आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्रीय बजरंग दल ने फूंका पुतला, बतख चोरी का आरोपी गिरफ्तार
शहडोल
बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे कथित नरसंहार, अत्याचार एवं हिंसक घटनाओं के विरोध में राष्ट्रीय बजरंग दल टीम धनपुरी द्वारा आज़ाद चौक में एक वृहद, संगठित एवं शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस दौरान बांग्लादेशी आतंकवाद एवं इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन कर अपना तीव्र आक्रोश व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। यह विरोध प्रदर्शन बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के विरुद्ध हो रही घटनाओं के प्रति जन-जागरूकता फैलाने एवं अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान इस गंभीर विषय की ओर आकृष्ट करने के उद्देश्य से किया गया। आयोजन पूरी तरह अनुशासित, मर्यादित एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदू भय और असुरक्षा के माहौल में जीवन जीने को मजबूर हैं। उनके धार्मिक स्थलों, संपत्तियों एवं जीवन पर लगातार हमले हो रहे हैं, जो मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है। इसी के विरोध में राष्ट्रीय बजरंग दल धनपुरी द्वारा यह सांकेतिक लेकिन सशक्त प्रदर्शन किया गया।
विरोध प्रदर्शन के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि यह आंदोलन किसी देश या धर्म विशेष के विरुद्ध नहीं, बल्कि आतंकवाद, कट्टरता और निर्दोष हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ है। कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण नारेबाजी के माध्यम से बांग्लादेशी हिंदुओं के प्रति एकजुटता और समर्थन व्यक्त किया। संगठन ने दो टूक कहा कि यदि समय रहते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति और अधिक भयावह हो सकती है। इसलिए वैश्विक मानवाधिकार संगठनों और अंतरराष्ट्रीय मंचों को इस विषय पर गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए। कार्यक्रम के समापन अवसर पर राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत मंत्री मेहुल श्रीवास्तव ने बांग्लादेशी सरकार, बांग्लादेशी कट्टरपंथी तत्वों तथा इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ कड़ा और स्पष्ट विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं हैं और यह सीधे-सीधे मानवता पर हमला है।
*बतख चोरी का आरोपी गिरफ्तार*
शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र में बतख चोरी कर पार्टी करने और बाद में शिकायतकर्ता से विवाद करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। धनपुरी पुलिस ने शांति भंग होने की आशंका को देखते हुए आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया।
घटना धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोफ चौराहे के पास की बताई जा रही है। यहां के निवासी बबलू बर्मन पर आरोप है कि उसने झिल्ली दफाई क्षेत्र में रहने वाले राजू कोल की खुले में घूम रही बतख को चुराने के बाद बिलियस की नर्सरी स्थित पंप हाउस में अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पार्टी की।
बतख चोरी और पार्टी की जानकारी जब बतख मालिक राजू कोल को मिली तो उन्होंने इसका विरोध किया। इसके साथ ही उन्होंने धनपुरी थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होने से नाराज आरोपी बबलू बर्मन राजू कोल के घर पहुंच गया और उनसे विवाद करने लगा। दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि क्षेत्र में शांति भंग होने की स्थिति निर्मित हो गई।
घटना से परेशान राजू कोल ने एक बार फिर धनपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। पुलिस ने बबलू बर्मन को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया।

