारी से जब सवाल किया गया, तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि “यह आयोजन हमारे विभाग से संबंधित नहीं है, इस पर हम क्या कह सकते हैं  हमारे यहां तो खुद जिला स्तरीय परीक्षा चल रही है हम उसमें व्यस्त हैं।

रोहित पाटिल ने दावा किया कि सभी इंस्ट्रूमेंट चालू हालत में हैं, लेकिन उसी समय वहां मौजूद एक छात्र ने साफ कहा—“सर, इंस्ट्रूमेंट बंद हैं” जब उन्हें चालू करने का प्रयास किया गया, तो उपकरण चला ही नहीं। इस प्रदर्शनी का आयोजन जनजाति कार्य विभाग द्वारा किया जाना बताया गया, लेकिन दो दिनों तक चले कार्यक्रम में विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं था न निरीक्षण हुआ, न मार्गदर्शन, यह प्रदर्शनी भी कागजी औपचारिकता बनकर रह गई। सरकार विज्ञान शिक्षा के नाम पर लाखों रुपये खर्च कर रही है, ताकि आदिवासी और ग्रामीण बच्चों को वैज्ञानिक ज्ञान मिल सके।

समाचार 03 फ़ोटो 03

रजहा धाम हनुमान मन्दिर में होगा विशाल हिन्दू सम्मेलन, सामाजिक समरसता और एकजुटता का बनेगा पर्याय

*शोभा यात्रा के साथ होगा विशाल भंडारा*

अनूपपु्र

जिला मुख्यालय स्थित पुरानी बस्ती के विख्यात रजहाधाम श्री हनुमान मन्दिर मे कल 18 जनवरी 2026 दिन रविवार को विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिले के सभी नगरों, गाँव मे बस्ती स्तर पर जनवरी - फरवरी 2026 मे हिन्दू सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समितियों द्वारा विभिन्न बस्तियों मे तैयारी बैठकें की जा रही हैं।

चार बस्तियों मे चार अलग - अलग दिन हिन्दू सम्मेलन आयोजित होगें। प्रथम हिन्दू सम्मेलन रजहाधाम श्री हनुमान मन्दिर पुरानी बस्ती मे  18 जनवरी , रविवार को दोपहर 12 बजे से  किया जाएगा। बूढी माई मन्दिर परिसर मे बस्ती के सर्व हिन्दू समाज के लोग एकत्रित होंगे। 

यहाँ माई की पूजा अर्चना उपरांत भजन - कीर्तन करते हुए लोग शोभायात्रा निकाल कर दोपहर रजहाधाम श्री हनुमान मन्दिर पहुंचेगें। यहाँ हनुमत लला के पूजन उपरांत मन्दिर परिसर के समीप हिन्दू सम्मेलन का मंचीय कार्यक्रम होगा। सामाजिक समरसता प्रसाद भण्डारा मे लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे।

22 जनवरी 2026, गुरुवार को शंकर मन्दिर चौक मे  हरिओम ताम्रकार के बाडा में नगर का दूसरा हिन्दू सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।जबकि 24 जनवरी ,शनिवार को सरस्वती शिशु मन्दिर पटौराटोला मे और 31 जनवरी ,शनिवार को सामतपुर शिव मारुति मन्दिर परिसर के समीप हिन्दू सम्मेलन आयोजित किये जाएगें।

सर्व हिन्दू सम्मेलन मे शामिल होने के लिये नगर मे आयोजक मण्डल के लोग घर - घर जाकर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं।  सभी लोगों से कार्यक्रम मे शामिल होने का आग्रह करते हुए उन्हे आमंत्रित किया जा रहा है। सामाजिक समरसता की दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा हिन्दू सम्मेलन, जातिवाद के विरुद्ध अलख जगाते हुए हिन्दू सम्मेलन मे सामाजिक समरसता भोज के लिये प्रत्येक घर से एक - एक मुट्ठी अनाज, सब्जी या अन्य सहयोग एकत्रित किया जा रहा है। नगर मे शोभायात्रा मे रामधुन ,भजन - कीर्तन के साथ आध्यात्मिक और सामाजिक सद्भाव के साथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी। 

समाचार 04 फ़ोटो 04

टाइगर रिजर्व के धमोखर बफ़र बीट मादा बाघ का मिला शव, जांच शुरू

उमरिया

क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, उमरिया ने बताया कि निजी राजस्व क्षेत्र, ग्राम पुटपुरा, घटना स्थल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर बफ़र के बीट पिपरिया के कक्ष क्रमांक पीएफ  112 से लगभग 700 मीटर दूर मादा बाघ का शव मिला है । जिसकी उम्र 4 से 5 वर्ष है। बाघ मृत्यु की सूचना मिलते ही विभागीय अमले द्वारा तुरंत स्थल पर पहुँचकर मानक संचालन प्रक्रिया(एसओपी) के तहत आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ की गई। संभावित मृत्यु का कारण सोलर फेंसिंग में उलझने से लगातार विद्युत प्रवाह बताया जा रहा है। 

उन्होने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त होते ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया तथा वन्यप्राणी अपराध नियंत्रण ब्यूरो एवं राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के निर्देशानुसार एसओपी अनुसार प्रक्रियाएँ शुरू की गईं। मृत बाघ  का पंचनामा तैयार कर स्थल संरक्षण किया गया। डॉग स्क्वाड से शव तथा स्थल की जांच कराई गई साथ ही मेटल डिटेक्टर से शव की जांच की गई। सक्षम वन्य चिकित्सको की उपस्थिति में विस्तृत पोस्टमॉर्टम परीक्षण किया गया। नमूना संकलन विधिवत किया गया, जिसे परीक्षण हेतु अधिकृत प्रयोगशाला प्रेषित किया जाएगा।आवश्यक कार्यवाही उपरांत शवदाह की कार्यवाही की गई।

समाचार 05 फोटो 05

100 रुपए के लिए टॉवर पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी से मचा हड़कंप, सूझबूझ से बची जान

शहडोल

जिले के धनपुरी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सिर्फ 100 रुपये नहीं मिलने से नाराज एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। यह सनसनीखेज घटना विलियस नंबर-1 इलाके में मस्जिद के पास लगे मोबाइल टावर की है। जहां 30 वर्षीय युवक गोलू ने टावर के अंतिम छोर तक चढ़कर छलांग लगाने की धमकी दी। देखते ही देखते यह घटना इलाके में कौतूहल और दहशत का विषय बन गई।

जानकारी के अनुसार, गोलू मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है। उसने किसी से 100 रुपये मांगे थे लेकिन उसने देने से इनकार कर दिया। रुपए नहीं मिलने पर वह गुस्से में आ गया और आवेश में आकर टावर पर चढ़ गया। टावर की ऊंचाई पर पहुंचकर वह नीचे कूदने की धमकी देता रहा, जिससे आसपास के लोग घबरा गए। 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। टावर के नीचे भारी भीड़ जमा हो गई और हर कोई सांसे थामे पुलिस की कार्रवाई देखता रहा। युवक की मानसिक स्थिति को देखते हुए पुलिस ने बेहद संयम और समझदारी से काम लिया। थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो ने मोर्चा संभालते हुए युवक से बातचीत शुरू की और उसे शांत करने की कोशिश की। 

काफी देर तक समझाइश के बाद पुलिस ने गोलू को 100 रुपये देने का भरोसा दिलाया। आखिरकार थाना प्रभारी की सूझबूझ और मानवीय व्यवहार से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। पुलिस के अनुसार, युवक को सुरक्षित नीचे उतारने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है और उसे समझाइश दी गई है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

घर मे लगी आग, युवक जिंदा जला, माँ को सुरक्षित निकाला, घर का सामान जनकर हुआ खाक

शहडोल

जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम कठौतिया में देर रात एक हृदयविदारक हादसा हो गया, जिसने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया, कच्चे मकान में अचानक लगी आग में 19 वर्षीय युवक अमित पटेल की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बगल के कमरे में सो रही उसकी मां किसी तरह जान बचाकर बाहर निकलने में सफल रही।

जानकारी के अनुसार, ग्राम कठौतिया निवासी अमित पटेल और उसकी मां रात के समय कच्चे मकान के अलग-अलग कमरे में सो रहे थे। देर रात अचानक अमित के कमरे में आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही पलों में पूरा कमरा उसकी चपेट में आ गया। कमरे में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया और अंदर सो रहा युवक आग में फंस गया। बंद कमरे और भीषण लपटों के कारण अमित बाहर नहीं निकल सका और जिंदा जल गया। बगल के कमरे में सो रही मां ने जब बेटे के कमरे से आग और धुआं उठता देखा तो वह घबराकर बाहर भागी और मदद के लिए चिल्लाने लगी।

आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और युवक की मौत हो चुकी थी। आग लगने के कारणों को लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है। पुलिस के अनुसार, युवक के कमरे में बीड़ी-सिगरेट, मोमबत्ती, लालटेन या ठंड से बचने के लिए जलायी गई अंगीठी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

बिजली से शॉर्ट सर्किट की संभावना इसलिए नहीं मानी जा रही, क्योंकि दो दिन पहले ही घर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया था। कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि मर्ग और आगजनी का मामला दर्ज कर हर पहलू से जांच की जा रही है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

बाइक सवार बदमाशों ने रेलवे कर्मचारी पर किया जानलेवा हमला, मारपीट कर चाकू से किया वार

शहडोल

रेलवे इंजीनियरिंग डिपो शहडोल में ड्यूटी के दौरान एक एक्स आर्मी मैन एवं वर्तमान रेलवे कर्मचारी पर दो अज्ञात बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना देर रात की है, जब ड्यूटी कर रहे कर्मचारी को हेलमेट पहने बाइक सवार बदमाशों ने निशाना बनाया। 

रेलवे कॉलोनी शहडोल के रहने वाले 57 वर्षीय  प्रह्लाद शर्मा एक्स आर्मी मैन हैं और वर्तमान में रेलवे के टीम-3 पद पर रेलवे इंजीनियरिंग डिपो शहडोल में कार्यरत हैं। उनकी ड्यूटी शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक पीडब्ल्यूडीआई स्टोर डिपो में थी,रात करीब 2.30 से 3.00 बजे के बीच दो अज्ञात व्यक्ति हेलमेट पहनकर बाइक से डिपो परिसर में पहुंचे, नाम-पता और आने का कारण पूछने पर दोनों बदमाश गाली-गलौज करने लगे, विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें पकड़कर जमीन पर पटक दिया और लात-घूंसों से बेरहमी से मारपीट की। इसी दौरान एक आरोपी ने चाकू निकालकर उनके दाहिने घुटने पर तीन वार किए, चौथे वार को रोकने के प्रयास में उनके बाएं हाथ में गंभीर चोट आई, जिससे खून बहने लगा।

हमले के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए, आहत मौके पर घायल अवस्था में पड़ा रहा और चीख-पुकार करता रहा था।  इसी दौरान वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने आरपीएफ को सूचना दी, जिसके बाद आरपीएफ टीम मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल देवांता हॉस्पिटल शहडोल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

घटना की सूचना पर थाना कोतवाली शहडोल में आहत की रिपोर्ट पर  धारा 132, 121(1), 110, 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध जांच शुरू कर दी है। रेलवे परिसर जैसे सुरक्षित क्षेत्र में इस तरह की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

समाचार 08 फ़ोटो 08

विशेष पिछड़ी जनजाति को लाभान्वित करने के किए जा रहे प्रयास- राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल

अनुपपुर

मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने कहा है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जनकल्याण की दिशा में सम्पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है। जनजातीय समाज के लिए विशेष तौर पर अति पिछड़ी जनजाति के उत्थान के लिए डबल इंजन की सरकार लगातार कार्य कर रही है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही प्रधानमंत्री जन-मन योजना के तहत बड़े पैमाने पर जरूरतमंदों को लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है। सड़क, आवास, राशन, स्कूल, आंगनबाड़ी, विद्युतीकरण, मोबाइल टॉवर की स्थापना का कार्य पीएम जन-मन योजना के तहत विशेष पिछड़े क्षेत्रों में करने का कार्य किया जा रहा है। इसी योजना के तहत मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजनांतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा हितग्राहियों को स्वावलम्बी बनाने के लिए दुधारू पशुधन भैस इकाई प्रदान की जा रही है। राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल विकासखण्ड कोतमा के ग्राम कटकोना के गौशाला परिसर में आयोजित बैगा हितग्राहियों को दुधारू पशुधन भैस इकाई वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। 

मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजनांतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा हितग्राहियों को दुधारू पशुधन भैस इकाई तथा स्वीकृति पत्रक का वितरण राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल द्वारा किया गया। हितग्राही श्री मोहन बैगा, जय प्रकाश बैगा, विकास बैगा, शुखलाल बैगा सहित कुल 15 हितग्राहियों को 01 नग दुधारू पशुधन भैस इकाई का प्रदाय किया गया। योजनांतर्गत 90 प्रतिशत अनुदान तथा 10 प्रतिशत अंशदान का प्रावधान है। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष कोतमा जीवन सिंह, जनपद सदस्य राम खेलावन तिवारी, उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ. बी.बी चौधरी, डॉ. योगेश दीक्षित, सहित जनप्रतिनिधिगण, बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष तथा हितग्राही उपस्थित थे।

समाचार 09

हितग्राहियों का लाभ प्रदाय करने हेतु संकल्प से समाधान अभियान की समीक्षा 

शहडोल

पात्र हितग्राहियों को भारत सरकार एवं राज्य शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं एवं उन योजनाओं में जिनके लक्ष्य निर्धारित हैं, लक्ष्य अनुरूप लाभ एवं शासन द्वारा प्रदाय की जा रही सेवाओं का लाभ प्रदान करने के लिए प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु शासन द्वारा संकल्प से समाधान अभियान संचालित किया जा रहा है।  अभियान का प्रथम चरण 12 जनवरी से प्रारंभ हो चुका है। अभियान के माध्यम से जिले के ग्रामीण एवं नगरीय निकायों में जन समस्याओं को प्राप्त करने के लिए दल गठित किए गए हैं। संबंधित दल ग्राम पंचायत के विभिन्न वार्डों एवं आश्रित ग्रामों में भ्रमण कर घर-घर संपर्क कर जन समस्याएं प्राप्त करें तथा स्थानीय स्तर पर निराकरण योग्य समस्याओं का निराकरण भी करे। इसी तरह नगरीय क्षेत्रों में वार्डवार दलों का गठन किया जाए तथा जन समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए जाएं। ग्रामीण निकायों में प्राप्त होने वाले आवेदनों की मानीटरिंग संबंधित सीईओ जनपद पंचायत तथा नगरीय निकायों में संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी दैनिक रूप से करें। आपने  निर्देश दिए हैं कि स्वच्छ  पेयजल उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेवारी है।  दूषित पेयजल से संबंधित प्राप्त होने वाली शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जाए तथा पेयजल स्त्रोंतों के साथ ही पाइप लाइन का भी नियमित निरीक्षण किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि संकल्प से समाधान अभियान में प्राप्त आवेदनों की संख्या कम है। दल के भ्रमण को प्रभावी बनाया जाए। 

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget