समाचार 01 फ़ोटो 01

मिठाई खिलाने के बहाने 6 वर्ष की बालिका के साथ युवक ने जंगल में किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर

जिले के जैतहरी थाना अंतगर्त एक आदिवासी परिवार की 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ 19 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस घटना से समाज में बाल संरक्षण और सार्वजनिक सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता पैदा करता है। पुलिस ने आरोपी युवक को शनिवार की रात हिरासत में लेकर पूछतांछ के बाद गिरफ्तार किया। जिसे न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शाम तक जेल भेज दिये जाने की संभावाना है।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता के पड़ोस में रहने वाले 19 वर्षीय युवक ने बच्ची को मिठाई खिलाने का लालच दे बच्ची को दो पहिया वाहन पर बैठाकर जंगल की ओर ले गया, जहां उसने इस अमानवीय कृत्य को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी ने बच्ची को धमकी दी कि घटना के बारे में किसी को न बताये और उसे घर छोड़कर मौके से फरार हो गया।

घर पहुंचने पर बच्ची ने साहस दिखाते हुए माँ को घटना की पूरी जानकारी दी। परिजन तत्काल बच्ची को लेकर जैतहरी थाना पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने मामले को गंभीर अपराध मानते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए 65-2, 351-3,3,4,5 एम 6 पाक्सो एक्ट 64 व / ड,137-2 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की। पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने बताया कि आरोपी पीड़िता का पड़ोसी है और उसने भरोसे का गलत फायदा उठाकर यह अपराध किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

जिला कांग्रेस ने किया मंत्री दिलीप जायसवाल निवास का किया घेराव, भाजपा सरकार के खिलाफ की नारेबाजी 

अनूपपुर

इंदौर में दूषित पानी से हुए मौतों एवं पत्रकार द्वारा सवाल करने पर मंत्री विजयवर्गीय के घंटा अपशब्द कहे जाने के विरोध मंत्री निवास के सामने जोर जोर से बजाया घंटा और भाजपा सरकार खिलाफ जमकर नारेबजी करते हुए किया विरोध प्रदर्शन किया है।

इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में जो हुआ, वह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि सिस्टम की खतरनाक लापरवाही की कहानी है, पीने का पानी जहर बन गया, कई लोगों की जान चली गई और सैकड़ों लोग बीमार पड़ गए। महीनों तक गंदे पानी की शिकायतें होती रहीं, लेकिन प्रशासन ने किसी की नहीं सुनी। अब जब मौतें हो चुकी हैं, तो जांच कार्यवाही और सियासत शुरू हो गई है। सवाल है कि देश के सबसे स्वच्छ शहर कहे जाने वाले इंदौर में आखिर यह त्रासदी कैसे हो गई और इसका जिम्मेदार कौन है? इंदौर वही शहर जिसे पिछले आठ साल से देश का सबसे स्वच्छ शहर कहा जाता रहा है। वही इंदौर, जिसकी सफाई की मिसाल दी जाती है, जहां लोग गर्व से स्वच्छता की बातें करते हैं। लेकिन इसी शहर के भागीरथपुरा इलाके में बीते दिनों जो हुआ, उसने इस चमकते तमगे पर एक गहरा और बदनुमा दाग छोड़ दिया। यहां पानी सिर्फ गंदा नहीं था, पानी जहर बन चुका था। ऐसा जहर, जिसने कई जिंदगियां लील लीं और सैकड़ों लोगों को अस्पताल के बेड तक पहुंचा दिया। यह कोई पहली घटना नहीं है इसके पहले भी मध्यप्रदेश भाजपा सरकार की लापरवाही से कई बेगुनाह जाने जा चुकी है। इंदौर के हुई इतनी बड़ी घटना के बाद जब पत्रकार द्वारा एक जवाबदार मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से सवाल किया जाता है तो उनके द्वारा जवाब में शर्मनाक अपशब्द "घंटा" कहा जाता है। इन सभी मुद्दों को लेकर लगातार कांग्रेस पार्टी द्वारा विरोध किया जा रहा है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी के आह्वान पर पूरे प्रदेश भर में कांग्रेसियों द्वारा दिनांक 4 जनवरी 2026 को भाजपा सरकार के मंत्री, सांसद, विधायकों एवं पूर्व विधायकों के निवास के सामने घंटा/घड़ियाल बजाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम दिनांक 4 जनवरी 2026 को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान के नेतृत्व में अनूपपुर जिले के बिजुरी में भाजपा सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल के निवास का घेराव कर उनके निवास सामने घंटा /घड़ियाल बजाकर, भाजपा सरकार के विरोध में नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। सर्वप्रथम कांग्रेसजन बिजुरी हनुमान मंदिर चौराहे में एकत्रित हुए और हनुमान मंदिर के सामने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए  इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों पर सरकार लापरवाही बताते हुए उसकी निंदा की एवं पत्रकार द्वारा मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से सवाल पूछे जाने पर अपशब्द घंटा कहे जाने का भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री, मंत्री जमकर विरोध किया। इसके हाथों पोस्टर एवं हाथों में घंटा लेकर बजाते हुए तथा भाजपा डबल इंजन सरकार, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकलकर मंत्री दिलीप जायसवाल के निवास की ओर रवाना हो गए। जहां पर पुलिस प्रशासन के द्वारा मंत्री निवास के 500 मीटर पहले ही बैरिगेटिंग की गई। कांग्रेसियों को मंत्री निवास पहुंचने के पहले ही पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, परन्तु कांग्रेसजन नहीं रुके बैरीगेट क्रॉस कर आगे बढ़ने लगे, जहां पुलिस ने बल का प्रयोग कर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान, विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, पूर्व विधायक सुनील सराफ, जिला पंचायत सदस्य रिंकू मिश्रा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद के साथ साथ अन्य कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।

समाचार 03 फ़ोटो 03

डी ए वी बुढ़ार के प्रतिभावान खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं हेतु हुए रवाना

* विद्यालय के चेयरमैन व प्राचार्य ने दी शुभकामनाएं*

शहडोल

शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी डी ए वी पब्लिक स्कूल बुढ़ार के प्रतिभावान खिलाड़ी दिनाँक 06 से 08 जनवरी तक होने वाले अण्डर 17 वर्ष त्रि-दिवसीय डी ए वी राष्ट्रीय बास्केटबाल खेल हेतु खेल शिक्षक रणजीत यादव के साथ पवन यादव, आदर्श गुप्ता, आरुष प्रजापति, सत्यम साइनाथ, दिव्यांशु राय,  देवांशु मिश्रा, उज्ज्वल सोनी एवं हर्षित तिवारी हैदराबाद के लिए रवाना हुए।

अण्डर 17 वर्ष त्रि-दिवसीय 10, 11 एवं 12 जनवरी को होने वाले त्रि-दिवसीय डी ए वी राष्ट्रीय बालिकाओ का बास्केटबाल स्पोर्ट्स स्टेडीयम नोयडा में खेलने के लिए हुआ है। साथ ही एकल योग प्रदर्शन के लिए विद्यालय के कक्षा छठवीं के छात्र शुभ जैन का अण्डर 14 वर्ष हेतु हरिद्वार में त्रि-दिवसीय डी ए वी राष्ट्रीय योग प्रदर्शन के लिए हुआ है। ये खिलाड़ी अरविन्द खरे एवं रुचि गुप्ता मैडम के साथ आगामी 08 जनवरी को प्रस्थान करेंगे।

अण्डर 14 एवं 19 वर्ष एथलेटिक्स के लिए बालिकाओ का विन्ध्य नगर दिल्ली में 10 से 12 जनवरी तक आयोजित होने वाले एथलेटिक्स खेल के लिए हुआ है, अण्डर 19 वर्ष हेतु बालको का रांची झारखण्ड में आयोजित होने वाले त्रि-दिवसीय डी ए वी राष्ट्रीय एथलेटिक्स खेल के लिए हुआ है। ये सभी खिलाड़ी राकेश कुमार तिवारी के साथ 08 जनवरी को राँची झारखण्ड के लिए प्रस्थान करेंगे।

विद्यालय के चेयरमैन सी. एल. सरावगी ने अपने बधाई सन्देश में कहा कि मैं आज अत्यन्त ही प्रसन्नता का अनुभव कर रहा हूँ कि ये बच्चे आज डी ए वी बुढ़ार का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने वाले हैं। खेल मुकाबले में हमारे विद्यालय के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने जोन को विजेता का खिताब दिलाया था, इसके लिए इन बच्चों की मुक्तकंठ से जितनी प्रंशसा की जाये कम है। सहायक क्षेत्रीय अधिकारी एस. के. सिन्हा ने अपने बधाई सन्देश में कहा कि किसी भी खेल को तभी जीता जा सकता है जब उनमें अनुशासन हो। इसलिए आप लोग संयम एवं अनुशासन में रहकर खेल खेलें। विद्यालय के प्राचार्य विनय मोहन उरमलिया ने खिलाड़ियों को अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि खेल आपसी प्रेम और सौहार्द्र का प्रतीक है इसलिए खेलों को हमेशा अनुशासन पूर्वक खेल-भावना से खेलना चाहिए , कभी भी बदले की भावना से नहीं खेलना चाहिए। खेलों में विजय श्री उसी को प्राप्त होती है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

सड़क किनारे लगे ट्रांसफ़ॉर्मर से बच्ची को लगा करंट, बड़ी दुर्घटना टली, नपा व बिजली विभाग की लापरवाही

अनूपपुर/कोतमा

कोतमा नगर वार्ड नंबर 14, लहसुई गाँव के मुख्य मार्ग पर एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बची, जब सड़क से मात्र एक फीट ऊपर लगे एक बिजली ट्रांसफ़ॉर्मर के पास खेलती एक छोटी बच्ची को करंट लग गया। स्थानीय निवासियों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है, जिन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष और वार्ड पार्षद की घोर लापरवाही और उदासीनता पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

वार्ड के लोगों का कहना है कि ट्रांसफ़ॉर्मर की ऊँचाई इतनी कम है कि खेलते-कूदते छोटे बच्चे आसानी से इसके संपर्क में आ सकते हैं। यह एक गंभीर सुरक्षा चूक है, जिसे लेकर नगर पालिका के अधिकारियों से ट्रांसफ़ॉर्मर के चारों ओर जल्द से जल्द डंडी कार्य (बेरिकेडिंग) कराने की मांग की गई है, ताकि भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना न हो सके।

आरोप है कि इस ख़तरनाक ट्रांसफ़ॉर्मर को रिहायशी इलाक़े से हटाने के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार मांग उठाई, लेकिन न तो वार्ड के पार्षद, न ही नगर पालिका अध्यक्ष और न ही सीएमओ ने इस जनहित के मुद्दे पर ध्यान देना उचित समझा। जनता का कहना है कि इन नेताओं को 'ज़िंदाबाद-मुर्दाबाद' और आपसी राजनीति से फ़ुर्सत नहीं है, वे जनता की परेशानियों को एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देते हैं।

इस मामले में कुछ लोगों का यह भी कहना है कि जनता परेशान है, लेकिन वार्ड पार्षद, नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ जनता की परेशानियों को गंभीरता से नहीं लेते। वैसे तो यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस से भाजपा में आए नगर पालिका अध्यक्ष दिन भर चापलूस नेताओं से घिरे रहते हैं और चाहकर भी जनता के मुद्दों पर मुखर नहीं हो पाते, क्योंकि उन्हें भाजपा के बड़े नेताओं को ख़ुश रखने की आदत लग गई है। इस विषय पर नगर पालिका की मुख्य अधिकारी का कहना है कि इलाके से ट्रांसफार्मर जरूर हटाया जाएगा। समस्या का समाधान किया जाएगा।

समाचार 05 फ़ोटो 05

कन्या शिक्षा परिसर से 12वीं की छात्रा हुई लापता, दो दिन बाद मामला दर्ज, वार्डन हुई सस्पेंड

शहडोल

जिले के विकासखंड सोहागपुर अंतर्गत आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर कंचनपुर से 12वीं कक्षा में अध्ययनरत एक नाबालिग छात्रा के गायब होने का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि छात्रा रविवार को हॉस्टल से लापता हुई थी, लेकिन इसकी शिकायत दो दिन बाद सोहागपुर थाने में दर्ज कराई गई। गंभीर बात यह है कि इस पूरे मामले को दबाने और मीडिया से दूर रखने का प्रयास भी किया गया। पुलिस के अनुसार, रविवार को छात्रा हॉस्टल से अपने एक परिचित व्यक्ति के साथ बाहर निकली थी। इसके बाद वह न तो हॉस्टल लौटी और न ही अपने घर पहुंची। जब परिजन बेटी से मिलने शिक्षा परिसर पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि छात्रा अपने मामा के साथ चली गई है। हालांकि परिजनों ने जब गहराई से जानकारी ली, तो कई सवाल खड़े हो गए।

परिजनों का आरोप है कि घटना की जानकारी होने के बावजूद तत्काल पुलिस को सूचित नहीं किया गया और मामले को दबाने की कोशिश की गई। परेशान होकर परिजन स्वयं सोहागपुर थाने पहुंचे और छात्रा के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। सोहागपुर थाना प्रभारी टीआई भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जिस व्यक्ति के साथ छात्रा गई, वह खुद को उसका मामा बता रहा था। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और छात्रा की तलाश जारी है।

मामले में लापरवाही सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। कन्या शिक्षा परिसर की वार्डन को सस्पेंड कर दिया गया है। ए सी ट्राईबल के पत्र के बाद डिप्टी कमिश्नर ने वार्डन पर सस्पेंशन की कार्यवाही की है। आरोप है कि जिस व्यक्ति के साथ छात्रा गई, उसका नाम परिजनों द्वारा दी गई अधिकृत सूची में शामिल नहीं था, इसके बावजूद छात्रा को हॉस्टल से जाने की अनुमति दी गई। यह मामला न सिर्फ छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, बल्कि आवासीय शिक्षा संस्थानों में निगरानी और जवाबदेही की पोल भी खोलता है।

इनका कहना है।

इस संदर्भ में मामला दर्ज कर ली गई है जांच चल रही है, बालिका के बरामद होने के पश्चात पूछताछ में जो आरोपी होंगे उन पर कार्यवाही की जाएगी। शायद जिम्मेदारों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की गई है।

*भूपेंद्र मणि पांडे थाना प्रभारी, सोहागपुर*

समाचार 06 फ़ोटो 06

पर्यावरण संरक्षण विभाग द्वारा जनसुनवाई की सूचना, ग्रामीणों से सक्रिय सहभागिता की अपील

अनूपपुर

जिले के रक्सा–कोलमी क्षेत्र में प्रस्तावित औद्योगिक परियोजना के संबंध में पर्यावरणीय स्वीकृति प्रदान करने की प्रक्रिया के तहत पर्यावरण संरक्षण विभाग, मध्य प्रदेश द्वारा दिनांक 7 जनवरी 2026 को पर्यावरण जनसुनवाई का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। यह जनसुनवाई न्यू जोन इंडिया एवं (टोरंट पावर प्राइवेट लिमिटेड) द्वारा प्रस्तावित परियोजना के लिए आयोजित की जा रही है।

पर्यावरण संरक्षण विभाग द्वारा पर्यावरण प्रभाव आकलन अधिसूचना, 2006 के प्रावधानों के अंतर्गत यह जनसुनवाई आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य परियोजना से संभावित पर्यावरणीय, सामाजिक एवं स्थानीय प्रभावों पर आमजन की राय, सुझाव एवं आपत्तियाँ प्राप्त करना है।

पर्यावरण संरक्षण विभाग द्वारा जनसुनवाई की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने के लिए प्रचार वाहन के माध्यम से व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत प्रभावित ग्राम रक्सा, कोलमी सहित आसपास के सभी ग्रामों में मुनादी एवं लाउडस्पीकर के माध्यम से सूचना प्रसारित की जा रही है।

प्रचार वाहन पर स्पष्ट रूप से यह जानकारी अंकित की गई है कि परियोजना हेतु पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए लोक सुनवाई आयोजित की जा रही है, परियोजना प्रस्तावक न्यू जोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड / टोरंट पावर प्राइवेट लिमिटेड स्थान— ग्राम रक्सा–कोलमी, जिला अनूपपुर (मध्य प्रदेश) दिनांक— 07 जनवरी 2026

पर्यावरण संरक्षण विभाग द्वारा परियोजना प्रभावित ग्रामीणों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे जनसुनवाई में उपस्थित होकर अपने विचार, सुझाव एवं आपत्तियाँ प्रस्तुत करें। जनसुनवाई में व्यक्त किए गए सभी सुझावों को अभिलेखित कर पर्यावरणीय स्वीकृति की प्रक्रिया में सम्मिलित किया जाएगा।

पर्यावरण संरक्षण विभाग ने स्पष्ट किया है कि जनसुनवाई की प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी, लोकतांत्रिक एवं विधिसम्मत है। इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी परियोजना के क्रियान्वयन से पूर्व स्थानीय समुदाय की चिंताओं, अपेक्षाओं और पर्यावरणीय संरक्षण के पहलुओं पर गंभीरता से विचार किया जाए। पर्यावरण संरक्षण विभाग ने पुनः सभी नागरिकों  से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर जनसुनवाई में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाएँ और पर्यावरण संरक्षण एवं सतत विकास की दिशा में सहयोग प्रदान करें।

