समाचार 01 फ़ोटो 01
अवैध गर्भपात से महिला की गैर इरादतन हत्या के मामले में 2.5 वर्ष से फरार नर्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार
*नर्स पर 3 हजार का इनाम था घोषित*
अनूपपुर
कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 238/23 धारा 304,314 भारतीय दण्ड विधान एवं धारा 5 गर्भ का चिकित्सीय समापन अधिनियम में विगत ढाई वर्षों से फरार चल रही महिला नर्स रेखा गोयल को शनिवार की शाम कोरबा छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।।
अनुसुईया बाई राठौर पति विजय राठौर उम्र करीब 38 साल निवासी ग्राम महुदा थाना जैतहरी जिला अनूपपुर को दिनांक 10 जून 2023 को उनके पति विजय राठौर के द्वारा पेट में दर्द होने की शिकायत होने पर शासकीय जिला चिकित्सालय अनूपपुर ले जाया गया, जहां अस्पताल में मिली नर्स रेखा गोयल ने गर्भपात कराने के लिए अपने कमरे में अगले दिन 11 जून 2023 को बुलाया, जहां दस हजार रूपये में गर्भपात कराने का कहकर पांच हजार रूपये लेकर नर्स रेखा गोयल द्वारा अपने घर पर गर्भपात कराने के लिए दवाईयां खिलाई जाकर ईलाज कराया गया, जो रात करीब 11.00 बजे अनुसुईया राठौर को बहुत ज्यादा ब्लीडिंग होने के बाद हालत बिगड़ गई और नर्स रेखा गोयल ने अपने घर से जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां डाक्टर द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया। उक्त मृत्यु की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में दिनांक 12 जून 2023 को मर्ग क्रमांक 47/23 धारा 174 दण्ड प्रक्रिया संहिता पंजीबद्ध किया जाकर मामले की जांच के दौरान सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय अनूपपुर डाक्टर एस. आर. परस्ते, डाक्टर सिवांशू दास, डाक्टर एम.डी. औजेर के कथन लेख किये गये एवं नर्स रेखा गोयल के घर से गर्भपात से संबंधित टेबलेट एवं इन्जेक्शन जप्त किये गये। कोतवाली पुलिस द्वारा जांच पर पाया गया कि शासकीय जिला चिकित्सालय अनूपपुर में सेवारत नर्स रेखा गोयल को गर्भपात एवं ईलाज का कोई अधिकार ना होने के बाद भी घर पर गर्भपात के लिए दवाईयां देने से अनुसुईया बाई राठौर की मृत्यु हुई है जो दिनांक 16 जून 2023 को गैर इरादतन हत्या का अपराध क्रमांक 238/23 अंतर्गत धारा 304,314 भारतीय दण्ड विधान एवं धारा 5 गर्भ का चिकित्सीय समापन अधिनियम पंजीबद्ध किया गया।
गैरइरादतन हत्या का अपराध पंजीबद्ध होते ही महिला आरोपी नर्स रेखा गोयल अपने घर एवं अनूपपुर से फरार हो गई जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा 3000 रूपये ईनाम के उदघोषणा आदेश घोषित किया गया। पुलिस टीम महिला नर्स रेखा गोयल पति विकास सिंह पवार उम्र करीब 47 साल, निवासी बिहारी कॉलोनी अनूपपुर को राजीव विहार कालोनी, आई.टी.आई.रामपुर, कोरबा (छत्तीसगढ़) से गिरफ्तार किया गया है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
नल जल योजना के नाम पर मनमानी, बिना डिस्मेंटल ऑर्डर तोड़ा गया नव निर्मित पीसीसी रोड़
अनूपपुर।
जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पयारी क्रमांक एक में प्रधानमंत्री नल जल योजना के तहत ठेकेदार द्वारा गंभीर अनियमितता का मामला सामने आया है बिना किसी डिस्मेंटल ऑर्डर के ठेकेदार ने गांव के नव निर्मित पीसीसी आंतरिक मार्ग को तोड़ दिया, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधानमंत्री नल जल योजना का कार्य वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है। इसके बावजूद कार्य पूर्ण किए बिना ही पुनः नया स्टीमेट तैयार कर कार्य शुरू किया जा रहा है, जो भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है। ग्रामीणों का कहना है कि जब पुराना कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ है, तो नए स्टीमेट के माध्यम से नया कार्य कैसे प्रारंभ कर दिया गया।
मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय निवासी भूपेंद्र महरा सहित अन्य ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर ठेकेदार के कार्य में हस्तक्षेप किया और कार्य को रुकवाया। ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से कहा कि बिना डिस्मेंटल ऑर्डर के सड़क तोड़ना नियमों के खिलाफ है और इससे सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए तथा अधूरी नल जल योजना को शीघ्र पूर्ण कराया जाए, ताकि गांववासियों को पेयजल सुविधा का लाभ मिल सके।
समाचार 03 फ़ोटो 03
मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में जिला कांग्रेस ने जिला मुख्यालय में किया धरना प्रदर्शन
अनूपपुर
भाजपा सरकार द्वारा "महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना" का नाम बदलना सबसे महत्वपूर्ण जन-कल्याणकारी कानून से महात्मा गांधी के नाम और मूल्यों को मिटाने का सुनियोजित राजनीतिक साजिश किया गया है। जिला मुख्यालय अनूपपुर के इंदिरा तिराहे पर जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर के अध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का नाम बदले जाने के विरोध धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जहां पर मोदी सरकार के विरोध में जमकर नारेबजी हुई। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा "महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना" का नाम बदलना सबसे महत्वपूर्ण जन-कल्याणकारी कानून से महात्मा गांधी के नाम और मूल्यों को मिटाने का सुनियोजित राजनीतिक साजिश है। इस योजना में राज्यों पर हिस्सेदारी का बोझ डालकर केन्द्र सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। यह बदलाव केन्द्र सरकार द्वारा जनता के "काम के कानूनी अधिकार" को ही समाप्त करता है। आज अनूपपुर जिले के सभी कांग्रेस जन द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी/मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार भाजपा सरकार द्वारा श्रमिकों के अधिकारों और संघीय उत्तरदायित्वों को समाप्त करते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं को खत्म करने की साजिश के विरूद्ध जिला मुख्यालय के इस इन्दिरा चौक मे धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। धरना प्रदर्शन में सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
समाचार 04 फ़ोटो 04
13 दिवसीय औद्योगिक सिलाई मशीन रिफ्रेशर प्रशिक्षण का सफल आयोजन संपन्न
अनूपपुर
सेंट-आरसेटी अनूपपुर एवं आजीविका मिशन (NRLM) के संयुक्त तत्वावधान में सामुदायिक भवन,चंदासटोला बस्ती रोड अनूपपुर में आयोजित 13 दिवसीय औद्योगिक सिलाई मशीन रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।समापन कार्यक्रम के अवसर पर आरसेटी निदेशक प्रवीण कुमार बसवाल ने प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन किया। प्रशिक्षणार्थियों ने 13 दिवसीय प्रशिक्षण अवधि के दौरान सीखी गई, विभिन्न सिलाई तकनीकों एवं तैयार किए गए परिधानों का प्रदर्शन किया तथा अपने अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह एवं सक्रियता के साथ भाग लिया। आरसेटी निदेशक श्री बसवाल ने प्रशिक्षणार्थियों से संवाद करते हुए उन्हें अपने कौशल को निरंतर निखारने, आत्मनिर्भर बनने एवं आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के अंत में सभी सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।समापन समारोह में आरसेटी के वरिष्ठ संकाय आशीष कुमार पाठक, कार्यालय सहायक रुकमणि बर्मन,औद्योगिक सिलाई मशीन के मास्टर ट्रेनर मोहम्मद शकील, मास्टर ट्रेनर वर्षा श्रीवास सहित समस्त प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने आरसेटी निदेशक, आरसेटी स्टाफ एवं आजीविका मिशन (NRLM) का हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया तथा 13 दिवसीय प्रशिक्षण अनुभव साझा किया उसके बाद एक समूह फोटो ली गई।
समाचार 05 फ़ोटो 05
मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में अनूपपुर मंडल का कामकाजी बैठक संपन्न
अनूपपुर
