भालुओं का रहवासी क्षेत्र में विचरण, युवती ने की आत्महत्या, आवारा कुत्तों का आतंक

भालुओं का रहवासी क्षेत्र में विचरण, युवती ने की आत्महत्या, आवारा कुत्तों का आतंक


अनूपपुर 

जिले के कोतमा वन परिक्षेत्र अंतर्गत भालुओं के इन दिनों आबादी क्षेत्र में लगातार आवाजाही बनी हुई है। भालू के आतंक के कारण जहां लोग डर के साए में है, वही जंगल एवं रात के समय घर के पीछे बाड़ी जाने में लोग घबराने लगे हैं। बीते दिनों भालू अपने शावक के साथ वार्ड क्रमांक 10 पटेरा टोला में रत्नेश उपाध्याय की बड़ी में देखा गया। घनी आबादी क्षेत्र में भालू के विचरण से पूरे नगर में हलचल तेज हो गई। भालू को देखने एवं कैमरे में कैद करने लोगों की भारी भीड़ एकत्र होने लगी।  वार्ड में ही 10 से 15 मिनट तक धमाचौकड़ी करने के बाद जमुना जंगल की ओर चला गया। सूचना वन विभाग एवं पुलिस को दिए जाने के बाद वन विभाग की टीम द्वारा वार्ड में पहुंचकर भालू की सर्चिंग की जो की रात में नहीं देखा गया।

वहीं दूसरी ओर रात 11 बजे के लगभग भालू को श्रमिक नगर खेपी टोला होकर हाइवे पार कर सकोला बस्ती में देखा गया। जिसके बाद रात के अंधेरे में कुछ लोगों के द्वारा भालू पर पथराव एवं लोहे के धारदार हथियार फेंक कर भी मारे जाने की खबर बताई जा रही है। हमले से घायल भालू जंगल की ओर चला गया। वही सड़क पर जानवर का खून गिरा रहा जिसे सुबह लोगों ने रेत डालकर मिटाने का प्रयास किया। लगातार भालू की सक्रियता कोतमा नगर व उसके आसपास के गांव में देखी जा रही है। भालू के आए दिन देखे जाने से बड़ी अनहोने की आशंका से लोग भय में हैं। वहीं वन विभाग द्वारा किए जा रहे हैं सुरक्षा और गस्ती के दावों की पोल खोल रही है। वन विभाग के रेंजर हरीश तिवारी का कहना है कि भालू की सूचना के बाद क्षेत्र में ग्रस्त बढ़ा दी गई है और अतिरिक्त कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं। 

*युवती की फांसी लगाकर आत्महत्या*

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पसान नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 14 लाइन दफाई भालूमाड़ा निवासी मुकेश केवट की 20 बर्षीय पुत्री रानी केवट ने सोमवार की शाम अपने घर के कमरे मे दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।शाम को 5 बजे मृतिका की बहन जब कमरे में गई तो उसकी बहन रानी फंदे में झूल रही थी। घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी गई। मौके पर शव पंचनामा तैयार कर पीएम कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराते हुए परिजनों को सौंपा गया। पुलिस मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच मे जुट गई है। मृतिका कक्षा 12 वीं की छात्रा थी।

*आवारा कुत्तों का आतंक*

कोतमा नगर में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है आए दिन कुत्तों के काटने से लोग घायल होकर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। वही नगर पालिका के द्वारा उदासीनता बरती जो रही है। एक पागल कुत्ते के द्वारा बनवारी सोनी 52 एवं राम मनोहर केवट को काटे जाने के बाद दर्द से तड़पते हुए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वार्ड के नन्हू गुप्ता, आशीष सोनी सहित अन्य लोगों के अनुसार कुत्ता पागल है जिसकी गतिविधियां अजीब देखी जा रही है जिसके द्वारा अचानक झपट्टा मारते हुए हमला कर रहा है। बनवारी सोनी घर से बाजार जा रहे थे इस दौरान पागल कुत्ते ने झपटकर घायल कर दिया। कुत्ते के द्वारा दो से तीन जगह काटा गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget