शिक्षक ने छात्र व छात्रा से कराया शौचालय साफ, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप, वीडियो हुआ वायरल
शहडोल
जिले के सोहागपुर ब्लॉक अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय पुरानी बस्ती कठौतिया से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में स्कूल के छोटे-छोटे छात्र शौचालय की सफाई करते हुए साफ नजर आ रहे हैं। दृश्य में बच्चे भारी पानी से भरी बाल्टियां उठाकर बालक और बालिका शौचालय में पानी डालते और सफाई करते दिखाई दे रहे हैं, जिसे देखकर लोग हैरान हैं।
वायरल वीडियो विद्यालय परिसर का बताया जा रहा है। छात्रों का आरोप है कि शिक्षक कतिकराम कोल ने उनसे शौचालय साफ करने के लिए कहा था। कम उम्र के बच्चों से इस तरह का कार्य कराना न केवल नियमों के खिलाफ है, बल्कि उनकी सुरक्षा, सम्मान और बाल अधिकारों से जुड़ा गंभीर मामला भी माना जा रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद यह मामला शिक्षा विभाग और प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। कई लोगों ने इसे शिक्षा का अधिकार अधिनियम और बाल संरक्षण कानूनों का उल्लंघन बताया है। नियमों के अनुसार सरकारी स्कूलों में सफाई व्यवस्था के लिए अलग से सफाईकर्मी नियुक्त किए जाते हैं और छात्रों से इस प्रकार का कार्य कराना प्रतिबंधित है। इस मामले में शिक्षक कतिकराम कोल ने अपनी सफाई दी है। उनका कहना है कि बच्चों ने अपनी मर्जी से सफाई करने की बात कही थी और किसी भी छात्र से जबरदस्ती काम नहीं कराया गया।
