कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, चालक घायल, बाघिन ने ग्रामीण पर किया हमला

कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, चालक घायल, बाघिन ने ग्रामीण पर  किया हमला


शहडोल

जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हो रहे सड़क हादसे न केवल यातायात व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं, बल्कि लोगों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। ताजा मामला बुढार थाना क्षेत्र का है। यहां एक तेज रफ्तार कार बीच सड़क अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। हादसे में कार चालक को मामूली चोटें आई हैं।

पुलिस के अनुसार कार बुढार से धनपुरी की ओर जा रही थी। कार में केवल चालक ही सवार था। जैसे ही वाहन बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली ऑफिस के पास पहुंचा, अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया। तेज रफ्तार होने के कारण कार सीधे सड़क के डिवाइडर से टकरा गई और कई बार पलटते हुए बीच सड़क पर जा पलटी। हादसे की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर दौड़े चले आए।

स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पलटी हुई कार से चालक को बाहर निकाला। चालक को हल्की चोटें आई थीं, जिसे तुरंत उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यदि उस समय सड़क पर अन्य वाहन होते तो हादसा और भी गंभीर हो सकता था। घटना के बाद कुछ समय के लिए मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और यातायात भी प्रभावित हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही बुढार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए यातायात को सुचारू कराया और दुर्घटनाग्रस्त कार को सड़क से हटवाया। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण खोना माना जा रहा है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि जिले में लगातार तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा समय-समय पर यातायात नियमों के पालन की अपील की जाती रही है, लेकिन इसके बावजूद लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। ऐसे हादसे यह चेतावनी देते हैं कि वाहन चलाते समय सावधानी और संयम बेहद जरूरी है।

*बाघिन ने ग्रामीण पर हमला कर किया घायल*

उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व से सटे मानपुर के बेल्दी गांव के रहवासी इलाके में दिखी बाघिन, वन विभाग की टीम और चौंकी अमरपुर पुलिस मौके पर पहुंची पार्क प्रबंधन की टीम ने संज्ञान लेकर आगे की कार्यवाही तय कर हाथियों की मदद से जंगल में खदेड़ने की कायवाद भी शुरू करेगी, ग्राम बेलदी के गोपाल कोल पर हमला कर लहूलुहान कर दिया, उसके बाएं पैर को दात पंजा नाखूनों से नोचकर गर्भीर रूप से घायल कर दिया, घायल को मानपुर स्वास्थ केंद्र 108 की सहायता से इलाज के लिए भेजा गया, इसके अलावा ग्राम बेलदी के दुर्गा प्रसाद द्विवेदी के घर में जाकर घुस गया, जिसे रेस्क्यू करने की कार्यवाही जंगल विभाग की टीम कर रही है, पूरे गांव में भय का माहौल व्याप्त हो गया है, लोग अपने घरों में दुबके बैठे हैं, निस्तार आदि को घर से निकलना मुश्किल हो गया है, बाघ को बेलदी गांव से बाहर निकलने की गुहार गांववासियों ने पार्क प्रबंधन के आला अधिकारियों से मांग की गई है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget