शराबी युवक ने हाई टेंशन टावर पर चढ़कर जमकर किया हंगामा, 4 घंटे बिजली रही बन्द

शराबी युवक ने हाई टेंशन टावर पर चढ़कर जमकर किया हंगामा, 4 घंटे बिजली रही बन्द


अनूपपुर

जिले के राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दूधमनिया में शराब के नशे में युवक हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया। स्थानीय लोगों ने जैसे ही यह देखा तो इसकी भसूचना 112 पुलिस हेल्पलाइन को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। मामले की सूचना पर विद्युत विभाग एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और युवक को नीचे उतारने की कार्रवाई की गई।

पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय केदार सिंह निवासी दुधमनिया शराब के नशे में जैतहरी मोजर बेयर पावर प्लांट से जबलपुर जाने वाले 400 के व्ही टावर पर चढ़ गया था। दोपहर लगभग 1:00 बजे से मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग एवं पावर ग्रिड के अधिकारियों ने टावर पर चढ़कर युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। इसके बाद उसे स्वास्थ्य जांच के लिए चिकित्सालय ले जाया गया जहां से चिकित्सा की जांच के उपरांत परिजनों के सुपुर्द किया गया। युवक को सकुशल नीचे उतरने के लिए लगभग चार घंटे तक जबलपुर से तथा जैतहरी से विद्युत लाइन में सप्लाई बंद कराई गई।

थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र कोल ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर विद्युत विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई और रेस्क्यू करते हुए उन्होंने उसे सकुशल नीचे उतारा। युवक ने बताया कि उसने शराब का सेवन किया था जिसके बाद उसे कुछ समझ नहीं आया कि वह क्यों ऐसे कर बैठा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget