वेयरहाउस में धान की बार-बार जांच से किसान परेशान, विवाद की बनी स्थिति पुलिस पहुँची मौके पर
अनूपपुर
जिले के पयारी कदमटोला स्थित वेयर हाउस में धान लेकर पहुँचे किसानों ने सर्वेयर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। किसानों का कहना है कि सर्वेयर धान की जांच के नाम पर उन्हें बार-बार परेशान कर रहा है। एक बार धान की गुणवत्ता जाँच में पास होने के बाद भी पुनः बार-बार अलग-अलग बहानों से जांच की जा रही है, जिससे किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
किसानों का कहना है कि धान तौल व भंडारण की प्रक्रिया में अनावश्यक देरी की जा रही है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। उन्होंने संबंधित विभाग से मामले में संज्ञान लेने और उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
बताया गया कि 4 दिसंबर की सुबह 10:00 जांच को लेकर किसानों और सर्वेयर के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई, किसानों ने विवादित होने के कारण नेशनल हाईवे 43 को चक्का जाम कर दिया चक्का जाम की सूचना मिलते ही फुनगा चौकी प्रभारी सोने सिंह परस्ते अपने टीम लेकर मौके पर पहुंच गए समस्या गंभीर होने के कारण किसानों एवं सर्वे के बीच समझौता की गई तब कहीं जाकर चक्का जाम से राहत मिल पाया । पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कर स्थिति को शांत कराया और आगे किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए। किसान उम्मीद कर रहे हैं कि विभाग जल्द ही समस्या का समाधान कर निष्पक्ष व सुचारु तरीके से धान खरीदी प्रक्रिया सुनिश्चित करेगा।