समाचार 07 फ़ोटो 07

12 दिनों से जंगल में ठहरे तीन हाथी, ग्रामीण भयभीत, वन विभाग कर रहा निगरानी

अनूपपुर

विगत 12 दिनों से तीन हाथियों का समूह वन परिक्षेत्र,थाना एवं तहसील जैतहरी के धनगवां वन बीट के जंगल में निरंतर विचरण कर रहे हैं। विगत चार दिनों से हाथियों का समूह रात के समय भी जंगल से बाहर नहीं निकल रहे हैं, वन विभाग का गस्ती दल हाथियों के विचरण पर नजर बनाए रखते हुए है, ग्रामीण जनों को जंगल नहीं जाने,जंगल से लगे पगडंडी रास्तों से शाम होने के बाद नहीं चलने, हाथियों के विचरण कि किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर वन विभाग को दिए जाने,सचेत एवं सतर्क रहने की हिदायत दी है। तीनों हाथी धनगवां बीट से लगे कुसुमहाई के पालाडोल,पटौरा,चोई के भलुवान टोला घर,गोढाटोला कुकुरगोंड़ा के बड़का टोला,सरईहा एवं अन्य टोला मोहल्ला की सीमा में लगे जंगल के अंदर ठहरे हुए हैं। आसपास के ग्रामीणों को जो लकड़ी लेने या अन्य कार्यों से जंगल या अपने खेतों में जाते हैं, उन्हें हाथियों के ठहरने,घूमते रहने की तथा पेड़ पौधों को तोड़कर खाने की आहट मिलती है, वन विभाग द्वारा वन मंडल स्तर एवं वन परिक्षेत्र जैतहरी स्तर पर दो अलग-अलग गश्ती दल तैयार किया गया है जो ग्रामीणों के साथ हाथियों के विचरण पर नजर रख रहे हैं, वही हाथियों के निरंतर धनगवां बीट के जंगल में ठहरे होने के कारण आसपास के अनेको ग्रामो के ग्रामीणों हाथियों के डर से रात-रात भर जाकर रात बिता रहे हैं, हाथियों का समूह देर शाम से देर रात होते ही किसी भी समय किसी भी मोहल्ले में प्रवेश कर जाने की संभावना बनी रहती है, वही कुछ ग्रामीण पेड़ में सामान एवं खाट रख कर एवं पुलिया के नीचे अस्थाई तौर पर रहे हैं।

समाचार 08 फ़ोटो 08

पवित्र माघ मास के प्रथम दिवस अमरकंटक में उमड़ी श्रद्धालुओं की आस्था, मां नर्मदा में लगाई पुण्य डुबकी

अमरकंटक।

प्रदेश के प्रमुख धार्मिक एवं आध्यात्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में पवित्र माघ मास के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, प्रथम दिवस के पावन अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का अनुपम दृश्य देखने को मिला। इस अवसर पर हजारों की संख्या में भक्त श्रद्धालु, तीर्थ यात्री, दर्शनार्थी एवं परिक्रमा वासी पतित पावनी पुण्य सलिला मां नर्मदा के पावन तटों पर पहुंचे और आस्था की पुण्य डुबकी लगाई।

श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा जी के रामघाट उत्तर एवं दक्षिण तट, कोटि तीर्थ, घाट कुंड तथा पुष्कर बांध में विधिपूर्वक स्नान कर धर्म लाभ अर्जित किया। इसके पश्चात भक्तों ने मां नर्मदा उद्गम स्थल मंदिर में विधि-विधानपूर्वक दर्शन, पूजन एवं अर्चन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

माघ मास के प्रथम दिवस के साथ ही एक माह तक चलने वाले माघ स्नान एवं कल्पवास का धार्मिक एवं आध्यात्मिक विधान भी विधिवत प्रारंभ हो गया। सुबह तड़के से ही घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जो दिनभर लगातार बनी रही। मंदिर परिसर में भी दर्शनार्थियों की भारी भीड़ देखी गई। इस पावन अवसर पर छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश के अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, जबलपुर, बालाघाट एवं छिंदवाड़ा जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अमरकंटक पहुंचे।

हालांकि मौसम में ठंड अपेक्षाकृत कम होने के कारण श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह एवं श्रद्धा भाव के साथ मां नर्मदा में स्नान किया। दिनभर घाटों और मंदिर परिसर में भक्ति, श्रद्धा और सनातन आस्था का वातावरण बना रहा।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget