समाचार 01 फ़ोटो 01

बिना टेंडर प्रक्रिया ट्रैक्टर पर लाखों की किया भुगतान, सीएमओ पर वित्तीय अनियमितताओं के लगे गंभीर आरोप

*रिटायरमेंट के 4 माह बाकी, बड़े अधिकारी बने मूकदर्शक, नगरपरिषद वनगंवा का मामला*

अनूपपुर

नगर परिषद बनगवा में वित्तीय नियमों को दरकिनार कर कार्य कराने और कई लाखों रुपये के भुगतान किए जाने के आरोप गंभीर रूप से उभरकर सामने आए हैं। स्थानीय सूत्रों और जनता, जनप्रतिनिधियों के बताये अनुसार नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा तीन ट्रैक्टर लगाकर किसी वैधानिक टेंडर प्रक्रिया के कराए तथा 1 लाख की निर्धारित टेबल-टेंडर सीमा से अधिक भुगतान किए जाने की बात सामने आ रही है।

*नियम कानून दरकिनार*

नगर परिषद बनगवा द्वारा नगर पालिका अधिनियम को दरकिनार कर सीएमओ,अध्यक्ष व कुछ जनप्रतिनिधियों के साथ साठ- गांठ कर सरकारी पैसों का बंदर बात किया जा रहा है, नगर परिषद क्षेत्र के कुछ जनप्रतिनिधियों ने बताया कि नियम विरुद्ध तरीके से बिना टेंडर प्रक्रिया ही तीन ट्रैक्टरों का कई लाखों रुपए का भुगतान हो चुका है, हालाकि यह विषय जांच का है, लेकिन उक्त मामले में आरोप है कि जिसका भुगतान किया गया वे नगर परिषद के वित्तीय नियमों एवं म.प्र. नगरपालिका अधिनियम के विरुद्ध है, जहाँ 1 लाख से अधिक के कार्यों पर ई-टेंडर अनिवार्य है। इसके बावजूद लगातार कई बार कई लाखों मे खर्च किए जाने की चर्चा नगर परिषद क्षेत्र में तेज है, हालाकि गंभीर अनीयमित्ता को लेकर कई बार शिकायत भी उच्च अधिकारियों तक जा चुकी है, लेकिन कार्यवाही ना होना कहीं न कहीं संरक्षण देने की ओर प्रदर्शित करता है।

*बिना टेंडर के कार्य शुरू*

नगर परिषद के आंतरिक स्रोतों एवं जनप्रतिनिधियों के मुताबित नियमित रूप से तीन ट्रैक्टरों का उपयोग नगर परिषद क्षेत्र में चल रहा हैं, जिसका कोई भी टेंडर प्रक्रिया नहीं किया गया। सूत्रों के मुताबिक उक्त वाहन का लगभग टेबल टेंडर के माध्यम से कई लाखों का भुगतान हो चुका है, हालांकि नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है कि इतना भुगतान उक्त गाड़ियों में किया गया है, इतने खर्चे पर तो लगभग 20 वाहन नये आ जाएंगे कार्यों को छोटे-छोटे हिस्सों में विभाजित कर भुगतान करना भुगतान राशि कई लाखों तक पहुँचना सबसे बड़ी बात है, यह पूरा कार्य बिना ओपन टेंडर बिना प्रक्रिया के की जा रही है। इससे नगर परिषद के वित्तीय प्रबंधन पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े हो गए हैं।

*नपा अधिनियम की उड़ा रहे धज्जियाँ*

नगर परिषदों में 1 लाख तक के कार्य टेबल टेंडर/क्वोटेशन एवं 1 लाख से अधिक के कार्य ई-टेंडर से कराए जाना अनिवार्य है। सूत्रों का कहना है कि बनगवा नगर परिषद में इन नियमों का पालन नहीं किया गया। जो कि कहीं ना कहीं गंभीर वित्तीय अनियमितता, नियमों का उल्लंघन, कृत्रिम विभाजन, पद के दुरुपयोग है, शहडोल में बैठे उच्च अधिकारी इस नियम का पालन करवाने में असमर्थ साबित हो रहे है। मामले की शिकायतें कई बार की गईं लेकिन जिला स्तर के उच्च अधिकारी, संयुक्त संचालक विभाग शहडोल के जिम्मेदार अधिकारी की ओर से कोई ठोस कार्रवाई या जांच न होने के कारण लोग नाराज़ हैं।नागरिकों ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर भुगतान रजिस्टर की जांच, ट्रैक्टर मालिकों के बिल और रजिस्टरों की जांच तथा जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

इनका कहना है।

इस मामले की जानकारी मुझे नहीं है, मैं जानकारी लेकर बताता हूँ।

*राममिलन तिवारी सीएमओ बनगवा*

हमारे यहां कोई शिकायत प्राप्त नही हुई है, फिर भी हम नोटिस जारी कर दिए है 

*आर.पी. मिश्रा, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास शहडोल*

समाचार 02 फ़ोटो 02

रक्सा–कोलमी में 1600 मेगावाट न्यू जोन–टोरंट पावर प्लांट से बदलेगी जिले की तस्वीर

अनूपपुर

रक्सा–कोलमी क्षेत्र में प्रस्तावित न्यू जोन पावर प्लांट एवं टोरंट पावर प्लांट को लेकर क्षेत्र में उत्साह और उम्मीद का माहौल स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। यह 1600 मेगावाट की महत्वाकांक्षी थर्मल पावर परियोजना न केवल ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में एक बड़ा कदम मानी जा रही है, बल्कि अनूपपुर जिले के औद्योगिक, सामाजिक और आर्थिक विकास का मजबूत आधार बनने की दिशा में भी अग्रसर है।

कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुधाकर पाण्डेय के अनुसार, इस परियोजना का सबसे बड़ा और प्रत्यक्ष लाभ रोजगार के रूप में सामने आएगा। पावर प्लांट के निर्माण एवं संचालन के दौरान तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों क्षेत्रों में हजारों युवाओं को प्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त होगा। इसके साथ ही सुरक्षा, परिवहन, रखरखाव, ठेकेदारी, प्रशासन और सेवा क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे। इससे स्थानीय युवाओं को अपने ही जिले में काम के अवसर मिलेंगे और पलायन की प्रवृत्ति में कमी आएगी।

यह परियोजना अनूपपुर जिले की अर्थव्यवस्था को भी नई गति देने वाली साबित होगी। इतने बड़े औद्योगिक निवेश से स्थानीय बाजारों में गतिविधि बढ़ेगी, व्यापार और परिवहन को विस्तार मिलेगा तथा होटल, दुकानें और सेवा क्षेत्र को नया जीवन मिलेगा। आय के साधन बढ़ने से लोगों की क्रय शक्ति में इजाफा होगा, जिसका सकारात्मक प्रभाव जिले के समग्र आर्थिक ढांचे पर पड़ेगा। चूंकि यह एक आधुनिक थर्मल पावर प्रोजेक्ट है, इसलिए पर्यावरणीय मानकों के पालन के साथ-साथ संसाधनों के पुनः उपयोग पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 

समाचार 03 फ़ोटो 03

ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, युवक की हुई मौत 

अनूपपुर 

जिले से सामने आया है। जहां भीषण हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक घटना जैतहरी थाना क्षेत्र की है, जहां बाइक सवार युवक को ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

मिली जानकारी के मुताबिक घटना जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत खूटाटोला टोल नाका के पास हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक जैतहरी से पेंड्रा की ओर जा  रहा था, तभी ट्रैक्टर से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है, वहीं मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना के बाद क्षेत्र में लोगों के बीच काफी आक्रोश का माहौल है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

कुत्ते के हमले से सहकारी समिति के प्रबंधक घायल,  थाने में हुई शिकायत

अनूपपुर

जिले के कोतमा क्षेत्र के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कोठी के प्रबंधक छबिलेलाल प्रजापति पर पालतू कुत्ते के हमले का मामला सामने आया है। घटना में घायल हुए प्रबंधक ने मामले की लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

प्रबंधक छबिलेलाल प्रजापति ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वे अपने बहन के यहां आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से गए थे। कार्यक्रम के बाद वे अपनी पत्नी को बहन के घर छोड़कर अकेले कोतमा लौट रहे थे।

इसी दौरान सिलपुर निगवानी के पास अचानक निशांत सिंह पिता लखन सिंह, के पालतू कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। हमले के दौरान वे अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिर पड़े, जिससे उन्हें कई जगह गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद राहगीर  उन्हें तुरंत कोतमा थाना लेकर पहुंचे, जहां इलाज के बाद उन्होंने लिखित शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि आरोपी निशांत सिंह के खिलाफ जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा और पालतू पशुओं की निगरानी को लेकर लोगों में चर्चा बनी हुई है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

विधवा को नही मिला न्याय तो तहसील के सामने भूख हड़ताल करके जीवन समाप्त करने का दिया अल्टीमेटम 

*तहसीलदार ने कलेक्टर के आदेश को किया दरकिनार*

अनूपपुर

जिले में पति के निधन के बाद अपनों के लूट से त्रस्त महिला बेलकुवर राठौर का अब सब्र का बांध टूट चुकी है। अब वह अपने साथ हो रहे लूट के खिलाफ आंदोलन का रास्ता अपनाने का संकल्प ली है। मामला तहसीलदार जैतहरी के न्यायिक व्यवस्था से आहत वृद्ध विधवा व बेसहारा महिला बेलकुवर राठौर ने अनुविभागीय दंडाधिकारी जैतहरी को सूचना देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत चोरभठी स्थित आराजी खसरा नंबर 1291/1/1/2 रकवा 0.113 हेक्टेयर भूमि पर अनावेदक मनमोहन राठौर पिता स्वर्गीय सुखराम राठौर के द्वारा जबरन निर्माण कार्य किया जा रहा था। मना करने पर गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी दिए जाने पर न्यायालय तहसीलदार जैतहरी में बेदखली एवं निर्माण कार्य पर रोक लगाएं जाने का गुहार लगाई थी। जिस पर न्यायालय तहसीलदार जैतहरी ने दिनांक 20 अगस्त 2025 को स्थगन आदेश जारी किया गया था, किन्तु अनावेदक साधन सम्पन्न होने व नेताओं के संरक्षण में रहने का रौब जमाते हुए न्यायालय के स्थगन आदेश का लगातार उल्लंघन करता रहा। यहां तक कि पुलिस को डांटकर भगा देता था।

बेल कुंवर का कहना है कि कई बार तक जनसुनवाई में कलेक्टर के पास गुहार लगाई जहां से तहसीलदार जैतहरी को निर्देश दिया गया, किन्तु तहसीलदार जैतहरी ने कलेक्टर के निर्देश को भी नहीं माना। हद तो तब पार हो गई कि उसे बिना सुने झूठी एवं पक्षपात पूर्ण तैयार शपथ पत्र एवं पंचनामा को आधार बनाकर स्थगन आदेश को अपात्र कर दिया। जबकि आदेश दिनांक 2 दिसंबर 2025 को तहसीलदार तहसील में मौजूद नहीं थे और प्रवाचक के द्वारा बताया गया कि SIR के कार्य में व्यस्त होने के कारण आगामी सुनवाई तारीख 24 दिसंबर 2025 को नियत किया गया।

बेल कुंवर ने अनुविभागीय दंडाधिकारी को लिखित सूचना देते हुए कहा कि समय रहते उसे न्याय नहीं मिली तो दिनांक 30 दिसंबर 2025 को मानसिक रूप से विकलांग पुत्र के साथ तहसील कार्यालय जैतहरी के समक्ष भूख-हड़ताल कर अपने जीवन लीला को समाप्त कर देंगे। जिससे उत्पन्न समस्त क्षतियो की जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। अनुविभागीय दंडाधिकारी जैतहरी द्वारा कापी नहीं लिए जाने पर रजिस्टर्ड डाक से आवेदिका ने कापी भेजी है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

मध्यप्रदेश शिक्षक संघ – प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा संभागीय संगठन मंत्री का किया गया मनोनयन

शहडोल

मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक 06 एवं 07 दिसंबर को मानस भवन, गुना में संपन्न हुई। बैठक में संघ के  संगठन विस्तार करते हुए सभी संभागों में संगठन मंत्री एवं सह संगठन मंत्री का मनोनयन किया गया, जिसमे शहडोल संभाग हेतु संगठन मंत्री पद पर अनूपपुर से डॉ. नरेंद्र कुमार पटेल, सह संगठन मंत्री पद पर शहडोल से श्री अनिल कुमार द्विवेदी एवं उमरिया से मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री विष्णु दास मिश्रा का मनोनयन संभाग से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर किया गया।

प्रांतीय बैठक में अखिल भारतीय संगठन मंत्री ने प्रत्येक विकासखंड में मंडल रचना पूर्ण करने हेतु 21 या 25 दिसंबर को जिला स्तरीय बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सदस्यता अभियान, संगठन की त्वरित सूचना प्रणाली तथा “हमारा विद्यालय–हमारा तीर्थ” अभियान पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया।

इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा ने, नवशिक्षक संवर्ग को नियुक्त तिथि से वरिष्ठता,नि: शुल्क स्वास्थ्य बीमा, अर्जित अवकाश के नगदीकरण में समस्या सहित 7 मांगों का लिखित मांग पत्र सौंपा।जिला सचिव विनोद कुमार सिंह ने जनजातीय कार्य विभाग की ईअटेन्डेंस सहित, उच्च पदनाम,पारी बाहर पदोन्नति,की समस्या के लिए बड़ी प्रखरता से बात रखी।                  

समाचार 07 फोटो 07

वन विभाग ने अवैध फर्नीचर फैक्ट्री में मारा छापा, नीलगिरी की लकड़ी से भरा पीकप जप्त

शहडोल

जिले में अवैध लकड़ी कारोबार के खिलाफ वन विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए एक ही दिन में दो बड़ी छापामार कार्रवाइयों को अंजाम दिया। इन कार्रवाइयों में जहां एक ओर घर में संचालित अवैध फर्नीचर फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया। वहीं, दूसरी ओर बिना वैध दस्तावेजों के नीलगिरी लकड़ी का परिवहन करते हुए एक पिकअप वाहन को जब्त किया गया। यह कार्रवाई मुख्य वन संरक्षक वन वृत्त शहडोल अनुपम सहाय के निर्देशन तथा वन मण्डलाधिकारी दक्षिण शहडोल श्रद्धा पन्द्रे और उप वन मण्डलाधिकारी जैतपुर विनोद जाखड़ के मार्गदर्शन में की गई।

पहली कार्रवाई बुढ़ार वन परिक्षेत्र में की गई, जहां सीताराम उर्फ सुरेश चौधरी (61 वर्ष) के निवास पर छापा मारा गया। जांच के दौरान घर में अवैध रूप से संचालित फर्नीचर निर्माण कार्य सामने आया। मौके से बबूल और खम्हेर प्रजाति की लकड़ी से बने 7 सिंगल पल्ला दरवाजे, 1 से 2 डबल पल्ला दरवाजे, 4 सेट सोफा सहित विभिन्न आकार के कुल 274 नग चिरान (1.061 घन मीटर सतकठा प्रजाति) जब्त किए गए। इसके अलावा फर्नीचर निर्माण में उपयोग होने वाले रमदा, सिकंजा, बसूला, आरी, कटर मशीन, टूल मशीन सहित कुल 29 औजार भी बरामद किए गए। इस मामले में वन अपराध पंजीबद्ध किया गया।

दूसरी कार्रवाई जैतपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम मौहार टोला (नगपुरा) मार्ग पर की गई। यहां संदिग्ध पिकअप वाहन क्रमांक MP18GA5083 को रोका गया। वाहन चालक जुगेन्द्र यादव (18 वर्ष), निवासी बैराग, लकड़ी परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। वाहन में करीब 3 घन मीटर नीलगिरी लकड़ी लदी हुई पाई गई। मध्य प्रदेश अभिवहन (वनोपज) नियम 2022 की धारा 3, 7, 14 एवं 15 के उल्लंघन पर वन अपराध दर्ज कर वाहन जब्त कर लिया गया।

समाचार 08 फ़ोटो 08 

वन परिक्षेत्र में संदिग्ध अवस्था मे मिला बाघ का मिला 

उमरिया

जिले के सामान्य वन मंडल अंतर्गत चंदिया वन परिक्षेत्र में बाघ का शव मिलने की सूचना के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है। जानकारी मिलते ही विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र में घेरा बनाकर जंगल में सघन सर्चिग अभियान शुरू कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार चंदिया वन परिक्षेत्र के आरएफ-10 क्षेत्र में कर्वी नदी के किनारे संदिग्ध परिस्थिति सामने आई है, जिसके बाद वन विभाग सतर्क हो गया है। मौके पर एसडीओ कुलदीप त्रिपाठी सहित चंदिया वन परिक्षेत्र की टीम जांच में जुटी हुई है। 

जांच के दौरान डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया है। एहतियात के तौर पर घटनास्थल के आसपास रस्सी से घेराबंदी की गई है। साथ ही पास से गुजर रही बिजली लाइन की भी सर्चिग और जांच की जा रही है।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget