समाचार 01 फ़ोटो 01

प्रलेस अनूपपुर की सद्यः प्रकाशित पुस्तक “गूँज प्रलेस की” का विमोचन हुआ संपन्न 

अनूपपुर

प्रलेस अनूपपुर की पुस्तक “गूँज प्रलेस की” का विमोचन होटल मंदाकिनी में संपन्न हुआ, जिसमें भोपाल, जबलपुर, सीधी व्यौहारी, छत्तीसगढ़,उमरिया, शहडोल, कोतमा, अनूपपुर, जैतहरी से प्रसिद्ध साहित्यकारों ने हिस्सा लिया।इस कार्यक्रम में मीना सिंह ने “ले मसालें चल पड़े हैं लोग मेरे गाँव के” गीत गाया। इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत गुलाब के फूल के पौधे देकर किया गया।दूसरे कार्यक्रम में प्रलेस अनूपपुर व कोतमा की कार्यकारिणी का चुनाव हुआ। अनूपपुर की कार्यकारिणी जिसमें राजेन्द्र कुमार बियाणी, पवन छिब्बर और डी एस राव संरक्षक,गिरीश पटेल अध्यक्ष, सुधा शर्मा व बालगंगाधर सेंगर उपाध्यक्ष, रामनारायण पाण्डेय सचिव, आनंद पाण्डेय जनसंपर्क अधिकारी, डॉक्टर असीम मुखर्जी कोषाध्यक्ष,संतोष कुमार सोनी सह सचिव, मीना सिंह, पी एस राउत राय,दीपक पाण्डेय व देवव्रत कर सदस्य अध्यक्ष मंडल के रूप में चुने गए।इसके पश्चात “गूँज प्रलेस की”प्रलेस अनूपपुर की एवं शहडोल के राजिंदर राज की पुस्तक “बा- अदब” व पुस्तक “माटी”का विमोचन हुआ। अगले सत्र में “भारतीय कौन” विषय पर साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के पूर्व अध्यक्ष ईश्वर सिंह दोस्त ने अपना सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया जिसमें प्रगतिशील लेखक संघ मध्य प्रदेश के महासचिव तरुण गुहा नियोगी ने हस्तक्षेप किया। अंतिम सत्र हिंदी व बघेली कविता का कार्यक्रम था, जिसमें डॉक्टर परमानंद तिवारी, बघेली के प्रसिद्ध कवि डॉक्टर शिवशंकर मिश्र सरस,विभूति तिवारी, संतोष द्विवेदी,किरण सिंह, राजेंद्र सिंह राज, अरुण नामदेव,विजय उपाध्याय,फैयाज खान,अविनाश अग्रवाल, यासिन खान,दीपक अग्रवाल,अमित पोखरियाल, अभिलाषा अग्रवाल, श्री पाटकर व डॉक्टर दुर्गा शंकर श्रीवास्तव ने सुंदर- सुंदर रचनापाठ कर श्रोताओं का मन मोह लिया इसमें इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले कवियों के अतिरिक्त अनूपपुर और बाहर से आए  सैकड़ों की संख्या में प्रतिष्ठित व गणमान्य हस्तियों ने कार्यक्रम को गरिमामय कर दिया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन, प्रलेस अनूपपुर के अध्यक्ष गिरीश पटेल व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य विजेंद्र सोनी ने किया। रात्रि भोज के पश्चात एक शानदार और गरिमामय कार्यक्रम का समापन हुआ।

