पुलिस ने चेकिंग अभियान में वाहनो से चालानी कार्यवाही में वसूले 2700 रुपये
अनूपपुर
जिले के अमरकंटक के थाना पुलिस द्वारा दो स्थानों पर एक साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान टू-व्हीलर , फोर-व्हीलर के कागजातों की जांच की गई । कई वाहनों में संबंधित कागजात नहीं पाए गए जिन पर चालानी कार्यवाही की गई ।
चेकिंग अभियान थाना प्रभारी एल बी तिवारी के निर्देशन में अभियान चलाया गया। सब इंस्पेक्टर पी.एस. बघेल ने बताया कि हाल ही में नगर पालिका कार्यालय में हुई बैठक के निर्देशों के परिपालन में यह चेकिंग की जा रही है । अमरकंटक के ऑटो व टैक्सी चालकों को पहले ही निर्देश दिए गए थे कि वे एक माह के भीतर अगर सवारी में चलते है तो टैक्सी परमिट अवश्य बनवाएँ , प्राइवेट नंबर पर टैक्सी चलाना कानूनन अपराध है , उसी के परिपालन को लेकर यह सख्ती बरती जा रही है । यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।
पुलिस की कार्रवाई के दौरान दो पहिया वाहनों पर बिना हेलमेट चलने के चार चालान बनाए गए जिनसे 1200 रुपए की वसूली की गई । वहीं चार पहिया वाहनों के तीन चालान से 1500 रुपए प्राप्त हुए । कुल मिलाकर पुलिस ने 2700 रुपए का चालान काटा गया। पुलिस ने पुनः चेतावनी देते हुए कहा कि अमरकंटक के विशेषकर टैक्सी चालक शीघ्र अपने वाहनों को टैक्सी परमिट एवं कागजात सही रखें अन्यथा आगामी कार्रवाई और भी कड़ी होगी