जिला भाजपा कार्यालय अनूपपुर में मतदातासूची विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में कामकाजी बैठक बूथ अध्यक्ष बी एल ए 2 मंडल में निवासरत जिला पदाधिकारी मंडल के पदाधिकारी मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं सक्रिय पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मंडल अध्यक्ष अनूपपुर शिवरतन वर्मा की अगुवाई में संपन्न हुआ। मतदाता विशेष ग्रहण पुनरीक्षण का काम शासकीय स्तर पर संपन्न हो चुका है अब मतदाता सूची का प्रकाशन शुद्ध रूप से दिनांक 23 दिसंबर को प्रकाशित हो जाएगा। अब सभी पार्टी के जिम्मेदार बूथ अध्यक्ष bla2 एवं सक्रिय कार्यकर्ता को 23 दिसंबर से 22 जनवरी तक चलने वाले नाम जोड़ने एवं काटने की प्रक्रिया में प्रतिभाग लेकर के भारतीय जनता पार्टी के समर्थित मतदाताओं को जागरुक करते हुए मतदाता सूची में नाम न होने पर दर्ज करना है अथवा दो स्थानों पर जिनके नाम दर्ज हैं, उनके नाम एक जगह से विलोपित कराना है, अथवा जिस मतदाता का मृत्यु हो चुका है, उनका नाम विलोपित कराना है और साथ ही जो उक्त स्थान से दूसरे स्थान पर जा चुके हैं, उनका नाम भी विलोपित कराना है भारतीय जनता पार्टी का बी एल ए 2 को यह अधिकार दिया गया है कि वह शासकीय बि एल ओ के पास पहुंचकर 50 फॉर्म नाम काटने अथवा जोड़ने का प्रस्तुत कर सकता है। वर्तमान में जो मतदाता सूची सभी बूथों में अंतिम शुद्ध रूप से 22 जनवरी को प्रकाशित कर दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं हो सकेगा और इसी मतदाता सूची से विधानसभा लोकसभा एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन संपन्न होगा इसलिए सभी कार्यकर्ता नेता और पदाधिकारी राजनीतिक दल में जुड़े होने के कारण सभी लोग निर्वाचन के महासागर में भाग लेते हैं इसलिए सक्रिय होकर के इस कार्य को संपादित करें। उक्त जानकारी भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी भूपेंद्र पटेल ने दी।
समाचार 06 फ़ोटो 06
वन विभाग की टीम ने लोमड़ी के अवशेष किया बरामद, 16 बोरी अवैध कोयला जप्त
शहडोल
जिले में वन अपराधों के खिलाफ वन विभाग द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में लालपुर हवाई पट्टी के पास तंबू बनाकर रह रहे एक युवक के पास से संरक्षित वन्य प्राणी लोमड़ी के अवशेष बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई वन संरक्षक वन वृत्त शहडोल अनुपम कुमार सहाय के निर्देशन एवं वन मंडलाधिकारी दक्षिण शहडोल श्रद्धा पन्द्रे के मार्गदर्शन में की गई।
जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिलने पर बुढ़ार-शहडोल मार्ग स्थित लालपुर हवाई पट्टी के पास एक तंबू में डॉग स्क्वायड और वन कर्मचारियों की संयुक्त टीम द्वारा सर्चिंग कराई गई। तलाशी के दौरान तंबू के अंदर से लोमड़ी की एक नग पूंछ तथा दांत और जबड़ा सहित दो नग अवशेष बरामद किए गए। मौके से आरोपी बुधीराम पिता बिरूराम सिकारी, निवासी ग्राम बेलदगी, थाना लखनपुर, तहसील लखनपुर, जिला सरगुजा (छत्तीसगढ़) को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को वन परिक्षेत्र कार्यालय बुढ़ार लाया गया, जहां उसके विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत वन अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसके बाद आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट बुढ़ार के समक्ष पेश किया गया।
इसी प्रकार एक अन्य कार्रवाई में वन परिक्षेत्र बुढ़ार के बीट अमलई रूंगटा मोड़ पर वन स्टाफ द्वारा गश्ती के दौरान अवैध रूप से कोयला परिवहन करते हुए चार व्यक्तियों को पकड़ा गया। मौके से चार साइकिल एवं 16 बोरी कोयला जब्त किया गया। इस दौरान तीन आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि एक आरोपी शिवम सिंह निवासी पंचवटी, बुढ़ार को गिरफ्तार किया गया। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि वन्य जीवों के शिकार और अवैध परिवहन के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
समाचार 07 फोटो 07
एमबीबीएस की छात्रा ने मोबाइल पर मैसेज लिखकर फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
शहडोल
बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, शहडोल की एमबीबीएस की फाइनल ईयर की छात्रा ने रविवार तड़के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है। प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या का कारण मानसिक तनाव माना जा रहा है, हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, मेडिकल कॉलेज शहडोल में अध्ययनरत 25 वर्षीय छात्रा शिखा बैगा, पिता सोहनलाल बैगा की मौत फांसी लगाने से हुई है। रविवार सुबह जब उसकी बहन कमरे में पहुंची तो शिखा को फांसी के फंदे पर लटकता हुआ देखा । घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस ने छात्रा के कमरे से मोबाइल और टैबलेट जब्त किए हैं। जांच में सामने आया है कि छात्रा ने अपने ही नंबर पर एक संदेश टाइप किया था, जिसमें उसने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए अगले जन्म में भी उन्हें माता-पिता बनाने की बात लिखी है। संदेश में पढ़ाई को लेकर मानसिक उलझन और तनाव का उल्लेख भी है। पुलिस इन्हीं तथ्यों के आधार पर आगे की जांच कर रही है।
बताया गया कि शिखा मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थी। रविवार को अवकाश होने के कारण वह शनिवार दोपहर पिता के साथ घर आई थी। इससे पहले करीब दो माह पूर्व कॉलेज में भी उसने आत्महत्या का प्रयास किया था। उस समय रूममेट्स की सूचना पर कॉलेज प्रबंधन ने हस्तक्षेप कर उसकी काउंसलिंग कराई थी और परिजनों को भी अवगत कराया था।शिखा के पिता सोहनलाल बैगा रेलवे में लोको पायलट के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पांच बेटियां हैं, जिनमें शिखा दूसरे नंबर की थी।
समाचार 08 फ़ोटो 08
चोरी का जेवर बेंचने के आरोपी मोगारिया संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर जिले का नाम भिलाई के मंदिरों से हुई सिलसिलेवार चोरियों के मामले में सामने आया है। दुर्ग पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि भिलाई के मंदिरों से चोरी किया गया चांदी का सामान अनूपपुर स्थित मोगारिया ज्वेलर्स को बेचा गया था। इस मामले में ज्वेलर्स संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, भिलाई के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मंदिरों को निशाना बनाने वाले मुख्य आरोपी रामचंद राठौर (निवासी गोरसी, अनूपपुर) और उसके साथी मुकेश जायसवाल ने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। वे मंदिरों से चुराए गए चांदी के छत्र, मुकुट, मुखौटा और अन्य धार्मिक आभूषण अनूपपुर लाकर मोगारिया ज्वेलर्स को बेचते थे।
गिरफ्तार आरोपी रामचंद राठौर अनूपपुर जिले का निवासी है। वह पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद उसने अपने साथी के साथ मिलकर भिलाई क्षेत्र के मंदिरों की रेकी की और फिर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। चोरी का माल अनूपपुर में खपाया जा रहा था। पुलिस ने कुल पांच मंदिरों में हुई चोरी और चोरी के प्रयास का खुलासा किया है। इनमें फल मंडी पावर हाउस हनुमान मंदिर, सेक्टर-5 कांचीकामाधी मंदिर, सुपेला काली मंदिर, फरीद नगर दुर्गा मंदिर और सेक्टर-6 स्थित बालाजी मंदिर शामिल हैं।
दुर्ग पुलिस ने अनूपपुर में कार्रवाई करते हुए मोगारिया ज्वेलर्स से मंदिरों से चोरी किए गए चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। इन जेवरातों की कुल कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह सामान बिना किसी वैध दस्तावेज के खरीदा गया था। इस मामले में रामचंद राठौर, मुकेश जायसवाल और विकास सोनी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं के तहत न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
समाचार 09 फ़ोटो 09
हवाई पट्टी के पास मिला युवक का शव, आत्महत्या की आशंका
उमरिया
कोतवाली थाना अंतर्गत मुख्यालय स्थित हवाई पट्टी के समीप मौजूद बेयर हाउस के पास शनिवार दोपहर एक 25 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।मृतक की पहचान अनुराग मिश्र पिता प्रमोद मिश्र के रूप में हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुराग शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे घर से निकला था, जिसके बाद से वह लापता था। देर रात तक घर वापस न लौटने पर परिजन चिंतित हो गए थे। उसका शव हवाई पट्टी से चंद फासले पर स्थित बेयर हाउस के पास मिला।सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृत युवक छात्र बताया जा रहा है।