समाचार 01 फ़ोटो 01
बचपन प्ले स्कूल में उत्साह एवं उमंग के साथ स्पोर्ट्स डे का हुआ आयोजन
अनुपपुर
बचपन प्ले स्कूल, अनुपपुर में आज बड़े उत्साह और उमंग के साथ स्पोर्ट्स डे मनाया गया। इस अवसर पर नन्हे बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कार्यक्रम को यादगार बनाया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने दौड़, खेल गतिविधियों एवं मनोरंजक प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अभिभावकों की सक्रिय सहभागिता से बच्चों का उत्साह और आत्मविश्वास दोगुना हो गया।
विद्यालय के निदेशक अंकुर गुप्ता ने अपने संबोधन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल न केवल बच्चों के शारीरिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि मानसिक विकास, अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के लिए भी प्रेरित करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण और बच्चों की मुस्कान के साथ हुआ। स्कूल प्रबंधन ने सभी अभिभावकों एवं शिक्षकों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
समाचार 02 फ़ोटो 02
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के संघर्षों के 100 साल पूरे, हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया शताब्दी वर्ष
अनूपपुर
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कार्यालय अनूपपुर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का शताब्दी वर्ष हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। ज्ञात रहे की 26 दिसंबर 1925 को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना कानपुर में कामरेड हसरत मोहनी और अन्य क्रांतिकारी साथियों ने मिलकर की थी। अपने स्थापना काल से लेकर आजादी तक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने जनता की बुनियादी सवालों को लेकर ब्रिटिश उपनिवेशवाद के खिलाफ अपने संघर्षों को तेज किया था। यह कम्युनिस्ट ही थे जिन्होंने अन्य क्रांतिकारियों के साथ मिलकर कांग्रेस के अंदर पूर्ण स्वराज का प्रस्ताव प्रस्तुत किया था जिसे काफी विचारों और वैचारिक संघर्षों के बाद स्वीकार किया गया।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ब्रिटिश हुक्मरानों के डोमिनियन स्टेट तथा होम रूल जैसे झांसे के विरुद्ध रही। उसने कभी इस बात को नहीं स्वीकारा की ब्रिटिश रूल के अधीन भारत को नागरिक आजादी मिले। कम्युनिस्ट पार्टी ने संपूर्ण स्वतंत्रता की वकालत की। इसी क्रम में पार्टी ने लंबे संघर्ष छेड़े और के किसानो व मजदूरों को विद्रोह की राह पर ला खड़ा किया जिसमे लाखों कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता शहीद हुए, जेल गए और यातनाएं झेली। अंग्रेज़ी शाशन के विरुद्ध सबसे लंबी अवधि जेल में काटने का कीर्तिमान भी कम्युनिस्ट पार्टी के मेंबर के नाम है, बिहार के कामरेड नक्षत्र मालाकार जिन्होंने 33 सालों तक अंग्रेजों ने जेल में रखा जिसे प्रसिद्ध कहानीकार फणिश्वर नाथ रेणु ने मैला आंचल में अपना पात्र बनाया था। इतिहास के पन्नों में और भी ऐसे कई नाम दर्ज है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश के राज्य सहायक सचिव कामरेड विजेंद्र सोनी ने मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह वह कठिन दौर है जब हमारे सारे जनवादी अधिकार समाप्त किये जा रहे हैं। संविधानिक संस्थाओं को आरएसएस के चंगुल से मुक्त करने के लिए कम्युनिस्ट पार्टी को लगातार एक जुझारू संघर्ष पैदा करना पड़ेगा। जब-जब सत्ता में हमने दखलंदाजी की तब-तब हमने जनता के हितों के लिए कानून बनवाये। उन्होंने अपने उद्बोधन में मनरेगा, सूचना का अधिकार, बैंकों का राष्ट्रीयकरण, कोयला खदान का राष्ट्रीयकरण, प्रीवि पर्स बंद करना यह तमाम बातों को चिन्हित करते हुए कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी हमेशा से राजशाही और पूंजीवादी व्यवस्था के खिलाफ रही है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
गड्ढों में तब्दील विकास की सड़क, कोतमा–लामाटोला मार्ग बना हादसों का रास्ता, लोग परेशान
*प्रधानमंत्री सड़क योजना योजना हुई बदहाल*
अनूपपुर/कोतमा
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत कोतमा से लामाटोला तक बनाई गई लगभग 12 किलोमीटर लंबी सड़क आज बदहाली की जीती-जागती मिसाल बन चुकी है। ग्रामीणों के सुगम, सुरक्षित और तेज आवागमन के उद्देश्य से बनाई गई यह सड़क अब गड्ढों, कीचड़ और उड़ती धूल का पर्याय बन गई है। बरसात के बाद हालात और भी बदतर हो गए हैं। जगह-जगह बने गहरे गड्ढों में पानी भर जाने से वाहन चालकों को सड़क और गड्ढों में अंतर करना मुश्किल हो रहा है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं।
इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में वाहन गुजरते हैं। स्कूली बच्चे, मजदूर, किसान, व्यापारी, मरीज और ग्रामीण इसी सड़क के माध्यम से अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। सड़क की जर्जर हालत के कारण लोगों को घंटों परेशान होना पड़ता है। कई बार दोपहिया वाहन फिसल जाते हैं, वहीं चारपहिया वाहन गड्ढों में फंस जाते हैं। मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की यह स्थिति लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन संबंधित विभाग की लापरवाही के चलते अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं हो सका है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क पूरे क्षेत्र की जीवनरेखा है। कई बार विभागीय अधिकारियों को लिखित एवं मौखिक शिकायतें दी गईं, लेकिन मरम्मत के नाम पर केवल आश्वासन ही मिले। ग्रामीणों का आरोप है कि ओवरलोड भारी वाहनों की लगातार आवाजाही ने सड़क को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है।
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अत्यधिक वर्षा और भारी वाहनों के आवागमन के कारण सड़क को नुकसान पहुंचा है। मरम्मत के लिए प्रस्ताव तैयार कर उच्च स्तर पर भेजा गया है और स्वीकृति मिलते ही सुधार कार्य कराया जाएगा।
समाचार 03 फ़ोटो 03
रेल प्रबंधक राकेश रंजन ने अनूपपुर स्टेशन पर चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण, कहां बनेगा सुलभ कांप्लेक्स
*रेलवे एक माह में कर देगी फ्लाईओवर ब्रिज का कार्य*
अनूपपुर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे,बिलासपुर मंडल के नव नियुक्त मंडल रेल प्रबंधक राकेश रंजन अनूपपुर आए।अनूपपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के पूर्व उन्होंने 220/2 X 25 के व्ही कर्षण उप-केन्द्र द.पू. मध्य रेल्वे अनूपपुर का निरीक्षण किया एवं संबंधितों से सुरक्षा को लेकर पूरी जानकारी ली।यहीं पर नगर के पत्रकारों एवं जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की।जिसमें प्रमुख रूप से जिला विकास मंच के संयोजक वासुदेव चटर्जी एडवोकेट,विनोद (गुड्डा) सोनी (नगर पालिका प्रतिनिधि के रूप में) वरिष्ठ पत्रकार अरविंद बियानी, राजेश शिवहरे एवं चैतन्य मिश्रा ने ज्ञापन दिया एवं प्रमुख स्थानीय रेलवे स्टेशन के मुद्दों पर बातचीत की जिस पर उन्होंने कहा कि स्थल पर चलकर मुआयना करता हूं। इसके पश्चात वहां से रेलवे लाइन से पदयात्रा करते हुए नवनिर्मित हो रहे फ्लाई ओवर ब्रिज के पास आए एवं पूरे टेक्निकल मुद्दों पर संबंधितों से बात की एवं विश्वास दिलाया कि एक माह में रेलवे अपना काम पूरा कर देगी।
पदयात्रा करते हुए प्लेटफार्म पर बन रहे पैदल ब्रिज को देखा एवं इंजीनियर से पूरी जानकारी ली एवं जल्दी से जल्दी निर्माण कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया।संबंधित इंजीनियर ने बताया कि जब यह पैदल पुल तैयार हो जाएगा तो कटनी दिशा में जो पुल बना हुआ है उसे हटा दिया जाएगा रेल मंडल प्रबंधक प्लेटफार्म पर निर्मित हो रहे वेटिंग हॉल को देखा एवं फिर प्लेटफार्म से बाहर की एरिया में आकर पूरा मुआयना किया।
*जिला विकास मंच के संयोजक ने दिया ज्ञापन*
जिला विकास मंच के संयोजक वासुदेव चटर्जी एडवोकेट ने अनूपपुर जंक्शन स्टेशन की समस्याओं एवं सुविधाओं को लेकर बिलासपुर रेल मंडल प्रबंधक को ज्ञापन दिया।जिसमें उन्होंने मांग की है कि अनूपपुर जंक्शन स्टेशन में (पे एंड यूज)सुलभ कांप्लेक्स के निर्माण की अनुमति प्रदान करें।पूर्व से स्वीकृत प्रसिद्ध तीर्थ स्थल अमरकंटक में रेलवे का पीआरएस सेंटर जो डाक विभाग के माध्यम से संचालित था बंद कर दिया गया है,उसे पुनः प्रारंभ कराया जाए।पुष्पराजगढ़ राजेंद्रग्राम से करीब 50 ग्रामीण अंचल के आदिवासी बाहुल्य इलाके के यात्री सुविधा के लिए राजेंद्र ग्राम पुष्पराजगढ़ में रेलवे का पीआरएस सेंटर प्रारंभ किया जाए।बहु प्रतीक्षित नागपुर-शहडोल ट्रेन का विस्तार अनूपपुर या अंबिकापुर तक किया जाए।चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन को पुराने समय अनुसार नियमित रूप से पुनः प्रारंभ कराया जाए।
समाचार 04 फ़ोटो 04
कवि एवं लेखक गिरीश पटेल, “वातायन कबीर अलंकरण” सम्मान से सम्मानित
उमरिया
उमरिया की विख्यात साहित्यिक संस्था ने गिरीश पटेल को “वातायन कबीर अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया। उन्हें सम्मानित करने के लिए वातायन की ओर से, वातायन संस्था के प्रथम अध्यक्ष स्वर्गीय एन एम दीक्षित की स्मृति में उनकी सुपुत्री रंजना दीक्षित विशेष रूप से नोएडा से उमरिया पहुँची थीं।अलंकरण समारोह के साथ ही पुस्तक विमोचन और कविता पाठ का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए नेपाल और भारत के विभिन्न प्रांतों से साहित्यकार एकत्रित हुए थे। इन्हीं साहित्यकारों में से 28 साहित्यकारों को अलंकरण सम्मान से नवाज़ा गया था। प्रत्येक साहित्यकार का सम्मान अलग-अलग साहित्यिकार के द्वारा किया गया। अलंकरण सम्मान में माल्यार्पण और शाल के अतिरिक्त सम्मान पत्र और एक निश्चित धनराशि भी भेंट की गई। नेपाल और भारत के विभिन्न क्षेत्रों से आए विद्वानों के समागम ने कार्यक्रम को सफल और गरिमामय बना दिया। इस कार्यक्रम में 3 लेखकों की पुस्तकों का विमोचन भी किया गया। अंत में कविता पाठ के कार्यक्रम में कवियों ने अपनी सरस रचनाओं का पाठ कर, कार्यक्रम को उत्कर्ष पर पहुंचा दिया। ज्ञातव्य है कि 25 दिसम्बर वातायन संस्था का स्थापना दिवस है इसी अवसर पर यह संस्था प्रतिवर्ष कार्यक्रम आयोजित करती है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
बिना टीपी के अवैध खनिज परिवहन पर 4 हाइवा, 1 डम्फर, 1 ट्रैक्टर को तहसीलदार ने किया जप्त
शहडोल
जिले के ब्यौहारी में तहसील कार्यालय के सामने चेकिंग के दौरान अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार शनि द्विवेदी ने बिना टीपी (ट्रांजिट परमिट) खनिज परिवहन करते पाए गए कई वाहनों को जप्त किया। कार्रवाई के दौरान प्रशासन की सख्ती और निष्पक्षता देखने को मिली।
चेकिंग के दौरान एक ट्रैक्टर बोल्डर का परिवहन करते पकड़ा गया, जो बिना टीपी चल रहा था। खास बात यह रही कि यह ट्रैक्टर ब्यौहारी थाना अंतर्गत डायल 112 में पदस्थ चालक भानु प्रताप का बताया जा रहा है। ट्रैक्टर जप्त होने के बाद डायल 112 के पायलट द्वारा अपने ट्रैक्टर को छुड़वाने के लिए काफी सिफारिशें की गईं, लेकिन तहसीलदार द्विवेदी ने किसी भी दबाव को स्वीकार नहीं किया और नियमानुसार कार्रवाई की। इस घटनाक्रम से यह संदेश गया कि कानून के सामने कोई भी व्यक्ति विशेष नहीं है।
प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बिना टीपी रेत के अवैध परिवहन पर 4 हाइवा और 1 डंपर जप्त किया गया। वहीं गिट्टी के अवैध परिवहन पर 2 हाइवा, बोल्डर परिवहन करते एक ट्रैक्टर तथा डस्ट का परिवहन करते हुए अन्य वाहन जप्त किए गए। जप्त किए गए वाहनों में एम पी 18 जी ए 4065, एम पी 18 एच 5145, डब्लू बी 39 बी 9283, हाइवा एम पी 18 एच 4918, एम पी 17 जेड बी 9865, यू पी 93 ए टी 9435, एम पी 17 एच एच 4020 एवं एम पी 18 एच 4918 शामिल हैं।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन, उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ आगे भी लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई से अवैध खनिज कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
अवैध कबाड़ ले जा रहा ट्रक को पुलिस ने किया जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार, 4 लाख का सामान जप्त
शहडोल
जिले के ब्यौहारी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी का कबाड़ परिवहन कर रहे एक ट्रक को जब्त किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने ट्रक सहित करीब 14 क्विंटल से अधिक वजन का कबाड़ जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी कि मोहम्मद शरीफ पिता मोहम्मद इस्माइल बिना किसी वैध दस्तावेज के चोरी का कबाड़ ट्रक में भरकर ब्यौहारी से बाहर ले जाने की तैयारी में हैं। सूचना की पुष्टि के बाद प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ऋषभ छारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शहडोल-रीवा मार्ग पर ट्रक को रोका।
जांच के दौरान ट्रक में भारी मात्रा में लोहे का कबाड़ लोड पाया गया। ट्रक चालक ने अपना नाम राजेश माली निवासी जिला उज्जैन बताया, जबकि कबाड़ का मालिक मोहम्मद शरीफ निकला। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपी ट्रक में लोड लोहे के कबाड़ से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज जैसे टीपी, बिल्टी, खरीदी रसीद अथवा ट्रक के कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके।
इसके बाद पुलिस द्वारा ट्रक को धर्मकांटे पर तौल कराया गया, जिसमें कुल वजन 14,215 किलो पाया गया। इसमें लगभग 4,425 किलो लोहे का कबाड़ शामिल था। जब्त किए गए कबाड़ में लोहे की मोटी पाइप, सेंट्रिंग प्लेट, मोटर साइकिल चेसिस, ट्रॉली जैक, हैंडपंप की सरिया, फोर व्हीलर वाहन के पार्ट्स, सरिया व अन्य लोहे के छोटे-बड़े टुकड़े शामिल हैं।
पुलिस ने ट्रक की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये तथा लोहे के कबाड़ की कीमत लगभग 4 लाख रुपये आंकते हुए दोनों को जब्त कर लिया। जब्ती की संपूर्ण कार्रवाई ई-साक्ष्य एप के माध्यम से वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी कर सुरक्षित की गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
हनुमान मंदिर मे चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
अनूपपुर
30 नवंबर 2025 को जिले के बिजुरी की ह्दय स्थली हनुमान मंदिर मे चोरी करने वाले को बिजुरी पुलिस द्वारा दुर्ग से गिरफ्तार किया गया। हनुमान मंदिर के पुजारी जीवनलाल द्विवेदी पिता रामचरण द्विवेदी उम्र 77 वर्ष निवासी बिजुरी द्वारा यह रिपोर्ट दर्ज कराया कि कल दिनांक 29 नवंबर 2025 को रात्रि करीब 09:00 बजे मै मंदिर मे पूजा अर्चना कर मंदिर मे ताला बंद कर चला गया था जब दिनांक 30 नवंबर 2025 को प्रात: 05:00 बजे पूजा अर्चना हेतु मंदिर आया तो देखा कि मंदिर का ताला टूटा है तथा कोई अज्ञात चोर मंदिर से मुकुट एवं दान पेटी मे रखे नगदी पैसे चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर अपराध क्र 384/254 धारा 331(4), 305(डी) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
मंदिर मे चोरी के मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन के टीम गठित किया जाकर अज्ञात चोर की खोजबीन के प्रयास किये गये घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरे की जांच, तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र की सहायता ली गयी। सरहदी थानो व जिलो मे संदिग्ध की सीसीटीव्ही फुटेज भेज कर मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया इसी तारतम्य मे जानकारी प्राप्त हुई कि थाना भिलाई पावर हाउस छ0ग0 मे मंदिर चोरी का अपराधी गिरफ्तार हुआ है जिसकी फोटो मिलान पर प्रकरण के संदिग्ध की पहचान रामचंन्द्र सिंह राठौर पिता भारत सिंह राठौर उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम गोरसी थाना जैतहरी जिला अनूपपुर के रुप मे हुई जिससे हिकमत अमली से पूछताछ की गयी जो आरोपी द्वारा हनुमान मंदिर मे चोरी का खुलासा किया गया तथा चोरी के मुकुट को विकास सोनी निवासी अनूपपुर को बिक्री करना बताया आरोपी कथन पर चोरी मे प्रयुक्त एक्सल रॉड और चोरी गया मुकुट बरामद किया गया है तथा आरोपीगणो को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध जिला मंडला मे 01 जिला अनूपपुर मे 02, जिला बिलासपुर छ0ग0 मे 02, जिला गौरेला छ0ग0 मे 01 तथा जिला दुर्ग छ0ग0 मे 05 कुल 11 प्रकरण गृह भेदन व मंदिर चोरी के दर्ज है।
समाचार 08 फ़ोटो 08
ट्रक चालक के साथ मारपीट एवं मोबाईल झपट लेने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
रामनरेश यादव पिता मिट्ठुलाल यादव उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम कर्री तुलबुल थाना पसान जिला कोरबा (छ.ग.) का दिनांक 15/12/25 के रात 09.00 बजे अपने ट्रक टाटा कंपनी के ट्रक क्र. सी.जी.10 बी.आर. 9130 से लकड़ी लोड करके ओ.पी.एम. अमलाई जाने के लिये निकला था उसी रात करीब 11.00 बजे वेंकनटगर में एक मोटरसायकल से दो लोगो अज्ञात लोगों द्वारा ट्रक को ओवरटेक करके रास्ता रोककर ट्रक रूकवा लिये थे फरियादी रामनरेश यादव को ट्रक से उतरवाकर उसका 6500/- रू कीमती रेडमी कंपनी का एंड्राइड मोबाईल को झपट लिये एवं दो फरियादी मां बहन की गंदी गंदी गालिया देकर मारपीट किये थे एवं उसके बाद मौके से फरार हो गये थे। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध अप.क्र. 482/25 धारा 296, 126(2), 115(2), 304(2), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया । अपराध की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देशन पर टीम गठित कर एवं सायबर की मदद से दो संदेहीयो को वेंकटनगर पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर चौकी लाकर पूछतांछ की गयी जो पूछतांछ पर संदेहीयो राकेश साहू पिता बब्बू साहू उम्र 25 वर्ष एवं शोभित रौतेल पिता नानबाबू रौतेल उम्र 28 वर्ष दोनो निवासी ग्राम बलभद्रपुर थाना जैतपुर जिला शहडोल (म.प्र.) नें उक्त फरियादी के साथ घटना कारित करना स्वीकार किया आरोपी राकेश साहू से घटना में उपयोग हीरो कंपनी की एच.एफ. डिलक्स मोटर सायकल एवं फरियादी का रेड़मी कंपनी का मोबाईल किमती 6500/-रू तथा दूसरा आरोपी शोभित रौतेल से मोबाईल में लगी सिम को जप्त किया गया आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय अनूपपुर में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।