सर्प प्रहरी छोटेलाल ने दो सर्पो का किया रेस्क्यू, स्मैक सहित आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
जिला मुख्यालय अनूपपुर में सर्प प्रहरी छोटेलाल जो कई वर्षों से दिन हो या रात इस क्षेत्र में लोगो के घरों से निःशुल्क सर्पो का रेस्क्यू करके हजारो सर्प को जंगल मे स्वतंत्र विचरण करने के लिए छोड़कर समाजसेवा कर रहे है। जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत दुल्हरा वार्ड नंबर 3 में वेद प्रकाश पटेल के घर खेत से रसल वाइपर सांप रेस्क्यू किया गया, वही जजिला मुख्यालय अनूपपुर रेलवे के ओएचई ऑफिस से धामन सांप रेस्क्यू करके दोनो सर्पो को जंगल मे स्वतंत्र करने के लिए छोड़ा गया।
*स्मैक रखने जप्त आरोपी गिरफ्तार*
अनूपपुर जिले के थाना रामनगर पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 12 नवम्बर 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति स्मैक (ब्राउन शुगर) का अवैध रूप से विक्रय करने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा संदेही व्यक्ति को पकड़कर तलाशी ली गई, जिसके कब्जे से 1.04 ग्राम स्मैक (ब्राउन शुगर) बरामद की गई।पुलिस ने आरोपी की पहचान चंचल गुप्ता उर्फ सनी उर्फ चार्ली पिता गौरी गुप्ता उम्र 28 वर्ष निवासी गोपाल पंडाल, राजनगर थाना रामनगर के रूप में की है। आरोपी से बरामद मादक पदार्थ को जप्त कर थाना रामनगर में अपराध क्रमांक 304/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और यह जांच की जा रही है कि वह मादक पदार्थ कहाँ से लाया था।

