चोरी की मोटरसाईकल जप्त, चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
संतोष कुमार राठौर निवासी ग्राम सोन मौहरी थाना कोतवाली अनूपपुर का उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख कराया कि वह साउण्ड सर्विस को चलाने का कार्य करता है। 04 दिसंबर 2025 को अमित गुप्ता के भाई की शादी मे साउण्ड सर्विस लगाया था, साउण्ड सर्विस चलाने के लिये शाम अपने पिता नर्बदा प्रसाद राठौर की लाल काले रंग की हीरो एचएफ डीलक्स कम्पनी की मोटरसाईकल क्र. एम.पी. 65 एम.डी. 5031 को स्वंय चलाकर लाया, पत्ता गोदाम के पास रोड के किनारे खडी कर अपना साउण्ड बारात में चलाया, रात करीब 02 बजे साउण्ड सर्विस बन्द करके वह घर जाने के लिये अपनी मोटसाईकल के पास गया तो वहाँ पर मोटरसाईकल नही थी। कोई अज्ञात चोर हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाईकल कीमती करीब 40 हजार रुपये को चोरी कर ले गया। पता तलास किया गया मगर मोटरसाईकल का कही पता नही चला, जिसके बाद संतोष पर रिपोर्ट करने थाना पहुँचा। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जैतहरी मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। जैतहरी पुलिस द्वारा चोरी गई मोटरसाईकल सहित आरोपी प्रदीप सोनी पिता कमला प्रसाद सोनी उम्र 28 वर्ष निवासी जैतहरी बस्ती को गिरफ्तार कर मोटरसाईकल जप्त कर आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है।
