भारत माता स्कूल के संचालक नारायण सिंह पर छात्र से मारपीट का मामला दर्ज, सुरक्षा पर सवाल

भारत माता स्कूल के संचालक नारायण सिंह पर छात्र से मारपीट का मामला दर्ज, सुरक्षा पर सवाल


अनूपपुर

भारत माता स्कूल, कोतमा के संचालक नारायण सिंह के खिलाफ विद्यालय परिसर में छात्र से मारपीट के गंभीर आरोपों में कोतमा पुलिस ने एनसीआर (नॉन कॉग्निजेबल रिपोर्ट) दर्ज की है। पुलिस अभिलेखों के अनुसार यह घटना 09 जनवरी 2026 की बताई जा रही है, जिसकी शिकायत 10 जनवरी 2026 को थाने में दर्ज कराई गई।

एनसीआर में पीड़ित छात्र का नाम किशन कुमार साहनी दर्ज है। शिकायत के अनुसार, स्कूल परिसर के भीतर छात्र के साथ शारीरिक मारपीट की गई। पुलिस ने मामले को भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 115(2) के तहत पंजीबद्ध किया है, जो जानबूझकर चोट पहुँचाने से संबंधित प्रावधान है। मामले की सूचना पर पुलिस ने जनरल डायरी में प्रविष्टि कर वैधानिक प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।

घटना सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। अभिभावकों का कहना है कि शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले विद्यालय में इस प्रकार की घटनाएँ बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इधर, मामले को लेकर अभिभावकों और स्थानीय लोगों की प्रतिक्रियाएँ भी सामने आई हैं। अजीत मिश्रा और नीरज गुप्ता ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर पूरा मामला क्या है। वहीं अभी लाल ने टिप्पणी करते हुए कहा कि “अति का अंत एक दिन जरूर होता है।” रंगू मिश्रा ने कहा कि “नारायण सिंह के साथ ठीक हुआ।” सुजीत गुप्ता ने पूरे प्रकरण की स्पष्ट और निष्पक्ष जानकारी सामने लाने की मांग की। हरबंस सिंह पटेल ने भी सख्त प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि “प्राचार्य के साथ ऐसा ही होना चाहिए।” दूसरी ओर मनोज सिंह ने कहा कि बिना पूरी सच्चाई जाने लोग प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं, जबकि वास्तविक तथ्य यह है कि मामले में एनसीआर दर्ज हो चुकी है और जांच जारी है। वहीं अभी विवाह ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया और प्रतिज्ञा साझा करते हुए निष्पक्ष जांच और सच्चाई सामने आने की बात कही है।

पुलिस का कहना है कि शिकायत, बयान और उपलब्ध तथ्यों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget