यातायात विभाग द्वारा नाकेबंदी कर की जा रही अवैध वसूली, लगाई जाए रोक, जनता हो रही परेशान

यातायात विभाग द्वारा नाकेबंदी कर की जा रही अवैध वसूली, लगाई जाए रोक, जनता हो रही परेशान


अनूपपुर

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने जिला के यातायात विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि यातायात विभाग अपने मूल कर्तव्यों से भटककर जिले की जनता को परेशान करने में लगा हुआ है। यातायात प्रभारी समेत उनके कर्मचारी और अधिकारी शहर की यातायात व्यवस्था संभालने के बजाय बाहरी मार्गों पर वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं, जिससे आम नागरिकों को भारी कठिनाई हो रही है। जिला यातायात प्रभारी को फुनगा यातायात चौकी का भी प्रभारी बनाकर रखा गया है और खुली लूट करने की परमिशन दी गई है जिनकी मनमानी चरम सीमा पर है।

राजेश सिंह ने बताया कि अधिकारी एवं कर्मचारी अमरकंटक ,जैतहरी और कोतमा मार्ग जैसे विभिन्न प्रमुख रास्तों पर नाकेबंदी कर, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस प्रमाण पत्र और प्रदूषण नियंत्रण जैसे नियम बताकर वाहन चालकों से अनुचित वसूली करते हैं। यह कार्य न सिर्फ गलत है, बल्क‍ि इससे जनता का काफी नुकसान हो रहा है। 8 दिसंबर 2025 को अमरकंटक टोल नाका के पास तथा फुनगा, अनूपपुर कोतमा मार्ग  भोलगढ़ के पास दिनभर वाहन चेकिंग के नाम पर आवागमन करने वालों को परेशान किया गया और उनसे अवैध वसूली की गई।

उन्होंने कहा कि यातायात विभाग के कर्मचारी सड़क पर यमराज की तरह वसूली करते दिख रहे हैं, जो लोगों के लिए काफी परेशान करने वाला है। इसलिए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने अनूपपुर पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है कि वे तत्काल कार्रवाई करते हुए ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कदम उठाएं और अवैध नाकेबंदी व वसूली को तुरंत बंद कराएं ताकि जिले की जनता को राहत मिल सके।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget