चोरी का जेवर बेंचने के आरोपी मोगारिया संचालक गिरफ्तार, युवक का मिला शव

चोरी का जेवर बेंचने के आरोपी मोगारिया संचालक गिरफ्तार, युवक का मिला शव


अनूपपुर/उमरिया

अनूपपुर जिले का नाम भिलाई के मंदिरों से हुई सिलसिलेवार चोरियों के मामले में सामने आया है। दुर्ग पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि भिलाई के मंदिरों से चोरी किया गया चांदी का सामान अनूपपुर स्थित मोगारिया ज्वेलर्स को बेचा गया था। इस मामले में ज्वेलर्स संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, भिलाई के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मंदिरों को निशाना बनाने वाले मुख्य आरोपी रामचंद राठौर (निवासी गोरसी, अनूपपुर) और उसके साथी मुकेश जायसवाल ने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। वे मंदिरों से चुराए गए चांदी के छत्र, मुकुट, मुखौटा और अन्य धार्मिक आभूषण अनूपपुर लाकर मोगारिया ज्वेलर्स को बेचते थे।

गिरफ्तार आरोपी रामचंद राठौर अनूपपुर जिले का निवासी है। वह पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद उसने अपने साथी के साथ मिलकर भिलाई क्षेत्र के मंदिरों की रेकी की और फिर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। चोरी का माल अनूपपुर में खपाया जा रहा था। पुलिस ने कुल पांच मंदिरों में हुई चोरी और चोरी के प्रयास का खुलासा किया है। इनमें फल मंडी पावर हाउस हनुमान मंदिर, सेक्टर-5 कांचीकामाधी मंदिर, सुपेला काली मंदिर, फरीद नगर दुर्गा मंदिर और सेक्टर-6 स्थित बालाजी मंदिर शामिल हैं।

दुर्ग पुलिस ने अनूपपुर में कार्रवाई करते हुए मोगारिया ज्वेलर्स से मंदिरों से चोरी किए गए चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। इन जेवरातों की कुल कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह सामान बिना किसी वैध दस्तावेज के खरीदा गया था। इस मामले में रामचंद राठौर, मुकेश जायसवाल और विकास सोनी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं के तहत न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

*हवाई पट्टी के पास मिला युवक का शव*

उमरिया कोतवाली थाना अंतर्गत मुख्यालय स्थित हवाई पट्टी के समीप मौजूद बेयर हाउस के पास शनिवार दोपहर एक 25 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।मृतक की पहचान अनुराग मिश्र पिता प्रमोद मिश्र के रूप में हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुराग शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे घर से निकला था, जिसके बाद से वह लापता था। देर रात तक घर वापस न लौटने पर परिजन चिंतित हो गए थे। उसका शव हवाई पट्टी से चंद फासले पर स्थित बेयर हाउस के पास मिला।सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृत युवक छात्र बताया जा रहा है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget