अस्पताल में पति ने पत्नी पर चाकू से किया हमला, सुरक्षा कर्मी भी हुए घायल, आरोपी गिरफ्तार

अस्पताल में पति ने पत्नी पर चाकू से किया हमला, सुरक्षा कर्मी भी हुए घायल, आरोपी गिरफ्तार


शहडोल

कोतवाली थाना क्षेत्र के पाली रोड स्थित श्री राम अस्पताल में शनिवार शाम एक गंभीर घटना हुई, जहां अस्पताल के प्राइवेट रूम में भर्ती महिला पर उसके पति ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब 26 वर्षीय मनोरमा उपाध्याय, निवासी वार्ड नंबर 6 जयसिंहनगर, अपने बच्चेदानी के ऑपरेशन के बाद प्राइवेट रूम नंबर 6 में आराम कर रही थी। बताया जा रहा है कि मनोरमा की मां किसी काम से नीचे गई हुई थी और वह कमरे में अकेली थी। तभी उसका पति, जो मुंबई में रहता है, अचानक अस्पताल पहुंचा और कमरे के अंदर घुसकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।

कुछ ही देर बाद कमरे से महिला की जोर-जोर से चीख सुनाई दी, जिसके बाद आसपास मौजूद मरीजों के अटेंडर और अस्पताल के सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी द्वारा अंदर से बंद किए जाने के कारण दरवाजा नहीं खुल सका। इसके बाद अस्पताल स्टाफ और अटेंडर्स ने मिलकर दरवाजा तोड़ा और अंदर प्रवेश किया। तब तक मनोरमा के चेहरे और गर्दन पर चाकू से गंभीर चोट आ चुकी थी। दरवाजा तोड़ने के दौरान एक महिला सुरक्षा कर्मी भी घायल हो गई।

घटना के तुरंत बाद सुरक्षा कर्मियों और लोगों ने आरोपी पति को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी ह।

पुलिस के अनुसार पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, लेकिन विवाद की वास्तविक वजह अभी जांच के दायरे में है। आरोपी के अचानक अस्पताल पहुंचकर इस तरह हमला करने से पूरे परिसर में दहशत फैल गई। वर्तमान में मनोरमा को आईसीयू में भर्ती कर डॉक्टरों की टीम उसका उपचार कर रही है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget