तीन साल से फरार धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के थाना बिजुरी पुलिस ने धोखाधड़ी के प्रकरण में तीन वर्ष से फरार चल रहे आरोपी पंचराम कश्यप को जिला बिलासपुर (छ.ग.) से गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध थाना बिजुरी में अपराध क्रमांक 10/24, धारा 420 भा.दं.सं. के तहत प्रकरण दर्ज है। फरियादिया संतोषी कश्यप से आरोपी ने आर्थिक तंगी और आत्महत्या की धमकी का हवाला देकर फोनपे के माध्यम से 10 बार में कुल ₹94,160/- प्राप्त कर लिए थे और बाद में मोबाइल बंद कर फरार हो गया था। पुलिस टीम व सायबर सेल की मदद से आरोपी का नया मोबाइल नंबर ट्रेस कर बिलासपुर से गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है तथा धोखाधड़ी की राशि की रिकवरी हेतु आगे की विवेचना जारी है।