समाचार 02 फ़ोटो 02

शादी का झांसा देकर नाबालिक का अपहरण करने वाले आरोपी उड़ीसा से गिरफ्तार

अनूपपुर

जिले चलाए जा रहे विशेष अभियान आपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। थाना कोतमा क्षेत्रान्तर्गत कोतमा पुलिस ने 16 वर्षीय किशोरी के अपहरण के मामले में आरोपी अफरीद खान उर्फ बबलू 18 वर्ष को उड़ीसा राज्य से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। किशोरी को सकुशल दस्तयाब किया गया है। 12 नवंबर को किशोरी अचानक अपने घर से लापता हो गई थी । परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर अपहृता तथा आरोपी की तलाश की जारी थी। विवेचना से ज्ञात हुआ कि आरोपी के द्वारा 16 वर्षीय नाबालिक किशोरी से मोबाइल के माध्यम से दोस्ती बढ़ाते हुए शादी का झांसा देकर अपहरण करते हुए नाबालिक को उड़ीसा ले गया।  अपहरणकर्ता अफरीद खान उर्फ बबलू पिता बासा उर्फ बादशाह खान निवासी सरोढा जिला नवागढ़ थाना नवागांव की गिरफ्तारी के बाद धारा 64 (1) एवं पॉक्सो के तहत 3,4,5, 6 की धारा बढ़ाई गई पुलिस की जांच एवं साइबर सेल एवं मुखबिर सूचना तंत्र की मदद से किशोरी के 700 किलीमीटर दूर उड़ीसा में होने का पता चला। थाना प्रभारी कोतमा के द्वारा प्रधान आरक्षक रामखेलावन यादव  प्रधान आरक्षक ज्ञानेंद्र पासी एवं आर संजय वर्मा,महिला आरक्षक पिंकी प्रजापति की टीम बनाकर अपहरणकर्ता को उड़ीसा से गिरफ्तार किया जाकर कोतमा लाया गया। एवं आरोपी को न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। तथा किशोरी को सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने यमराज उतरे धरती पर, रोचक अंदाज से किया जागरूक

अनूपपुर

पर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति आमजन में जागरूकता लाने के उद्देश्य से आज अनूपपुर जिले में एक अनूठी पहल देखने को मिली। शहडोल से आए *आर्टिस्ट श्री प्रकाश राव* ने यमराज का रूप धारण कर बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट चलने वाले वाहन चालकों को रोककर यातायात का *विशेष पाठ* पढ़ाया। यमराज के आकर्षक और हास्य-भरे अंदाज को देखकर राहगीर भी रुककर नियमों की जानकारी लेते नजर आए। नियमों का पालन नहीं तो अगला सफर मेरे साथ, हेलमेट ना पहनकर तुमने मुझे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी है,एक्सेप्ट कर लू क्या जैसे डायलॉग ने लोगों का ध्यान खींचा।

यह विशेष जागरूकता अभियान पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देश पर आयोजित किया गया। शहर के प्रमुख स्थानों पर यह गतिविधि पूरे दिन आकर्षण का केंद्र बनी रही। विशेष अभियान रेलवे स्टेशन तिराहा,बस स्टैंड,सामतपुर,कलेक्ट्रेट ऑफिस मुख्य मार्ग,अंडरब्रिज तिराहा,इंद्रा तिराहा आदि विभिन्न स्थानों पर चलाया गया।

हर स्थान पर यमराज लोगों को रुकवाकर हंसी-ठिठोली के साथ समझाते दिखे। इस अभियान से बड़ी संख्या में लोगों ने यातायात नियमों का महत्व समझा। यातायात पुलिस अनूपपुर द्वारा लगातार आमजन को जागरूक करने के लिए अलग अलग प्रयास किए जा रहे है जो निरंतर जारी रहेंगे। 

समाचार 04 फ़ोटो 04

पारिवारिक विवाद सुलझाने गए मायके पक्ष के परिजनों पर हुआ हमला, दांत से काटकर किया घायल

शहडोल

जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के कुदराटोला में एक पारिवारिक विवाद में बहन को समझाने पहुंचे मायके पक्ष के लोगों पर ससुराल पक्ष के बीच मामला इतना बढ़ गया कि झगड़े में शामिल एक आरोपी ने फरियादी को दांत से काट लिया, जिससे पूरा मामला और गंभीर हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस-कथन लेते हुए प्रकरण दर्ज किया है।

अमझोर निवासी फरियादी ललित कुमार रैदास ने बताया कि 30 नवंबर की सुबह उनकी मां, पिता और बहन के बीच ससुराल पक्ष में विवाद की जानकारी मिलने पर वे सभी कुदराटोला पहुंचे। वहां बहन सरिता रैदास के घर पहुंचे तो माहौल पहले से तनावपूर्ण था, इसी दौरान सरिता के पति मनोज उर्फ ओमप्रकाश रैदास ने अचानक गाली-गलौज शुरू कर दिया और अपशब्दों का प्रयोग करने लगा, जब फरियादी ने विरोध किया तो मनोज भड़क गया और उस पर हमला कर दिया।

थोड़ी ही देर में मनोज के पिता रामचंद्र और उसकी मां केशकली भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी हाथापाई शुरू कर दी। मां को जमीन पर पटक दिया, बहन भी हुई घायल, फिर फरियादी को दांत से काटा। स्थिति और बिगड़ गई जब हमले के दौरान फरियादी की मां सोनिया बाई बीच-बचाव करने आई। आरोप है कि ससुराल पक्ष ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया जिससे वे बेहोश हो गई। बहन सरिता को भी लात-घूंसों से मारने की कोशिश की गई। इसी अफरातफरी में आरोपी मनोज ने फरियादी को जोर से पकड़ा और दाहिने गाल पर दांत से काट लिया।

दूसरी ओर मनोज रैदास के पिता रामचंद्र ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनकी शिकायत में कहा गया है कि विवाद घरेलू बात को लेकर बढ़ा और फरियादी पक्ष के लोगों ने घर आकर मारपीट की। उन्होंने भी दांत से काटे जाने की बात कही है। मेडिकल परीक्षण में डॉक्टर ने फरियादी के गाल पर दांत से काटने की चोट की पुष्टि की है। पुलिस ने मामले में धाराएं 296(ए), 115(2), 118(1), 351(2) और 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है। सीधी थाना प्रभारी शिवेंद्र भगत ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

वाहन पर पुलिस ने लगाया 10 हजार का जुर्माना, बिना परमिट-फिटनेस के चल रही थी बस

शहडोल

जिले में यात्री बसों के संचालन में हो रही गंभीर लापरवाहियां एक बार फिर सामने आई हैं। जहां एक ओर यातायात विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है, वहीँ परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। बस मालिकों की ढीली व्यवस्थाओं के चलते यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ती दिखाई दे रही है। ताज़ा मामले में बिना परमिट और बिना फिटनेस के चल रही बसों को पकड़ा गया, जिससे विभाग में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, रीवा रोड पर यातायात टीम द्वारा बसों की चेकिंग की गई। इस दौरान दादू एंड संस की बस एमपी 17 पी 1248 को रोका गया। जांच के दौरान बस फिटनेस में फेल पाई गई। बस का इमरजेंसी एग्जिट विंडो भी खुल नहीं रहा था, जिसे ड्राइवर ने पाना (स्पैनर) की मदद से खोलने की कोशिश की। यह स्थिति यात्रियों की सुरक्षा के नाम पर गंभीर लापरवाही को दर्शाती है। मौके पर कार्रवाई करते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पांच हजार का चालान बनाया गया।

इसी दौरान एक और बड़ा मामला सामने आया। कैपिटल बस क्रमांक एमपी 18 पी 0206, जिसे ब्यौहारी से प्रयागराज के लिए एक दिन का विशेष परमिट दिया गया था, वह नियमों का उल्लंघन करते हुए शहडोल बस स्टैंड से स्टेज कैरिज परमिट के रूप में संचालित की जा रही थी। बस में शहडोल से गोपारू, खन्नौधी, जयसिंहनगर तक जाने वाले यात्री बैठे हुए मिले, जबकि बस के पास इन मार्गों पर संचालित होने का परमिट नहीं था। बिना परमिट संचालन करते पाए जाने पर 10,हजार का चालान लगाया गया।

इन दोनों मामलों में कार्रवाई यातायात सूबेदार प्रियंका शर्मा द्वारा की गई। लगातार सामने आ रही इस तरह की लापरवाहियां इस ओर इशारा करती हैं कि बस मालिक सुरक्षा मानकों को दरकिनार कर मनमानी पर उतारू हैं। वहीं परिवहन विभाग की निगरानी को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अभियान और सख्त होने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

अवैध पशु परिवहन कर रहा पीकप पलटा, पशु तस्कर हुए फरार, मामला दर्ज

पिकअप वाहन में क्रूरता पूर्वक भरकर ले जा रहे थे मवेशी,वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, तस्कर फरा

शहडोल

एक पिकअप वाहन में मवेशियों को क्रूरता पूर्वक भर कर पशु तस्कर रीवा की ओर जा रहे थे,उसके पहले ही वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसे छोड़कर तस्कर तो भाग गए,लेकिन पुलिस ने पिकअप वाहन से 7 नग पड़ा (मवेशी) तस्करों के कब्जे से मुक्त कराया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन को अपने कब्जे में लिया है। वाहन नंबर के अनुसार पुलिस जांच कर रही है, वाहन मालिक और चालक का पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है।घटना गोहपारू थाना क्षेत्र के चुहरा गांव की है।

पुलिस ने बताया कि यह घटना गुर्रा बुढार मार्ग में बीती रात्रि हुई है। चूहरा गांव में पिकअप वाहन का डायर फट जाने से वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क पर जा पलटा। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से निकले तो वाहन में सवार तस्कर भाग गए। स्थानीय लोगों ने मवेशियों की चीख पुकार सुन मवेशियों को पिकअप वाहन में बंधी रस्सी खोल कर बाहर निकला और पुलिस को सूचना दी।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन को अपने कब्जे में लिया है। पुलिस के अनुसार एमपी 65 जेड सी 6383 वाहन में 7 नग पड़ा मिले है। पुलिस के अनुसार सभी मवेशी सुरक्षित हैं। पुलिस ने मवेशियों को सुरक्षित स्थान में पहुंचा है।

थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है, वाहन में जो नंबर लिखा है, उसके बारे में भी पता करवाया जा रहा है। हम तस्करों तक तक जल्द पहुंचेंगे। पुलिस अनुमान लगा रही है कि पिकअप में मवेशियों को क्रूरता पूर्वक भरकर कर यूपी की ओर ले जाया जा रहा था।उसके पहले ही वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया और तस्करों के मंसूबे में पानी फिर गया।

समाचार 07 फ़ोटो 07

स्टेशन में हुआ विवाद, ऑटो चालक का से फूटा, अस्पताल में भर्ती, मामला दर्ज

शहडोल

शहडोल  रेलवे स्टेशन के बाहर रविवार देर रात एक खौफनाक घटना ने शहर की कानून व्यवस्था की असलियत सामने ला दी। स्टेशन के मुख्य गेट पर दो ऑटो चालकों के बीच भीषण विवाद हुआ, जिसमें आरोपी राज उर्फ टाइगर ने ऑटो चालक प्रकाश कुशवाहा पर पत्थर से हमला कर सिर फोड़ दिया। स्थिति इतनी भयावह थी कि यदि अन्य ऑटो चालक और नागरिक बीच में न आते, तो शायद उसकी मौत हो जाती। सबसे हैरानी की बात यह कि यह घटना RPF और GRP थानों के ठीक सामने घटी, जहाँ से पुलिस के आने में 5 सेकंड भी नहीं लगने चाहिए थे, लेकिन मौके पर एक भी पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा। सूचना देने के बावजूद रेलवे पुलिस के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी।आरपीएफ थाने के सामने बना ऑटो स्टैंड अपराधियों का सुरक्षित अड्डा बन चुका है। सड़क पर अवैध पार्किंग कर जाम लगाया जाता है। ऑटो चालक खुलेआम नशे में धुत्त रहते हैं। जुआ-सट्टा चलता है। झगड़े रोज़मर्रा की बात है। पुलिस सब कुछ देखते हुए भी मूक दर्शक बनी रहती है। इसके पहले भी इस तरह के दो मामले का चुके हैं।

फरियादी प्रकाश उर्फ कुशवाहा ने बताया कि रात 11:50 बजे आरोपी राज उर्फ टाइगर ने गाली देते हुए हमला कर दिया और पत्थर उठाकर सिर पर जोरदार वार कर दिया। गंभीर स्थिति में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने तुरंत भर्ती किया और सिर में कई टांके लगाए। हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है। कोतवाली पुलिस ने BNS 296(B) BNS 115(2) BNS 351(2) के तहत केस दर्ज किया, जबकि यह जानलेवा हमला और हत्या का प्रयास था। कानूनविदों का कहना है कि धारा 109 व 307 (हत्या का प्रयास) जैसी बड़ी धाराएँ लगनी चाहिए थीं।

समाचार 08 फ़ोटो 08

अमरकंटक के पंचधारा के तपस्वी संत रामदास का हुआ निधन

अनूपपुर

जिले के अमरकंटक के पंचधारा में पिछले 35 वर्षों से तपस्या कर रहे संत रामदास का रविवार रात को निधन हो गया है। उन्हें लगभग 5000 भाषाओं का ज्ञान होने का दावा किया जाता है, जिसे उन्होंने एक पुस्तक में भी लिपिबद्ध किया गया है। उनके निधन से उनके शिष्यों और भक्तों में शोक का माहौल है।

संत रामदास को 5000 भाषाओं का ज्ञान होने की बात कही जाती थी। उन्होंने इस ज्ञान को अपनी एक पुस्तक में संकलित भी किया था। अमरकंटक को प्राचीन काल से ही संत-महात्माओं की तपोस्थली के रूप में जाना जाता रहा है, और संत रामदास भी इसी परंपरा का हिस्सा थे।

पुष्पराजगढ़ के पूर्व विधायक सुदामा सिंह ने संत रामदास के निधन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महाराज के कई शिष्य और भक्त जिले के भीतर और बाहर से उनसे जुड़े हुए थे। स्वास्थ्य खराब होने के बाद उन्हें महाराष्ट्र के बुलडाना स्थित चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जहां उनका स्वर्गवास हो गया। संत रामदास का अंतिम संस्कार उनकी जन्मस्थली लावा घुघरी, पांढुरना, छिंदवाड़ा में किया जाएगा।

समाचार 09 फ़ोटो 09

69वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर (अंडर-14) बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ

उमरिया

जिले में आज अमर शहीद स्टेडियम में 69वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर (अंडर-14 वर्ष) बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन का उद्घाटन शहडोल संभाग की कमिश्नर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर किया। इस प्रतियोगिता में देशभर के 33 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। कुल 693 से अधिक युवा प्रतिभागी, कोच और सहायक स्टाफ इस आयोजन में शामिल हुए हैं। यह टूर्नामेंट भारतीय फुटबॉल के भविष्य के सितारों को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि कमिश्नर सुरभि गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा, “खेल केवल शारीरिक विकास ही नहीं, बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास का भी माध्यम है। ये बच्चे देश का भविष्य हैं और इनके माध्यम से भारतीय फुटबॉल नई ऊंचाइयों को छुएगा। मध्यप्रदेश सरकार और जिला प्रशासन इस आयोजन को सफल बनाने में पूरी तरह प्रतिबद्ध है। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, मार्च पास्ट और खिलाड़ियों की शपथ के साथ उद्घाटन समारोह का समापन हुआ।

प्रतियोगिता 1 दिसंबर से 10 दिसंबर 2025 तक चलेगी। लीग-कम-नॉकआउट आधार पर होने वाले इस टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले अमर शहीद स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। आयोजन की सफलता के लिए जिला प्रशासन, मध्यप्रदेश फुटबॉल संघ और स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने मिलकर दिन-रात कार्य कर रहे हैं। स्टेडियम को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है तथा खिलाड़ियों के ठहरने, भोजन और चिकित्सा की पूरी व्यवस्था की गई है।

समाचार 10

यातायात नियमो का उल्लंघन हुई कार्यवाही 

शहडोल

पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव के निर्देशन में सड़क सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए विशेष यातायात चेकिंग अभियान सतत रूप से चलाया जा रहा है। इसी अनुक्रम में शहडोल शहर के विभिन्न स्थानों पर यातायात प्रभारी  प्रियंका शर्मा द्वारा वाहनों के पंजीयन प्रमाणपत्र, बीमा, प्रदूषण प्रमाणपत्र, वाहन परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की गई तथा जांच के दौरान कई वाहनों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 4,900 रूपये की चलानी कार्यवाही की गई।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget