आरोग्य केंद्र की छत का गिरा प्लास्टर, बॉटल लगाते समय हुआ हादसा, बाल-बाल बचे स्टॉफ व मरीज

आरोग्य केंद्र की छत का गिरा प्लास्टर, बॉटल लगाते समय हुआ हादसा, बाल-बाल बचे स्टॉफ व मरीज


अनूपपुर 

जिले के बदरा स्थित आयुष्मान आरोग्य केंद्र में मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया। अस्पताल की छत का प्लास्टर गिर गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। इस घटना के बाद आयुष्मान आरोग्य मंदिर बदरा के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। घटना के समय आयुष्मान आरोग्य मंदिर बदरा की सीएचओ अंशु मिंज, अन्य कर्मचारी और कुछ मरीज अस्पताल में मौजूद थे, जो बाल-बाल बच गए। छत का एक बड़ा हिस्सा अचानक टूटकर अस्पताल के बेड पर गिर गया।

आशंका जताई जा रही है कि फॉल्स सीलिंग के भीतर पानी के लगातार रिसाव के कारण छत अंदर से कमजोर हो गई थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। यह पहली बार नहीं है जब यहां छत गिरी हो। इससे पहले अगस्त 2025 में भी छत गिरने की घटना हुई थी, जिसमें एक मरीज को हल्की चोट आई थी।

पूर्व में भी बरसात के दौरान आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पानी भरने की शिकायतें सामने आई थीं। इन घटनाओं के बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सीएचओ अंशु मिंज ने घटना के बारे में बताया, "मैं एक मरीज को ग्लूकोज चढ़ाने के लिए लाई थी। जैसे ही मैं ग्लूकोज चढ़ाने वाली थी, तभी अचानक छत गिरने लगी। मैं और मरीज डर गए और तुरंत वहां से बाहर निकल आए।" उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी थी, लेकिन घटना के बाद कोई भी अधिकारी निरीक्षण के लिए मौके पर नहीं पहुंचा।

इस संबंध में सीएमएचओ अलका तिवारी ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जानकारी मिलने के बाद वे कोतमा के बीएमओ को मौके पर भेजकर निरीक्षण करवाएंगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget